वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. कौन स्नान कर हाथ में कुश लेकर तालाब के किनारे बोल रहा था ?
(a) वृद्ध व्याघ्र
(b) वृद्ध नरः
(c) वृद्ध मनुष्यः
(d) वृद्ध वानरः
2. भाग्य से ही यह संभव हो रहा है ऐसा किसके द्वारा विचार किया गया ?
(a) मनुष्येण
(b) व्याघ्रण
(c) पान्धेन
(d) देवेन
3. वृद्ध व्याघ्र क्या देना चाहता था ?
(a) सुवर्ण कंकणं,
(b) धनं
(c) अन्नं
(d) वस्त्रं
4. पथिक कहाँ निमग्न हो गया ?
(a) महा गृहे
(b) महा कूपे
(c) महा पंके
(d) महा मार्गे
5. पथिक किसके द्वारा मार दिया गया एवं खा जाया गया ?
(a) मनुष्येण
(b) देवेन
(c) मुषकेन
(d) व्याघ्रण
6. वृद्धव्याघ्र कहाँ बोल रहा था ?
(a) सरस्तीरे
(b) गंगास्तीरे
(c) गंडकीस्तीरे
(d) ब्रहमस्तीरे
7. कौन लोभ से आकृष्टं हुआ ?
(a) असुरः
(b) देवः
(c) पथिकः
(d) नरः
8. कौन सोने का कंकण देना चाहता था ?
(a) वृद्धव्याघ्रः
(b) नरः
(c) दानवः
(d) मानवः
9. कौन स्नानकर, दाता, गलितनख दन्त के रूप में था ?
(a) नरः
(b) वानरः
(c) वृद्धव्याघ्रः
(d) मानवः
10. कौन वंशहीन था ?
(a) नरः
(b) वृद्धव्याघ्र
(c) वानरः
(d) मानवः
11. कौन कीचड़ में गिर गया ?
(a) नरः
(b) व्याघ्रः
(c) मूषिक
(d) पथिकः
12. तुम्हारा कंकण कहाँ है ऐसा किसने कहा ?
(a) नरः
(b) वयाघ्रः
(c) पथिकः
(d) मूषिक:
13. व्याघ्र किसका अध्ययन किया था ?
(a) धर्मशास्त्रणि
(b) अधर्मशास्त्राणि
(c) व्यापारशास्त्राणि
(d) नीतिशास्त्राणि
14. किसके पुत्र एंव पत्नी मर गये थे ?
(a) व्याघ्रस्य
(b) देवस्य
(c) पथिकस्य
(d) नरस्य
15. कौन गहन कीचड़ में फस गया एवं भागने में असमर्थ हो गया ?
(a) देवः
(b) व्याघ्रः
(c) पथिकः
(d) नरः
16. हितोपदेश के लेखक कौन हैं ?
(a) नारायण पंडितः
(b) देवनारायण पंडितः
(c) श्रीनारायण पंडितः
(d) वृजनारायण पंडितः
17. व्याघ्रपथिक के रचनाकार कौन हैं ?
(a) नारायण पंडित
(b) विष्णु शर्मा
(c) कालिदास
(d) भर्तृहरिः
18. – व्याघ्रपथिक कथा किस ग्रन्थ से लिया गया है ?
(a) पंचतंत्र
(b) हितोपदेश
(c) रामायण
(d) महाभारत
19. व्याघ्रपथिक कथा ‘हितोपदेश’ के किस ग्रन्थ से लिया गया है ?
(a) मित्रलाभ-खंड
(b) शत्रुलाभ-खंड
(c) अपरिचित खंड
(d) मनुष्यलाभ-खंड
20. पथिक कहाँ फँस गया ?
(a) नदी
(b) तालाब
(c) कीचड़.
(d) गंगा तट
21. क्रिया किसके बिना भार स्वरूप हो जाता है ?
(a) शास्त्र
(b) विवेक
(c) ज्ञान
(d) पुस्तक
22. किस जीव पर विश्वास नहीं करना चाहिए ?
(a) हिंसक
(b) अहिंसक
(c) (a) एवं (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
23. लोभ मनुष्य को कहाँ ले जाता है ?
(a) उन्नति
(b) विनाश
(c) ऊपर
(d) नीचे