1. प्राकृतिक संसाधन नहीं है –
(a) वायु
(b) जल
(c) मृदा
(d) जीवधारी
2. बड़ा बाँध बनाने का मुख्य कारण है –
(a) वर्षा-जल के बहाव को रोकना
(b) बिजली उत्पन्न करना
(c) पेयजल उपलब्ध कराना
(d) जल-आपूर्ति करना
3. जल-संचयन की प्राचीन विधि बिहार में किस नाम से जानी जाती है ?
(a) खादिन
(b) नाड़ी
(c) अहार तथा पाइन
(d) पोखर
4. यूरो-II का संबंध है –
(a) वायु प्रदूषण से
(b) जल प्रदूषण से
(c) मृदा प्रदूषण से
(d) इनमें किसी से नहीं
5. ऊर्जा का गैर-पारंपरिक स्रोत है –
(a) कोयला
(b) पेट्रोलियम
(c) पवन ऊर्जा
(d) विद्युत ऊर्जा
6. कोयला तथा पेट्रोलियम है –
(a) जीवाश्म ईंधन
(b) नवीकरणीय ईधन
(c) नाभिकीय ईधन
(d) बायोगैस ईंधन
7. वन्य प्राणियों के विलुप्त होने का मुख्य कारण है –
(a) जल की कमी
(b) बाँधों का निर्माण
(c) निर्वनीकरण
(d) वायु प्रदूषण
8. निम्नांकित में वनों पर आधारित उद्योग कौन है ?
(a) कागज उद्योग
(b) टिंबर उद्योग
(c) लाख उद्योग
(d) इनमें से सभी
9. चिपको आंदोलन का मुख्य उद्देश्य था –
(a) मृदा अपरदन को रोकना
(b) बिजली उत्पादन
(c) प्रदूषण को रोकना
(d) वृक्षों को काटने से रोकना
10. राजस्थान के किस ग्राम में पेड़ों से चिपक कर महिलाओं ने वन-कटाई के विरोध में जानें दी थीं ?
(a) खेजरी
(b) रेनी
(c) रनी
(d) पवना
11. सरदार सरोवर बाँध परियोजना को निम्नांकित में किसके विरोध का सामना करना पड़ा ?
(a) मेधा पाटकर
(b) अमृता देवी विश्नोई
(c) सुन्दरलाल बहगुणा
(d) राहुल गाँधी
12. टहरी बांध के टटने से प्रभावित होने वाला नगर है –
(a) अयोध्या
(b) हरिद्वार
(c) बनारस
(d) इलाहाबाद
13. ऊर्जा का पारंपरिक स्रोत है –
(a) कोयला
(b) सौर ऊर्जा
(c) पवन ऊर्जा
(d) बायो गैस
14. सिचाई के लिए पौधों के ठीक जड़ के समीप जल पहुँचाने की तकनीक है –
(a) वर्षा-जल से सिंचाई
(b) यांत्रिक छिड़काव
(c) टपकन सिंचाई
(d) नहर से सिंचाई
15. जल प्रदूषण का मुख्य कारण है ?
(a) वनों की कटाई
(b) संसाधनों का दोहन
(c) पर्यावरण प्रदूषण
(d) कचरों एवं मल-जल को नदी, तालाब आदि में प्रवाहित करना
16. ग्रीनहाऊस गैसों का सबसे अधिक उत्सर्जन निम्नांकित में किसके उपयोग से होता है ?
(a) नाभिकीय ईंधन
(b) जीवाश्म ईंधन
(c) सौर ऊर्जा
(d) पवन ऊर्जा
17. बड़े-बड़े बाँधों से होता है –
(a) सुखाड़
(b) वनों का विकास
(c) भुखमरी
(d) सिंचाई के लिए जल की उपलब्धता
18. पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने का सबसे अच्छा तरीका है।
(a) वस्तु के उपयोग में कमी
(b) वस्तु का पुनर्चालन
(c) वस्तु का पुनरूपयोग
(d) इनमें से कोई नहीं
19. जल में उपस्थित कोलिफॉर्म सूक्ष्मजीवों की अधिक संख्या क्या दर्शाती है ?
(a) अत्यधिक प्रदूषित जल
(b) स्वच्छ जल
(c) रोगजन्य जीवाणु की संभावित उपस्थिति
(d) इनमें से कोई नहीं
20. ‘चिपको आंदोलन’ किसके नेतृत्व में प्रारंभ किया गया था ?
(a) अमृता देवी बिश्नोई
(b) सुन्दरलाल बहुगुणा
(c) चंडी प्रसाद भट्ट
(d) मेधा पाटकर
21. वनों का क्षेत्रफल बढ़ाया जा सकता है –
(a) पेड़ काटकर
(b) पेड़ लगाकर
(c) बाढ़ रोक कर
(d) वनों का उपयोग नहीं करके
22. अंतर्राष्ट्रीय संस्था, क्योटा प्रोटोकॉल, हमारे लिए कौन-सा कार्य करती है ?
(a) जल-प्रबंधन
(b) वन संरक्षण
(c) वृक्षारोपण
(d) भूमंडलीय ताप-वृद्धि को रोकना
23. टिहरी बाँध का निर्माण किस प्रदेश में किया गया है ?
(a) उत्तरप्रदेश
(b) उत्तराखण्ड
(c) राजस्थान
(d) बिहार
24. निम्नांकित में किसके कारण पर्यावरण में संतुलन बिगड़ जाता है ?
(a) बढ़ती मानव जनसंख्या
(b) वनरोपण
(c) अधिक हरे पौधों के उगने से
(d) जैवविविधता
25. . ज्वाला के नीले क्षेत्र में जलती है –
(a) CO गैस
(b) CO₂ गैस
(c) O₂ गैस
(d) CH₂ गैस
26. संसाधनों का विवेकपूर्ण उपयोग क्यों आवश्यक है ?
(a) संसाधन सीमित हैं
(b) संसाधनों की गुणवत्ता एवं उपलब्धता बनी रहे
(c) विकास कार्य भी न रूके और पर्यावरण भी संतुलित बना रहे
(d) इनमें सभी
27. चिपको आंदोलन की शुरूआत गढ़वाल के किस ग्राम से हुई थी ?
(a) रेनी
(b) रोहिनी
(c) खेजरी
(d) इनमें से कोई नहीं
28. संसाधनों का विवेक पूर्ण ढंग से उपयोग आवश्यक है, क्योंकि ये –
(a) असीमित हैं।
(b) सीमित हैं।
(c) पर्यानुकूल हैं।
(d) प्रदूषित हैं।
29. कोयला एवं पेट्रोलियम ऊर्जा का कौन-सा स्रोत है ?
(a) परंपरागत
(b) गैरपरंपरागत
(c) नवीकरणीय
(d) (b) एवं (c) दोनों
30. ओजोन छिद्र से क्या होता है ?
(a) अम्लीय-वर्षा
(b) हरितगृह प्रभात
(c) वैश्विक ऊष्मीकरण
(d) पराबैंगनी किरणों का धरती पर पहुँचना
31. किस गैस के प्रभाव से ताजमहल को खतरा है ?
(a) क्लोरीन
(b) सल्फर डाइऑक्साइड
(c) ऑक्सीजन
(d) हाइड्रोजन
32. किन गैसों के कारण अम्ल-वर्षा होती है ?
(a) नाइट्रोजन के ऑक्साइड
(b) सल्फर के ऑक्साइड
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) कार्बन मोनोक्साइड
33. वन संपदा का एक उदाहरण है –
(a) मिट्टी
(b) जल
(c) लकड़ी
(d) इंनमें से कोई नहीं
34. ग्लोबल वार्मिंग के लिए कौन-सी गैस उत्तरदायी है ?
(a) CO₂
(b) O₂
(c) NH₂
(d) N₂
35. अमृता देवी बिश्नोई पुरस्कार किस लिए दिए जाते हैं ?
(a) वनरोपण के लिए
(b) वन जीव संरक्षण के लिए
(c) जल-प्रदूषण नियंत्रण के लिए
(d) इनमें से सभी के लिए
36. गढ़वाल के ‘रेनी’ नामक गाँव में पेड़ बचाने के लिए कौन-सा आंदोलन चलाया गया था ?
(a) पर्यावरण बचाओ
(b) चिपको आंदोलन
(c) खेजरी बचाओ आंदोलन
(d) इनमें से कोई नहीं
37. गंगा-कार्य-योजना किस वर्ष प्रारंभ हुई थी ?
(a) 1947
(b) 1985
(c) 1990
(d) 1995
38. चिपको आंदोलन किस वर्ष में प्रारंभ हुआ ?
(a) 1970
(b) 1980
(c) 1985
(d) 1990
39. प्राकृतिक संसाधनों से प्राप्त होता है –
(a) भोजन
(b) कपड़ा
(c) फर्नीचर
(d) इनमें से सभी
40. निम्न में से कौन-सा प्राकृतिक संसाधन है ?
(a) नदी
(c) सीमेंट
(b) ईंटें
(d) बाँध
41. निम्न में से कौन पराबैंगनी किरणों को पृथ्वी तल पर आने से रोकता है ?
(a) मेथेन
(b) कुहासा
(c) CO₂
(d) ओजोन
42. पृथ्वीतल का जल-क्षेत्र क्या कहलाता है ?
(a) स्थल मंडल
(b) जलमंडल
(c) समुद्र
(d) समताप मंडल
43. समुद्र में कौन-सा लवण सबसे अधिक मात्रा में पाया जाता है ?
(a) कैल्सियम फ्लुओराइड
(b) कैल्सियम क्लोराइड
(c) सोडियम क्लोराइड
(d) सोडियम फ्लुओराइड
44. पृथ्वी का ऊपरी सतह, जहाँ पेड़-पौधों को उगाया जाता है, क्या कहलाता है ?
(a) ह्यूमस
(b) चट्टान
(c) मिट्टी
(d) इनमें से कोई नहीं
45. मिट्टी प्रदूषण का मुख्य कारण है –
(a) लोहा का ढेर
(b) काँच का ढेर
(c) डिटरजेंट
(d) प्लास्टिक
46. ‘टिहरी बाँध निर्माण का उद्देश्य क्या था ?
(a) बिजली उत्पादन
(b) जल आपूर्ति
(c) भूमि सिंचाई
(d) इनमें से कोई नहीं
47. निम्नांकित में कौन जल संचयन की प्राचीन विधि नहीं है ?
(a) कट्टा
(b) ईरिश
(c) डग वेल
(d) कुल्ह
48. अपशिष्ट प्रबंधन की नई धारणा क्या है ?
(a) पुनर्चालन
(b) पुनरूपयोग
(c) कमी
(d) इनमें से सभी
49. पॉलीथीन थैलियों के बदले किस प्रकार के थैले इस्तेमाल किए जाने चाहिए ?
(a) कागज से बना थैली
(b) कपड़ा से बना थैली
(c) जूट से बना थैली
(d) इनमें से सभी
50. इनमें से कौन पर्यावरण की सुरक्षा के लिए आवश्यक है ?
(a) वनरोपण
(b) पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों के उपयोग में कमी
(c) हानिकारक कीटनाशकों का सीमित उपयोग
(d) इनमें से सभी