1. आवर्त सारणी में बाएँ से दाएँ जाने पर प्रवृत्तियों के बारे में कौन-सा कथन असत्य है ?
(a) तत्वों की धात्विक प्रकृति घटती है
(b) संयोजकता इलेक्ट्रॉनों की संख्या बढ़ जाती है
(c) परमाणु आसानी से इलेक्ट्रॉन का त्याग करते हैं
(d) इनके ऑक्साइड अधिक अम्लीय हो जाते हैं
2. तत्व X, XCl₂ सूत्र वाला एक क्लोराइड बनाता है, जो एक ठोस है और जिसका गलनांक अधिक है। आर्वत सारणी में यह तत्त्व संभवतः किस समूह के अंतर्गत होगा ?
(a) Na
(b) Mg
(c) Al
(d) Si
3. आवर्त – सारणी के किसी वर्ग के सभी तत्त्वों में समान होती है ?
(a) प्रोटॉनों की संख्या
(b) संयोजकता इलेक्ट्रॉनों की संख्या
(c) परमाणु द्रव्यमान
(d) परमाणु क्रमांक
4. आवर्त सारणी में आवर्त की संख्या कितनी है ?
(a) 18
(b) 7
(c) 10
(d) 5
5. किस वर्ग के तत्त्वों को उत्कृष्ट गैसें कहते हैं ?
(a) 5
(b) 8
(c) 7
(d) 18
6. कौन-सा तत्वों का समूह मेंडलीफ के बाद खोजा गया था ?
(a) हैलोजन
(b) अक्रिय गैसें
(c) क्षारमृदा धातुएँ
(d) क्षारीय धातुएँ
7. हाइड्रोजन अपने गुणों में किन ग्रुपों के तत्त्वों से मिलता जुलता हैं ?
(a) 2 और 18
(b) 1 और 2
(c) 1 और 17
(d) 2 और 17
8. अक्रिय गैसों की संयोजकता होती है।
(a) 3
(b) 1
(c) 4
(d) 0
9. आवर्त सारणी के किसी वर्ग में ऊपर से नीचे जाने पर, धात्विक गुण –
(a) घटता है
(b) बढ़ता है
(c) समान रहता है
(d) सदैव निश्चित नहीं है
10. मेंडलीफ किस तत्त्व को उपयुक्त स्थान नहीं दे पाया ?
(a) He
(b) H
(c) Ar
(d) Ca
11. आधुनिक आवर्त सारणी में कुल समूह हैं –
(a) 18
(b) 8
(c) 15
(d) 10
12. आवर्त सारणी में धातुएँ किस तरफ स्थित है ?
(a) दाईं ओर
(b) बाई ओर तथा मध्य में
(c) दोनों (a) तथा (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
13. पहले आवर्त में कुल कितने तत्त्व हैं ?
(a) 1
(b) 8
(c) 4
(d) 2
14. अष्टक नियम कितने दिया था ?
(a) मेंडलीफ ने
(b) न्यूलैंडस ने
(c) न्युटन ने
(d) इनमें से कोई नहीं
15. किसी आवर्त में बाएँ से दाएँ जाने पर परमाणुओं का आकार –
(a) बढ़ता है
(b) पहले बढ़ता है फिर घटता है
(c) घटता है
(d) निश्चित नहीं है
16. आधुनिक आवर्त नियम के अनुसार तत्त्वों के गुण धर्म आवर्ती फल होते हैं –
(a) परमाणु क्रमांक के
(b) परमाणु द्रव्यमान के
(c) द्रव्यमान संख्या के
(d) घनत्व के
17. आवर्त सारणी के किसी वर्ग में ऊपर से नीचे जाने पर, परमाणुओं का आकार –
(a) घटता है
(b) बढ़ता है
(c) समान रहता है
(d) इनमें से कोई नहीं
18. दीर्घ आवर्त सारणी में अधातुएँ रखी गई हैं –
(a) s-ब्लॉक में
(b) p-ब्लॉक में
(c) f-ब्लॉक में
(d) d-ब्लॉक में
19. सोडियम (Na) की परमाणु संख्या है –
(a) 11
(b) 12
(c) 9
(d) 14
20. मैग्नीशियम की परमाणु संख्या है –
(a) 11
(b) 12
(c) 13
(d) 14
21. कौन शून्य वर्ग का तत्व है ?
(a) Ca
(b) Br
(c) He
(d) Li
22. किस आवर्त में सबसे अधिक तत्व हैं ?
(a) IV
(b) V
(c) VI
(d) VII
23. हीलियम कैसा तत्व है ?
(a) अक्रिय
(b) क्रियाशील
(c) उदासीन
(d) सक्रिय
24. आधुनिक आवर्त सारणी में कितने वर्ग हैं ?
(a) सात
(b) नौ
(c) आठ
(d) अठारह
25. आधुनिक आवर्त सारणी में कितने उर्ध्व स्तंभ हैं ?
(a) 7
(b) 9
(c) 8
(d) 18
26. हीलियम परमाणु के बाहरी कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन रहते हैं ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
27. दूसरे आवर्त में कितने तत्त्व हैं ?
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 18
28. तीसरे आवर्त में कितने तत्त्व हैं ?
(a) 8
(b) 3
(c) 4
(d) 1
29. लोहे की परमाणु संख्या है –
(a) 23
(b) 26
(c) 25
(d) 24
30. निम्न में से कौन क्षार धातु नहीं है ?
(a) Li
(b) Na
(c) Mg
(d) Rb
31. आवर्त सारणी के प्रथम वर्ग का एक तत्व है –
(a) सोडियम
(b) हीलियम
(c) मैग्नीशियम
(d) कैल्सियम
32. निम्न में से किस तत्व के पास अधिकतम संयोजी इलेक्ट्रॉन हैं –
(a) Na
(b) P
(c) Si
(d) Al
33. मेंडलीफ के तत्त्व वर्गीकरण का आधार क्या है ?
(a) परमाणु द्रव्यमान
(b) परमाणु संख्या
(c) परमाणु त्रिज्या
(d) परमाणु घनत्व
34. अभी तक ज्ञात तत्वों की संख्या कितनी है ?
(a) 103
(b) 114
(c) 93
(d) 98
35. यदि किसी तत्त्व की परमाणु संख्या 12 है, तो उसकी संयोजकता क्या होगी ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
36. यदि किसी तत्व की परमाणु संख्या 11 है, तो उसकी संयोजकता होगी –
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
37. पोटैशियम (K) की परमाणु संख्या है –
(a) 19
(b) 20
(c) 23
(d) 35
38. परमाणु के दूसरे कोश (कक्षा) में अधिक से अधिक कितने इलेक्ट्रॉन रह सकते हैं ?
(a) 2
(b) 6
(c) 8
(d) 18
39. परमाणु के प्रथम कक्षा में अधिक से अधिक कितने इलेक्ट्रॉन रह सकते हैं ?
(a) 2
(b) 6
(c) 8
(d) 18
40. आधुनिक आवर्त सारणी में तत्त्वों का वर्गीकरण हुआ है –
(a) अनुभार के बढ़ते क्रम में
(b) परमाणु भार के घटते क्रम में
(c) संयोजकता के बढ़ते क्रम में
(d) परमाणु संख्या के बढ़ते क्रम में
41. आवर्त सारणी के बनने में सबसे सक्रिय पग उठाया था –
(a) मेंडलीव ने
(b) डाल्टन ने
(c) ऐवोगाड़ो ने
(d) कैवेडिश ने
42. आवर्त सारणी के किसी आवर्त के तत्वों के निम्न में से कौन-से गुण समान होते हैं ?
(a) परमाणु भार
(b) परमाणु आयतन
(c) कक्षा संख्या
(d) संयोजी इलेक्ट्रॉन
43. आवर्त सारणी के प्रथम वर्ग के तत्वों को कहा जाता है –
(a) संक्रमण तत्व
(b) निष्क्रिय गैस
(c) क्षार धातु
(d) क्षारीय पार्थिव धातु
44. निम्न में कौन उपधातु है ?
(a) Sb
(b) Ni
(c) Fe
(d) Cu
45. आवर्त सारणी के दीर्घ रूप में वर्गों की संख्या है –
(a) 9
(b) 18
(c) 16
(d) 8
46. आवर्त सारणी के किसी वर्ग में ऊपर से नीचे आने पर तत्वों की परमाणु-त्रिज्या –
(a) घटती है।
(b) बढ़ती है
(c) अपरिवर्तित रहती है।
(d) पहल घटती है और बाद में बढ़ती है।
47. आवर्त सारणी के किसी आवर्त में बाएँ से दाएँ जाने पर तत्वों की परमाणु त्रिज्या –
(a) घटती है।
(b) बढ़ती है।
(c) अपरिवर्तित रहती है।
(d) पहले घटती है और पुनः बढ़ती है।
48. निम्न में से कौन-सा तत्व सबसे अधिक अधातुई गुणवाला है ?
(a) S
(b) N
(c) Cl
(d) P
49. निम्न में कौन सबसे अधिक अम्लीय ऑक्साइड है ?
(a) Cao
(b) Na₂o
(c) SO₂
(d) Mgo
50. निम्न में से कौन सबसे अधिक क्षारकीय ऑक्साइड है ?
(a) SO₂
(b) NO₂
(c) B₂O₂
(d) K₂O
51. प्रथम आवर्त का प्रथम तत्व है –
(a) H
(b) He
(c) O
(d) 2
52. त्रिक सिद्धांत का प्रतिपादन किया था –
(a) डॉबेराइनर ने
(b) न्यूलैंड्स ने
(c) मेंडलीव ने
(d)मडलीव की
53. आवर्त सारणी में कितने क्षैतिज कतारें थी ?
(a) 8
(b) 12
(c) 6
(d) 14
54. परमाणु के तीसरे कोश में अधिक से अधिक कितने इलेक्ट्रॉन रह सकते हैं ?
(a) 18
(b) 8
(c) 6
(d) 2
55. आवर्त सारणी के उदग्र स्तंभों को कहते हैं-
(a) आवर्त
(b) वर्ग
(c) अधातु
(d) विद्युत रासायनिक क्रम
56.एक तत्व का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 2 है, तो यह किस वर्ग का तत्व है –
(a) 3
(b) 4
(c) 2
(d) 1
57. एक तत्व का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8,,7 है, तो यह किस आवर्त का तत्व है ?
(a) द्वितीय,
(b) तृतीय
(c) चतुर्थ
(d) सप्तम
58. आवर्त सारणी के प्रत्येक आवर्त का अंतिम सदस्य होता है-
(a) एक धातु
(b) हैलोजन
(c) एक अक्रिया गैस
(d) एक उपधातु
59. आवर्त सारणी का कौन-सा आवर्त अभी तक अधूरा है ?
(a) तीसरा
(b) प्रथम
(c) छठा
(d) सातवाँ
60. आवर्त सारणी का सबसे छोटा आवर्त है –
(a) पहला
(b) तीसरा
(c) चौथा
(d) छठा
61. आवर्त सारणी के प्रथम आवर्त को छोड़कर प्रत्येक आवर्त का प्रथम सदस्य होता है –
(a) एक क्षार धातु
(b) एक हैलोजेन
(c) एक अक्रिय गैस
(d) क्षारीय पार्थिव धात
62. मुद्रा धातु आवर्त सारणी के किस वर्ग में रखे गए हैं ?
(a) वर्ग 1
(b) वर्ग 11
(c) वर्ग 8
(d) वर्ग 12