वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. शत्रुराज्य क्या बढ़ाते है ?
(a) कलहं
(b) स्नेहं
(c) मित्रं
(d) मोदं
2. अनेक राज्यों के परस्पर में क्या प्रचलित है ?
(a) हितयुद्धं
(b) शीतयुद्ध
(c) मोदयुद्ध
(d) प्रत्यक्षयुद्ध
3. अशानित सागर के तट पर कौन दिखायी देते हैं ?
(a) संसार
(b) संहार
(c) संचारः
(d) सरोकारः
4. आज विध्वंसक कौन से आविष्कार हुआ है ?
(a) अस्त्राणि
(b) स्त्राणि
(c) सहस्त्राणि
(d) वस्त्राणि
5. अशान्ति के दो कारण क्या है ?
(a) अद्वेषः सहिष्णुताच
(b) द्वेषः असहिष्णुताच
(c) उपकारः
(d) इन में से कोई नहीं
6. असहिष्णुता किसको जन्म देती है ?
(a) अद्वेषः
(b) प्रेमः
(c) द्वेषः
(d) विद्रोहः
7. किसे बलपूर्वक निबारण करना चाहिए ?
(a) स्वार्थोपदेशः
(b) अस्वार्थोपदेशः
(c) ईोपदेशः
(d) ईन में से कोई नहीं
8. सभी देशों में कौन चीज दिखायी देती है ?
(a) शान्तिः
(b) अशान्तिः
(c) मोदमानानि
(d) घनानि
9. स्वाथें किसको बढ़ाता है ?
(a) अवैरं
(b) प्रेमं
(c) वैरं
(d) उपदेशं
10. अशान्ति मानवता के लिए क्या है ?
(a) अविनाशाय
(b) विनाशाय
(c) सम्मेलनाय
(d) प्रेमाय
11. क्रिया के बिना ज्ञान क्या है ?
(a) अभारः
(b) आकार:
(c) भारः
(d) संसारः
12. देशों के मध्य में विवादों को दूर करने के लिए कौन सी संस्था है ?
(a) संयुक्त राष्ट्रसंघ
(b) राष्ट्रसंघ
(c) आसियान
(d) इन में से कोई नहीं
13. वैर की शान्ति किस चीज से हो सकती है ?
(a) वैरेण
(b) अवैरेण
(c) मित्रेण
(d) धैर्येण
14. शान्ति का कारण क्या होता है ?
(a) द्वेषः
(b) ईर्ष्या
(c) परोपकारः
(d) अहंकारः
15. दूसरे देश के संकटकाल में अन्य देश क्या भेजते हैं ?
(a) असहायताराशिं
(b) सहायताराशिं
(c) प्रमुताराशिं
(d) इन में से काई नहीं
16. ‘अशान्तिः ‘ में कौन सा समास है ?
(a) नञ्
(b) कर्मधारयः
(c) द्वन्द्वः
(d) द्विगुः
17. ‘तैरेव’ का सन्धि विच्छेद क्या होगा ?
(a) ते+रेव
(b) तौ+एव
(c) तो+एव
(d) तै:+एव
18. शत्रु राज्य क्या बढ़ाते हैं ?
(a) कलहं
(b) शस्त्रं
(c) विस्फोटकं
(d) उपद्रवं
19. एक देश दूसरे देश के उत्कर्ष को देखकर क्या करता है ?
(a) उपद्रवं करोति
(b) विस्फोटं करोति
(c) उपायं करोति
(d) द्वेष्टि
20. किसका कार्यान्वयन अनिवार्य है ?
(a) उपदेशस्यं
(b) नियमस्य
(c) सिद्धान्तस्य
(d) परोपकारस्य
21. सहायता राशि एवं सामग्री कौन भेजते हैं ?
(a) जनाः
(b) संस्थाः
(c) राजनीतिज्ञा
(d) देशाः
22. ‘विश्व शान्ति’ पाठ में किस वातावरण का चित्रण किया गया है ?
(a) अशांति
(b) शांति
(c) देशभक्ति
(d) वैज्ञानिक
23. दुःख का विषय क्या है ?
(a) अशांति
(b) शांति
(c) सार्वभौमिक अशांति
(d) सार्वभौमिक अशांति
24. अशांति मानवता का क्या कर रही है ?
(a) उन्नति
(b) विनाश
(c) ऊपर
(d) नीचे
25. मानवता के विनाश का भय किससे है ?
(a) शस्त्र
(b) अस्त्र
(c) (a) एवं (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
26. किसके बिना ज्ञान भार स्वरूप है ?
(a) शास्त्र
(b) विवेक
(c) व्यवहार
(d) पुस्तक
27. भारतीय दर्शन का मूल तत्व किसे माना जाता है ?
(a) शांति
(b) अशांति
(c) वैर
(d) अवैर
28. क्या बलपूर्वक निवारणीय है ?
(a) धर्मोपदेशः
(b) कर्मोपदेशः
(c) अर्थोपदेशः
(d) स्वार्थोपदेशः