दोस्तों अगर आप इस बार मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आप लोगों को सामाजिक विज्ञान 2023 का महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिया गया है जिसमें से आपको यहां पर कक्षा 10 भूगोल का परिवहन संचार एवं व्यापार का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर यहां पर दिया गया है तथा परिवहन संचार एवं व्यापार का सब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर पढ़ना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं और बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा देते इसकी तैयारी अच्छे से करना चाहते हैं तो सामाजिक विज्ञान का मॉडल पेपर तथा सामाजिक विज्ञान का ऑनलाइन टेस्ट भी इस वेबसाइट पर दिया गया है
Class 10th Social Science (परिवहन संचार एवं व्यापार) Objective Question Answer
1. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय देश में सड़कों की कुल लंबाई कितनी थी ?
(a) 2.42 लाख कि०मी०
(b) 1.46 लाख कि०मी०
(c) 3.86 लाख कि०मी०
(d) 5.78 लाख कि०मी०
2. पक्की सड़कों की लंबाई की दृष्टि से प्रथम स्थान कौन-से राज्य का है ?
(a) बिहार
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
3. निम्नलिखित में से कौन सड़कों का एक वर्ग नहीं है ?
(a) पूरब-पश्चिम गलियारा
(b) एक्सप्रेस वे
(c) स्वर्णिम त्रिभुज राजमार्ग
(d) सीमांत सड़कें
4. भारत के किन शहरों में मेट्रो रेल सेवा उपलब्ध है ?
(a) कोलकाता एवं दिल्ली
(b) दिल्ली एवं आगरा
(c) कोलकाता एवं चेन्नई
(d) दिल्ली एवं कानपुर
5. किस वर्ष इंडियन एयरलाइंस को “इंडियन” नाम दिया गया ?
(a) 2006
(b) 2003
(c) 2008
(d) 2005
6. भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण का गठन किस वर्ष किया गया था ?
(a) 1986
(b) 1988
(c) 1985
(d) 1989
7. इन्नौर पत्तन किस राज्य में स्थित है ?
(a) गुजरात
(b) गोवा
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक
8. भारत की कुल कितने डाक क्षेत्रों में बाँटा गया है ?
(a) 7
(b) 5
(c) 6
(d) 8
9. देश में कितने विशेष आर्थिक क्षेत्र विकसित है ?
(a) 10
(b) 8
(c) 15
(d) 5
10. फाल्टा विशेष आर्थिक क्षेत्र कहाँ स्थित है ?
(a) बिहार
(b) पं० बंगाल
(c) केरल
(d) उड़ीसा
11. भारत में कितने प्रकार के परिवहन पाये जाते हैं।
(a) 4
(b) 3
(c) 5
(d) 2
12. भारत में सड़कों का जाल है –
(a) लगभग 33 लाख km
(b) लगभग 20 लाख km
(c) लगभग 35 लाख km
(d) लगभग 25 लाख km
13. देश की सबसे पुरानी सड़क है-
(a) T.T Road
(b) GT Road
(c) N.H. Road
(d) A.P.J. Road
14. G.T. Road का निर्माण किसने करवाया था ?
(a) अकबर
(b) औरंगजेब
(c) शेरशाह सूरी
(d) अलाउद्दीन खिलजी
15. अमृतसर से कारगिल होते हुए जाने वाली सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या ……………. कहा जाता है।
(a) 2A
(b) 3A
(c) 4A
(d) 1A
16. दिल्ली से कलकत्ता तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या क्या है ?
(a) NH-2
(b) NH-1
(c) NH-3
(d) NH-5
17. भारत में सड़कों के विकास का आरंभिक प्रमाण मिलता है –
(a) मौर्य काल से
(b) गुप्त वंश से
(c) हड़प्पा काल से
(d) महाजनपद काल से
18. देश में सड़कों की कुल लंबाई 1950-51 ई० में कितनी थी ?
(a) 2 लाख किलोमीटर
(b) 4 लाख किलोमीटर
(c) 3 लाख किलोमीटर
(d) 5 लाख किलोमीटर
19. पक्की सड़कों की लंबाई में सबसे कम लंबाई वाला राज्य है –
(a) बिहार
(b) गोवा
(c) असम
(d) लक्षद्वीप
20. सड़कों के घनत्व की दृष्टि से प्रथम स्थान पर है-
(a) केरल
(b) असम
(c) बिहार
(d) गोवा
Pariwahan sanchar evam Vyapar Objective Question answer in hindi
21. सर्वप्रथम सड़कों को चार प्रकार में किस योजना द्वारा बांटा गया ?
(a) प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना
(b) नागपुर सड़क योजना
(c) स्वर्णिम चतुर्भुज सड़क योजना
(d) इनमें से कोई नहीं
22. देश का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग है –
(a) NH-1
(b) NH-10
(c) NH-5
(d) NH-7
23. राष्ट्रीय राजमार्ग में चार/छ:/आठ लेन की प्रतिशत भागीदारी क्या है ?
(a) 12
(b) 15
(c) 18
(d) 20
24. भारतीय राजमार्ग, भारत की कुल सड़कों की लंबाई का कितना प्रतिशत है ?
(a) 5%
(b) 10%
(c) 2%
(d) 15%
25. स्वर्णिम चतुर्भुज राजमार्ग के अन्तर्गत सड़कों में कितनी लेन होंगी ?
(a) 2
(b) 6
(c) 4
(d) 8
26. पूरब-पश्चिम गलियारा की सड़कों की कुल लंबाई क्या है ?
(a) 3000 km
(b) 3640 km
(c) 2500 km
(d) 3500 km
27. देश का पहला अंतर्राष्ट्रीय स्तर का राजमार्ग है –
(a) मुम्बई-पुणे
(b) अमृतसर-कलकत्ता
(C) दिल्ली-लखनऊ
(d) कालीकट-चेन्नई
28. राज्यों की राजधानियों को विभिन्न जिला मुख्यालयों से जोड़ने का काम करती है –
(a) जिला सड़कें
(b) ग्रामीण सड़कें
(c) राज्य राजमार्ग
(d) सीमांत सड़कें
29. कुल सड़कों में ग्रामीण सड़कों का प्रतिशत क्या है ?
(a) 30
(b) 40
(c) 50
(d) 80
30. सीमा सड़क संगठन का गठन कब हआ था।
(a) 1960
(b) 1965
(c) 1970
(d) 1980
31. 16 अप्रैल 1853 ई० को पहली रेल कहाँ से चलाई गयी थी –
(a) लखनऊ
(b) मुम्बई
(c) कलकत्ता
(d) दिल्ली
32. स्वतंत्रता के समय रेलमार्गों की कुल लंबाई कितनी थी।
(a) 50,000 km
(b) 60,000 km
(c) 40,000 kkm
(d) 54,000 km
33. सुमेलित कीजिए –
रेलवे क्षेत्र मुख्यालय
I. उत्तर-रेलवे A. कोलकाता
II. पूर्व-रेलवे B. नई-दिल्ली
III. पश्चिम-रेलवे . C. मुंबई सेंट्रल
IV. दक्षिण-रेलवे D. चेन्नई
V. मध्य-रेलवे E. चर्च गेट, मुम्बई
(a) I-B, II-A, III-E, IV-D, V-C
(b) I-A, II-B, III-E, IV-D, V-C
(c) I-A, II-E, III-B, IV-C, V-D
(d) I-A, II-B, III-C, IV-D, V-E
34. प्रशासनिक सुविधा के लिए भारत रेल को कितने क्षेत्रों (Zones) में बाँटा गया है ?
(a) 4
(b) 8
(c) 12
(d) 16
35. रेल यात्री बीमा की शुरूआत कब हुई ?
(a) 1 अगस्त 1947
(b) 1 जून 1947
(c) 1 जुलाई 1948
(d) 1 जून 1950
36. शाही रेलगाड़ी “पैलेस ऑन व्हील्स’ कहाँ चलती है ?
(a) U.P.
(b) M.P.
(c) राजस्थान
(d) असम
37. देश में वायु परिवहन का आरंभ इलाहाबाद से नैनी के बीच कब हुआ ?
(a) 1910
(b) 1911
(c) 1950
(d) 1940
38. भारत में लगभग कितने किलोमीटर लंबे नौसंचालन मार्ग हैं ?
(a) 14500
(b) 13000
(c) 10000
(d) 5000
39. गंगा-ब्रह्मपुत्र जल परिवहन बोई की स्थापना कब हुई ?
(a) 1948
(b) 1949
(c) 1950
(d) 1952
40. डाक सर्वप्रथम कब प्रारंभ हुई ?
(a) 1830
(b) 1837
(c) 1855
(d) 1840