♥ इस खूबसूरत से खेल का जनाब चढ़ेगा नए लेवल का रंग
क्योंकि आर्काइवल होंगे आमने-सामने लेकर आएंगे सुपर-4 की जंग
Ind vs Pak Super-4 (Match No-2) Preview
जी हां दोस्तों एक बार फिर से 2.O में इंडिया वर्सेस पाकिस्तान आपको देखने को मिलेगा और इससे बेहतर आरंभ भारतीय टीम के लिए हम भारतीय फैंस के लिए वही क्या सकती है क्योंकि सामने पाकिस्तान की टीम सुपर-4 का दूसरा मुकाबला 4 सितंबर को दुबई के मैदान पर इन दोनों के बीच मैच होने वाला है पाकिस्तान की टीम पिछले हार की बदला लेना चाहती है और इंडियन टीम पाकिस्तान को और दबाना चाहती है थोड़े से और उनको बेकाबू करना चाहती है उनको थोड़ा सा पराजित करना चाहती है ऐसे में 2.O जंग में किसके पास क्या है यही सबसे बड़ा सवाल है कौन सी टीम यहां एक बार फिर से बाजी मारेगी इसी पर मचा बवाल है तो हमने सोचा कि जब बवाल मचा है तो थोड़ी सी चिंगारी लगाने वाली काम कर दें हम बात करने जा रहे हैं भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन के बारे में जो इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी और इस बारे में इतनी हलचल इसलिए मच रही है क्योंकि रविंद्र जडेजा रुल्ड आउट हो चुके हैं और तब से सवाल है कि भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन को सूटेबल कैसे करेगी रविंद्र जडेजा के जाने के बाद किसको मौका मिलेंगे क्या वह होंगे अक्षर पटेल या फिर कोई और खिलाड़ी इसी के बारे में आज हम डिस्कस करने वाले हैं कि भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या होगी
India Plaing XI For Pakistan Match : दोस्तों हम डायरेक्ट मुद्दे की बात करते हैं और ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है हमारे ओपनर को लेकर क्योंकि रोहित शर्मा के साथ तो कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि वह तो हमारे कप्तान है क्योंकि दिक्कत यह है वह है केएल राहुल के साथ कमाल लाजवाब राहुल इनका बल्ला बिल्कुल हल्ला नहीं कर रहा है ऐसे में काफी प्रशंसक यह चाहते हैं कि केएल राहुल को ड्रॉप करें ओपन करवाएं सूर्यकुमार यादव से ओपन करवाओ या फिर दीपक हुडा को भी प्लेइंग इलेवन में रखो सब के अलग-अलग विचार है बहुत से ऐसे लोग हैं जो चाहते हैं कि केएल राहुल को ड्रॉप कर देना चाहिए अगर आप एक इंडियन फैंस के मुताबिक सोचेंगे तो शायद आपको यह लगेगा कि खराब फॉर्म के साथ कब तक एक खिलाड़ी का साथ देने वाले हैं यही है सबसे बड़ा सवाल क्योंकि हमने देखा है कि भारतीय टीम का मैनेजमेंट अपने खिलाड़ियों को कैसे बैक करती है और बीसीसीआई भी केएल राहुल को बैक कर रही है क्योंकि बीसीसीआई उन्हें बाइक नहीं करती तो उन्हें वाइस कैप्टन भी नहीं बनाया जाता
नंबर 3 पर विराट कोहली और नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव नंबर पांच पर हार्दिक पांड्या मुझे लगता है कि नंबर 5 परी हार्दिक पांड्या खेलते हुए नजर आएंगे क्योंकि पिछले मैच में उन्हें आराम दिया गया था यह मैच में 100% उनकी वापसी होनी तय है और अगर बात रही विकेटकीपर को लेकर सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि भैया हम पंत को खिलाए कि डीके को खिलाएं अब क्या करेंगे किसी ना किसी को तो ड्राप करना ही पड़ेगा क्योंकि दिनेश कार्तिक हमारी फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर होने वाले हैं तो बहुत ज्यादा अनुमान यही लगा जा रहा है कि जब हार्दिक पांड्या की वापसी होगी तो पंत को बाहर बैठना पड़ सकता है
रविंद्र जडेजा के स्थान पर किसे मिलेगा मौका
दोस्तों हमने तो नंबर 6:00 तक बात कर ले कि किस प्लेयर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए मौका मिलेगा लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि रविंद्र जडेजा के स्थान पर कौन से खिलाड़ी को मौका मिलने वाला है वह दीपक हुडा हो सकते हैं क्या वह आर अश्विन हो सकते हैं या फिर सेम टू सेम लाइक रिप्लेसमेंट अक्षर पटेल हो सकते हैं सबसे बड़ा सवाल यही है और इसका जवाब यह है कि ऋषभ पंत को भारतीय टीम नहीं खिलाएगी तो तो भारतीय टीम में कोई भी लेफ्ट हैंड बैट्समैन नहीं है ऐसे में अक्षर पटेल लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट हो सकते हैं
किस बॉलर को पाकिस्तान के खिलाफ मिलेगा मौका
अब अगर रही बात गेंदबाजों की बारे में तो भुवनेश्वर कुमार फास्ट बॉलर रहेंगे और अर्शदीप सिंह साथ उनका साथ निभाएंगे भुवनेश्वर कुमार का और एक बड़ा सवाल फिर से आ जाता है क्या आवेश खान को मौका मिलेगा या नहीं क्या उनकी जरूरत है और क्या आवेश खान सही लेने हैं क्योंकि हर एक मैच में वह बड़ी इकोनामी के साथ है रन लुटा देते हैं ऐसे में भारतीय टीम के पास कोई ऑप्शन ही नहीं है फास्ट बॉलर को लेकर क्योंकि जब टीम चुनी गई थी तो उसमें तीन फास्ट बॉलर ही चुनी गई थी और उसके साथ युज्वेंद्र चहल साथ निभाएंगे यह रहा भारतीय टीम का प्लेइंग इलेवन तो आप लोगों को क्या लगता है कि इस प्लेइंग इलेवन के साथ भारतीय टीम उतरेगी कि नहीं
(India Plaing XI For Pakistan Match)
- Rohit Sharma
- K L Rahul
- Virat Kohli
- Suryakumar Yadav
- Hardik Pandya
- Dinesh Karthik
- Axar Patel
- Bhuvneshwar Kumar
- Arshdeep Singh
- Avesh Khan
- Yuzvendra Chahal
दोस्तों अगर आप लोग dream11 टीम तथा फाइंड सी टीम आपको चाहिए तथा मैच विनर टॉस विनर आपको चाहिए तथा क्रिकेट से संबंधित कोई भी न्यूज़ आपको चाहिए तो सबसे पहले हमारे व्हाट्सएप यूरोप तथा टेलीग्राम ग्रुप पर प्रोवाइड किया जाता है इसलिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप था टेलीग्राम ग्रुप को अवश्य जॉइन करें
Whatsapp Group | ![]() |
![]() |
![]() |
Toady Match Live | Click Here |
Today match Prediction | Click Here |
Disny+ Hotstar Subscription | Click Here |
यह भी पढ़े :
-
Asia Cup Super-4 Schedule : ASIA CUP 2022 SUPER 4 का पूरा कार्यक्रम, Super-4 Asia Cup 2022 Time Table
-
Breaking News : Ravindra Jadeja ruled of Asia Cup 2022, कौन होंगे रविंद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट
-
Team Indian Squad For T20 World Cup 2022 : 13 नाम FINAL, इस दिन होगा SQUAD जारी