दोस्तों अगर आप बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं और सभी विषयों का क्वेश्चन आंसर (Class 10th All Chapter Objective & Subjective Question Answer) आप लोग पढ़ना चाहते हैं तो यहां पर आप लोगों को सभी विषय का बारीकी से सब्जेक्टिव तथा ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर यहां पर मिल जाएगा तथा यहां पर आप लोगों को क्लास 10th विज्ञान (Class 10th All Chapter Objective ) का फिजिक्स का ऊर्जा के स्रोत का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर (Urja ke Strot Objective Question Answer 2023) नीचे दिया गया है और ऊर्जा के स्रोत का सब्जेक्ट प्रश्न उत्तर (Urja ke Strot Subjective Question Answer 2023) पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस वेबसाइट पर पढ़ने के लिए मिल जाएगा तथा मैट्रिक परीक्षा की तैयारी अच्छे से करना चाहते हैं और आने वाले परीक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो क्लास 10th साइंस का मॉडल पेपर तथा क्लास 10th साइंस का ऑनलाइन टेस्ट अवश्य दें-
1. सोलर कुकर में उपयोग किया जाता है –
(a) अवतलदर्पण का
(b) उत्तल दर्पण का
(c) अवतल लेंस का
(d) उत्तल लेंस का
2. गर्म जल प्राप्त करने के लिए हम सौर जल तापक का उपयोग किस दिन नहीं कर सकते ?
(a) धूप वाले दिन
(b) बादलों वाले दिन
(c) गर्म दिन
(d) वायु पवनों वाले दिन
3. निम्नलिखित में से कौन जैव मात्रा ऊर्जा स्रोत का उदाहरण नहीं है ?
(a) लकड़ी
(b) गोबर गैस
(c) परमाणु ऊर्जा
(d) कोयला
4. जितनी ऊर्जा स्रोत हम उपयोग में लाते हैं उनमें से अधिकांश सौर ऊर्जा को निरूपित करते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा ऊर्जा स्रोत अंततः सौर ऊर्जा से व्युत्पन्न नहीं है।
(a) भूतापीय ऊर्जा
(b) पवन ऊर्जा
(c) नाभिकीय ऊर्जा
(d) जैव मात्रा
5. निम्न में से कौन सा कथन सत्य है।
(a) बायोगैस का मुख्य अवयव मिथेन हैं।
(b) रॉकेट ईधंन के रूप में हाइड्रोजन उपयोग होता है।
(c) डेनमार्क को पवनो का देश कहा जाता है।
(d) सभी कथन सत्य है।
6. हमारे ग्रह पर ऊर्जा का मुख्य स्रोत है –
(a) सूर्य
(b) चन्द्रमा
(c) तारें
(d) मंगल
7. ‘हाइड्रोजन बम’ आधारित है –
(a) नाभिकीय संलयन पर
(b) द्विविभाजन पर
(c) नाभिकीय विखण्डन पर
(d) इनमें से किसी पर नहीं
8. नाभिकीय विखण्डन में –
(a) परमाणु नाभिक दो भागों में टूट जाता है।
(b) प्रोटॉन दो भागों में टूट जाता है।
(c) न्यूट्रॉन दो भागों में टूट जाता है।
(d) इलेक्ट्रॉन दो भागों में टूट जाता है।
9. निम्नलिखित में से कौन ठोस ईधन नहीं है ?
(a) कोयला
(b) लकड़ी
(c) कोक
(d) किरोसिन
10. निम्न में से कौन सा कथन सत्य है।
(a) ‘हाइड्रो’ का अर्थ जल होता है।
(b) ऊर्जा का S.I. मात्रक जूल होता है।
(c) सोलर कुकर में प्रयुक्त बर्तन प्रायः काला होता है।
(d) सभी कथन सत्य है।
11. किस अधातु का आक्साइड अम्लीय वर्षा का कारण बनता है ?
(a) सल्फर
(b) ऑक्सीजन
(c) जस्ता
(d) लोहा
12. निम्नांकित में से किसका ऊष्मीय मान सबसे ज्यादा है –
(a) गोबर के उपले
(b) गोबर गैस
(c) LPG
(d) लकड़ी
13. एक स्वच्छ ईंधन है –
(a) पेट्रोल
(b) डीजल
(c) सी०एन०जी०
(d) लकड़ी
14. सौर कुकर का कौन-सा भाग ग्रीन हाऊस प्रभाव के लिए उत्तरदायी है ?
(a) बॉक्स में भीतर किया गया काला रंग
(b) दर्पण
(c) काँच की शीट
(d) सौर कुकर का बाहरी भाग
(a) यूरेनियम, पेट्रोलियम
(b) जीवाश्म ईधन
(c) कोयला, प्राकृतिक गैस
(d) दिए गए सभी
(a) जल ऊर्जा,
(b) पवन ऊर्जा
(c) सौर ऊर्जा
(d) दिए गए सभी
17. निम्न में से कौन जैव-मात्रा स्रोत का उदाहरण नहीं हैं –
(a) कोयला
(b) गोबर गैस
(c) लकड़ी
(d) नाभिकीय ऊर्जा
18. जीवाश्म ईधन है –
(a) कोयला
(b) कच्चा तेल
(c) प्राकृतिक गैस
(d) इनमें से सभी
19. कार्बन, नाइट्रोजन और सल्फर के ऑक्साइड होते हैं –
(a) क्षारीय
(b) अम्लीय
(c) उदासीन
(d) लवणीय
20. निम्न में से कौन सा कथन सत्य है।
(a) बायागैस में लगभग 75% मिथेन होता है।
(b) 1 kg लकड़ी से 0.25 kg चारकोल उत्पन्न होता है।
(c) अच्छे ईधन का ऊष्मीय मान उच्च होना चाहिए तो
(d) सभी कथन सत्य है।
21. टिहरी बाँध किस नदी पर बनाया गया है ?
(a) कोसी नदी पर
(b) बागमती नदी पर
(c) गंगा नदी पर
(d) इनमें से कोई नहीं
22. सौर पैनल का निर्माण होता हैं –
(a) अनेक सौर सेलों के संयोजन से
(b) सौर कुकरों के संयोजन से
(c) सौर केन्द्रकों के संयोजन से
(d) इनमें से सभी के संयोजन से
23. जल विद्युत संयंत्र द्वारा बदला जाता है –
(a) स्थितिज ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(b) विद्युत ऊर्जा को स्थितिज ऊर्जा में
(c) स्थितिज ऊर्जा को गतिज ऊर्जा में
(d) इनमें से कोई नहीं
24. बायोगैस संयंत्र का उत्पाद निम्न में से है –
(a) अपमार्जक
(b) विषैली गैस
(c) उर्वरक
(d) पौष्टिक भोजन
25. निम्न में से कौन सा कथन सत्य है।
(a) आइंसटीन समीकरण E=mc² है।
(b) LPG का कैलोरी मान 46 kJ/g है।
(c) सौर स्थिरांक का मान 1.4 kW/m² होता है।
(d) सभी कथन सत्य हैं।
26. निम्न में से किसका उपयोग खाना बनाने वाले ईंधन के रूप में नहीं किया जाता है ?
(a) CNG
(b) बायोगैस
(c) LPG
(d) कोयला
(a) बायोमास
(b) जैव-मात्रा
(c) (a) तथा (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
28. ऊर्जा के सभी रूप में अंततः स्रोत किसको माना जाता है ?
(a) सूर्य
(b) जल
(c) परमाणु
(d) कोयला
29. ‘परमाणु बम’ आधारित है –
(a) नाभिकीय संलयन पर
(b) द्विविभाजन पर
(c) नाभिकीय विखण्डन पर
(d) इनमें से किसी पर नहीं
30. निम्न में कौन ऊर्जा का गैर-परंपरागत स्रोत नहीं है ?
(a) सौर ऊर्जा
(b) पवन ऊर्जा
(c) बायोगैस
(d) पेट्रोलियम
31. गैर-परंपरागत ऊर्जा स्रोत है –
(a) डीजल
(b) पवन ऊर्जा
(c) पेट्रोल
(d) कोयला
32. हमारा देश प्रतिवर्ष कितने किलोवॉट सौर ऊर्जा प्राप्त करता है ?
(a) 5000 मिलियन
(b) 5000 बिलियन
(c) 5000 ट्रिलियन
(d) इनमें से सभी
33. ‘तप्त स्थल’ किस ऊर्जा प्राप्ति के आधार हैं ?
(a) सौर
(b) जलीय
(c) भूतापीय
(d) पवन
34. निम्नलिखित में से कौन-सा ईधन जीवाश्म नहीं है ?
(a) लकड़ी
(b) पेट्रोल
(c) नाभिकीय ऊर्जा
(d) कोयला
35. सौर सेलों के निर्माण हेतु उपयोग किए जाने वाला तत्त्व है-
(a) कॉपर
(b) लोहा
(c) सल्फर
(d) सिलिकन
36. नाभकीय संलयन से ऊर्जा प्राप्त करने के लिए किस ईधन का प्रयोग करते है ?
(a) पेट्रोलियम
(b) प्राकृतिक गैस
(c) मिथेन गैस
(d) हाइड्रोजन गैस
37. पवन चक्की में पवन ऊर्जा का उपयोग कर क्या करते है ?
(a) पानी पम्प चलाते है
(b) जनित्र का टरबाइन चलाते है
(c) पानी पम्प तथा टरबाईन दोनो चला सकते है।
(d) इनमें से कोई काम नहीं करते हैं
38. रासायनिक कचरों से ऊर्जा प्राप्त करने के लिए किस प्रकार का संयंत्र बनाया जाना चाहिए ?
(a) पवन चक्की
(b) जल पम्प
(c) विद्युत जनित्र
(d) बायोमास संयंत्र
39. ऊर्जा संकट का एक मुख्य कारण है ?
(a) परंपरागत स्रोतों का अवांछित दोहन
(b) पेट्रोल का मूल्य बढ़ते जाना
(c) बिजली. की चोरी
(d) विद्युत, संचरण में ऊर्जा का बेकार जाना
40. पवन विद्युत जनित्र में पवन की चाल कम-से-कम होनी चाहिए ?
(a) 15 km/h
(b) 150 km/h
(c) 1.5 km/h
(d) 1500 km/h
41. नाभिकीय विखंडन अभिक्रिया किसके द्वारा प्रेरित होता है।
(a) इलेक्ट्रान
(b) प्रोटॉन
(c) न्यूट्रॉन
(d) इनमें से कोई नहीं
42. नाभिकीय ऊर्जा में ऊर्जा का स्रोत क्या होता है ?
(a) गतिज ऊर्जा
(b) द्रव्यमान
(c) स्थितिज ऊर्जा
(d) इनमें से कोई नही
43. U²³⁵ के एक परमाणु के विखण्डन से मिलने वाली ऊर्जा का मान होता हैं ?
(a) 220 Mev
(b) 931 Mev
(c) 1J
(d) 10J
44. बॉक्सनुमा सौर कुकर के अंदर का ताप पहुँच जाता है –
(a) 80°C से 100°C
(b) 100°C से 140°C
(c) 140°C से 180°C
(d) 180°C से 220°C
45. महासागरों में ऊर्जा किन रूपों में हैं –
(a) सागरीय तापीय ऊर्जा
(b) ज्वारीय ऊर्जा
(c) तरंग ऊर्जा
(d) इनमें से सभी
46. गोबर तथा जल के गाढा घोल को कहते हैं –
(a) कर्दम
(b) मिश्रण
(c) बायोगैस वा
(d) इनमें से सभी
47. जल विद्युत संयंत्र से हमारे देश में कुल ऊर्जा के मांग के कितने भाग की पूर्ति होती है ?
(a) सम्पूर्ण भाग
(b) आधा भाग
(c) तीन चौथाई भाग
(d) एक चौथाई भाग
48. नाभिक विखण्डन में ?
(a) परमाणु नाभिक दो भागों में टूटता है
(b) प्रोटॉन दो भागों में टूटता है
(c) न्यूट्रॉन दो भागों में टूटता है
(d) इलेक्ट्रॉन दो भागों में टूटता है
49. lMW के जनित्र के लिए पवन फार्म को कितनी भूमि चाहिए ?
(a) 2 हेक्टेयर
(b) 4 हेक्टेयर
(c) 5 हेक्टेयर
(d) 7 हेक्टेयर
50. पवन को गतिशील करने के लिए उत्तरदायी कारक है ?
(a) सूर्य की किरणों द्वारा पृथ्वी के भूमध्यवर्तीय क्षेत्रों तथा ध्रुवीय क्षेत्रों को असमान रूप से गर्म करना
(b) पृथ्वी का घूर्णन
(c) स्थानीय परिस्थितियाँ
(d) सभी कथन सत्य हैं।