दोस्तों अगर आप बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं और सभी विषयों का क्वेश्चन आंसर (Class 10th All Chapter Objective & Subjective Question Answer) आप लोग पढ़ना चाहते हैं तो यहां पर आप लोगों को सभी विषय का बारीकी से सब्जेक्टिव तथा ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर यहां पर मिल जाएगा तथा यहां पर आप लोगों को क्लास 10th विज्ञान (Class 10th All Chapter Objective ) का फिजिक्स का विधुत धारा के चुंबकीय प्रभाव का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर (Widhut Dhara ke Chumbukiye Prabhao Objective Question Answer 2023) नीचे दिया गया है और विधुत धारा के चुंबकीय प्रभाव का सब्जेक्ट प्रश्न उत्तर (Widhut Dhara ke Chumbukiye Prabhao Subjective Question Answer 2023) पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस वेबसाइट पर पढ़ने के लिए मिल जाएगा तथा मैट्रिक परीक्षा की तैयारी अच्छे से करना चाहते हैं और आने वाले परीक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो क्लास 10th साइंस का मॉडल पेपर तथा क्लास 10th साइंस का ऑनलाइन टेस्ट अवश्य दें-
1. किसी विद्युत धारावाही सीधी लंबी परिनालिका के भीतर चुंबकीय क्षेत्र –
(a) शून्य होता है
(b) इसके सिरे की ओर जाने पर घटता है
(c) इसके सिरे की ओर जाने पर बढ़ता है
(d) सभी बिंदुओं पर समान होता है
2. चित्र के अनुसार कोई इलेक्ट्रॉन किसी चुंबकीय क्षेत्र के लंबवत् प्रवेश करता है। इलेक्ट्रॉन पर आरोपित बल की दिशा क्या है ?

(a) दायीं ओर
(b) बायीं ओर
(c) कागज़ से बाहर की ओर आते हुए।
(d) कागज़ में भीतर की ओर जाते हुए
3. किसी प्रोटॉन का निम्नलिखित में से कौन-सा गुण किसी चुंबकीय क्षेत्र में मुक्त गति करते समय परिवर्तित हो जाता है ?
(a) द्रव्यमान
(b) चाल
(c) वेग
(d) संवेग
4. पश्चिम की ओर प्रक्षेपित कोई धनावेशित कण (अल्फा कण) किसी चुंकबीय क्षेत्र द्वारा उत्तर की ओर विक्षेपित हो जाता है। चुंबकीय क्षेत्र की दिशा क्या है ?
(a) दक्षिण की ओर
(b) पूर्व की ओर
(c) अधोमुखी
(d) उपरिमुखी
5. ताँबे के तार की एक आयताकार कुंडली किसी चुंबकीय क्षेत्र में घूर्णी गति कर रही है। इस कुंडली में प्रेरित विद्युतधारा की दिशा में कितने परिभ्रमण के पश्चात परिवर्तन होता है ?
(a) दो
(b) एक
(c) आधे
(d) चौथाई
6. निम्नलिखित में से कौन किसी लंबे विद्युत धारावाही तार के निकट चुंबकीय क्षेत्र का सही वर्णन करता है ?
(a) चुंबकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ तार के लंबवत् होती हैं।
(b) चुंबकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ तार के समांतर होती हैं।
(c) चुंबकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ अरीय होती हैं जिनका उद्भव तार से होता है।
(d) चुंबकीय क्षेत्र की संकेंद्री क्षेत्र रेखाओं का केंद्र तार होता
7. विद्युत चुंबकीय प्रेरण की परिघटना –
(a) किसी वस्तु को आवेशित करने की प्रक्रिया है।
(b) किसी कुंडली में विद्युत धारा प्रवाहित होने के कारण चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न करने की प्रक्रिया है।
(c) कुंडली तथा चुम्बक के आपेक्षिक गति के कारण कुंडली में प्रेरित विद्युतधारा उत्पन्न करना है।
(d) किसी विद्युत मोटर की कुंडली को घूर्णन कराने की प्रक्रिया है।
8. विद्युत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं –
(a) जनित्र
(b) गैल्वेनोमीटर
(c) ऐमीटर
(d) मोटर
9. किसी AC जनित्र तथा DC जनित्र में एक मूलभूत अंतर यह है कि –
(a) AC जनित्र में विद्युत चुंबक होता है जबकि DC मोटर में स्थायी चुंबक होता है।
(b) DC जनित्र उच्च वोल्टता का जनन करता है।
(c) AC जनित्र उच्च वोल्टता का जनन करता है।
(d) AC जनित्र में सी वलय होते हैं जबकि DC जनित्र में दिक्परिवर्तक होता है।
10. लघुपथन के समय परिपथ में विद्युतधारा का मान –
(a) बहुत कम हो जाता है
(b) परिवर्तित नहीं होता
(c) बहुत अधिक बढ़ जाता है ।
(d) निरंतर परिवर्तित होता है।
11. निम्न में से कौन सा कथन सत्य है।
(a) स्थायी चुंबक इस्पात से बनाए जाते है।
(b) विद्युत चुम्बक अस्थायी होता है।
(c) फ्युज (Cu+Sn) का बना होता है।
(d) सभी कथन सत्य है।
12. गैल्वेनोमीटर का संकेतक विद्युत धारा प्रवाहित होने पर उस की दिशा पर निर्भर करता हुआ गति करता है –
(a) बाई मोर
(b) दाई ओर
(c) कभी बाई और कभी दाई ओर
(d) ऊपर से नीचे
13. . विद्युत धारा से जुड़े चुंबकीय क्षेत्र संबंधी खोज का कार्ड किसने किया था ?
(a) कल्चिन
(b) एम्पियर
(c) फ्लेमिंग
(d) ऑस्टेड
14. परिनालिका में धारा प्रवाहित होती है, तो यह प्रदर्शित करता है –
(a) आकर्षण गुण
(b) प्रतिकर्षण गुण
(c) चुम्बकीय गुण
(d) इनमें से कोई नहीं
15. निम्न में से कौन सा कथन सत्य है।
(a) विद्युत धारा चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न करती है।
(b) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण की खोज फैराडे ने की ।
(c) प्रत्यावर्ती धारा की आवृति 50 Hz होती है।
(d) सभी कथन सत्य है।
16. निम्न में से कौन सा कथन सत्य है।
(a) दिष्ट धारा की आवृति 0 Hz होती है।
(b) दिकपरिवर्तक विद्युत के प्रवाह की दिशा में बदलाव लाती
(c) जिस बिंदु पर दो चुंबकीय रेखाएँ परस्पर काटती है। उसे उदासीन बिंदु कहते है।
(d) सभी कथन सत्य है।
17. 220 V तथा 1 kW अंकित हीटर के लिए जो फ्यूज़ उपयुक्त होगा वह है –
(a) 15A
(b) 5A
(c) 10A
(d) 25 A
18. दो समांतर तारों में विद्युत धारा समान दिशा में प्रवाहित होती है, तो वे एक दूसरे को –
(a) आकर्षित करती है
(b) प्रतिकर्षित करती है
(c) उदासीन करती है
(d) प्रभावित नहीं करती है
19. घरों में विद्युत सप्लाई होती है –
(a) 200 Hz, 50 V
(b) 50 Hz, 220 V
(c) 100 Hz, 200 V
(d) 20 Hz, 220 V
20. निम्न में से कौन सा कथन सत्य है।
(a) चुम्बकीय क्षेत्र रेखाए बंद वक्र होती है।
(b) DC एक दिष्ट धारा होती है।
(c) समान चुम्बकीय ध्रुव प्रतिकर्षित करते है।
(d) सभी कथन सत्य है।
21. फ्लेमिंग के दक्षिण-हस्त अंगुष्ठ नियम में अंगूठा किस धारा की दिशा की ओर संकेत करता है ?
(a) विद्युत धारा की दिशा
(b) चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
22. धारा प्रवाहित एक सुचालक में चुंबकीय क्षेत्र की दिशा को प्राप्त किया जाता है –
(a) फ्लेमिंग के वाम हस्त नियम द्वारा
(b) फ्लेमिंग के दायें हस्त नियम द्वारा
(c) दायें हाथ के अंगूठे के नियम द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
23. लेमिंग के वाम-हस्त नियम में अंगूठा किसकी दिशा का संकेत करता है ?
(a) बल की
(b) चुम्बकीय क्षेत्र की
(c) धारा की
(d) इनमें से सभी
24. धारा प्रवाहित एक सुचालक को जब चुंबकीय क्षेत्र में रखा जाता है तो उस पर लगने वाले बल की दिशा ज्ञात की जाती है ?
(a) दायें हाथ के अंगूठा नियम द्वारा
(b) फ्लेमिंग के दायें हस्त नियम द्वारा
(c) फ्लेमिंग के वाम हस्त नियम द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
25. निम्न में से कौन सा कथन सत्य है।
(a) भूसंपर्क तार हरे रंग के आवरण से युक्त होती है।
(b) विद्युन्मय (Live) लाल रंग
(c) ‘ट्रांसफार्मर’ विद्युत विभव को बदलता है
(d) सभी कथन सत्य है।
(a) मस्तिष्क
(b) हृदय
(c) आँख
(d) (a) और (b) दोनों में
27. विद्युत मोटर में रूपान्तरण होता है –
(a) रासायनिक ऊर्जा का विद्युत ऊर्जा में
(b) यान्त्रिक ऊर्जा का विद्युत ऊर्जा में
(c) विद्युत ऊर्जा का ऊष्मीय ऊर्जा में
(d) विद्युत ऊर्जा का यान्त्रिक ऊर्जा में
28. विद्युत जनित्र परिवर्तित करता है –
(a) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
(b) यांत्रिक ऊर्जा को ऊष्मीय ऊर्जा में
(c) विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में
(d) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
29. जनित्र का सिद्धांत किस पर आधारित है ?
(a) विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव पर
(b) विद्युत के तापन प्रभाव पर
(c) विद्युत के रासायनिक प्रभाव पर
(d) विद्युत चुंबकीय प्रेरण पर
30. निम्न में से कौन सा कथन सत्य है।
(a) चुम्बकीय फ्लक्स का S.I. मात्रक वेबर है।
(b) चुम्बकीय क्षेत्र का S.I. मात्रक टेसला है।
(c) दिष्ट धारा के स्रोत बैट्री, डायनेमो, है।
(d) सभी कथन सत्य है।
31. धारा प्रवाहित एक सुचालक में प्रेरित विद्युत वाहक बल की दिशा ज्ञात की जाती है –
(a) फ्लेमिंग के वाम हस्त नियम द्वारा
(b) दायें हाथ के अंगूठा नियम द्वारा
(c) फ्लेमिंग के दायें हस्त नियम द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
32. चुबकीय प्रभाव पर आधारित होती है –
(a) CT स्कैन
(b) X-किरणें
(c) अल्ट्रासाउंड
(d) MRI
33. दो समांतर तारों में विद्युत धारा विपरीत दिशा में प्रवाहित होती है, तो वे एक दूसरे को –
(a) आकर्षित करती है
(b) प्रतिकर्षित करती है
(c) उदासीन करती है
(d) प्रभावित नहीं करती है
34. यदि एक लम्ब चुम्बक को तीन भागों में काट दिया जाए तो ध्रुवों की कुल संख्या होगी –
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 6
35. निम्न में से कौन सा कथन सत्य है।
(a) “विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव” की खोज ऑटेड ने किया था।
(b) विद्युत चुम्बक बनाने के लिए प्रायः नरम लोहा का उपयोग किया जाता है ।
(c) घरों में 220V प्रत्यावर्ती धारा आपूर्ति की जाती है।
(d) सभी कथन सत्य है।
36. किस वैज्ञानिक ने यह विचार प्रस्तुत किया था कि चुंबक को भी विद्युत धारावाही चालक पर परिमाण में समान परंतु दिशा में विपरीत बल आरोपित करना चाहिए।
(a) ऐम्पियर
(b) आरस्टेड
(c) न्यूटन
(d) फैराडे
37. निम्न में से कौन सा कथन सत्य है।
(a) स्विच (Switch) गर्म तार में लगाए जाते है।
(b) चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएँ उतर ध्रुव से निकलती है।
(c) चुम्बकीय क्षेत्र में परिमाण और दिशा दोनों ही होता है।
(d) सभी कथन सत्य है।
38. निम्न में से कौन सा कथन सत्य है।
(a) दिष्ट धारा की धनात्मक और ऋणात्मक ध्रुवता स्थिर नहीं होती है।
(b) दिष्ट धारा केवल एक ही दिशा में प्रवाहित होती हैं।
(c) प्रत्यावर्ती धारा की दिशा हमेशा एक निश्चित समय अंतराल के बाद बदल जाती है।
(d) सभी कथन सत्य है।
39. किसी विद्युत धारा वाही चालक से संबंध चुंबकीय क्षेत्र की दिशा किस हस्त अंगुष्ठ नियम से जानी जा सकती है ?
(a) दक्षिण
(b) वाम
(c) दक्षिण एवं वाम
(d) इनमें से कोई नहीं
40. हमारे देश में उत्पादित प्रत्यावर्ती विद्युत धारा कितने सेकंड के बाद अपनी दिशा उत्क्रमित करती है ?
(a) 1/25
(b) 1/50
(c) 1/100
(d) 1/150
41. निम्न में से कौन सा कथन सत्य है।
(a) छड़ चुम्बक के केन्द्र पर चुम्बकबल न्यूनतम होता है।
(b) विभक्त वलय मोटर से उत्पन्न धारा के बहाव की दिशा को बदल देता है।
(c) व्यावसायिक मोटरों में विद्युत चुम्बक का उपयोग होता है।
(d) सभी कथन सत्य है।
42. जनरेटर कौन-से प्रकार की धारा उत्पन्न करते हैं ?
(a) AC
(b) DC
(C) AC तथा DC
(d) इनमें से कोई नहीं
43. निम्न में से कौन सा कथन सत्य है।
(a) ‘गैल्वेनोमीटर’ परिपथ में विद्युत धारा की उपस्थिति संसूचित करता है।
(b) AC सप्लाई अपनी दिशा एक सेकेण्ड में 100 बार परिवर्तीत करती है।
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) सभी कथन सत्य है।
44. चुंबकीय अनुवाद प्रतिबिंबन (MRI) चिकित्सा किसमें महत्वपूर्ण है ?
(a) मधुमेह
(b) निदान
(c) टाइफाइड
(d) इनमें से सभी
45. इनमें से कौन एक दूसरे से अलग है –
(a) जूल
(b) किलोवाट-घंटा
(c) अर्ग
(d) वाट
46. विद्युत धारा के प्रवाह दक्षिण से उत्तर दिशा में हो तो दिकसूचक का विक्षेपण –
(a) पूरब की ओर
(b) पश्चिम की ओर
(c) उत्तर की ओर
(d) दक्षिण की ओर
47. निम्न में से कौन सा कथन सत्य है।
(a) AC मोटर की कुंडली के दोनों सिरों पर पूर्णवलय होते है।
(b) DC मोटर की कुंडली के दोनों सिरों पर अर्धवलय होते है।
(c) परिनालिका के भीतर सभी बिंदुओ पर चुंबकीय क्षेत्र समान होता है।
(d) सभी कथन सत्य है।
48. चुंबक के भीतर चुंबकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा –
(a) उसके दक्षिण ध्रुव से उत्तर ध्रुव की ओर होती है।
(b) उसके उत्तर ध्रुव से दक्षिण ध्रुव की ओर होती है।
(c) चुंबक के चुंबकीय लम्बाई के लम्बवत दिशा में होगी
(d) चुंबकीय अक्ष के समांतर किसी दिशा में होगी।
49. किसी प्रोटॉन का निम्नलिखित में से कौन-सा गुण किसी चुंबकीय क्षेत्र में मुक्त गति करते समय परिवर्तित हो जाता है।
(a) द्रव्यमान
(b) चाल
(c) संवेग
(d) (a) तथा (c) दोनों
(a) दक्षिण की ओर
(b) पूर्व की ओर
(c) अधोमुखी
(d) उपरिमुखी
51. घरेलु वायरिंग में तीन प्रकार के तार होते हैं-गर्म (जीवित), ठंडा (उदासीन)और अर्थ (भूयोजित) तारो के रंग क्रमशः होते है –
(a) लाल, काला तथा हरा
(b) लाल, हरा तथा काला
(c) काला, हरा तथा लाल
(d) हरा, लाल तथा काला
52. जब एक कुंडली के पास चुम्बक का उत्तरी ध्रुव लाते है तो –
(a) कुंडली में कभी दिष्ट धारा और कभी वि वा बल प्रेरित होता है
(b) कुंडली में प्रत्यावर्ती वि वा बल प्रेरित होता है।
(c) कुंडली में दिष्ट वि वा बल प्रेरित होता है
(d) इनमें से कोई नही
53. दो समानान्तर तारों में विद्युत धारा विपरीत दिशा में प्रवाहित होती है, तो वे एक दुसरे को –
(a) प्रतिकर्षित करती है
(b) प्रभावित नहीं करती है ।
(c) उदासीन रहती है
(d) आकर्षित करती है
54. जब दो समानान्तर तारो से प्रवाहित धाराओं की दिशा एक ही हो तो दोनो तार –
(a) एक-दुसरे को आकर्षित करते है
(b) एक-दुसरे को प्रतिकर्षित करते है
(c) अन्योन्य क्रिया नहीं करते हैं
(d) कभी आकर्षित तो कभी प्रतिकर्षित करती हैं
55. एक वृत्ताकार कुण्डली से प्रवाहित होती धारा के कारण कुण्डली के केन्द्र पर उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा होती है –
(a) कुण्डली के तल के समानान्तर
(b) अक्ष के अनुरेख
(c) धारा की दिशा के अनुरेख
(d) इनमें से कोई नहीं
56. एक सीधे तार में धारा ऊपर की ओर प्रवाहित होती हो तो उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएँ सकेन्द्री होंगी, उनकी दिशा बताएँ –
(a) दक्षिणावर्ती
(b) वामवर्ती
(c) दोनों में से कोई भी
(d) दोनो में से कोई नही
57. चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं पर किसी बिन्दु पर खींची गयी स्पर्श रेखा किस राशि की दिशा को बतलाती है ?
(a) चुम्बक की लंबाई
(b) चुम्बकीय क्षेत्र
(c) चुम्बकीय अक्ष
(d) इनमें से कोई नहीं
58. एक विद्युत मोटर के आयताकार कुण्डली निम्न में से किस कोण पर न्यूनतम बल अनुभव करता है ?
(a) 0°
(b) 180°
(c) 2700
(d) (a) तथा (c) दोनों
59. विद्युत मोटर की कुण्डली निम्न में से किस कोण पर चुम्बकीय युग्म का अनुभव नहीं करता है ?
(a) 90°
(b) 180°
(c) 270°
(d) (a) एवं (c) दोनों