Top nit college cutoff
नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि इंग की पढ़ाई करने का सपना देख रहा हर छात्र चाहता है कि वह भी एक अच्छे से अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करें। JoSSA द्वारा भारत के सभी एनआईटी के लिए कटऑफ रैंकिंजीनियरिंग जारी किया जाता है। जेईई मेंस सत्र 2, 2023 की सभी परीक्षाएं 15 अप्रैल 2023 को आयोजित हो चुकी हैं। आप सभी छात्र टॉप एनआईटी के लिए जेईई मेंस कट ऑफ 2023 की जानकारी जानने के लिये बहुत उत्सुक हैं। जेईई मेन के ऑफिसियल कट ऑफ एनडीए के द्वारा जारी किए जाते हैं
JEE Mains 2023, Score Wise College :-
जेईई मेंस की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी छात्रों को बता दें कि आप सभी का परिणाम जारी किया जा चुका है। जेईई मेंस का परिणाम घोषित होने के बाद अब स्टूडेंट के रैंक के आधार पर भारत के टॉप आईआईटी, और एनआईटी के इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट में काउंसलिंग के द्वारा प्रवेश दिया जाएगा। भारत के सभी एनआईटी कॉलेजों में काउंसलिंग में कट ऑफ अलग-अलग निर्धारित किए जाते हैं। बीते पिछले वर्षों के हिसाब से यह जान लेते हैं कि किस रैंकिंग के आधार पर आपको किस इंस्टिट्यूट में सीट मिलेगी।
JEE Mains 2023, Score Wise College, ( How many marks are required for top rank ) :-
जेईई मेंस के सभी छात्रों को जानकारी दी जाती है, कि जेईई मेंस की परीक्षा में अगर आप 240 से 280 अंक प्राप्त करते हैं तो आपको भारत की टॉप एनआईटी जैसे – सूरथकल, तिरुचि, वारंगल, सिलचर और दुर्गापुर जैसे इंस्टिट्यूट में प्रवेश मिलेगा। और अगर आप जेईईमेंस में अंक 220 से 240 ला पाते हैं, तो आपको भारत की टॉप एनआईटी के साथ साथ ट्रिपल आईटी के संस्थान आलिया और गुवाहाटी जैसे संस्थानों में प्रवेश मिलने की संभावना बढ़ जाती है। और वही आपको अगर जेईई मेंस की परीक्षा में 180 अंक प्राप्त होते हैं तो आपको एनआईटी सूरत नागपुर पुणे और जालंधर आदि इंस्टिट्यूट में सीट मिल जाएगी।
इसी तरह की Important Article को प्रतिदिन पढ़ने के लिए नीचे दिए गए Whatsapp & Telegram Join कर लीजिए👇🏼👇🏼👇🏼
Telegram Channel Link | Join Now |
Whatsapp Group | Join Now |
JEE Mains 2023, Score Wise Collage, ( Top Student Can Apply For JEE Advance ) :-
जेईई मेंस 2023, की परीक्षा में जो टॉप 2.5 लाख छात्र अच्छी रैंक प्राप्त कर लेंगे, वही अभ्यार्थी जेईई एडवांस के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप सभी को बता दें कि जेईई मेंस का रिजल्ट जारी होने के बाद जेईई एडवांस के आवेदन शुरू हो जाते हैं। और इस बार जेईई एडवांस के आवेदन 30 अप्रैल 2023 से शुरू होकर 5 मई 2023 तक कर सकते हैं। जो उम्मीदवार जेईई एडवांस की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर लेते हैं तो उन्हें आईआईटी मुंबई, आईआईटी मद्रास और आईआईटी दिल्ली जैसे टॉप संस्थानों में प्रवेश मिलेगा।
JEE Mains 2023, Score Wise Collage, ( Admission will be given on getting what rank in nit delhi ) :-
आप सभी छात्रों को बता दें कि देश के सभी प्रसिद्ध इंजीनियरिंग संस्थानों में एनआईटी दिल्ली भी सबसे प्रसिद्ध है। जेईई मेंस की परीक्षा के बाद सभी छात्र एनआईटी दिल्ली में सीट हासिल करना चाहते हैं। बीते कुछ वर्षों के आधार पर एनआईटी दिल्ली में इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस कोर्स मैं दाखिले के लिए ओबीसी (OBC) के लिए 45 रैंक, एससी (SC) के लिए 983 रैंक, तथा ओपन के लिए 3936 रैंक आने पर ही सीट मिलेगी। ऐसे ही सभी के लिए ओपन रैंक तय हो चुकी है।
Top NIT Colleges In India :-
आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि भारत में कुल 31 एनआईटी इंस्टिट्यूट है। जिनमें से कुछ प्रसिद्ध एनआईटी (NIT) कॉलेजों के नाम हम आपको आगे बताने जा रहे हैं :–~
1 * एनआईटी दिल्ली
2 * एनआईटी कालीकट
3 * एनआईटी नागपुर
4 * एनआईटी राउलकेला
5 * एनआईटी सिलचर
6 * एनआईटी त्रिचि
7 * एनआईटी सुरथकला
8 * एनआईटी पटना
9 * एनआईटी दुर्गापुर
10 * एनआईटी इलाहाबाद
इसे भी पढ़े-1👉👉 | CLICK HERE |
इसे भी पढ़े-2👉👉 | CLICK HERE |
Read More…