दोस्तों मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं और सामाजिक विज्ञान का सभी चैप्टर का प्रश्न उत्तर (Class 10th Social Science Objective & Subjective Question) पढ़ना चाहते हैं तो कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान का अर्थशास्त्र का रोजगार एवं सेवाएं का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर (Rojgar Evam Sevayen Objective Question Answer) नीचे दिया गया है और रोजगार एवं सेवाएं का सब्जेकटिव प्रश्न उत्तर पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस वेबसाइट पर मिल जाएगा और मैट्रिक परीक्षा 2023 में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो सामाजिक विज्ञान का ऑनलाइन टेस्ट तथा सामाजिक विज्ञान का मॉडल पेपर डाउनलोड करना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं-
1. आर्थिक विकास का तीसरा क्षेत्र क्या है ?
(a) कृषि क्षेत्र
(b) विज्ञान क्षेत्र
(c) शिक्षा क्षेत्र
(d) सेवा क्षेत्र
(a) 6
(b) 4
(c) 5
(d) 8
3. कौन बीमारू राज्य नहीं है-
(a) बिहार
(b) मध्यप्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) उड़ीसा
4. कौन-सी सेवा गैर सरकारी है-
(a) सैन्य सेवा
(b) वित्त सेवा
(c) मॉल सेवा
(d) रेल सेवा
5. ऊर्जा के मुख्य स्रोत क्या है ?
(a) कोयला
(b) पेट्रोलियम
(c) विद्युत
(d) इनमें से कोई नहीं
6. आर्थिक विकास के मुख्य रूप से कितनी क्षेत्र है-
(a) 3
(b) 2
(c) 4
(d) 5
7. आर्थिक विकास में सेवा क्षेत्र का योगदान है-
(a) 49.9%
(b) 40%
(c) 30%
(d) 55.1%
8. भारत में कृषि पर आश्रित जनसंख्या का बोझ है-
(a) 40%
(b) 67%
(c) 30%
(d) 90%
9. छिपी बेरोजगारी संबंधित है-
(a) उद्योग से
(b) सेवा से
(C) विनिर्माण से
(d) कृषि से
10. सकल घरेलू उत्पाद में कृषि एवं उद्योग की भागीदारी है-
(a) 70%
(b) 40%
(c) 49.9%
(d) 60%
11. 2007-2008 के अनुसार GDP में योगदान 68.6% था-
(a) कृषि
(b) उद्योग
(c) सेवा
(d) इनमें से कोई नहीं
12. निम्नलिखित में से सेवा क्षेत्र से संबंधित है
(a) सैन्य सेवा
(b) रेल सेवा
(c) वित्त सेवा
(d) इनमें से सभी
13. निम्नलिखित में से गैर-सरकारी सेवा क्षेत्र से संबंधित नहीं है-
(a) बैंकिंग सेवा
(b) यातायात सेवा
(c) रेल सेवा
(d) स्वास्थ्य सेवा
14. निम्नलिखित कथनों का मिलान कीजिए-
योजना
I. काम के बदले अनाज A. 1989
II. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम B. 20 अक्टूबर 1980
III. जवाहर रोज़गार योजना C. 1980
IV. समेकित ग्रामीण विकास कार्यक्रम D. 2004
(a) I-D,II-B,III-A,IV-C (b) I-D,II-C,III-B,IV-A
c) I(-D,II-C,III-A,IV-B (d) I-B,II-C,III-A,IV-D
15. देश के बेरोजगार लोगों में सरकारी योजना द्वारा रोजगार दिया जाता है।
(a) 62% को
(b) 70% को
(c) 30% को
(d) 20% को
16. सेवा क्षेत्र के विस्तार द्वारा बेरोज़गारी को दूर किया जा सकता है।
(a) 20% शहरी
(b) 38% शहरी
(C) 40% शहरी
(d) 50% शहरी
17. भारत में विकास में परिवर्तन देखा गया-
(a) 1991 के बाद
(b) 1981 के बाद
(c) 1985 के बाद
(d) 1983 के बाद
18. नरेगा संबंधित है
(a) ग्रामीण विकास से
(b) शहरी विकास से
(c) उद्योग से
(d) विनिर्माण से
19. भारतीय श्रम-विभाजन का अत्यधिक योगदान था-
(a) चीनी. अर्थव्यवस्था में
(b) आस्ट्रेलिया के विकास में
(c) इंग्लैण्ड के स्वास्थ्य व परिवहन सेवा में
(d) अमेरिका के विकास में
20. विश्व का सबसे अग्रणी युवा देश है-
(a) इंग्लैण्ड
(b) भारत
(c) अमेरिका
(d) चीन
21. विश्व में सबसे ज्यादा वृद्धों में अग्रणी देश है-
(a) भारत
(b) अमेरिका
(c) चीन
(d) जापान
22. 2006-2007 में GDP में कृषि का योगदान घटकर हो गया था-
(a) 18.5%
(C) 10%
(b) 15%
(d) 20%
23. 2006-2007 में GDP में उद्योग का योगदान बढ़कर हो गया था
(a) 15%
(b) 30%
(c) 26.4%
(d) 20%
24. 20% विश्व की संख्या का ……………… भू-भाग गरीबी से ग्रस्त है।
(a) 1/3
(b) 2/3
(c) 3/3
(d) 1/4
(a) भोजन
(b) वस्त्र
(c) आवास
(d) इनमें से सभी
26. चीन अमेरिका व यूरोप में बूढ़ों की संख्या युवा से अधिक होगी-
(a) 2020 तक
(b) 2025 तक
(c) 2030 तक
(d) 2050 तक
27. भारत विकास की उच्चतम सीमा पर पहुँच कर विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में आ जाएगा
(a) 22 वीं शताब्दी तक
(b) 23वीं शताब्दी तक
(c) 21वीं शताब्दी तक
(d) 25वीं श्ताब्दी तक
28. निम्न में से विकसित राष्ट्र की श्रेणी में नहीं आता
(a) अमेरिका
(b) ब्रिटेन
(c) चीन
(d) पाकिस्तान
29. सूचना एवं तकनीक के क्षेत्र में अग्रणी शहर नहीं है-
(a) बंग्लोर
(b) इलाहाबाद
(c) पुणे
(d) मुम्बई
30. कौन-सी योजना रोजगार सृजन से संबंधित है
(a) नरेगा
(b) ग्रामीण भूमिहीन रोजगार गारंटी कार्यक्रम
(c) स्वयं सहायता समूह
(d) इनमें से सभी
31. विकास के लिए रीढ़ की हड्डी माना जाता है-
(a) अवसंरचना का विकास
(b) कृषि का विकास
(c) सेवा का विकास
(d) उद्योग का विकास
32. उड़ीसा, मध्यप्रदेश बिहार आदि राज्य का पिछड़े होने के कारण है-
(a) बिजली का अभाव
(b) यातायात में बाधा
(C) सिंचाई का अभाव
(d) इनमें से सभी
33. निम्न में से गैर-आर्थिक आधारभूत संरचना का उदाहरण नहीं है-
(a) शिक्षा
(b) नागरिक सेवाएँ
(c) वित्त
(d) स्वास्थ्य
34. निम्नलिखित में से आर्थिक आधारभूत संरचना का उदाहरण नहीं है-
(a) नागरिक सेवाएँ
(b) ऊर्जा
(c) संचार
(d) यातायात
35. निम्न में से यातायात का साधन है-
(a) डाक
(b) तार
(c) टेलीफोन
(d) इनमें से सभी
36. निम्नलिखित में से वित्त क्षेत्र से संबंधित होगा-
(a) वायुयान
(b) बीमा क्षेत्र
(c) विद्युत
(d) ऊर्जा
37. देश की उत्पादकता बढ़ायी जा सकती है श्रमिकों की
(a) कुशलता बढ़ाकर
(b) शिक्षण देकर
(c) प्रशिक्षण देकर
(d) इनमें से सभी
(a) ठेला लगाने वाला
(b) भ्रष्टाचार से पैसे बनाने वाले
(c) इंजीनियर
(d) रिक्शा चलाने वाले
39. आर्थिक विकास में निम्न में से योगदान रहा है-
(a) उदारीकरण का
(b) निजीकरण का
(c) वैश्वीकरण का
(d) इनमें से सभी
40. जब बहुराष्ट्रीय कम्पनियाँ नियमित सेवाएँ बाहरी कंपनी से प्राप्त करती हैं- तो वे कहलाती हैं
(a) Out Sourcing
(b) In Sourcing
(c) Out-In Sourcing
(d) In-Out sourcing