दोस्तों अगर आप लोग मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं और क्लास 10th हिंदी का ऑब्जेक्टिव तथा सब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर पढ़ना चाहते हैं तो यहां पर आप लोगों को श्रम विभाजन और जाति प्रथा का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया गया है और मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी अच्छे से करना चाहते हैं तो आपको इस वेबसाइट पर क्लास टेंथ हिंदी का ऑनलाइन टेस्ट तथा क्लास टेंथ हिंदी का मॉडल पेपर भी दिया गया है जिससे आप लोग पढ़कर के मैट्रिक परीक्षा देते की तैयारी कर सकते हैं और श्रम विभाजन जाति प्रथा का सब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर भी पढ़ना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं
कक्षा-10 हिन्दी (गोधूलि भाग 2) श्रम बिभाजन और जाती प्रथा Objective Question Answer 2023
1. अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 ई० में एक ……… परिवार में हुआ था।
(a) ब्राह्मण
(b) क्षत्रिय
(c) वैश्य
(d) दलित
2. बाबा साहब की सक्रिय भूमिका रही थी ?
(a) समाज
(b) राजनीति
(c) विधि
(d) इनमें से सभी
3. विख्यात भाषण “एनीहिलेशन ऑफ कास्ट” प्रतिपादित किया गया था?
(a) मोती लाल नेहरू
(b) अंबेडकर
(c) महात्मा गांधी
(d) राजेन्द्र प्रसाद
4. भारतीय संविधान का निर्माता किसे कहा जाता है ?
(a) जयशंकर प्रसाद
(b) तिलक
(c) अम्बेडकर
(d) गोखले
5. प्रारूप समिति के अध्यक्ष तथा प्रथम कानून निर्माता थे ?
(a) फिरोज़ शाह मेहता
(b) गाँधी जी
(c) अम्बेडकर
(d) जवाहर लाल नेहरू
6. निम्नलिखित रचनाओं में से कौन सी बाबा साहब की नहीं है ?
(a) द अन्टचेबल
(b) अन्टचेबल
(c) हू आर दे
(d) द कास्ट इन इंडिया
7. “श्रम विभाजन और जाति प्रथा” निबंध किसने लिखा ?
(a) अंबेडकर
(b) मैक्समूलर
(c) महात्मा गाँधी
(d) गुरूनानक
8. अंबेडकर के व्यक्तित्व के प्रेरक थे ?
(a) बुद्ध
(b) मनु
(c) महात्मा गाँधी
(d) नेहरू
9. बाबा साहब निम्न में से किन अधिकारों की बात कर रहे थे।
(a) मजदूर
(b) स्त्री
(c) अछूत
(d) इनमें से सभी
Class 10th Hindi Shram Vibhajan Aur Jati Pratha Objective Question Answer For Bihar Board 2023
10. दिसंबर 1956 में बाबा साहेब का निधन किस शहर में हुआ ?
(a) कलकत्ता
(b) मुम्बई
(c) दिल्ली
(d) मद्रास
11. आधुनिक सभ्य समाज के अनुसार जाति प्रथा ………… का ही एक रूप है।
(a) श्रम-विभाजन
(b) कार्यकुशलता
(c) आत्मनिर्भरता
(d) गुणवत्ता
12. श्रम विभाजन और जाति प्रथा निबंध समाज के किस वर्ग को दर्शाता है ?
(a) उच्च
(b) सामान्य
(c) मध्यम
(d) हाशिए पर रह रहे लोग
13. श्रम-विभाजन को स्वाभाविक विभाजन नहीं माना जा सकता है क्योंकि यह …………….. पर आधारित नहीं है।
(a) मनुष्य की रूचि
(b) मनुष्य की क्षमता
(c) मनुष्य की योग्यता
(d) इनमें से कोई नहीं
14. सक्षम श्रमिक समाज के निर्माण के लिए आवश्यक है ?
(a) प्रोन्नति देना
(b) व्यक्ति की क्षमता बढ़ाना
(c) समय में कटौती
(d) दबाव बनाना
15. जाति आधारित पेशे को व्यक्ति पर उसके माता-पिता के ………. के अनुसार थोपा जाता है ?
(a) योग्यता
(b) कार्य करने की क्षमता
(c) सामाजिक स्तर
(d) उनकी इच्छा
16. जाति प्रथा पेशे का दोषपूर्ण निर्धारण ही नहीं करेगा बल्कि मनुष्य को –
(a) एक पेशे से बाँधती है
(b) अच्छी जीवनशैली देती है
(c) सामाजिक सम्मान देती है
(d) आर्थिक प्रोन्नति देती है
17. पेशा परिवर्तन की जाति प्रथा ने अनुमति न देकर भारत में ……….. कारण बनी हुई है ?
(a) रोज़गार का
(b) भारत के आर्थिक संवृद्धि का
(c) बेरोज़गारी का
(d) जीवन स्तर में सुधार का
18. उद्योगों में ……………… इतनी बड़ी समस्या नहीं है जितनी कि लोगों को निर्धारित कार्य अरूचि व विवशता से करवाना।
(a) वेतन में कमी
(b) गरीबी और उत्पीड़न
(c) प्रोन्नति
(d) समय की अधिकता
19. समाज के कार्य कुशलता हेतु आवश्यक है कि व्यक्ति की काम के प्रति ……….
(a) जिम्मेदारी अधिक हो
(b) दिल व दिमाग लगे
(c) विवशता हो
(d) दुर्भावना हो
श्रम विभाजन और जाति प्रथा ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023
20. जाति प्रथा मनुष्य को अस्वाभाविक नियमों में जकड़कर, …… बना देती है।
(a) सक्रिय
(b) निष्क्रिय व सक्रिय
(c) निष्क्रिय
(d) इनमें से कोई नहीं
21. बाबा साहेब द्वारा आदर्श समाज क्या होगा- ऐसा समाज जिसमें –
(a) स्वतंत्रता हो
(b) गतिशीलता हो
(c) समता व भ्रातृत्व हो
(d) इनमें से सभी
22. एक आदर्श समाज के अन्तर्गत निहित है –
(a) लोकतन्त्र
(b) राजतंत्र
(c) अधिनायकवाद
(d) निरंकुश शासन
23. मूलत: सामूहिक जीवन चर्या की एक रीति तथा समाज के सम्मिलित अनुभवों के आदान प्रदान को कहते हैं ?
(a) धर्मनिरपेक्षता
(b) लोकतंत्र
(c) राजतंत्र
(d) इनमें से सभी
24. निम्न में से कौन-सी लोकतंत्र की आवश्यक विशेषता नहीं है ?
(a) श्रद्धा व सम्मान
(b) भातृत्व (भाईचारा)
(c) जाति-प्रथा
(d) सबको एक समान समझना
श्रम विभाजन और जाति प्रथा pdf
25. जाति प्रथा से उत्पन्न समस्यायें हैं –
(a) ऊँच-नीच की भावना
(b) समाज से अलगाव
(c) अवरूद्ध विकास
(d) उपर्युक्त सभी
26. जाति प्रथा किसका दूसरा रूप है ?
(a) भयानकता का
(b) अकुशलता का
(c) छुआ-छूत का
(d) श्रम-विभाजन का
27. श्रम-विभाजन का सबसे बड़ा दोष क्या है ?
(a) यह जन्म से निश्चित होता है
(b) इनमें व्यक्ति की रूचि को महत्त्व नहीं दिया जाता है
(c) ये जातिवाद को बढ़ावा देता है।
(d) इनमें से सभी
28. बाबा साहब ने जाति प्रथा को बताया –
(a) दोष-युक्त
(b) अनैतिक
(c) आक्रामक
(d) अरूचिकर
29. बाबा साहब के अनुसार आदर्श समाज कैसा होगा ?
(a) भयमुक्त
(b) स्वतंत्रता, समता, श्रातृत्व पर आधारित
(c) भ्रष्टाचार, अपराध और शोषण मुक्त
(d) स्वाधीन भारत
श्रम-विभाजन और जाति प्रथा ncert solutions
30. एक आदर्श समाज में क्या होनी चाहिये ?
(a) प्रगतिशीलता
(b) गतिशीलता
(c) लगनशीलता
(d) सामाजिक न्याय
31. समाज में किसका भाग होना चाहिये ?
(a) दलितों का
(b) सवर्णों का
(c) सभी का
(d) कानून जानने वालों का
32. बाबा साहब के अनुसार किसका दूसरा नाम लोकतंत्र है ?
(a) जातिमुक्त भारत का
(b) जन प्रतिनिधि चुनने का
(c) भाई-चारे का
(d) श्रम-विभाजन का
33. बाबा अंबेडकर के अनुसार इस युग में किन लोगों की कमी नहीं है ?
(a) ईमानदार लोगों की
(b) भ्रष्टाचारियों की
(c) जातिवाद के पोषकों की
(d) बेईमानों की
34. जाति-प्रथा व्यक्ति को कैसे पेशे को चुनने की आज्ञा देती है ?
(a) आधुनिक पेशे को
(b) परंपरागत पेशों की
(c) पैतृक पेशे को
(d) इनमें से सभी
35. भीमराव अंबेडकर ने भारत में बेरोजगारी का एक प्रमुख कारण क्या माना है ?
(a) जाति-प्रथा
(b) नौकरियों की कमी
(c) विभिन्न जातियों का निवास
(d) इनमें से सभी