Class 10th Sanskrit Objective Question

Sanskirit Class 10th ( मङ्गलम् ) Objective Question 2023 || Sanskirit Question Bank & Model Paper 2023

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Join Telegram

1. उपनिषद् किनके सिद्धान्तों को प्रकट करते हैं ?

(a) दर्शनशास्त्रयस्य
(b) अर्थशास्त्रयस्य
(c) न्यायशास्त्रयस्य
(d) गृहविज्ञानस्य

(a) दर्शनशास्त्रयस्य


2. इस पाठ में कितने मंत्र हैं ?

(a) षट्
(b) पञ्च
(c) सप्त
(d) दश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(b) पञ्च


3. निम्न श्लोक किस उपनिषद् से संकलित है ?
हिरण्मयेन ……………… दृष्टये। .

(a) ईशावास्य०
(b) कठ०
(c) मुण्डक०
(d) श्वेतावतर

(a) ईशावास्य०


4. निम्न श्लोक किस उपनिषद् से संकलित है ?
अणोरणीयान् ……………… आत्मनः।।

(a) ईशावास्यः
(b) कठ०
(c) मुण्डक०
(d) श्वेतावतर

(b) कठ०


5. निम्न श्लोक किस उपनिषद् से संकलित है ?
सत्यमेव जयते . निधानम्।।

(a) ईशावास्य०
(b) कठ०
(c) मुण्डक०
(d) श्वेताश्वतर

(c) मुण्डक०


6. निम्न श्लोक किस उपनिषद् से संकलित है ?
यथा नद्यः ……………… दिव्यम्।।

(a) ईशावास्य०
(b) कठ०
(c) मुण्डक०
(d) श्वेतावतर

(c) मुण्डक०


7. निम्न श्लोक किस उपनिषद् से संकलित है ?
वेदाहमेतं ………………. अयनाय।।

(a) ईशावास्य०
(b) कठ०
(c) मुण्डक०
(d) स्वेताश्वतर०

(d) स्वेताश्वतर०


8. “पूषन् + अपावृणु” की सन्धि क्या होगी ?

(a) पूषन्नपावृणु
(b) पूषभपावृणु
(c) पूषन्नापनवृणु
(d) पुषन्नपावृणु

(a) पूषन्नपावृणु


9. “जन्तोर्निहितः” में कौन सी सन्धि है ?

(a) स्वर
(b) व्यंजन
(c) विसर्ग
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) विसर्ग


10. ‘विहाय’ में कौन-सा प्रत्यय है ?

(a) यत्
(b) कत्वा
(c) ल्यप्
(d) तुमुन्

  (c) ल्यप्


11. ‘हिरण्मयेन पात्रेण’ से किसका मुख ढका हुआ है ?

(a) सत्यस्य
(b) असत्यस्य
(c) मुखस्य
(d) ज्ञानस्य

(a) सत्यस्य


12. सत्यधर्म प्राप्ति के लिए किस को हटा दें ?

(a) सत्यं
(b) असत्यं
(c) हिरण्मयं पात्रं
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) हिरण्मयं पात्रं


13. ब्रह्म का मुख किस चीज़ से आच्छादित है ?

(a) हिरण्मयेन पात्रेण
(b) सत्येन
(c) ज्ञानेन
(d) अज्ञानेन

(a) हिरण्मयेन पात्रेण


14. महान् से महान् कौन चीज़ है ?

(a) आत्मा
(b) दुरात्मा
(c) महात्मा
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) आत्मा


15. सूक्ष्म से सूक्ष्म कौन चीज़ है ?

(a) दुरात्मा
(b) आत्मा
(c) महात्मा
(d) इनमें से कोई नहीं

(b) आत्मा


16. किस चीज़ की जीत होती है ?

(a) सत्यम्
(b) असत्यम्
(c) अनृतं
(d) ज्ञानं

(a) सत्यम्


17. किस चीज़ की जीत नहीं होती है ?

(a) सत्यम्
(b) असत्यम्
(c) ज्ञानं
(d) अज्ञान

(b) असत्यम्


18. कौन चीज नाम रूप छोड़कर समुद्र में अस्त हो जाती है।

(a) नद्यः
(b) पुरुष
(c) पतितः
(d) पशवः ङ्के

(a) नद्यः


19. देवयान की शह किस के विस्तार होता है।

(a) सत्येन
(b) ज्ञानन
(c) अज्ञानेन
(d) असत्येन

(a) सत्येन


20. नदियाँ किस चीज को छोड़कर समुद्र में मिल जाता है ?

(a) नामरुपे
(b) जातरुपे
(c) सत्यरुपे
(d) ज्ञानरुपे

(a) नामरुपे


21. साधक पुरुष को जान कर किस को प्राप्त करता है ?

(a) ज्ञानं
(b) मृत्युम्
(c) जीवनम्
(d) अजानं

(b) मृत्युम्


22. मंगल पाठ में किसकी महिमा का वर्णन किया गया है ?

(a) परमात्मनः
(b) पुरुषस्य
(c) दानवस्य
(d) अज्ञानस्य

(a) परमात्मनः


23. जन्तु के गुफा में कौन निहित है ?

(a) आत्मा
(b) शरीरम्
(c) देवः
(d) दानवम्

(a) आत्मा


24. मंगलम् पाठ में उपनिषद् के कितने श्लोक हैं ?

(a) पञ्च
(b) चतुर
(c) षट्
(d) सप्त

  (a) पञ्च


25. ……. महतो महीयान। रिक्त स्थान को पूरा करें।

(a) तमक्रतुः
(b) वीतशोको
(c) अणोरणीयान्
(d) पूषन्

(c) अणोरणीयान्


26. उपनिषद् के रचनाकार कौन हैं ?

(a) महात्मा विदुरः
(b) महर्षिवेदव्यासः
(c) भर्तृहरिः ।
(d) चाणक्यः

(b) महर्षिवेदव्यासः


27. मंगलम पाठ के रचनाकार कौन हैं ?

(a) चाणक्यः
(b) भवभूतिः
(c) महर्षिवेदव्यासः
(d) महर्षि बाल्मीकि

(c) महर्षिवेदव्यासः


28. उपनिषद् किस के अन्तिम भाग में है ?

(a) रामायणस्य
(b) लौकिक साहित्यस्य
(c) वैदिक वाङ्मयस्य
(d) आधुनिक साहित्यस्य

  (c) वैदिक वाङ्मयस्य


29. यथा …………… सयन्द मानाः समुद्र। रिक्त स्थान को पूरा करें ?

(a) विहाय
(b) समुद्रे
(c) नद्यः
(d) सरोवरे

(c) नद्यः

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *