Class 10th Sanskrit Objective Question

Sanskrit Chapter 4 Objective Question Class 10th ( संस्कृतसाहित्ये लेखिकाः ) 2022 | Matric Exam -2023

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Join Telegram

1. विपुल क्या है ?

(a) संस्कृत साहित्यं
(b) अंग्रेजी साहित्यं
(c) हिन्दी साहित्यं
(d) मैथिली साहित्यम्

(a) संस्कृत साहित्यं


2. काव्यों की रचना में एवं सरक्षण में कौन दत्तचित थीं ?

(a) मानवाः
(b) पुरूषाः
(c) दानवाः
(d) स्त्रियः

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(d) स्त्रियः


3. गंगा देवी ने किस महाकाव्य की रचना की ?

(a) मधुरा विजयम्
(b) कुमार संभवम्
(c) शंकरचीरतम्
(d) रघुसवंशम्

(a) मधुरा विजयम्


4. आधुनिक संस्कृत लेखिकाओं में कौन प्रसिद्ध है ?

(a) गंगा. देवी
(b) विजयांका
(c) पंडिता क्षमाराव
(d) मैत्रेयी

(c) पंडिता क्षमाराव


5. किस युग में मंत्रो के दर्शक न केवल ऋषि अपितु ऋषिका भी थी।

(a) आधुनिक काले
(b) वैदिक युगे
(c) लौकिक युगे
(d) पुरा काले

(b) वैदिक युगे


6. वागाम्मृणी कहाँ ऋषिका दिखायी गयी है ?

(a) अथर्ववेदे
(b) ऋग्वेदे
(c) यजुर्वेदे
(d) सामवेदे

(a) अथर्ववेदे


7. याज्ञवल्क्य की पत्नी कौन थी ?

(a) विजयांका
(b) उर्वशी
(c) यमी
(d) मैत्रेयी

(d) मैत्रेयी


8. किस की सभा में शास्त्र कुशला गार्गी रहती थी ?

(a) अशोकस्य
(b) दशरथस्य
(c) जनकस्य
(d) चन्द्रदित्यास

(c) जनकस्य


9. लौकिक संस्कृत सहित्य में कवयित्रियों में प्रथम कल्पा कौन है ?

(a) विजयांका
(b) उर्वशी
(c) अमाला
(d) यमी

(a) विजयांका


10. विजय भट्टारिका किसकी रानी थी ?

(a) याज्ञवल्वयस्य
(b) जनकस्य
(c) चन्द्रा दित्यस्य
(d) दशरथस्य

(c) चन्द्रा दित्यस्य


11. ऋग्वेद में कितने ऋषिकाये चतुर्विशति दर्शनवत् दिखाये गये है।

(a) चतुर्विशति
(b) पंचाविंशति
(c) षट्विशंति
(d) सप्तविंशतिं

(a) चतुर्विशति


12. याज्ञवल्कय की पत्नी को किस रूप में वर्णन किया गया है ?

(a) काल्पनिक रूचिमति
(b) दार्शनिक रूचिमति
(c) पवित्र रूचिमति
(d) ऐतिहासिक रूचिमति

(b) दार्शनिक रूचिमति


13. उस को याज्ञवल्कय कौन सी शिक्षा देते हैं ?

(a) आत्मतत्त्वं
(b) प्रभुतत्त्वं
(c) दर्शनतत्त्वं
(d) मुर्खतत्त्वं

(a) आत्मतत्त्वं


14. विजयांका का कौन सा वर्ण था ?

(a) गौर वर्णः
(b) श्याम वर्णः
(c) श्वेत वर्ण
(d) कृष्ण वर्णः

(b) श्याम वर्णः


15. तिरूमलाम्बा किस चम्पूकाव्य की रचना की ?

(a) वरदाम्बिकापरिणय
(b) नरहाम्बिकापरिणय
(c) पशुदाम्बिकापरिणय
(d) पुरूषदाम्बिकापरिणय

(a) वरदाम्बिकापरिणय


16. ‘शंकर चरितम्’ की रचयित्री कौन है ?

(a) पुष्पादीक्षित
(b) वनमाला
(c) मवालकर
(d) पंडिता क्षमाराव

(d) पंडिता क्षमाराव


17. रानी गंगादेवी ने ‘मधुरा विजयं’ की रचना किस सदी में की ?

(a) पञ्लदशशतकम्
(b) चतुर्दशशतकम्
(c) षोड़शशतकम्
(d) अष्टशशतकम्

(b) चतुर्दशशतकम्


18. लेखिका में कौन प्रत्यय लगा हुआ है ?

(a) टाप्
(b) डाप्
(c) चाप्
(d) डीप्

  (a) टाप्


19. उतस्ततो में कौन सी सन्धि है ?

(a) व्यंजन सन्धि
(b) विसर्ग सन्धि
(c) स्वर सन्धि
(d) कोई नहीं

(b) विसर्ग सन्धि


20. याज्ञवल्कय ने आत्मतत्व शिक्षा किसे दी थी ?

(a) मैत्रीयी को
(b) गार्गी को
(c) सुलभा को
(d) रामभद्राम्बा को

(a) मैत्रीयी को


21. ‘सर्वशुद्धा सरस्वती’ किसने कहा है ?

(a) याज्ञवल्कय ने
(b) बाणभट्ट ने
(c) जनक ने
(d) दण्डी ने

(d) दण्डी ने


22. गंगा देवी का समय क्या है ?

(a) चौदहवीं सदी
(b) आठवीं सदी
(c) नवमी सदी
(d) बारहवीं सदी

(a) चौदहवीं सदी 


23. पुरूषों और नारियों के सहयोग से किसकी गाड़ी चलती है ?

(a) देश की
(b) नगर की
(c) प्रांत की
(d) समाज की

(d) समाज की


24. अच्युतराय की पत्नी कौन थी ?

(a) इन्द्राणी
(b) गंगादेवी
(c) उर्वशी
(d) तिरूलाम्बा

  (d) तिरूलाम्बा


25. कंपन राय की पत्नी कौन थी ?

(a) पुष्पादीक्षित
(b) तिरूमलाम्बा
(c) गंगा देवी
(d) पं० क्षमाराव

(c) गंगा देवी


26. मीरा लहरी की लेखिका कौन है ?

(a) पुष्पादीक्षित
(b) तिरूमलाम्बा
(c) गंगा देवी
(d) पं० क्षमाराव

(d) पं० क्षमाराव


27. लौकिक संस्कृत साहित्य में चालीस कवयित्रयों में प्रथम कल्पा कौन थी ?

(a) सरस्वती
(b) विजयांका
(c) गार्गी
(d) गार्गी

  (b) विजयांका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *