दोस्तों अगर आप बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं और सभी विषयों का क्वेश्चन आंसर (Class 10th All Chapter Objective & Subjective Question Answer) आप लोग पढ़ना चाहते हैं तो यहां पर आप लोगों को सभी विषय का बारीकी से सब्जेक्टिव तथा ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर यहां पर मिल जाएगा तथा यहां पर आप लोगों को क्लास 10th विज्ञान (Class 10th All Chapter Objective ) का फिजिक्स का प्रकाश का परावर्तन तथा अपवर्तन का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर (Prakash ka Pravartan Objective Question Answer 2023) नीचे दिया गया है और प्रकाश का अपवर्तन तथा प्रवर्तन का सब्जेक्ट प्रश्न उत्तर (Prakash ka Pravartan Subjective Question Answer 2023) पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस वेबसाइट पर पढ़ने के लिए मिल जाएगा तथा मैट्रिक परीक्षा की तैयारी अच्छे से करना चाहते हैं और आने वाले परीक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो क्लास 10th साइंस का मॉडल पेपर तथा क्लास 10th साइंस का ऑनलाइन टेस्ट अवश्य दें-
1. किसी गोलीय दर्पण तथा किसी पतले गोलीय लेंस दोनों की फोकस-दूरियाँ -15 cm हैं। दर्पण तथा लेंस संभवतः हैं –
(a) दोनों अवतल
(b) दोनों उत्तल
(c) दर्पण उत्तल तथा लेंस अवतल
(d) दर्पण अवतल तथा लेंस उत्तल
2. किसी शब्दकोष में पाये गए छोटे अक्षरों को पढ़ते समय आप निम्न में से कौन-सा लेंस पसंद करेंगे ?
(a) 50 cm फोकस-दूरी का एक अवतल लेंस
(b) 50 cm फोकस-दूरी का एक उत्तल लेंस
(c) 5 cm फोकस-दूरी का एक अवतल लेंस
(d) 5cm फोकस-दूरी का एक उत्तल लेंस
3. एक गोलीय दर्पण तथा एक पतले गोलीय लेंस में से प्रत्येक की फोकस-दूरी 15 cm है, तो –
(a) दोनों उत्तल है
(b) दोनों अवतल है
(c) दर्पण उत्तल परन्तु लेंस अवतल है
(d) दर्पण अवतल परन्तु लेंस उत्तल है
4. निम्नलिखित में कौन-सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है ?
(a) जल
(b) काँच
(c) प्लैस्टिक
(d) मिट्टी
5. उस लेंस की फोकस दूरी ज्ञात कीजिए जिसकी क्षमता -2.0D है। यह किस प्रकार का लेंस है ?
(a) -0.50 m अवतल लेंस
(b) +0.50 m उत्तल लेंस
(c) -0.50 m उत्तल लेंस
(d) +0.50 m उत्तल लेंस
6. 15 cm फोकस दूरी का कोई अवतल लेंस किसी बिंब का प्रतिबिंब लेंस से 10 cm दूरी पर बनाता हैं। बिंब लेंस से कितनी दूरी पर स्थित है ?
(a) 15 cm की दूरी पर
(b) 30 cm की दूरी पर
(c) अनंत पर
(d) इनमें से कोई नहीं
7. कोई डाक्टर +1.5 D क्षमता का संशोधन लेंस निर्धारित करता है। क्या निर्धारित लेंस –
(a) अभिसारी है
(b) उत्तल है
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) अवतल है
8. किसी उत्तल लेंस का आधा भाग काले कागज से ढक दिया गया है। तो क्या यह लेंस –
(a) किसी बिंब का पूरा प्रतिबिंब बना पाएगा
(b) किसी बिंब का सिर्फ आधा प्रतिबिंब ही बना पाएगा
(c) किसी भी बिंब का प्रतिबिंब नहीं बना पाएगा
(d) सभी कथन असत्य है।
9. निम्न में से कौन से कथन असत्य है ?
(a) मोटे लेंस की क्षमता पतले लेंस की तुलना में कम होती है।
(b) लेंस की क्षमता का S.I. मात्रक m-¹ है।
(c) प्रकाश के अपवर्तन के दो नियम है।
(d) सभी कथन सत्य हैं।
10. लेंस के वृत्तीय परिधि के व्यास को कहते हैं –
(a) लेंस का द्वारक
(b) लेंस की क्षमता
(c) लेंस का वक्रता-त्रिज्या
(d) लेंस की फोकस-दूरी
11. हीरे का अपवर्तनांक 2.4 है। हीरे में प्रकाश की चाल होगी –
(a) 7.2 x 10⁸ m/s
(b) 3 x 10⁸ m/s
(c) 0.8 x 10⁸ m/s
(d) 1.2×10⁸ m/s
12. निर्वात में प्रकाश का वेग 3×10 m/s है। यदि काँच का अपवर्तनांक 1.5 हो, तो काँच में प्रकाश का वेग होगा –
(a) 2×10⁸ m/s
(b) 3×10⁸ m/s
(c) 2⁶ x 10⁸ m/s
(d) 2³ x 10⁸ m/s
13. किसी f फोकस-दूरी के लेंस की क्षमता होती है –
(a) 1/f
(b) 1/p
(c) f
(d) p
14. लेंस सूत्र क्या है ?
(a) 1/v+1/u=1/f
(b) 1/v-1/u=1/f
(c) 1/v+1/u=f
(d) m=-v/f
15. किसी माध्यम के अपवर्तनांक μ का मान होता है –
(a) sinr/sini
(b) sini/sinr
(c) sinix sinr
(d) sini+ sinr
16. काँच का अपवर्तनांक 1.6 तथा हीरा का अपवर्तनांक 2.4 है। काँच के सापेक्ष हीरा का अपवर्तनांक क्या होगा ?
(a) 1.0
(b) 1.5
(c) 1.4
(d) 2.3
17. यदि जल एवं काँच के निर्वात के सापेक्ष आवर्तनांक क्रमशः 4/3 तथा 3/2 हो, तो काँच का जल के सापेक्ष अपवर्तनांक होगा –
(a) 9/8
(b) 9/4
(c) 1
(d) 2
18. निम्न में से कौन सा कथन सत्य है।
(a) उत्तल लेंस किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा होता है।
(b) अवतल लेंस बीच की अपेक्षा किनारो पर मोटा होता है।
(c) लेंस में दो मुख्य फोकस होते है।
(d) सभी कथन सत्य हैं।
19. किस माध्यम का अपवर्तनांक अधिक होता है –
(a) सघन माध्यम का
(b) विरल माध्यम का
(c) (a) एवं (b) दोनों का
(d) इनमें से कोई नहीं
20. सरल सूक्ष्मदर्शी में किसका उपयोग होता है –
(a) उत्तल दर्पण
(b) अवतल दर्पण
(c) उत्तल लेंस
(d) अवतल लेंस
21. किस लेंस द्वारा वास्तविक एवं काल्पनिक दोनों प्रकार का प्रतिबिंब बनता है ?
(a) अवतल
(b) उत्तल
(c) समतल
(d) (a) तथा (b) दोनों
22. निर्गत किरण एवं अभिलम्ब के बीच के कोण को कहते हैं –
(a) परावर्तन कोण
(b) निर्गत कोण
(c) आपतन कोण
(d) इनमें से कोई नहीं
23. निम्न में से कौन सा कथन सत्य है।
(a) उत्तल लेंस की क्षमता धनात्मक होती है।
(b) अवतल लेंस की क्षमता ऋणात्मक होती है।
(c) हीरा का अपवर्तनांक 2.42 है।
(d) सभी कथन सत्य हैं।
24. फोटोग्राफी कैमरा का अभिदृश्यक होता है –
(a) उत्तल लेंस
(b) अवतल लेंस
(c) अवतल दर्पण
(d) उत्तल दर्पण
25. लेंस का प्रत्येक छोटा भाग –
(a) उत्तल दर्पण की तरह है
(b) दर्पण की तरह है
(c) प्रिज्म की तरह है
(d) लेंस की तरह है
26. लेंस का आवर्धन बराबर होता है –
(a) uv
(b) u+v
(c) u/v
(d) v/u
27. जब प्रकाश की किरण वायु से काँच में जाती है, तब वह –
(a) अभिलंब की ओर मुड़ जाती है।
(b) अभिलंब से दूर मुड़ जाती है।
(c) सीधी निकल जाती है।
(d) कुछ निश्चित नहीं है कि किस ओर मुड़ेगी।
(a) अभिलंब की ओर मुड़ जाती है।
(b) अभिलंब से दूर मुड़ जाती है।
(c) सीधी निकल जाती है।
(d) कुछ निश्चित नहीं है कि किस ओर मुड़ेगी।
(a) अभिलंब की ओर मुड़ जाती है।
(b) सीधी निकल जाती है।
(c) अभिलंब से दूर मुड़ जाती है।
(d) कुछ निश्चित नहीं है कि किस ओर मुड़ेगी।
30. निम्न में से कौन सा कथन सत्य है –
(a) अवतल लेंस द्वारा वस्तु का बना प्रतिबिंब हमेशा आभासी तथा सीधा होता है।
(b) अवतल लेंस द्वारा बना प्रतिबिंब हमेशा वस्तु से छोटा और सीधा होता है।
(c) अवतल लेंस द्वारा केवल काल्पनिक प्रतिबिंब बनता है।
(d) सभी कथन सत्य है।
31. एक उत्तल उत्तल लेंस से 30 cm की दूरी पर एक वस्तु रखी गई है। से उतनी ही दूरी पर वास्तविक प्रतिबिंब बनता है। लेंस की फोकस दूरी है –
(a) 30 cm
(b) 20 cm
(c) 15 cm
(d) 10 cm
32. अक्षर p को जब समतल दर्पण में देखा जाएगा तो कैसा प्रतीत होगा।
(a) q
(b) p
(c) b
(d) d
33. निम्न में से कौन सा कथन सत्य है।
(a) अवतल लेंस समांतर प्रकाश-किरणों को अपसारित कर देता है।
(b) उत्तल लेंस समांतर प्रकाश-किरणों को अभिसारित कर देता है।
(c) अवतल लेंस को अपसारी लेंस तथा उत्तल लेंस को अभिसारी लेंस कहा जाता है।
(d) सभी कथन सत्य हैं।
34. एक लेंस की क्षमता +5 डाइऑप्टर है, तो लेंस कौन-सा है ?
(a) उत्तल
(b) समतल
(c) अवतल
(d) इनमें से कोई नहीं
35. एक लेंस की फोकस-दूरी -40 cm है, तो लेंस कौन-सा है ?
(a) अवतल
(b) उत्तल
(c) समतल
(d) इनमें से कोई नहीं
36. -1 डाइऑप्टर क्षमता वाले लेंस की फोकस-दूरी होगी –
(a) 1 cm
(b) -1 cm
(c) -1 m
(d) 1 m
37. 50 m-¹ क्षमता वाले लेंस की फोकस दूरी क्या होगी।
(a) 0.02 m
(b) 0.02 cm
(c) -0.02 m
(d) -0.02 cm
38. 50 cm फोकस-दूरी वाले उत्तल लेंस की क्षमता है –
(a) -2 डाइऑप्टर
(b) +0.2 डाइऑप्टर
(c) +50 डाइऑप्टर
(d) +2 डाइऑप्टर
39. 100 m फोकस दूरी का उत्तल की क्षमता क्या होगी ?
(a) -0.01 m
(b) 0.02 m
(c) 0.1 cm
(d) 0.01 m
40. एक लेंस की क्षमता 4 डाइऑप्टर है। यह लेंस –
(a) 4 cm फोकस-दूरी का उत्तल लेंस होगा
(b) 4 m फोकस-दूरी का अवतल लेंस होगा
(c) 0.25 m फोकस-दूरी का अवतल लेंस होगा
(d) 0.25 m फोकस-दूरी का उत्तल लेंस होगा
41. उत्तल लेंस द्वारा बना प्रतिबिंब आभासी (काल्पनिक) तब होता है जब वस्तु लेंस की फोकस-दूरी से –
(a) कम दूरी पर रहती है।
(b) अधिक दूरी पर रहती है।
(C) बराबर दूरी पर रहती है।
(d) इनमें से कोई नहीं
42. यदि वस्तु उत्तल लेंस के फोकस तथा फोकस-दूरी की दुगुनी दूरी के बीच स्थित हो. तो प्राप्त प्रतिबिंब –
(a) आभासी, सीधा तथा छोटा होगा
(b) आभासी, उल्टा तथा बड़ा होगा
(c) वास्तविक, उल्टा तथा आवर्धित होगा
(d) वास्तविक, उल्टा तथा हासित होगा
43. किसी उतल लेंस के सापेक्ष कोई वस्तु किस स्थिति पर रखा जाये कि उसका प्रतिबिंब वास्तविक उल्टा तथा बराबर आकार का प्राप्त किया जा सके ?
(a) अनंत पर
(b) फोकस पर
(c) फोकस-दूरी से दुगुनी दूरी पर
(d) लेंस तथा उसके फोकस के बीच
44. जब कोई वस्तु अनंत पर रहता है तो उतल लेंस द्वारा उसका प्रतिबिंब बनता है ?
(a) फोकस तथा लेंस के बीच
(b) फोकस पर
(c) फोकस की दुगुनी दूरी पर
(d) फोकस और अनंत के बीच
45. समान फोकस दूरी के उतल और अवतल लेंस सटाकर रखे गये हैं। यह युग्म काम करेगा –
(a) उतल लेंस की तरह
(b) अवतल लेंस की तरह
(c) काँच की आयताकार सिल्ली की तरह
(d) प्रिज्म की तरह
46. किसी लेंस के प्रकाशीय केंद्र से होकर गुजरने वाली किरणों के पथ में अपवर्तन के बाद ?
(a) विचलन नहीं होता है
(b) विचलन हो जाता है।
(c) विचलन होता भी है और नहीं भी होता है
(d) सभी कथन सत्य हैं।
47. कई लेंसों के संयोजन से बना एकल लेंस की उपयोगिता है ?
(a) चश्मे के लेंस में
(b) सूक्ष्मदर्शियों के लेंस में
(c) सभी प्रकार के लेंसों में
(d) सभी कथन सत्य है
48. पानी में अंशतः डाली हुई घड़ी टेढ़ी दिखती है। इसका कारण है ?
(a) अपवर्तन
(b) परावर्तन
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
49. काँच की सिल्ली से पार करने वाली प्रकाश किरण में पैदा होता है ?
(a) विचलन
(b) पार्श्व विस्थापन
(c) घूर्णन
(d) इनमें से कोई नही
50. मृगमरीचिका का कारण है ।
(a) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(b) साधारण परावर्तन
(c) अपवर्तन
(d) पहले अपवर्तन और बाद में पूर्ण आंतरिक परावर्तन
51. क्रांतिक कोण है –
(a) संघन माध्यम में आपतन कोण
(b) विरल माध्यम में आपतन कोण
(c) सघन माध्यम में अपवर्तन कोण
(d) विरल माध्यम में अपवर्तक कोण
52. माध्यम बदलने से प्रकाश का वेग बदलना कहलाता है ?
(a) आवर्तन
(b) अपवर्तन
(c) परावर्तन
(d) आवर्धन
53. लेंस का आधा भाग काले कागज से लपेट दिया जाए तो लेंस द्वारा बने प्रतिबिंब पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
(a) प्रतिबिंब लुप्त हो जाएगा
(b) कोई असर नहीं पड़ेगा
(c) प्रतिबिंब मापने में आधा हो जाएगा
(d) प्रतिबिंब की चमक कम हो जाएगी
54. निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(a) जब प्रकाश की एक किरण लम्बवत आपतित होती है, तो आपतन कोण का मान शून्य होता है।
(b) समतल काँच की शक्ति शन्य होती है।
(c) यदि ” क्रांतिक कोण हो, तो ‘r’ 90° होता है।
(d) दिए गए सभी कथन सत्य हैं।
55. निम्न में से कौन-सा सत्य है ?
(a) अपवर्तनांक, वेग के तरदैर्ध्य पर निर्भर करता है।
(b) निर्वात का अपवर्तनांक 1 होता हैं।
(c) जल में गोलीय बुलबुला अवतल लेंस की तरह कार्य करता है।
(d) दिए गए सभी कथन सत्य है।
56. पानी, सल्फ्यूरिक अम्ल, सीसा और कार्बन डाइसल्फाईड के अपवर्तनांक क्रमशः 1.33, 1.43, 1.53 एवं 1.63 है। किसमें प्रकाश निम्नतम चाल से चलेगा ?
(a) सल्फ्यूरिक अम्ल
(b) सीसा
(c) पानी
(d) कार्बन डाइसल्फाईड
57. पानी से भरी बाल्टी की गहराई कम मालूम पड़ने का कारण है –
(a) प्रकाश का परावर्तन
(b) प्रकाश का अपवर्तन
(c) प्रकाश का वर्ण-विक्षेपण
(d) इनमें से कोई नहीं