वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. उपनिषद् किनके सिद्धान्तों को प्रकट करते हैं ?
(a) दर्शनशास्त्रयस्य
(b) अर्थशास्त्रयस्य
(c) न्यायशास्त्रयस्य
(d) गृहविज्ञानस्य
2. इस पाठ में कितने मंत्र हैं ?
(a) षट्
(b) पञ्च
(c) सप्त
(d) दश
3. निम्न श्लोक किस उपनिषद् से संकलित है ?
हिरण्मयेन ……………… दृष्टये। .
(a) ईशावास्य०
(b) कठ०
(c) मुण्डक०
(d) श्वेतावतर
4. निम्न श्लोक किस उपनिषद् से संकलित है ?
अणोरणीयान् ……………… आत्मनः।।
(a) ईशावास्यः
(b) कठ०
(c) मुण्डक०
(d) श्वेतावतर
5. निम्न श्लोक किस उपनिषद् से संकलित है ?
सत्यमेव जयते . निधानम्।।
(a) ईशावास्य०
(b) कठ०
(c) मुण्डक०
(d) श्वेताश्वतर
6. निम्न श्लोक किस उपनिषद् से संकलित है ?
यथा नद्यः ……………… दिव्यम्।।
(a) ईशावास्य०
(b) कठ०
(c) मुण्डक०
(d) श्वेतावतर
7. निम्न श्लोक किस उपनिषद् से संकलित है ?
वेदाहमेतं ………………. अयनाय।।
(a) ईशावास्य०
(b) कठ०
(c) मुण्डक०
(d) स्वेताश्वतर०
8. “पूषन् + अपावृणु” की सन्धि क्या होगी ?
(a) पूषन्नपावृणु
(b) पूषभपावृणु
(c) पूषन्नापनवृणु
(d) पुषन्नपावृणु
9. “जन्तोर्निहितः” में कौन सी सन्धि है ?
(a) स्वर
(b) व्यंजन
(c) विसर्ग
(d) इनमें से कोई नहीं
10. ‘विहाय’ में कौन-सा प्रत्यय है ?
(a) यत्
(b) कत्वा
(c) ल्यप्
(d) तुमुन्
11. ‘हिरण्मयेन पात्रेण’ से किसका मुख ढका हुआ है ?
(a) सत्यस्य
(b) असत्यस्य
(c) मुखस्य
(d) ज्ञानस्य
12. सत्यधर्म प्राप्ति के लिए किस को हटा दें ?
(a) सत्यं
(b) असत्यं
(c) हिरण्मयं पात्रं
(d) इनमें से कोई नहीं
13. ब्रह्म का मुख किस चीज़ से आच्छादित है ?
(a) हिरण्मयेन पात्रेण
(b) सत्येन
(c) ज्ञानेन
(d) अज्ञानेन
14. महान् से महान् कौन चीज़ है ?
(a) आत्मा
(b) दुरात्मा
(c) महात्मा
(d) इनमें से कोई नहीं
15. सूक्ष्म से सूक्ष्म कौन चीज़ है ?
(a) दुरात्मा
(b) आत्मा
(c) महात्मा
(d) इनमें से कोई नहीं
16. किस चीज़ की जीत होती है ?
(a) सत्यम्
(b) असत्यम्
(c) अनृतं
(d) ज्ञानं
17. किस चीज़ की जीत नहीं होती है ?
(a) सत्यम्
(b) असत्यम्
(c) ज्ञानं
(d) अज्ञान
18. कौन चीज नाम रूप छोड़कर समुद्र में अस्त हो जाती है।
(a) नद्यः
(b) पुरुष
(c) पतितः
(d) पशवः ङ्के
19. देवयान की शह किस के विस्तार होता है।
(a) सत्येन
(b) ज्ञानन
(c) अज्ञानेन
(d) असत्येन
20. नदियाँ किस चीज को छोड़कर समुद्र में मिल जाता है ?
(a) नामरुपे
(b) जातरुपे
(c) सत्यरुपे
(d) ज्ञानरुपे
21. साधक पुरुष को जान कर किस को प्राप्त करता है ?
(a) ज्ञानं
(b) मृत्युम्
(c) जीवनम्
(d) अजानं
22. मंगल पाठ में किसकी महिमा का वर्णन किया गया है ?
(a) परमात्मनः
(b) पुरुषस्य
(c) दानवस्य
(d) अज्ञानस्य
23. जन्तु के गुफा में कौन निहित है ?
(a) आत्मा
(b) शरीरम्
(c) देवः
(d) दानवम्
24. मंगलम् पाठ में उपनिषद् के कितने श्लोक हैं ?
(a) पञ्च
(b) चतुर
(c) षट्
(d) सप्त
25. ……. महतो महीयान। रिक्त स्थान को पूरा करें।
(a) तमक्रतुः
(b) वीतशोको
(c) अणोरणीयान्
(d) पूषन्
26. उपनिषद् के रचनाकार कौन हैं ?
(a) महात्मा विदुरः
(b) महर्षिवेदव्यासः
(c) भर्तृहरिः ।
(d) चाणक्यः
27. मंगलम पाठ के रचनाकार कौन हैं ?
(a) चाणक्यः
(b) भवभूतिः
(c) महर्षिवेदव्यासः
(d) महर्षि बाल्मीकि
28. उपनिषद् किस के अन्तिम भाग में है ?
(a) रामायणस्य
(b) लौकिक साहित्यस्य
(c) वैदिक वाङ्मयस्य
(d) आधुनिक साहित्यस्य
29. यथा …………… सयन्द मानाः समुद्र। रिक्त स्थान को पूरा करें ?
(a) विहाय
(b) समुद्रे
(c) नद्यः
(d) सरोवरे