Class 10th Social Science Objective Question

उपभोक्ता का जागरण एवं संरक्षण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर 2023 || Class 10th Social Science Upbhokta ka Jagaran Evam Snrakshan Objective Question Answer 2023

दोस्तों मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं और सामाजिक विज्ञान का सभी चैप्टर का प्रश्न उत्तर (Class 10th Social Science Objective & Subjective Question) पढ़ना चाहते हैं तो कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान का अर्थशास्त्र का उपभोक्ता का जागरण एवं संरक्षण का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर (Upbhokta ka Jagaran Evam Snrakshan Objective Question Answer) नीचे दिया गया है और उपभोक्ता का जागरण एवं संरक्षण का सब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस वेबसाइट पर मिल जाएगा और मैट्रिक परीक्षा 2023 में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो सामाजिक विज्ञान का ऑनलाइन टेस्ट तथा सामाजिक विज्ञान का मॉडल पेपर डाउनलोड करना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं-

Join Telegram

Contents hide

1. भारत उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की घोषणा कब हुई ?

(a) 1986
(b) 1980
(c) 1987
(d) 1988

(a) 1986    


2. उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?

(a) 17 मार्च
(b) 15 मार्च
(c) 19 अप्रैल
(d) 22 अप्रैल

(b) 15 मार्च    


3. राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन न० क्या है ?

(a) 100
(b) 1.000-100
(c) 1800-11-4000
(d) 20,000-11,4000

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(c) 1800-11-4000    


4. स्वर्णाभूषणों की परिशुद्धता को सुनिश्चित करने के लिए किस मान्यता प्राप्त चिन्ह का होना आवश्यक है-

(a) ISI मार्क
(b) हॉल मार्क
(c) एग मार्क
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) हॉल मार्क    


5. यदि किसी वस्तु या सेवा का मूल्य 20 लाख से अधिक तथा 1 करोड़ से कम है तो उपभोक्ता शिकायत करेगा ?

(a) ज़िला फोरम
(b) राज्य आयोग
(c) राष्ट्रीय आयोग
(d) इनमें से कहीं भी

(b) राज्य आयोग  


6. उपभोक्ता द्वारा शिकायत करने के लिए आवेदन शुल्क कितना लगता है ?

(a) 50 रूपये
(b) 70 रूपये
(c) 10 रूपये
(d) कोई शुल्क नहीं

(d) कोई शुल्क नहीं    


7. व्यक्ति जब वस्तुएँ एवं सेवाएँ अपने प्रयोग के लिए खरीदता है तब वह कहलाता है-

(a) निवेश
(b) उपभोक्ता
(c) व्यापारी
(d) बचत

  (b) उपभोक्ता  


8. बाज़ार व्यवस्था में सबसे महत्त्वपूर्ण स्थान है-

(a) उपभोक्ता
(b) मार्केट
(c) निवेश
(d) उत्पादन

(a) उपभोक्ता    


9. उत्पादन की समस्त क्रिया निर्भर करती है-

(a) व्यापारी पर
(b) बचत पर
(c) उपभोक्ता पर
(d) निवेश पर

  (c) उपभोक्ता पर   


10. उपभोक्ताओं में वस्तु के मूल्य-निर्माण एवं गुणवत्ता के प्रति जागरूक बनाया जाता है उसे हम कहते हैं

(a) उपभोक्ता निर्देशन
(b) उपभोक्ता सजगता
(c) उपभोक्ता अभिलाषा
(d) उपभोक्ता जागरण

  (d) उपभोक्ता जागरण   


11. उपभोक्ता राहत के विभिन्न तरीके में से एक है-

(a) सामान से खराबी हटाना
(b) सामान को बदलना
(c) सेवाओं में त्रुटियों को हटाना
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी    


12. निम्न में से उपभोक्ता जागरूकता के नारें से संबंधित नहीं है।

(a) जागते रहो
(b) ग्राहक, सावधान
(c) अपने अधिकारों को पहचानों
(d) जागो ग्राहक जागो

  (a) जागते रहो  


13. उपभोक्ताओं के शोषण में एक कारण यह नहीं है।

(a) गरीबी का प्रभाव
(b) जागरूकता का अभाव
(c) ग्राहकों का शिक्षित होना
(d) किसी पर फौरन भरोसा करना

(c) ग्राहकों का शिक्षित होना  


14. उपभोक्ताओं के शोषण से संबंधित क्षेत्र है-

(a) बैंकिंग
(b) चिकित्सा
(c) डाक
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी    


15. जागरूक उपभोक्ता के लक्षण नहीं है-

(a) संस्थान की UGC मान्यता चेक करना
(b) प्रलोभन में विश्वास रखना
(c) L.P.G. गैस की अंतिम तिथि चेक करना
(d) क्रेडिट कार्ड मिलते ही निर्धारित जगह तुरंत हस्ताक्षर करना

(b) प्रलोभन में विश्वास रखना     


16. उपभोक्ता फोरम को जानने के लिए लॉग-ऑन कर सकते हैं-

(a) ncdr.nic.in
(b) cdnr.nic.in
(c) nrdc.nic.in
(d) ndnr.nic.in

  (a) ncdr.nic.in   


17. उपभोक्ता संगठन की वेबसाइट है-

(a) www.international cuts.org
(b) www.international.com
(c) wwwcuts.international.org
(d) www.cuts.org

(c) wwwcuts.international.org    


18. उपभोक्ता शोषण के मुख्य कारक हैं-

(a) मिलावट की समस्या
(b) ऊँची कीमत द्वारा
(c) कम तौलने द्वारा
(d) इनमें से सभी

  (d) इनमें से सभी   


19. राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन शुल्क मुक्त है-

(a) Idea से
(b) Airtel से
(c) BSNL, MTNL से
(d) Vodafone से

  (c) BSNL, MTNL से   


20. सूचना प्राप्त करने का माध्यम नहीं हैं-

(a) गाड़ी चलाना
(b) विक्रेता
(c) उत्पाद
(d) दूरभाष

(a) गाड़ी चलाना    


21. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के किस धारा के अन्दर उपभोक्ता को कुछ अधिकार दिए गए हैं-

(a) धारा 1
(b) धारा 6
(c) धारा 5
(d) धारा 8

  (b) धारा 6   


22. उपभोक्ता का पहला अधिकार है-

(a) उपभोक्ता शिक्षा अधिकार
(b) सूचना पाने का अधिकार
(c) सुनवाई का अधिकार
(d) सुरक्षा का अधिकार

  (d) सुरक्षा का अधिकार   


23. पैकेटबंद खाद्य उत्पादों में जानकारी देखनी चाहिए-

(a) अवयवों की सूची
(b) निर्माण की तिथि
(c) वज़न या परिमाण
(d) इनमें से सभी

  (d) सुरक्षा का अधिकार


24. “केन्द्रीय उपभोक्ता संरक्षण परिषद” कार्य करती है-

(a) केन्द्र स्तर पर
(b) राज्य स्तर पर
(c) ग्रामीण स्तर पर
(d) पंचायती स्तर पर

  (a) केन्द्र स्तर पर   


25. निम्नलिखित में से उपभोक्ता के अधिकार हैं-

(a) सुरक्षा का अधिकार
(b) चुनने का अधिकार
(c) सुनवाई का अधिकार
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी    


26. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 के तहत शिकायतों व निवारण के लिए कितने स्तर पर व्यवस्था की गयी है-

(a) तीन
(b) चार
(c) दो
(d) पाँच

(a) तीन  


27. शिकायत व निवारण हेतु स्थापित स्तरों में शामिल नहीं है-

(a) राष्ट्रीय आयोग
(b) राज्य स्तरीय आयोग
(c) ग्राम आयोग
(d) जिला मंच

(c) ग्राम आयोग    


28. सर्वप्रथम उपभोक्ता द्वारा शिकायत की जाती है-

(a) राष्ट्रीय आयोग में
(b) जिला फोरम में
(c) राज्य-फोरम में
(d) इनमें से कहीं भी

  (c) ग्राम आयोग  


29. 1 करोड़ से अधिक लागत के मामले में सुनवाई होगी

(a) जिला-फोरम में
(b) राज्य-फोरम में
(c) ग्राम-फोरम में
(d) राष्ट्रीय-आयोग में

(d) राष्ट्रीय-आयोग में    


30. उपभोक्ता राष्ट्रीय फोरम के निर्णय से संतुष्ट नहीं होता तो वह . उच्चतम न्यायालय जा सकता है-

(a) आदेश के 40 दिनों के अन्दर
(b) आदेश के 60 दिनों के अन्दर
(C) आदेश के 30 दिनों के अन्दर
(d) आदेश के 10 दिनों के अन्दर

  (C) आदेश के 30 दिनों के अन्दर  


31. वर्ष 2010-11 तक हमारे देश में जिला फोरम की संख्या है-

(a) 582
(b) 550
(c) 500
(d) 600

  (a) 582   


32. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष होता है-

(a) उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश (कोई भी)
(b) उच्चतम न्यायालय से अवकाश प्राप्त प्रधान न्यायाधीश
(c) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(d) उच्च न्यायालाय का अवकाश प्राप्त प्रधान न्यायाधीश

  (b) उच्चतम न्यायालय से अवकाश प्राप्त प्रधान न्यायाधीश   


33. सूचना के अधिकार के अन्तर्गत व्यक्ति को सूचना दी जाती है।

(a) 30 दिन के अन्दर
(b) 40 दिन के अन्दर
(c) 20 दिन के अन्दर
(d) 2 महीने के अन्दर

  (a) 30 दिन के अन्दर   


34. विशेष परिस्थिति व्यक्ति सूचना के अधिकार के अन्तर्गत सूचना प्राप्त कर सकता है-

(a) 36 घंटे के अन्दर
(b) 72 घंटे के अन्दर
(c) 48 घंटे के अन्दर
(d) 24 घंटे के अन्दर

(c) 48 घंटे के अन्दर  


35. कोई भी व्यक्ति किस रूप में सूचना पा सकता है-0

(a) अभिलेख
(b) आदेश
(c) ई-मेल
(c) 48 घंटे के अन्दर

(c) 48 घंटे के अन्दर  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *