वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. कुटनीमताख्य काव्य किस कवि की रचना है ?
(a) दामोदर गुप्तस्य
(b) राजशेखरस्य
(c) कालिदासस्य
(d) अश्वघोषस्य
2. काव्य मी मांसानासक ग्रन्थ को किसने लिखा ?
(a) दामोदर गुप्तः
(b) राजशेखरः
(c) कालिदासः
(d) अश्वघोषः
3. चन्द्रगुप्त मौर्य के समय में पटना नगर की रक्षा व्यवस्था कैसी थी ?
(a) उत्कृष्टा
(b) विविया
(c) अद्भुता
(d) शुद्धा
4. राजा अशोक के समय में पटना का वैभव कैसा था ?
(a) असमृद्ध
(b) समृद्ध
(c) अशुद्धं
(d) विशुद्धं
5. पाटलिपुत्र किस नदी के तट पर अवस्थित है ?
(a) गंगायाः तटे
(b) गंडकस्यः तटे
(c) ब्रहमपुत्रस्य तटे
(d) यमुनायाः तटे
6. पाटलिपुत्र नगर में कौन प्रसिद्ध है ?
(a) ताजमहलम्
(b) राष्ट्रपति भवनम्
(c) गोलगृहम्
(d) सोनपुरम्
7. किस के शासन काल में कौमुदी महोत्सव बहुत प्रचलित था ?
(a) आंग्लशासन काले
(b) गुप्तशासन काले
(c) प्राचीन काले
(d) आधुनिक काले
8. पाटलिपुत्र के किस दिशा में गंगा नदी बहती है ?
(a) पूर्वस्याम्
(b) उत्तरस्याम्
(c) दक्षिणस्याम्
(d) पश्चिमस्याम
9. गोविन्द सिंह सिख सम्प्रदाय के कैमे गुरू थे ?
(a) प्रथमः
(b) नवमः
(c) दशमः
(d) अष्टमः
10. गंगा के तट पर बुद्ध के समय में कौन सा ग्राम स्थित था ?
(a) पाटलिग्रामः
(b) गोरखपुरग्रामः
(c) पुनपुनग्रामः
(d) रामपुरग्रामः
11. कालान्तर में पाटलिग्रामम् क्या कहलाया ?
(a) पाटलिपुत्रम्
(b) पाटलिग्रामम्
(c) गोहपुरम्
(d) सोनपुरम्
12. चन्द्रगुप्त मौर्य के समय में किस देश के राजदूत आये ?
(a) यूनान राजदूतः
(b) जापान राजदूतः
(c) चीन राजदूतः
(d) नेपाल राजदूतः
13. किसके समय में पटना का उद्धार हुआ ?
(a) आंग्लशासन काले
(b) मुगलवंश काले
(c) बुद्ध काले
(d) गोविन्द सिंहस्य काले
14. यह नगर किस काल में पटना नाम से प्रसिद्ध हुआ ?
(a) आंग्लशासन काले
(b) बुद्धाकले
(c) गुप्तशासन काले
(d) मध्य काले
15. नगर की पालिका देवी क्या कहलाती है ?
(a) पटनदेवी
(b) श्यामादेवी
(c) गगनदेवी
(d) श्रीदेवी
16. इस समय बिहार की राजधानी कहाँ है ?
(a) मुजफ्फरपुरम्
(b) हाजीपुरम्
(c) समस्तीपुरम्
(d) पाटलिपुत्रम्
17. गंगायास्तीरे का सन्धि विच्छेद क्या होगा ?
(a) गंगायाः + तीरे
(b) गंगायाम् + तीरे
(c) गंगा + तीरे
(d) गंगाम् + तीरे
18. सचिवालयः में कौन सा समास है ?
(a) कर्मधारयः
(b) द्वन्द्वः
(c) नब्
(d) तत्पुरूषः
19. गुरू गोविन्द सिंह का जन्म स्थान कहाँ है ?
(a) प्राचीन पटना नगरे
(b) पाटलिपुत्र नगरे
(c) इलाहाबाद नगरे
(d) कानपुर नगरे
20. गुरू गोविन्द सिंह का जन्म स्थान किस नाम से प्रसिद्ध है –
(a) मोहन जोदड़ो
(b) गुरू द्वारा
(c) प्रमु द्वारा
(d) हरि द्वारा
21. मेगास्थनीज पटना किस समय में आया था ?
(a) अशोक के समय में
(b) मुगलवंश काल में
(c) चन्द्रगुप्त मौर्य के समय में
(d) अंग्रेज के समय में
22. ‘पाटलपुष्पों की पुत्तलिका’. रचना के आधार पर पटना का कौन नाम है ?
(a) पुष्पपुर
(b) कुसुमपुर
(c) पाटलिपुत्र
(d) पटना
23. पाटलिपुत्र पटना के नाम से कब से प्रसिद्ध हुआ ?
(a) मुगलवंशकाल में
(b) गुप्तवंश काल में
(c) मध्य काल में
(d) अंग्रेजों के समय में
24. पटना का इतिहास कितना पुराना है ?
(a) 2500 वर्ष
(b) 2000 वर्ष
(c) 1500 वर्ष
(d) 1000 वर्ष
25. गाँधी सेतु कहाँ है ?
(a) पाटलिपुत्रनगरे
(b) पहरपुरग्रामे
(c) सासारामनगरे
(d) बक्सर नगरे
26. एशिया महादेश का दीर्घतम सेत कौन है ?
(a) राजेन्द्र सेतु
(b) नेहरू सेतु
(c) गाँधी सेतु
(d) इन्दिरा सेतु
27. ‘पाटलिपुत्रवेभवम्’ पाठ में किस नगर का वर्णन है ?
(a) गया
(b) नवादा
(c) आरा
(d) पाटलिपुत्र
28. पाटलिपुत्र किस राज्य की राजधानी है ?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्यप्रदेश
(d) आंध्र प्रदेश
29. गाँधी सेतु (पुल) कहाँ अवस्थित है ?
(a) सासाराम
(b) पहड़पुर
(c) आरा
(d) पाटलिपुत्र
30. पाटलिपुत्र में किस महापुरूष की जन्मस्थली है ?
(a) गुरू नानक
(b) महावीर
(c) गुरूगोविन्द सिंह
(d) गौतम बुद्ध
31. चन्द्र गुप्त किस वंश का शासक था?
(a) मौर्य वंश
(b) मुगलवंश
(c) परमावंश
(d) इनमें से कोई नहीं
32. महावीर मन्दिर कहाँ स्थित है ?
(a) गया
(b) बक्सर
(c) पटना
(d) आरा
33. पाटलिपुत्र का इतिहास कितना वर्ष पुराना है ?
(a) 2500
(b) 2000
(c) 3000
(d) 1000