What is Computer Science ?

Computer Science क्या है?, पूरी जानकारी | What is Computer Science ?

Computer science क्या है इसमें पढ़ाई करने के बाद कौन-कौन करियर ऑप्शन है

Join Telegram

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम Computer Science के बारे में बात करने जा रहे हैं क्योंकि आज – कल कंप्यूटर हमारे जीवन का हिस्सा बन गया है जिसके वजह से हमारा बहुत सारा काम घर बैठे हो जाता है जैसे शॉपिंग,मोबाइल रिचार्ज, ऑनलाइन फॉर्म फिलअप, ऑनलाइन एजुकेशन, गेम , ऑफिस का काम जैसे बहुत सारे काम घर बैठे आसानी से हो जाता है तो यह सब संभव हुआ है कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science) के वजह से ही। आज के डिजिटल युग के पीछे कंप्यूटर और कंप्यूटर साइंस का बहुत बड़ा योगदान है क्योंकि अगर कंप्यूटर नहीं होता तो इंटरनेट भी नहीं होता और कंप्यूटर साइंस भी नहीं होता जो नए – नए Programs और Applications को तैयार करता है ताकि हम अपना सारा काम डिजिटल तरीके से कर सकें कंप्यूटर के बारे में आप तो बहुत सुना और पढ़ा होगा लेकिन हम आज के इस आर्टिकल में कंप्यूटर साइंस के बारे में बताने वाले हैं जैसे

1. कंप्यूटर साइंस क्या है
2 . इसे सीखने के लिए कौन सा कोर्स करना होगा
3. इसमें किस तरह के करियर ऑप्शन है

1. कंप्यूटर साइंस क्या है

कंप्यूटर की Basic चीज और इसके उपयोग के अध्ययन या पढ़ाई को कंप्यूटर विज्ञान कहते है कंप्यूटर साइंस के अंतर्गत कंप्यूटर और कंप्यूटर से जुड़े उपकरणों के बारे में अध्ययन किया जाता है इस फील्ड में Software और Software बनाने के ऊपर खास तौर पर फोकस किया जाता है कंप्यूटर साइंस में इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियर के काम करने के बिल्कुल अलग तरीके होते हैं
इसमें केवल कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर से जुड़े काम किए जाते हैं कंप्यूटर दो चीज से जुड़कर बनाया गया है पहला सॉफ्टवेयर और दूसरा हार्डवेयर , कंप्यूटर इन दोनों को मिलाने पर ही काम करता है कंप्यूटर इंजीनियर में सभी तरह के हार्डवेयर के बारे में पढ़ाया जाता है और कंप्यूटर साइंस के अंतर्गत सिस्टम सॉफ्टवेयर, मल्टीमीडिया एप्लीकेशन, डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स, Data Base System, computer networking के बारे में पढ़ाया जाता है कंप्यूटर साइंस में सॉफ्टवेयर के अलावा algorithm theory, logic, data structure और programming language जैसे विषय भी शामिल है
कंप्यूटर साइंस में अध्ययन करने के प्रमुख क्षेत्र हैं , आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नेटवर्क डेटाबेस हुमन कंप्यूटर इंटरेक्शन सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग विजन एंड ग्राफिक्स, और कंप्यूटर थ्योरी यादि तो ये सभी अलग-अलग फिल्ड है जिसमें छात्र अपने रूचि के हिसाब से सब्जेक्ट को चुनकर पढ़ाई कर सकते हैं , कंप्यूटर साइंस की डिग्री हासिल करने के बाद ही छात्र कोड बना सकते हैं प्रोग्रामिंग को लिख सकते हैं, प्रॉब्लम सॉलविंग अलबोलिजम जिससे कि वह पता करते हैं एक कंप्यूटर सिस्टम क्या-क्या कर सकता है और क्या-क्या नहीं कर सकता है कंप्यूटर साइंटिस्ट हमेशा कुछ नया खोजने का प्रयास करते रहते हैं वे कंप्यूटर द्वारा कार्य को कुशलता से करने के लिए सॉफ्टवेयर बनाते हैं वेबसाइट बनाते हैं और सॉफ्टवेयर प्रोग्राम भी विकसित करते हैं

2. कंप्यूटर साइंस को सीखने के लिए कौन-कौन से कोर्स करने पड़ते हैं

आज के समय में हर काम कंप्यूटर पर ही किया जा रहा है, इस कारण इसे संचालित करने वालों की डिमांड भी बढ़ रही है इसीलिए इस फील्ड में बेहतर करियर ऑप्शन मौजूद है जिनमे करियर बनाया जा सकता है कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई के लिए आपको बहुत सारे कोर्स के ऑप्शन मिलेंगे जो कंप्यूटर के फिल्ड के बारे में मार्गदर्शन कराते हैं कंप्यूटर कंप्यूटर साइंस के कोर्स को आप ऑनलाइन या किसी इंस्टिट्यूट में दाखिला लेकर पूरा कर सकते हैं यहां हम कंप्यूटर साइंस के कुछ कोर्स के बारे में बता रहे हैं

1. degree course in Computer Science
कंप्यूटर साइंस के डिग्री कोर्स में आप अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट या डॉक्टर डिग्री की पढ़ाई आप कर सकते हैं इन कोर्सेस को पूरा करने के लिए समय सीमा 3 से 5 साल होती है अगर आप UG Degree के बाद PG Degree करना चाहते हैं तो 5 साल का समय लगेगा इसके अलावा यूजी पीजी करने के बाद Doctrate डिग्री की पढ़ाई पूरा करना चाहते हैं तो आपको 8 से 10 साल का समय भी लग सकता है इन कोर्सस में दाखिला लेने के लिए क्वालिफिकेशन की बात की जाए तो UG के लिए आपको 12वीं पास होना होगा, आपको साइंस सब्जेक्ट लेकर पढ़ाई पूरी करनी होगी
तभी आप UG में  कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर सकते हैं, कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएट होने के लिए दो कोर्सेज होते है
1, bsc Computer Science
2.BCA (Bachelor of Computer Application)
इन दोनों मे से किसी एक सब्जेक्ट को लेकर आपको ग्रेजुएशन करना होगा पीजी की डिग्री के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होने चाहिए PG मे MSC या MCA की पढ़ाई कराई जाती है जिसकी समय सीमा 2 साल की होती है भारत में कई सारे ऐसे कॉलेजेज है जिसमें आप इन सभी कोर्स के लिए दाखिला ले सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2.Diploma course in computer science

जिन बच्चों को कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में महारत हासिल करनी है लेकिन वे ug या पीजी की पढ़ाई नहीं करना चाहते है तो वे डिप्लोमा का कोर्स करके आपने सपनों को पूरा कर सकते हैं इस कोर्स में विद्यार्थियों को कंप्यूटर साइंस और it के फंडामेंटल पढ़ाये जाते हैं इस कोर्स को ऑनलाइन या किसी इंस्टिट्यूट में दाखिला लेकर पूरा कर सकते हैं डिप्लोमा का कोर्स करने के लिए आपके पास कम से कम मैट्रिकुलेशन का सर्टिफिकेट होना चाहिए। इस कोर्स की समय सीमा 1- 3 साल होती है डिप्लोमा की डिग्री के बाद बहुत सारे जॉब प्रोफाइल पे काम कर सकते है जैसे प्रोग्रामर,टेक्निकल राइटर, सिस्टम एनालिस्ट, सॉफ्टवेयर इंजीनियर इत्यादि। कंप्यूटर साइंस की डिग्री करते समय बहुत सारे सब्जेक्ट को पढ़ाया जाता है जैसे Algorithms, Web Technology, Data
Structure, Programming Language,
Database System, Computer Networks,
Math for Computcience, Art cial
Intelligence, Machine Learning, Graphics
and Audio Design, Microprocessor,
Operating System. तो इन सारे सब्जेक्ट को पढ़ने के बाद आप कंप्यूटर के फील्ड में किसी तरह का Software development का काम करने के काबिल हो जाएंगे।

3.कंप्यूटर साइंस में किन-किन तरह के Career option है

कंप्यूटर साइंस के फील्ड में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट के Future prospects शानदार होते हैं आजकल हम जिस दुनिया में रहते हैं उसे टेक्नोलॉजी की दुनिया कहते हैं यहां पर हर कोई टेक्नोलॉजी से जुड़ा है और हर कोई इस पर डिपेंडेंट है तो हम इस उन्नति तकनीकी के बिना भविष्य की कल्पना भी नहीं कर सकते रोजाना नए से नए टेक्नोलॉजी से जुड़ी चीजें विकसित की जा रही हैं इस विकास की वजह से बेहतरीन कंप्यूटर साइंटिस्ट की मांग लगातार बढ़ रही है कंप्यूटर साइंस में रोजगार के बहुत से क्षेत्र हैं जैसे Software Companies, IT Companies, Banking Sectors, Consultancies, Financial Institutions, Government Agencies, Schools and Colleges इत्यादि

Computer science क्षेत्रों में प्रमुख नौकरियों की सूची है

Software Developer
Computer System Analyst
Database Administrator
Web Developer
Computer and Information Research Scientist
IT Project Manager
Information Security Analyst
Computer Network Architect
Software System Engineer
Mobile Application Developer Telecommunication Manager
IT Officer
System Admin
Lab Assistant
Teacher & Lecturer

ऐसे ही और Helpful इनफार्मेशन के आप आप हमें फॉलो करें👇👇👇

Click Here
Telegram Channel Link  Join Now
Whats’app Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *