दोस्तों मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं और सामाजिक विज्ञान का सभी चैप्टर का प्रश्न उत्तर (Class 10th Social Science Objective & Subjective Question) पढ़ना चाहते हैं तो कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान का अर्थशास्त्र का वैश्वीकरण का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर (Vaishvikaran Objective Question Answer) नीचे दिया गया है और वैश्वीकरण का सब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस वेबसाइट पर मिल जाएगा और मैट्रिक परीक्षा 2023 में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो सामाजिक विज्ञान का ऑनलाइन टेस्ट तथा सामाजिक विज्ञान का मॉडल पेपर डाउनलोड करना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं-
1. नई आर्थिक नीति में किसे सम्मिलित किया गया ?
(a) उदारीकरण
(b) निजीकरण
(c) वैश्वीकरण
(d) इनमें से सभी
2. वैश्वीकरण के मुख्य अंग कितने हैं ?
(a) 1
(b) 2
(c) 5
(d) 4
3. इनमें से कौन बहुराष्ट्रीय कंपनी है ?
(a) फोर्ड मोटर्स
(b) सैमसंग
(c) कोका-कोला
(d) इनमें से सभी
4. वैश्वीकरण का अर्थ है
(a) विदेशी पूँजी एवं विनियोग पर रोक
(b) व्यापार, पूँजी, तकनीक हस्तांतरण, सूचना प्रवाह द्वारा देश की अर्थव्यवस्था का विश्व अर्थव्यवस्था के साथ समन्वय
(c) सरकारीकरण की प्रक्रिया को बढ़ाना
(d) इनमें से कोई नहीं
5. पारले समूह के “थम्स अप” ब्राण्ड को किस बहुराष्ट्रीय कंपनी ने खरीद लिया ?
(a) कोका-कोला
(b) एल०जी०
(c) रिबॉक
(d) नोकिया
6. आर्थिक सुधार किस वर्ष हुआ था ?
(a) 1990
(b) 1991
(c) 1993
(d) 1989
7. LPG की व्याख्या में “L” इंगित करेगा।
(a) निजीकरण को
(b) वैश्वीकरण को
(c) समाजीकरण को
(d) उदारीकाण को
8. 1991 में अपनायी गयी नीतियों को कहा जाता है-
(a) नई नीति
(b) नई आर्थिक नीति
(c) विदेश नीति
(d) सुधार नीति
9. विश्व बाजार में एक नए युग की शुरूआत मानी जाती है-
(a) आठवें दशक से
(b) दसवें दशक से
(c) नौंवे दशक से
(d) सातवों दशके से
10. पूरी दुनिया का बाज़ार एक दूसरे के लिए मुक्त होता है-
(a) राजनीतिकरण में
(b) निजीकरण में
(c) उदारीकरण में
(d) वैश्वीकरण में
11. एक ही छत के नीचे उपभोक्ता के लिए हर छोटी बड़ी चीजें मिलती हैं-
(a) मॉल द्वारा
(b) प्रदर्शनी द्वारा
(c) दुकान द्वारा
(d) बाजार द्वारा
12. वह प्रक्रिया जिसके द्वारा विश्व की विभिन्न अर्थव्यवस्थाओं का समन्वय या एकीकरण किया जाता है-
(a) निजीकरण
(b) समाजीकरण
(c) वैश्वीकरण
(d) उदारीकरण
13. “वैश्वीकरण का अर्थ, पूँजी, वस्तु, प्रौद्योगिकी एवं लोगों के विचारों का स्वतंत्र प्रवाह होता है” यह कथन किसका है-
(a) कीन्स
(b) मार्शल
(c) स्मिथ
(d) बैंकों मिलनोविक
14. निजी क्षेत्र पर पूर्ण या आंशिक रूप से स्वामित्व प्राप्त करना एवं उसका प्रबंधन करना, कहलाता है
(a) वैश्वीकरण
(b) निजीकरण
(c) उदारीकरण
(d) सरकारीकरण
15. निजीकरण की नीति अपनाई गई थी-
(a) 1980 से
(b) 1985 से
(c) 1975 से
(d) 1991 से
(a) उदारीकरण का
(b) सरकारीकरण का
(c) निजीकरण का
(d) वैश्वीकरण का
17. वैश्वीकरण के प्रमुख अंगों में से एक नहीं है-
(a) पूँजी का निर्बाध प्रवाह
(b) सरकारी नियंत्रण में बढ़ोत्तरी
(c) पूँजी की परिवर्तनशीलता
(d) श्रम का निर्बाध प्रवाह
18. जो एक से अधिक देशों में उत्पादन पर नियंत्रण व स्वामित्व रखती है वे कहलाती हैं-
(a) मॉल
(b) लिमिटेड
(c) बहुराष्ट्र कंपनी
(d) निजी कंपनी
19. बहुराष्ट्रीय कंपनी के संदर्भ में सत्य नहीं है-
(a) आउट सोर्सिंग
(b) विभिन्न प्रकार का उत्पादन कार्य
(c) माल स्वयं पैदा नहीं करती
(d) सारा मॉल एक जगह पैदा करती हैं
20. भारत में काल सेन्टर स्थापित करने का कारण है-
(a) सस्ता श्रम
(b) अच्छी अंग्रेजी बोलने वालों की उपलब्धता
(c) आधारभूत ढाँचों को पर्याप्त होना
(d) इनमें से सभी
21. परिसंपत्तियों एवं उपकरणों में व्यय की गई मुद्रा को कहते हैं-
(a) निवेश
(b) बचत
(c) उपभोग
(d) लाभ
22. बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा किये गए निवेश कहलाते हैं-
(a) घरेलू निवेश
(b) सरकारी निवेश
(c) विदेशी निवेश
(d) गैर-सरकारी निवेश
23. निम्न में से दूर-संचार सुविधा का उदाहरण नहीं है-
(a) टेलीफोन
(b) भवन
(c) फैक्स
(d) मीडिया
24. एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन जिसका उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को उदार बनाना है-
(a) WTO
(b) WHO
(C) IMF
(d) UNESCO
25. विश्व व्यापार संगठन (WTO) की स्थापना की गयी थी-
(a) 1991 में
(b) 2000 में
(c) 1995 में
(d) 1980 में
26. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय है-
(a) न्यूयार्क में
(b) जेनेवा में
(c) वाशिंगटन में
(d) हेग में
27. 2006 में 149 देश से बढ़कर 2016 तक WTO में सदस्यों की संख्या
(a) 150
(b) 153
(c) 164
(d) 170
28. भारत में वैश्वीकरण के पक्ष में एक तर्क है –
(a) प्रतियोगी शक्ति में वृद्धि
(b) नये बाज़ार तक पहुँच
(c) अच्छी उपभोक्ता वस्तुओं की प्राप्ति
(d) इनमें से सभी
29. बिहार में वैश्वीकरण के प्रभाव में से सकारात्मक प्रभाव नहीं है –
(a) कृषि उत्पादन में वृद्धि
(b) कुटीर एवं लघु उद्योग पर विपरीत प्रभाव
(c) निर्धनता में कमी
(d) निर्यातों में वृद्धि
30. वैश्वीकरण में सहायक नहीं है-
(a) संरक्षणवादी नीति
(b) शिक्षा का प्रसार
(c) उदारीकरण
(d) कौशल प्रशिक्षण
31. भारत में वैश्वीकरण के दो चरण माने जाते हैं पहला चरण था-
(a) 1850 से 1900 तक
(b) 1900 से 1950 तक
(c) 1870 से 1914 तक
(d) 1950 से 1990 तक
32. वैश्वीकरण के पहले चरण में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा की भूमिका में था-
(a) येन
(b) पाउंड
(c) रूबल
(d) डॉलर
33. “देश की प्रगति के लिए बिहार की प्रगति. अनिवार्य है” यह कथन है-
(a) राजेन्द्र प्रसाद का
(b) जवाहर लाल नेहरू का
(c) नीतिश कुमार का
(d) ए०पी०जे० अब्दुल कलाम का
34. बिहार में वैश्वीकरण के नकारात्मक प्रभाव का उदाहरण है-
(a) कृषि एवं कृषि आधारित उद्योगों की उपेक्षा
(b) रोज़गार पर विपरीत प्रभाव
(c) आधारभूत संरचना का कम विकास
(d) इनमें से सभी
35. 1980 के दशक के अंत के हालात से संबंधित नहीं है-
(a) सरकार का व्यय कम था
(b) वस्तु की कीमतों में वृद्धि
(c) आयात में वृद्धि
(d) निर्यात में पर्याप्त वृद्धि नहीं
36. खाड़ी युद्ध का संकट उत्पन्न हुआ था-
(a) 1985 में
(b) 1990-91 में
(c) 1980 में
(d) 1995 में
37. नई आर्थिक नीति का मुख्य उद्देश्य था-
(a) उत्पादन इकाईयों की कार्यकुशलता एवं उत्पादकता में सुधार लाना।
(b) उत्पादन इकाईयों की प्रतियोगी क्षमता को बढ़ाना।
(c) आर्थिक विकास की दर को बढ़ाना।
(d) इनमें से सभी
38. NCAER ने “द ग्रेट इंडियन मिडिल क्लास” का प्रकाशन किया था-
(a) 2000 में
(b) 2004 में
(c) 2006 में
(d) 2005 में
39. “द ग्रेट इंडियन मिडिल क्लास” रिपोर्ट का आधार क्या था-
(a) आय
(b) भोजन
(c) घर.
(d) शिक्षा
40. 2009-2010 में ऐसे लोगों का प्रतिशत क्या था जिनकी आय कम थी और उन्हें जीवन यापन की सामान्य सुविधा भी उपलब्ध नहीं थी-
(a) 50%
(b) 40%
(c) 60%
(d) 85%