वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. कक्षा में कौन प्रवेश करता है ?
(a) शिक्षकः
(b) सैनिकः
(c) गायकः
(d) नायकः
2. कौन आदर पूर्वक उठकर उनका अभिवादन करते हैं ?
(a) शिक्षकाः
(b) गायकाः
(c) छात्राः
(d) नायकाः
3. वेद के कितने अंग होते हैं ?
(a) षट्
(b) सप्त
(c) अष्ट
(d) नव.
4. पाणिनी द्वारा लिखा हुआ कौन प्रसिद्ध है ?
(a) वेदं
(b) शास्त्रं
(c) व्याकरणं
(d) ज्योतिष
5. संस्कृत शस्त्र के साथ किस का परिचय होगा ?
(a) युष्माकं
(b) अस्माकं
(c) तुम्यं
(d) अस्मभ्यम्
6. वेद रूप शास्त्र क्या होता है ?
(a) अनित्यं
(b) नित्यं
(c) प्रभुत्वं
(d) मनुत्वम्
7. कपिल किस दर्शन के प्रवर्तक थे ?
(a) पतञ्जलि
(b) न्यायदर्शनस्य
(c) सांख्य दर्शनस्य
(d) वैशेषिक दर्शानस्य
8. किस मुनी के द्वारा कृषि विज्ञान लिखा गया है ?
(a) पराशरेण
(b) कपिलेन
(c) बादरायणेन
(d) कणादेन
9. कौन मानवों के लिए कर्तव्य अकर्तव्य का बोध कराता है ?
(a) शास्त्रं
(b) शस्त्रं
(c) वस्त्रं
(d) नेत्रं
10. जैमिनी के द्वारा कौन सा दर्शन लिखा गया ?
(a) वेदान्त दर्शनम्
(b) मीसांस दर्शनम्
(c) वैशेषिक दर्शनम्
(d) न्यायदर्शनम्
11. ‘निरूकत’ के रचनाकार कौन है ?
(a) यास्कः
(b) बौधायन:
(c) गौतमः
(d) वशिष्ठः
12. ‘योगदर्शन’ के प्रवर्तक कौन हैं ?
(a) यास्कः
(b) बौधाय
(c) गौतमः
(d) पतञ्जलिः
13. ‘वेदान्त दर्शन’ किस के द्वारा रचा गया है ?
(a) बादरायणेन
(b) गौतमेन
(c) यास्केन
(d) बौधायनेन
14. आर्यभट्ट का कौन सा ग्रन्थ प्रसिद्ध है ?
(a) वृहत्संहिता
(b) आर्यभटीयम्
(c) खगोल विज्ञानम्
(d) गणितम्
15. वराह मिहिर का विशाल ग्रन्थ कौन है ?
(a) वृहत्संहिता
(b) चरकसंहिता
(c) फलकसंहिता
(d) गणकसंहिता
16. ‘उच्चारण’ का सन्धि विच्छेद क्या होगा ?
(a) उत+चारण
(b) उत्+चारण
(c) उक्+पारण
(d) उच्च+चरण
17. ‘दर्शनम्’ में कौन सा प्रत्यय लगा हुआ है ?
(a) घञ्
(b) अनीयर
(c) ल्युट
(d) शानच
18. शास्त्र क्या होता है ?
(a) ज्ञानशासक
(b) विषयः
(c) अध्ययनः
(d) कर्तव्यम्
19. कर्मकाण्डग्रन्थ कः अस्ति ?
(a) कल्पः
(b) वेदा
(c) छन्दः
(d) दुर्गासप्रशती
20. छन्दग्रन्थ के रचयिता कौन है ?
(a) पाणिनी
(b) लगधर
(c) पिंगलः
(d) निरूक्तम्
21. वृहत्संहिता किसके द्वारा रचा गया है ?
(a) सुश्रुत
(b) चरक
(c) बराहभिहिर
(d) आर्यभट्ट
22. भारत वर्ष में किसकी महती परम्परा सुनी जाती है ?
(a) पुस्तक
(b) ग्रन्थ
(c) शास्त्र
(d) इनमें से कोई नहीं
23. छात्र किसका अभिवादन करता है ?
(a) शिक्षक
(b) बालक
(c) राजा
(d) छात्र
24. ‘शास्रकाराः’ पाठ किस शैली में है ?
(a) प्रश्न-शैली
(b) उत्तर-शैली
(c) प्रश्नोत्तर शैली
(d) वार्तालाप शैली
25. मनुष्य को कर्तव्य और अकर्तव्य का बोध कौन कराता है ?
(a) शास्त्र
(b) विवेक
(c) ज्ञान
(d) धन
26. उच्चारण प्रक्रिया का कौन बोध कराता है ?
(a) शिक्षा
(b) कल्प
(c) छंद
(d) ज्योतिष
27. सांख्य दर्शन के संस्थापक कौन है ?
(a) कपिल
(b) पतंजलि
(c) गौतम
(d) कणाद
28. मीमांश दर्शन के संस्थापक कौन हैं ?
(a) कपिल
(b) पतंजलि
(c) गौतम
(d) जैमिनी