रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण Objective Question Answer 2023 For Matric Exam Bihar Board, Class 10th Science Rasayanik Abhikriya Evam Samikara Question Answer 2023
Class 10th Science Objective Question

रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण Objective Question Answer 2023 For Matric Exam Bihar Board || Class 10th Science Rasayanik Abhikriya Evam Samikaran Question Answer 2023

 

Join Telegram

1. नीचे दी गयी अभिक्रिया के संबंध में कौन-सा कथन असत्य है ?
2PbO(s) + C(s) → 2Pb(s) + CO₂(g)
I. सीसा अपचयित हो रहा है।
II. कार्बन डाइऑक्साइड उपचयित हो रहा है।
III. कार्बन उपचयित हो रहा है।
IV. लेड ऑक्साइड अपचयित हो रहा है।

(a) I तथा II
(b) I तथा III
(c) I, II तथा III
(d) इनमें से सभी

  (a) I तथा II  


2. Fe₂O₃ + 2A1 → ALO₃ + 2Fe ऊपर दी गई अभिक्रिया किस प्रकार की है ?

(a) संयोजन अभिक्रिया
(b) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(c) वियोजन अभिक्रिया
(d) विस्थापन अभिक्रिया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

  (d) विस्थापन अभिक्रिया  


3. लोह चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है ? सही उत्तर पर निशान लगाएँ।

(a) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।
(b) क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रॉक्साइड बनता है।
(c) कोई अभिक्रिया नहीं होती है।
(d) आयरन लवण एवं जल बनता है।

    (a) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है। 


4. अभिक्रिया के तीर का सिरा किस ओर होता है ?

(a) उत्पाद
(b) अभिकारक
(c) अवक्षेप
(d) गैस

  (a) उत्पाद  


5. किस गैस की उपस्थिति में मैग्नीशियम रिबन का दहन होता है ?

(a) CO₂
(b) Co
(c) H₂
(d) O₂

  (d) O₂   


6. जब दो या दो से अधिक पदार्थ संयोग कर के एकल उत्पाद निर्मित करते हैं तो उसे क्या कहते हैं ?

(a) वियोजन
(b) विस्थापन
(c) द्विविस्थापन
(d) संयोजन

  (d) संयोजन   


7. निम्न में से कौन-सी ऊष्माक्षेपी प्रक्रिया है ?
I. चूने और जल की अभिक्रिया
II. अम्ल का तनुकरण
III. जल का वाष्पण
IV. कपूर का उर्ध्वपातन

(a) I तथा II
(b) II तथा III
(c) I तथा IV
(d) III तथा IV

    (a) I तथा II 


8. CH₄ (g) + 20₂ (g) → CO₂(g)+2H₂O(g) यह कैसी रासायनिक अभिक्रिया है।

(a) ऊष्माक्षेपी
(b) ऊष्माशोषी
(c) ऊष्मा चालक
(d) ऊष्मा संहारक

(a) ऊष्माक्षेपी    


9. बिना बुझा हुआ चूना किस सूत्र से प्रकट किया जाता है ?

(a) CaCO₃
(b) CaO
(c) Ca(OH)₂
(d) Ca(HCO₃)₂

  (b) CaO  


10. ताप, दाब, उत्प्रेरक आदि को अभिक्रिया में तीर के निशान पर कैसे दिखाया जाता है ?

(a) ऊपर
(b) नीचे
(c) आगे
(d) ऊपर या नीचे

    (d) ऊपर या नीचे 


11. 2AgBr → 2Ag + Br₂ यह क्रिया है –

(a) ऊष्माक्षेपी
(b) ऊष्माशोषी
(c) संयोजक
(d) इनमें से कोई नहीं

  (b) ऊष्माशोषी  


12. Fe+ CuSO₄ → FeSO₄ + Cu यह क्रिया है –

(a) संयोजन क्रिया
(b) वियोजन क्रिया
(c) विस्थापन क्रिया
(d) इनमें से कोई नहीं

  (c) विस्थापन क्रिया   


13. वह अभिक्रिया जिसमें रासायनिक परिवर्तन होता है उसे ……… कहते हैं।

(a) अभिकारक
(b) उत्पाद
(c) संयोजक
(d) वियोजक

    (a) अभिकारक 


14. कौन-सा चिन्ह दर्शाता है कि उत्पन्न उत्पाद अवक्षेप है –

(a) ↑
(b) →
(c) ↓
(d) ←

    (c) ↓ 


15. इनमें से कौन-सा भौतिक परिवर्तन नहीं है ?

(a) जलवाष्प उत्पन्न करता उबलता जल
(b) बर्फ पिघलकर जल उत्पन्न करती
(c) जल में नमक का घुलना
(d) LPG का दहन

    (d) LPG का दहन


16. संगमरमर का रासायनिक सूत्र है –

(a) CaO
(b) Ca(OH)₂
(c) CaCO₃
(d) CaOcl₂

  (c) CaCO₃   


17. रेडॉक्स अभिक्रिया में होता है –

(a) उपचयन
(b) अपचयन
(c) उपचयन-अपचयन
(d) कोई भी नहीं

  (c) उपचयन-अपचयन  


18. CaO + H₂O → Ca(OH)₂ यह क्रिया है –

(a) ऊष्माक्षेपी
(b) ऊष्माशोषी
(c) वियोजन क्रिया
(d) इनमें से कोई नहीं

    (a) ऊष्माक्षेपी 


19. जल का वैद्युत विच्छेदन अभिक्रिया है। इसमें हाइड्रोजन और ऑक्सीजन का मोल अनुपात होगा –

(a) 1 : 1
(b) 2 : 1
(c) 4 : 1
(d) 1 : 2

    (b) 2 : 1 


20. द्रव्यमान के संरक्षण के अनुसार रासायनिक अभिक्रिया में किसका न तो निर्माण होता है और न ही विनाश।

(a) पदार्थ
(b) वस्तु
(c) द्रव्यमान
(d) इनमें से कोई नहीं

    (c) द्रव्यमान 


21. शाक-सब्जियों का विघटित हो कर कंपोस्ट बनाना कैसी अभिक्रिया है ?

(a) ऊष्माशोषी
(b) ऊष्मा संवेदी
(c) ऊष्माक्षेपी
(d) ऊष्मा रोधी

    (c) ऊष्माक्षेपी 


22. चिप्स बनाने वाले चिप्स की थैली में से ऑक्सीजन हटा कर किस गैस को भर देते हैं ?

(a) CO₂
(b) SO₂
(c) N₂
(d) O₃

    (c) N₂ 


23. CuO + H₂ → Cu+H₂O यह क्रिया है –

(a) संयोजक क्रिया
(b) वियोजक क्रिया
(c) रेडॉक्स क्रिया
(d) विस्थापन क्रिया

  (c) रेडॉक्स क्रिया  


24. लेडक्लोराइड का सूत्र है –

(a) PbCl
(b) PbCl₂
(c) PbCl₃
(d) Pb₂Cl

  (b) PbCl₂   


25. लेडनाइट्रेट का सूत्र है –

(a) PbNO₂
(b) PbNO₃
(c) Pb(NO₂)₂
(d) Pb(NO₃)₂

(d) Pb(NO₃)₂    


26. निम्न में से कौन-सी संयोजन अभिक्रिया है ?

I. 2KClO₃ → 2KCl+3O₂
II. MgO + H₂O → Mg(OH)₂
III. 4Al+3O₂ → 2Al₂O₃
IV. Zn + FeSO₄ → ZnSO₄ + Fe

(a) I तथा III
(b) III तथा IV
(c) II तथा IV
(d) II तथा III

  (d) II तथा III   


27. उपचयन (ऑक्सीकरण) रोकने वाले पदार्थों को कहते हैं –

(a) प्रति ऑक्सीकारक
(b) ऑक्सीकारक
(c) प्रति अवकारक
(d) इनमें से कोई नहीं

  (a) प्रति ऑक्सीकारक  


28. चूना और पानी की संयोजन अभिक्रिया का रासायनिक समीकरण हैं –

(a) CaO + H₂OaCaOH
(b) CaO+ H₂O → Ca(OH)₂
(c) CaCO₃ + CaO+CO₂ + H₂O
(d) इनमें से कोई नहीं

  (b) CaO+ H₂O → Ca(OH)₂   


29. लेड नाइट्रेट के विलयन में पोटैशियम आयोडाइड विलयन को मिलाने से लेड आयोडाइड के किस रंग का अवक्षेप बनता है ?

(a) पीला
(b) नीला
(c) काला
(d) हरा

    (a) पीला 


30. NO₂ के धुएँ का रंग होता है –

(a) भूरा
(b) काला
(c) नीला
(d) पीला

  (a) भूरा  


31. लोहे पर चढ़ने वाली जंग का रंग होता है –

(a) काला
(b) उजला
(c) भूरा
(d) हरा

    (a) काला 


32. संक्षारण के कारण चाँदी पर चढ़ने वाली परत का रंग होता है –

(a) काला
(d) भूरा
(c) सफेद
(d) हरा

  (c) सफेद   


33. उपचयन-अपचयन अभिक्रिया का दूसरा नाम है –

(a) ऑक्सीकरण-अवकरण
(b) रेडॉक्स अभिक्रिया
(c) उपचायक-अपचायक
(d) (a) एवं (c)

  (a) ऑक्सीकरण-अवकरण  


34. निम्नलिखित अभिक्रिया का नाम है –
AB + CD + AD+CB

(a) एकल-विस्थापन अभिक्रिया
(b) द्वि-विस्थापन अभिक्रिया
(c) वियोजन अभिक्रिया
(d) संयोजन अभिक्रिया

  (b) द्वि-विस्थापन अभिक्रिया  


35. धातु के साथ अम्ल की अभिक्रिया होने पर सामान्यतः कौन-सी गैस निकलती है ?

(a) CO₂
(b) Cl₂
(c) H₂
(d) O₂

    (c) H₂ 


36. मैग्नेशियम ऑक्सीजन के साथ संयोग कर बनाता है –

(a) मैग्नेशियम ऑक्साइड
(b) मैग्नेशियम डाई ऑक्साइड
(c) मैग्नेशियम ट्राईऑक्साइड
(d) इनमें से सभी

  (a) मैग्नेशियम ऑक्साइड   


37. प्रकृति में मुक्त रूप से पाये जाने वाले धातु है –

(a) लोहा
(b) ताँबा
(c) कार्बन
(d) सोना, चाँदी

(d) सोना, चाँदी    


38. रासायनिक समीकरण को किस नियम को पूरा करने के लिए संतुलित किया जाता है ?

(a) द्रव्यमान संरक्षण का नियम
(b) परमाणु संख्या संरक्षण का नियम
(c) ऊर्जा संरक्षण का नियम
(d) इनमें से कोई नहीं

    (a) द्रव्यमान संरक्षण का नियम 


39. निम्न में कौन-सा समीकरण संतुलित है ?

(a) Na + O₂ → Na₂O
(b) 2Na + O₂ → Na₂O
(c) 4Na + O₂ → 2Na₂o
(d) 2Na + O₂ → 2Na₂O

  (c) 4Na + O₂ → 2Na₂o  


40. किसी पदार्थ से ऑक्सीजन का निष्कासन कहलाता है –

(a) ऑक्सीकरण
(b) अवकरण
(c) संरक्षण
(d) इनमें से कोई नहीं

  (b) अवकरण   


41. निम्नलिखित में कौन अवकारक है ?

(a) H₂
(b) CO
(c) O₂
(d) H₂S

  (a) H₂  


42. संक्षारण में किस प्रकार की अभिक्रिया होती है ?

(a) अपचयन
(b) अवक्षेपण
(c) संयोजन
(d) उपचयन

  (d) उपचयन   


43. बुझा हुआ चूना का आण्विक सूत्र है –

(a) Ca(OH)₂
(b) CaO
(c) Ca(OH)₃
(d) CaCO₃

  (a) Ca(OH)₂   


44. श्वेत रंग का सिल्वर क्लोराइड सूर्य के प्रकाश में किस रंग का हो जाता है ?

(a) काले रंग का
(b) घूसर रंग का
(c) नीले रंगा का
(d) सफेद रंग का

    (b) घूसर रंग का 


45. जल में हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन की परमाणु संख्याओं का अनुपात है –

(a) 1 : 1
(b) 2 : 1
(c) 3 : 1
(d) 1 : 2

    (b) 2 : 1 


46. निम्न अभिक्रिया किस प्रकार की है ?
CaCO₃ + CaO + CO₂

(a) विस्थापन
(b) संयोजन
(c) अपघटन
(d) द्विविस्थापन

  (c) अपघटन  


47. दिए गए समीकरण में ऑक्सीकारक पदार्थ कौन है ?
H₂S+l₂ + 2Hl+S

(a) आयोडीन (l₂)
(b) सल्फर (S)
(c) हाइड्रोजन
(d) इनमें से कोई नहीं

    (a) आयोडीन (l₂) 


48. किसी अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ कहलाते हैं –

(a) ऑक्सीकारक
(b) अवकारक
(c) अभिकारक
(d) प्रतिफल

    (c) अभिकारक


49. किसी अभिक्रिया के फलस्वरूप बनने वाले नए पदार्थ कहलाते हैं –

(a) ऑक्सीकारक
(b) अवकारक
(c) अभिकारक
(d) प्रतिफल

    (d) प्रतिफल 


50. निम्न में से कौन-सा समीकरण संतुलित है ?

(a) Fe+ 2H₂O → Fe₃O₄ + H₂
(b) 3Fe+ H₂O → Fe₃O₄ + H₂
(c) 3Fe+ 4H₂O → Fe₃O₄ 4H₂
(d) Fe+ 4H₂O → Fe₃O₄ 4H₂

  (c) 3Fe+ 4H₂O → Fe₃O₄ 4H₂  


51. निम्न में कौन-सा समीकरण संतुलित है ?

(a) H₂ + Cl₂ → HCl
(b) H₂ + Cl₂ → 2HCl
(c) 2H₂ + 2Cl₂ → 2HCl
(d) 2H₂ + 2Cl₂ → HCl

  (b) H₂ + Cl₂ → 2HCl  


52. श्वसन किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

(a) ऊष्माशोषी अभिक्रिया
(b) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
(c) विस्थापन अभिक्रिया
(d) वियोजन अभिक्रिया

    (b) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया 


53. अंगूर का किण्वन करना एक है –

(a) रासायनिक परिवर्तन
(b) भौतिक परिवर्तन
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

    (a) रासायनिक परिवर्तन 


54. लोहा ऑक्सीजन के साथ संयोग कर क्या बनाता है ?

(a) फेरस ऑक्साइड
(b) फेरिक ऑक्साइड
(c) फेरस डाइऑक्साइड
(d) इनमें से कोई नहीं

  (b) फेरिक ऑक्साइड   


55. निम्न में से कौन-सी अभिक्रिया उत्क्रमणीय है ?

(a) N₂ +3H₂ ⇌ 2NH₃
(b) AgNO₃ + HCl + AgCl + HNO₃ ₂₃
(c) CaCO₃ + CaO + CO₂
(d) C+O₂ → CO₂

  (a) N₂ +3H₂ ⇌ 2NH₃  


56. अभिक्रिया CuO+ H₂ → Cu+H₂O में किसका उपचयन (ऑक्सीकरण) होता है ?

(a) CuO
(b) H₂
(c) Cu
(d) H₂O

    (b) H₂ 


57. अभिक्रिया 2Mg + O₂ → 2MgO में कौन उपचायक (ऑक्सीकारक) है ?

(a) ऑक्सीजन
(b) कॉपर
(c) मैग्नेशियम
(d) इनमें से कोई नहीं

  (a) ऑक्सीजन  


58. निम्न में से कौन प्रकाश की उपस्थिति में अपघटित हो जाता है ?

(a) NaCl
(b) KCl
(c) AgCl
(d) Cucl

    (b) KCl 


59. जब सोडियम हाइड्रॉक्साइड जिंक से अभिक्रिया करता है, तो कौन-सा उत्पाद बनता है ?

(a) Na₂ZnO + H₂
(b) NaznO₂ + H₂
(c) NaOZn₂ +H₂
(d) Na₂ZnO₂ + H₂

  (d) Na₂ZnO₂ + H₂  


60. समीकरण CaCO₃ ऊष्मा → CaO+ CO₂ किस प्रकार का समीकरण है ?

(a) वियोजन
(b) संयोजन
(c) उभयगामी
(d) प्रतिस्थापन

  (a) वियोजन  


61. निम्नलिखित में से कौन-सा उत्पाद लेड-नाइट्रेट को गर्म करने पर प्राप्त होता है ?

(a) O₂
(b) NO₂
(c) NO₂ और N₂
(d) NO₂ औरO₂

  (d) NO₂ औरO₂   


62. सोडियम क्लोराइड के जलीय विलयन से विद्युत धारा प्रवाहित करने पर यह वियोजित होकर सोडियम हाइड्रॉक्साइड बनाता है। इस प्रतिक्रिया को कहते हैं –

(a) क्लोर-क्षार अभिक्रिया
(b) क्लोर अभिक्रिया
(c) वियोजन अभिक्रिया
(d) संयोजन अभिक्रिया

    (d) संयोजन अभिक्रिया 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *