Class 10th Sanskrit Objective Question

Sanskrit Class 10th ( मन्दाकिनीवर्णनम् ) V.V.I Objective Question Paper 2023 | Matric Exam – 2023

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Join Telegram

1. इस पाठ में किस नदी का वर्णन है ?

(a) मन्दाकिनी
(b) कोशी
(c) यमुना
(d) कावेरी

  (a) मन्दाकिनी 


2. मन्दाकिनी नदी में कौन स्नान करते हैं ?

(a) असुरः
(b) मनुष्यः
(c) ऋषयः
(d) देवः

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

  (c) ऋषयः 


3. राम मन्दाकिनी नदी किसको दिखाते हैं ?

(a) सीतां
(b) गीतां
(c) संगीतां
(d) लक्ष्मणं

(a) सीतां  


4. मनदाकिनी वर्णन कहाँ से संकलित है ?

(a) शकुन्तलानाटकात्
(b) कुमारसंभवात्
(c) मेघ दूतात्
(d) वाल्मीकीरामायणात्

  (d) वाल्मीकीरामायणात्


5. मुनीगण किनकी उपासना करते हैं ?

(a) देवं
(b) असुर
(c) आदित्यं
(d) नरं

  (c) आदित्यं 


6. मन्दाकिनी नदी किस पर्वत के निकट बहती है ?

(a) चित्रकूटस्य
(b) हिमालयस्य
(c) विन्ध्याचलस्य
(d) कोई नहीं

  (a) चित्रकूटस्य 


7. नाचते हुए कौन दिखाई देते है ?

(a) भुमिः
(b) पर्वतः
(c) वनं
(d) जलं

  (b) पर्वतः


8. ऊर्ध्ववाहवः कौन हैं:

(a) ऋषयः
(b) मुनयः
(c) देवः
(d) असुर

  (b) मुनयः


9. मन्दाकिनी वर्णन के रचयिता कौन हैं ?

(a) कालिदासः
(b) भासः
(c) वाल्मीकिः
(d) अश्वघोषः

  (c) वाल्मीकिः


10. “मन्दाकिनी वर्णनम्” रामायण के किस काण्ड में है ?

(a) अयोध्या काण्डे
(b) बालकाण्डे
(c) अरण्य काण्डे
(d) सुन्दर काण्डे

  (a) अयोध्या काण्डे 


11. पर्वत पर कौन कुँजते है ?

(a) जनाः
(b) देवा
(c) द्विजाः
(d) मूषकाः

(c) द्विजाः   


12. सीता रामचन्द्र की कौन थी ?

(a) माता
(b) प्रिया
(c) पुत्री
(d) सखा

  (b) प्रिया 


13. जटा धारण करने वाले ऋषिगण कहाँ स्नान करते है ?

(a) पद्माम्
(b) मन्दकिनीम्
(c) यमुनाम्
(d) ब्रहमपुत्रं

(b) मन्दकिनीम्  


14. पक्षिणः का पर्याय वाची शब्द कौन है ?

(a) रवः
(b) द्विजः
(c) नगः
(d) नरः

  (b) द्विजः 


15. रधुवंश महाकाव्य के रचयिता कौन हैं ?

(a) कालिदास
(b) वाल्मीकीः
(c) अश्वघोषः
(d) भासः

(a) कालिदास  


16. ‘विशालाक्षि’ का सही विच्छेद क्या होगा ?

(a) विशाला+अक्षि
(b) विशाल+अक्षि
(c) विशाले+आक्षि
(d) विश+लाक्षि

  (b) विशाल+अक्षि


17. ‘राजराजस्य’ का पर्यायवाची क्या होगा ?

(a) पुरूषस्य
(b) देवस्य
(c) कुबेरस्य
(d) रामस्य

  (c) कुबेरस्य 


18. संसार से सेवित कौन नदी है ?

(a) मन्दाकिनी
(b) यमुना
(c) कोशी
(d) ब्रह्मपुत्र

  (a) मन्दाकिनी 


19. मन्दाकिनी नदी कहाँ है ?

(a) हिमालय समीपे
(b) विन्ध्याचल समीपे
(c) चित्रकूट समीपे
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) चित्रकूट समीपे  


20. रामायण के रचनाकार कौन हैं ?

(a) सुरदास
(b) वाल्मीकि
(c) वेदव्यास
(d) कालिदास

(b) वाल्मीकि  


21. अयोध्या कांड किस ग्रन्थ का भाग है ?

(a) रामायण
(b) महाभारत
(c) रघुवंश
(d) भागवत गीता

(a) रामायण   


22. सीता रामचन्द्र की थी –

(a) माता
(b) पुत्री
(c) बहन
(d) पत्नी

  (d) पत्नी 


23. मन्दाकिनी राजराज की क्या दिखती है ?

(a) हंसिनीभिव
(b) नलिनीभिव
(c) निर्झरिणीभिव
(d) गृहिणीभिव

(b) नलिनीभिव  


24. हंस-सारस से सेवित विचित्र तटों वाली कौन है ?

(a) मुनि
(b) पर्वत
(c) मन्दाकिनी
(d) चित्रकुट

(c) मन्दाकिनी  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *