नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे इस नए आर्टिकल पर इस आर्टिकल में हम आप लोग को बताने वाले हैं कि अभी T20 वर्ल्ड कप चल रहा है जिसमें अब 12 टीमें फाइनल हो गई है पहले 8 टीम थी। दोनों ग्रुप में चार चार टीमें थी तथा अब क्वालीफायर का मैच खत्म हो गया है तथा वह फाइनल हो गया है कि क्वालीफायर में टॉप 4 में कौन सी है। दोस्तों आज हम इसी के बारे में आपको बताने वाले हैं कि कौन से ग्रुप में कौन सी दो टीमों को जगह मिली है तो आप लोग इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें।
अब शुरू होगा World Cup Champion बनने की लड़ाई |
दोस्तो T20 वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मैच खत्म हो चुके हैं। Scotland को हराकर जिम्बावे ने Super 12 में जगह बनाने सक्षम रही है। और अब 22 तारीख से दुनिया की टॉप 12 टीमें वर्ल्ड कप खेलने के लिए तैयार हो चुके हैं दोस्तों भारत वर्ल्डकप के ग्रुप नंबर दो में है। और अब ग्रुप दो कि 6 टीमें फाइनल हो गई है। तथा भारत के बाकी मैच तो तय थे लेकिन अब ग्रुप में 2 टीमें के जुड़ने से अब यह पता लग गया है कि भारत की जो दो मुकाबले होने थे किस टीम के साथ अब होंगे। और यह भी साफ हो गया है कि 27 नवंबर को इंडिया का मुकाबला नीदरलैंड के साथ है तथा 6 नवंबर को जिंबाब्वे के साथ टीम इंडिया भिड़ेगी। अब शुरू होगी सुपर 12 की लड़ाई।
♦ Super- 12 की 12 फाइनल टीम
दोस्तों आप लोग नीचे देख सकते हैं कि कौन से ग्रुप में कौन सी टीमों को जगह मिली है क्योंकि दोस्तों अब वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के लिए यही 12 टीमें आपस में भिड़ने वाली है आप लोग इसे देखकर आप समझ गए होंगे कि कौन से ग्रुप में कौन से टीम को जगह मिली है।
- Group 1 Six Team Final For World Cup 2022
- Australia
- England
- Sri lanka
- Ireland
- Afghanistan
- New Zealand
- Group 2 Six Team Final For World Cup 2022
- Bangladesh
- India
- Pakistan
- South Africa
- Netherland
- Zimbabwe
♦ भारत के मैच कब और कितने बजे से सारे मैच
दोस्तों अब इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है तथा दोस्तों 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ इंडिया का मुकाबला होना है तथा इंडिया का मुकाबला और किन-किन टीमों से और कितने टाइम में होगी यह आप लोग नीचे देख सकते हैं कि इंडिया कौन सी टीमों के खिलाफ किस तारीख को दो-दो हाथ करने के लिए मैदान पर उतरेगी।
♦ पहली बार रोहित शर्मा T20 World Cup में कप्तानी करेगें।
दोस्तों पिछले बार टीम की अगुवाई करते विराट कोहली और रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम उतरेगी तथा ऐसा पहली बार होगा कि रोहित शर्मा T20 वर्ल्ड कप में कप्तानी करते दिखेंगे और भारतीय टीम में किन-किन प्लेयर को खेलने का मौका मिला है यह आप लोग नीचे देख सकते हैं।
♦ West Indies Cricket Board Out of Super 12 Team
दोस्तों वेस्टइंडीज को कौन नहीं जानता है T20 वर्ल्ड कप में दो बार विश्व विजेता बनने में सक्षम रही है ऐसे में दोस्तों इस बार वेस्टइंडीज टीम दुनिया के टॉप 12 टीमों में से जगह बनाने में नाकाम रही है आप लोग जानते ही होंगे कि वेस्टइंडीज में कितने महान महान बल्लेबाज हैं वेस्टइंडीज T20 के लिए मशहूर मानी जाती थी लेकिन इस बार ना तो ऐसा एक भी मैच में करने में सक्षम रही है इसलिए उन्हें क्वालीफायर मैच में एक के बाद एक हार का सामना उन्हें करना पड़ा है और उसका परिणाम यह है कि वेस्टइंडीज अब इस बार वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है।
Cricket Live Prediction : दोस्तों अगर आप लोग क्रिकेट से जुड़ी हर एक अपडेट आप लोग पाना चाहते हैं तथा आपको dream11 की टीम चाहिए तो आप लोग नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके हमारे टेलीग्राम ग्रुप या व्हाट्सएप ग्रुप दोनों ज्वाइन कर लीजिए यहां पर क्रिकेट से जुड़ी हर एक अपडेट आपको मिलता रहेगा।
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |
यह भी पढ़े …
T20 World Cup 2022 Squad : ALL TEAMS FULL SQUAD | IND, PAK, SL, AUS, NZ, ENG SQUAD