दोस्तों अगर आप बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं और सभी विषयों का क्वेश्चन आंसर (Class 10th All Chapter Objective & Subjective Question Answer) आप लोग पढ़ना चाहते हैं तो यहां पर आप लोगों को सभी विषय का बारीकी से सब्जेक्टिव तथा ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर यहां पर मिल जाएगा तथा यहां पर आप लोगों को क्लास 10th विज्ञान (Class 10th All Chapter Objective ) का फिजिक्स का विधुत धारा का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर (Widhut Dhara Objective Question Answer 2023) नीचे दिया गया है और विधुत धारा का सब्जेक्ट प्रश्न उत्तर (Widhut Dhara Subjective Question Answer 2023) पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस वेबसाइट पर पढ़ने के लिए मिल जाएगा तथा मैट्रिक परीक्षा की तैयारी अच्छे से करना चाहते हैं और आने वाले परीक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो क्लास 10th साइंस का मॉडल पेपर तथा क्लास 10th साइंस का ऑनलाइन टेस्ट अवश्य दें-
1. प्रतिरोध R के किसी तार के टुकड़े को पाँच बराबर भागों में काटा जाता है। इन टुकड़ों को फिर पार्यक्रम में संयोजित कर देते हैं। यदि संयोजन का कुल प्रतिरोध R’ है तो R/R, अनुपात का मान क्या है ?
(a) 1/25
(b) 1/5
(c) 5
(d) 25
2. निम्नलिखित में से कौन-सा पद विद्युत परिपथ में विद्युत-शक्ति को निरूपित नहीं करता है ?
(a) l²R
(b) lR²
(c) Vl
(d) V²/R
3. किसी विद्युत बल्ब का अनुमतांक 220V; 100W है। जब इसे 110 V पर प्रचलित किया जाता है, तब इसके द्वारा उपभुक्त शक्ति कितनी होती है ?
(a) 100 W
(b) 75W
(c) 50W
(d) 25 W
4. दो चालक तार जिनके पदार्थ, लंबाई तथा व्यास समान हैं किसी विद्युत परिपथ में पहले श्रेणीक्रम में और फिर पार्श्वक्रम में संयोजित किए जाते हैं। श्रेणीक्रम तथा पार्श्वक्रम संयोजन में उत्पन्न उष्माओं का अनुपात क्या होगा ?
(a) 1 : 2
(b) 2:1
(c) 1:4
(d) 4 :1
5. विभवांतर मापने के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?
(a) एमीटर
(b) वोल्टमीटर
(c) वोल्टामीटर
(d) इनमें से कोई नहीं
6. किसी अज्ञात प्रतिरोधी के प्रतिरोधक के सिरों से 12 V की बैटरी को संयोजित करने पर परिपथ में 2.5 MA विद्युत धारा प्रवाहित होती हैं। प्रतिरोधक का प्रतिरोध परिकलित कीजिए ?
(a) 3.8 kΩ
(b) 4.6 kΩ
(c) 5.8 kΩ
(d) 4.8 kΩ
7. कोई विद्युत बल्ब 220 V के जनित्र से संयोजित हैं। यदि बल्ब से 0.50A विद्युत धारा प्रवाहित होती है तो बल्ब की शक्ति क्या है ?
(a) 110 w
(b) 90 W
(c) 100 W
(d) 120 W
8. चित्र में A और B के बीच कुल प्रतिरोध होगा –
(a) 12
(b) 22
(c) 32
(d) 112
9. किसी चालक का प्रतिरोध निर्भर करता है –
(a) चालक की लम्बाई पर
(b) चालक की प्रकृति पर
(c) चालक की अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल पर
(d) इनमें से सभी
10. सही मिलान करें –
I. प्रतिरोध A. वाट
II. विद्युत धारा B. वोल्ट
III. आवेश C. ओम
IV. शक्ति D. ऐम्पियर
V. विशिष्ट चालकता E. कूलॉम
VI. विभवांतर F.Ω-¹m-¹
(a) I-B, II-A, III-F, IV-D, V-E, VI-C
(b) I-E, II-A, III-D, IV-F, V-C, VI-B
(c) I-C, II-D, III-E, IV-A, V-F, VI-B
(d) I-D, II-F, III-C, IV-E, V-B, VI-A
11. इनमें से कौन-सा कुचालक नहीं है ?
(a) रबड़
(b) प्लास्टिक
(c) ग्रेफाइट
(d) चीनी मिट्टी
12. इनमें से कौन-सा चालक नहीं है ?
(a) नमक का घोल
(b) सिल्वर
(c) एल्यूमिनियम
(d) काँच
13. निम्न में कौन सा कथन सत्य हैं ?
(a) विद्युत बल्ब का तंतु टंगस्टन का बना होता है।
(b) विद्युत बल्ब में निष्क्रिय गैस भरा होता है।
(c) विद्युत प्यूज का तार ताँबे, और टिन के मिश्रधातु का बन होता है।
(d) सभी कथन सत्य हैं।
14. चित्र में A और B के बीच के समतुल्य प्रतिरोध होगा –
(a) 24 ओम
(b) 16 ओम
(c) 8 ओम
(d) 32 ओम
15. ओम के नियम के अनुसार –
(a) R= l/V
(b) R = V/l
(c) V= R/l
(d) I= V/R
16. 1, 2 और 3 ओम के तीन प्रतिरोधों की श्रेणी क्रम में जोड़न पर समतुल्य प्रतिरोध होगा –
(a) 1 ओम
(b) 3 ओम
(c) 2 ओम
(d) 6 ओम
17. निम्न में कौन सा कथन सत्य हैं ?
(a) विद्युन्मय तार सामान्यतः लाल रंग का होता है।
(b) एमीटर को विद्युत परिपथ में श्रेणीक्रम में जोड़ा जाता है
(c) वोल्टमीटर को विद्युत परिपथ में समांतर क्रम में जोड़ जाता है।
(d) सभी कथन सत्य है।
18. विद्युत हीटर विद्युत धारा के किस प्रभाव पर काम करता है ?
(a) तापीय प्रभाव
(b) ऊप्पीय प्रभाव
(c) विद्युतीय प्रभाव
(d) इनमें से कोई नहीं
19. किसी चालक में प्रवाहित धारा के लिए आम का नियम कब लागू होता है ?
(a) जब चालक का ताप चर रहता है।
(b) जव चालक का ताप अचर रहता है।
(c) जव चालक के सिरों के बीच विभवांतर चर रहता है।
(d) जब चालक के सिरों के बीच विभवांतर अचर रहता है।
20. निम्न में से कौन सा कथन सत्य है ?
(a) मानव शरीर का प्रतिरोध 30000 ओम होता है।
(b) काँच की छड़ को रेश्मी वस्त्र से रगड़ने पर छड़ पर धन आवेश उत्पन्न होता है।
(c) वगं में विद्युत परिपथ समांतर क्रम में समृहित रहता है।
(d) सभी कथन सत्य है।
21. 10Ω और 20Ω के दो प्रतिरोधों को श्रेणीक्रम में जोड़ने पर समतुल्य प्रतिरोध होगा –
(a) 20Ω
(b) 20/3Ω
(c) 30Ω
(d) 10Ω
22. 1 B.O.T. unit होता है –
(a) 1kWh
(b) 2 kWh
(c) 4 kWh
(d) 10 kWh
23. 100W; 220V चिन्हित विद्युत बल्ब के तंतु का प्रतिरोध होगा –
(a) 484 ओम
(b) 121 ओम
(c) 44 ओम
(d) 22 ओम
24. फ्यूज तार का व्यवहार होता है –
(a) विद्युत यंत्र को बचाने में
(b) विद्युत परिपथ को तोड़ने में
(c) धारा के बहाव को नियंत्रित करने में
(d) इनमें से कोई नहीं
25. निम्न में से कौन सा कथन सत्य है ?
(a) विद्युत धारा की प्रबलता को नापने के लिए एमीटर का उपयोग किया जाता है।
(b) विद्युत हीटर का तार नाइक्रोम मिश्रधातु का बना होता है।
(c) विद्युत प्रतिरोधकता का S.I. मात्रक Ωm है।
(d) सभी कथन सत्य है।
26. चित्र में ऐमीटर द्वारा पढ़ी गई धारा का मान क्या होगा ?
(a) 0.5 ऐम्पियर
(b) 4 ऐम्पियर
(c) 1 ऐम्पियर
(d) 2 ऐम्पियर
27. 100 वाट के एक विद्युत बल्ब को 250 वोल्ट के एक विद्युत मेन से जोड़ा जाता है। बल्ब से प्रवाहित धारा का मान होगा –
(a) 0.4 ऐम्पियर
(b) 2.5 ऐम्पियर
(c) 0.1 ऐम्पियर
(d) 10 ऐम्पियर
28. किलोवाट घंटा बराबर होता है –
(a) 10000 यूनिट
(b) 1 यूनिट
(c) 1000 यूनिट
(d) इनमें से कोई नहीं
29. निम्न में से कौन सा कथन सत्य है ?
(a) वोल्टमीटर का प्रतिरोध बहुत अधिक होता है।
(b) एक इलेक्ट्रॉन पर 1.6×10-¹⁹C आवेश होता है।
(c) दो विभवों के बीच के अंतर को विभवांतर कहते हैं।
(d) सभी कथन सत्य है।
30. विद्युत फ्यूज बचाता है –
(a) अतिभारण से
(b) लघुपथन से
(c) दोनों से
(d) किसी से नहीं
31. विद्युत फ्यूज विद्युत धारा के किस प्रभाव पर कार्य करता है ?
(a) ऊष्माय
(b) चुम्बकीय
(c) रासायनिक
(d) इनमें से कोई नहीं
32. निम्न में से कौन सा कथन सत्य है ?
(a) लघुपथन के समय परिपथ में विद्युतधारा का मान बहुत अधिका बढ़ जाता है।
(b) 1 kwh = 3.6×10⁶ जूल होता है।
(c) विद्युत आवेश के प्रवाह को विद्युत धारा कहते हैं।
(d) सभी कथन सत्य है।
33. जब किसी तार में विद्युत धारा प्रवाहित होती है तब गतिशील कण होते हैं –
(a) आयन
(b) परमाणु
(c) प्रोटॉन
(d) इलेक्ट्रॉन
34. 20Ω, 5Ω तथा 4Ω के प्रतिरोध समांतर क्रम में जोड़े जाते हैं, तो समतुल्य प्रतिरोध होगा –
(a) 2Ω
(b) 0.5Ω
(c) 29Ω
(d) 10Ω
35. श्रेणीक्रम समूहन में समान मान के चार प्रतिरोधों का समतुल्य प्रतिरोध 16Ω है, तो प्रत्येक प्रतिरोध होगा –
(a) 8 ओम
(b) 16 ओम
(c) 4 ओम
(d) 2 ओम
36. निम्न में से कौन सा कथन सत्य है।
(a) विद्युत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को जनित्र कहते है।
(b) विभवांतर मापने वाले यंत्र को वोल्टमीटर कहते है।
(c) 1 जल का मान 2.24 कैलोरी होता है।
(d) सभी कथन सत्य है।
37 विधुत बल्ब के भीतर निष्क्रिय गैसें भरी जाती है –
(a) रोशनी तेजी करने के लिए
(b) टंगस्टन के वाष्पन को रोकने के लिए
(c) बल्ब की सुरक्षा के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
38. विधुत धारा के तापीय प्रभाव का उपयोग किसमें नहीं होता है ?
(a) विद्युत हीटर
(b) विद्युत इस्तरी
(c) विद्युतबल्ब
(d) विद्युत पंखा
39. 5Ω,10Ω और 30Ω के प्रतिरोधों को पार्श्वबद्ध किया गया के तो उनके समतुल्य प्रतिरोध का मान होगा –
(a) 3 ओम
(b) 30 ओम
(c) 45 ओम
(d) 75 ओम
40. निम्न में से कौन सा कथन सत्य हैं।
(a) बल्ब में लगे टंगस्टन का गलनांक 3380°C होता है।
(b) 1 आवेश में इलेक्ट्रानों की संख्या 6.25, 10¹⁸होती है।
(c) लम्बाई बढ़ने से तार का प्रतिरोधी बढ़ता है।
(d) सभी कथन सत्य है।
41. किस उपकरण में धन (+) और ऋण (-) का चिन्ह नहीं होता हैं ?
(a) एमीटर में
(b) वोल्टमीटर में
(c) कुंडली में
(d) विद्युत सेल में
42. वाट घंटा मात्रक है –
(a) आवेश का
(b) धारा का
(c) शक्ति का
(d) ऊर्जा का
43. बल्ब की आयु में वृद्धि के लिए इसमें मुख्यत: कौन से गैस भरे जाते है ?
(a) ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन तथा आर्गन गैस
(c) हीलियम अथवा नियॉन गैस
(d) ऑक्सीजन और क्लोरीन गैस
44. रासायनिक ऊर्जा का कुछ भाग खर्च होता है –
(a) यांत्रिक ऊर्जा में
(b) नाभिकीय ऊर्जा में
(c) गतिज ऊर्जा में
(d) धारा में
45. अर्द्धचालक का ताप बढ़ने से उसका प्रतिरोध बढ़ता है।
(a) ताप बढ़ने पर अर्द्धचालक का प्रतिरोध घटता हैं
(b) विद्युत शक्ति का मात्रक वोल्ट एम्पियर में भी व्यक्त की जाती हैं
(c) ताप बढ़ने पर चालक का प्रतिरोध बढ़ता है।
(d) सभी कथन सत्य है।
46. प्रतिरोधी किसी पदार्थ का ऐसा गुण धर्म है जो –
(a) चालक में इलेक्ट्रान के प्रवाह में अवरोध उत्पन्न करता है –
(b) इलेक्ट्रान के प्रवाह में कोई रूकावट नहीं डालता है
(c) इलेक्ट्रान का प्रवाह यथावत रहता है
(d) इलेक्ट्रान के प्रवाह में योगदान करता है
47. एक बल्ब से मिनट में 120 कूलम्ब आवेश प्रवाहित हो रहा है, तो विद्युत धारा का मान ज्ञात करें –
(a) 1 ऐम्पियर
(b) 2 ऐम्पियर
(c) 3 ऐम्पियर
(d) 4 ऐम्पियर
48. यदि पाँच समान प्रतिरोधों को समांतरक्रम में जोड़ने पर उनका तुल्य प्रतिरोधी 10 ओम हो तो प्रत्येक प्रतिरोधी होगा –
(a) 50 ओम
(b) 25 ओम
(c) 100 ओम
(d) इनमें से कोई नहीं
49. कौन-सी युक्ति किसी चालक के सिरों के बीच विभवांतर को बनाए रखता है ?
(a) सेलों अथवा बैटरी का संयोजन
(b) ऐमीटर
(c) वोल्टमीटर
(d) इनमें से कोई नहीं
50. 1/5Ω के पाँच प्रतिरोधकों के महत्तम प्रतिरोध का मान होगा –
(a) 1/5Ω
(b) 10Ω
(c) 5Ω
(d) 1Ω
51. 1/5Ω के पाँच प्रतिरोधकों के न्यूनतम प्रतिरोध का मान होगा –
(a) 1/5Ω
(b) 1/25Ω
(c) 5Ω
(d) 10Ω
52. यदि एक प्रतिरोधक से प्रवाहित धारा ‘T’ में 100% (यह मानते हुए कि ताप अचर है) की वृद्धि कर दी जाए तो शक्ति में वृद्धि होगी –
(a) 50%
(b) 100%
(c) 300%
(d) 400%
53. प्रतिरोधकता नहीं बदलता है, …..
(a) पदार्थ बदलने से
(b) ताप बदलने से
(c) प्रतिरोधक का आकार बदलने से
(d) (a) एवं (b) दोनों ।
54. दिए गए परिपथ के शक्ति को क्रम में व्यवस्थित करें यदि बिंदु A, से सभी परिपथ में समान धारा प्रवाहित होता है और प्रत्येक प्रतिरोधक का प्रतिरोध R है –
(a) [ > II > IIT > IV
(b) [I > III > IV > I
(c) IV > III > II > I
(d) II > IV > I > III
55. 4Ω के प्रतिरोधक में प्रति सेकंड 100 J ऊष्मा उत्पन्न होता है। प्रतिरोधक का विभवांतर ज्ञात कीजिए ?
(a) 10 V
(b) 30 V
(c) 15 V
(d) 20 V
56. निम्न में से कौन सा कथन सत्य है।
(a) विद्युत धारा का S.I. मात्रक ऐम्पियर या Cs-¹ है।
(b) विभवांतर का S.I. मात्रक ‘वोल्ट’ या JC-¹ है।
(c) विद्युत शक्ति का S.I. मात्रक ‘वाट’ या Js-¹ है।
(d) सभी कथन सत्य है।