IIT क्या है? सम्पूर्ण जानकारी |
हेलो दोस्तों v2 Academy में आपका स्वागत है । आज के इस आर्टिकल में हम आप लोग को आईआईटी के बारे में बताने जा रहे है दोस्तों आज का Trend Technology का है और आज के समय में हमारे देश के लाखों स्टूडेंट दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहते हैं । जिसमें सबसे बड़ी भूमिका आईआईटी निभाता है, यही वजह है आईआईटी में एडमिशन के लिए हर साल लाखों स्टूडेंट एंट्रेंस एग्जाम देते हैं हमारे देश में इंजीनियरिंग का इतना क्रेज है आईआईटी जैसे संस्थान में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स जी तोड़ मेहनत करते हैं तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम लोग जानेंगे आईआईटी क्या है ? दोस्तों आईआईटी इंस्टिट्यूट ही नहीं बल्कि दुनिया के repotet इंस्टिट्यूट में से एक है जहां से देश के काबिल इंजीनियर निकलते हैं और इंजीनियरिंग के फील्ड में अपना करियर बनाते हैं यही वजह है देश के प्रतिष्ठित आईआईटी में एडमिशन लेना लोगों का सपना होता हैं लेकिन आपने कभी सोचा है आईआईटी क्या होता है, इसमें नामांकन कैसे लेते हैं, इसमें पढ़ने के बाद क्या क्या संभावना है ? दोस्तों अगर आप लोग IIT में नामांकन लेना चाहते हैं और इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े । इसमें आपके सारे सवालों का जवाब मिल जाएगा इस आर्टिकल में हम निम्नलिखित बातों पर चर्चा करने वाले हैं ।
1:- आईआईटी क्या है ?
2:- आईआईटी में एडमिशन कैसे लें ?
3:- आईआईटी की तैयारी कब शुरू करें ?
4:- क्वालिफिकेशन क्या चाहिए ?
5:- आईआईटी की फीस कितनी होती है ?
6:- आईआईटी करने के फायदे क्या है ?
इसे जरूर पढ़ें 👇👇👇👇:—
http://v2academy.com/what-is-difference-between-iit-and-nit/
लेकिन उससे पहले आप सभी को एक बहुत महत्वपूर्ण बात बता दूं, JEE Main & NEET से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए Youtube चैनल को Subscribe कर लीजिए साथ हीं Telegram चैनल एवं Whatsapp Group से भी जुड़ जाए ।
![]() |
Click Here |
Telegram Channel Link | Join Now |
Whats’app Group | Join Now |
(1) – IIT क्या है ?
IIT का फुल फॉर्म होता है (Indian Institute of Technology ) यह एक ऐसी संस्था है जहां से बड़े-बड़े इंजीनियर , साइंटिस्ट , टेक्नोलॉजिस्ट रिसर्चस निकलते हैं, आईआईटी के नियम कानून कायदे खुद के होते हैं ये खुद अपने नियम कानून तय करते हैं हमारे देश में कुल 23 आईआईटी इंस्टिट्यूट है जहां लाखों स्टूडेंट पढ़ते हैं , यहां से पढ़ाई करके देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में काम करते हैं हमारे देश में पहला आईआईटी इंस्टिट्यूट की स्थापना साल 1951 मैं हुआ था । जिसका नाम है IIT खड़गपुर ।
(2)- IIT मे एडमिसन कैसे ले ?
IIT में एडमिशन लेना आसान नहीं है क्योंकि इसकी परीक्षा को पास करना आसान नहीं होता ,इसका एंट्रेंस एग्जाम देश के कठिन परीक्षाओं में से एक है यही वजह इसकी तैयारी लाखों छात्र तो करते हैं लेकिन कुछ छात्र का एडमिशन ही हो पाता है लेकिन दोस्तों इस में एडमिशन के लिए JEE Main का एग्जाम पास करना पड़ता है दोस्तों JEE Main , मे केवल ढाई लाख लोगों का सलेक्शन होता है इसके बाद JEE Advance पास करना पड़ता है ,इसमें सिर्फ 1लाख छात्रों का सलेक्शन हो पाता है जिन छात्रों का रैंक अच्छा होता है उन्हें अच्छा संस्था मे एडमिसन मिलता है ।
(3)- IIT की तैयारी कब शुरू करें ?
दोस्तों आईआईटी की तैयारी छात्र तभी से शुरू कर देते हैं जब वे 10th पास कर जाते हैं क्योंकि 12th के बाद आपको एग्जाम देना होता है और यह एग्जाम काफी कठिन होता है इसलिए इसकी तैयारी में काफी समय लगता है इसलिए अगर आप भी आईआईटी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो 10th के बाद ही तैयारी शुरू कर देना चाहिए ।
इसे जरूर पढ़ें 👇👇👇👇:—
http://v2academy.com/what-is-difference-between-iit-and-nit/
(4)- Qualification क्या चाहिए ?
आईआईटी में एडमिशन के लिए अगर योग्यता की बात करें तो ट्वेल्थ पास होना जरूरी है ट्वेल्थ में मैथ और फिजिक्स का होना कंपलसरी है तीसरे सब्जेक्ट के रूप में केमिस्ट्री या बायो का होना जरूरी है दोस्तों ट्वेल्थ में आपका कम से कम 75% मार्क्स होना जरूरी है तभी आप JEE Main का एग्जाम दे पाएंगे ।
(5)- आईआईटी की फीस कितनी होती है ?
यह वैसा सवाल है जो है सभी स्टूडेंट के मन में आता है क्योंकि इसमें पढ़ाई करना बहुत महंगा होता है यही वजह है कि कई छात्र इसकी फीस सुनकर ही तैयारी करना छोड़ देते है वैसे सामान्य तौर पर B. Tech की बात करें तो इसके लिए हर साल दो लाख से ढाई लाख तक की फिस लगती है जो 4 साल में करीब 10 लाख तक हो सकती है हालांकि sc-st छात्रों के लिए छूट का भी प्रावधान रखा गया है ।
(6)- आईआईटी करने के क्या-क्या फायदे हैं ?
दोस्तों आईआईटी एक ऐसी संस्था है जहां आपको वेस्ट क्वालिटी के एजुकेशन मिलते हैं इसमें पढ़ाई करने वाले ज्यादातर छात्र आज देश-विदेश में सफल इंजीनियर के रूप में काम कर रहे हैं इसमें पढ़ाई के बाद आपको नौकरी के लिए ज्यादा भटकने की जरूरत नहीं है , बल्कि खुद माइक्रोसॉफ्ट गूगल फेसबुक जैसी बड़ी कंपनियां आपको हायर कर लेती है , तो दोस्तों आईआईटी में आप एडमिशन लेना चाहते हैं तो तुरंत ही इसकी तैयारी शुरू कर दें ।
पूरे आर्टिकल पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद 🙏🏻🙏🏻
IIT और NIT में अंतर :– | Click Here |
आप सभी को एक बहुत महत्वपूर्ण बात बता दूं, JEE Main & NEET से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए Youtube चैनल को Subscribe कर लीजिए साथ हीं Telegram चैनल एवं Whatsapp Group से भी जुड़ जाए ।
![]() |
Click Here |
Telegram Channel Link | Join Now |
Whats’app Group | Join Now |
इसे जरूर पढ़ें 👇👇👇👇:—
http://v2academy.com/what-is-difference-between-iit-and-nit/
http://v2academy.com/ugc-net-result-2022/