Class 10th Science Objective Question

Niyantran Evan Samanvya Question Answer Objective Matric Exam 2023 || नियंत्रण एवं समन्वय ( विज्ञान ) Class 10th Science Objective Question 2023

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

1. प्रकाशानुवर्तन गति के अंतर्गत पौधों के कौन-सा आता है ?

Join Telegram

(a) प्ररोह
(b) पत्तियाँ
(c) जड़े
(d) (a) एवं (b) दोनों

  (d) (a) एवं (b) दोनों  


2. निम्न में सबसे महत्त्वपूर्ण ऑक्सिन कौन है ?

(a) इंडाल ब्यूटिरिक अम्ल
(b) इंडाल-3 पायरूविक अम्ल
(c) इंडाल एसिटिक अम्ल
(d) फिनाइल एसीटिक अम्ल

    (c) इंडाल एसिटिक अम्ल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

3. निम्न में कौन हार्मोन कोशिका दीर्घन एवं विभाजन में मदद करता है ?

(a) ऑक्सिन
(b) जिबरेलिन
(c) साइटोकाइनिन
(d) इनमें सभी

  (d) इनमें सभी   


4. मनुष्य में ऐच्छिक गतियों का नियंत्रण किसके द्वारा होता है ?

(a) सेरीबेलम
(b) सेरीब्रम
(c) थायरायड
(d) पिट्यूटरी

    (b) सेरीब्रम 


5. शरीर का तापक्रम कहाँ नियंत्रित होता है ?

(a) पिट्यूटरी
(b) सेरीबेलम
(c) स्पाइनल काड
(d) हाइपोथैलेमस

(d) हाइपोथैलेमस    


6. मानव में बुद्धि एवं चतुराई का केन्द्र है –

(a) सेरीब्रम
(b) सराबलम
(c) स्पाइलन
(d) हाइपोथेमस

  (a) सेरीब्रम   


7. मनुष्य के सूंघने की क्षमता को नियंत्रित करता है –

(a) सेरीब्रम
(b) घाणेद्रिय पालि
(c) डाइएशिफैलान
(d) ऑप्टिक पालि

(b) घाणेद्रिय पालि    


8. किसी भी मादा के मूत्र में कौन-सा हार्मोन उसमें गर्भवती होने का प्रमाण है –

(a) HCG
(b) HCT
(c) HPL
(d) HCN

(a) HCG    


9. लैगरहैंस की द्वीपिकाएँ में कौन-सी कोशिका पायी जाती है –

(a) α- कोशिका
(b) β- कोशिका
(c) γ- कोशिका
(d) इनमें सभी

(d) इनमें सभी    


10. अगन्याशय का कितना प्रतिशत भाग अंतस्त्रावी है ?

(a) 1%
(b) 2%
(c) 3%
(d) 4%

  (a) 1%  


11. मेरूरज्जु की रक्षा करती है ।

(a) कशेरूक दंड
(b) क्रेनिया
(c) कॉर्पस कैलोसम
(d) इनमें से कोई नहीं

  (a) कशेरूक दंड  


12. हमारे शरीर में विभिन्न जैविक कार्यों का नियंत्रण होता है।

(a) रसायनों द्वारा
(b) तंत्रिका द्वारा
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

    (c) (a) एवं (b) दोनों


13. रूधिर चाप इनमें से कौन नियंत्रित करता है ?

(a) थाइमस
(b) थाइरॉइड
(c) एड्रिनल
(d) वृषण

  (c) एड्रिनल   


14. निम्न में कौन एक प्रतिवर्ती क्रिया का उदाहरण है –

(a) मिठाई देखकर मुंह में पानी आना
(b) छींक का आना
(c) आँखों का झपकना
(d) इनमें से सभी

    (d) इनमें से सभी


15. रक्त में ग्लूकोस की मात्रा नियंत्रित रहता है –

(a) ग्लूकागन के कारण
(b) इंसुलिन के कारण
(c) गैस्ट्रिन के कारण
(d) सोमैटोस्टैनिन के कारण

  (b) इंसुलिन के कारण   


16. दो न्यूरॉन के मध्य खाली स्थान को कहते हैं –

(a) डेंड्रॉन
(b) सिनेप्स
(c) एक्सॉन
(d) डेड्राइहस

  (b) सिनेप्स  


17. इनमें से कौन- फल पकाने के लिए प्रयुक्त होते हैं ?

(a) ऑक्जिन
(b) जिबरेलिन्स
(c) एथिलीन
(d) साइटोकाइनिन

  (c) एथिलीन  


18. इसे मास्टर ग्रंथि भी कहते हैं।

(a) पिटयूटरी ग्रंथि
(b) साइटोकाइनिन
(c) पाराथाइरॉड ग्रंथि
(d) थायरॉइड ग्रंथि

    (a) पिटयूटरी ग्रंथि 


19. बुद्धि और चतुराई का केन्द्र है –

(a) सेरीबेलम
(b) मेडुला
(c) सेरीब्रम
(d) इनमें से कोई नहीं

    (c) सेरीब्रम 


20. एंड्रोजन हैं –

(a) नरलिंग हॉर्मोन
(b) स्त्रीलिंग हार्मोन
(c) पाचक रस
(d) पाराथाइरॉइड हॉर्मोन

    (a) नरलिंग हॉर्मोन 


21. हार्मोन स्त्रावित होता है ।

(a) अंत स्त्रावी ग्रंथि से
(b) वाहिस्त्रावी ग्रंथि से
(c) नलिका ग्रंथि से
(d) इनमें से कोई नहीं

    (a) अंत स्त्रावी ग्रंथि से


22. दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं –

(a) द्रुमिका
(b) सिनेप्स
(c) एक्सॉन
(d) आवेग

  (b) सिनेप्स  


23. हमारे शरीर में विभिन्न जैविक कार्यों का नियंत्रण होता है –

(a) तंत्रिका द्वारा
(b) रसायनों के द्वारा
(c) तंत्रिका एवं रसायनों दोनों के द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं

  (c) तंत्रिका एवं रसायनों दोनों के द्वारा  


24. निम्नलिखित में से कौन सा पादप हॉर्मोन है ?

(a) इंसुलिन
(b) थायरॉक्सिन
(c) एस्ट्रोजन
(d) साइटोकाइनिन

  (d) साइटोकाइनिन   


25. मस्तिष्क उत्तरदायी है –

(a) सोचने के लिए
(b) हृदय स्पंदन के लिए
(c) शरीर का संतुलन बनाने के लिए
(d) इनमें से सभी

  (d) इनमें से सभी  


26. मनुष्य के शरीर में निम्न विकल्पों में कौन अंत:स्त्रावी ग्रंथि नहीं है ?

(a) यकृत
(b) थायरायड
(c) एड्रीनल
(d) पिट्यूटरी

  (a) यकृत  


27. इनमें से किसकी कमी से ‘डायबीटिज इंसीपिडस्’ रोग की उत्पत्ति होती है ?

(a) इंसुलिन
(b) ग्लूकागॉन
(c) ऑक्सीटोसिन
(d) भासोप्रेसिन

  (d) भासोप्रेसिन   


28. किसी पतले सहारे के चारो ओर टेनीड्रल का लिपट जाना कैसी क्रिया है ?

(a) अनुवर्ती संचलन
(b) अनुचलन
(c) अनुकुंचन संचलन
(d) इनमें से सभी

  (c) अनुकुंचन संचलन  


29. मनुष्य के मस्तिष्क के मेड्यूला ऑब्लांगेटा से क्या नहीं नियंत्रित होता है ?

(a) खाँसना
(b) मूत्र त्याग करना
(c) भोजन निगलना
(d) हाथों का परिचालन

    (d) हाथों का परिचालन 


30. बुढ़ापा इनमें से किसके क्रमशः ह्रास होने के कारण होता है ?

(a) पिट्यूटरी
(b) थायरायड
(c) पीनियल
(d) थाइमस

  (d) थाइमस  


31. ऐबसिसिक एसिड किस तरह का रसायन है ?

(a) ऑक्जिन की तरह
(b) जिबरेलिन्स की तरह
(c) साइटोकाइनिन की तरह
(d) वृद्धिरोधक

    (d) वृद्धिरोधक 


32. जड़ों में कैसी वृद्धि होती है ?

(a) ऋणात्मक गुरुत्वानुवर्ती
(b) धनात्मक प्रकाशानुवर्ती
(c) धनात्मक जलानुवर्ती
(d) इनमें से सभी

  (c) धनात्मक जलानुवर्ती  


33. बीजरहित पौधों के उत्पादन में ये सहायक होते हैं –

(a) साइटोकाइनिन
(b) ऑक्जिन
(c) जिबरेलिन्स
(d) ऑक्जिन एवं जिबरेलिन्स दोनों

    (d) ऑक्जिन एवं जिबरेलिन्स दोनों 


34. एस्ट्रोजेन स्त्रावित होता है।

(a) वृषण द्वारा
(b) अंडाशय द्वारा
(c) लैंगरहैंस की द्वीपिकाओं द्वारा
(d) थाइरॉइड द्वारा

  (b) अंडाशय द्वारा  


35. इनमें से कौन वृद्धिरोधक पदार्थ है ?

(a) जिबरेलिन्स
(b) एब्सिसिक अम्ल
(c) साइटोकाइनिन
(d) ऑक्जिन

    (b) एब्सिसिक अम्ल


36. इनमें से किसके छिड़काव से फल धीमी गति से पकता है ?

(a) ABA
(b) जिबरेलिन
(c) IAA
(d) साइटोकाइनिन

  (b) जिबरेलिन  


37. इनमें से कौन-सा हॉर्मोन रक्त में कैल्सियम की मात्रा का निर्धारण करता है ?

(a) ग्लूकागन
(b) ACTH
(c) इन्सुलिन
(d) पाराथार्मोन

  (d) पाराथार्मोन  


38. किस हार्मोन की कमी से नाटापन उत्पन्न होता है।

(a) एल्डोस्टेरॉन
(b) कॉर्टिसोन और कॉर्टिसॉल
(c) थायरॉक्सिन
(d) वृद्धि हॉर्मोन

    (c) थायरॉक्सिन


39. शरीर का तापक्रम नियंत्रक केन्द्र कौन है ?

(a) पिट्यूटरी
(b) सेरीबेलम
(c) स्पाइनल कॉर्ड
(d) हाइपोथैलेमस

  (d) हाइपोथैलेमस  


40. थायराइड ग्रंथि के किस हामोन से रक्त में कैल्सियमा नियंत्रित होती है ?

(a) T3
(b) T4
(c) CT
(d) इंसुलिन

  (c) CT  


41. इनमें से नर लिंग हार्मोन कौन-सा है ?

(a) एस्ट्रोजेन
(b) प्रोजेस्टोरोन
(c) एण्ड्रोजेन
(d) रिलैक्सिन

  (c) एण्ड्रोजेन  


42. ऑक्जीन है –

(a) एक हॉर्मोन
(c) इन्जाइम
(b) वसा
(d) कार्बोहाइड्रेट

  (a) एक हॉर्मोन  


43. मनुष्य के अग्न्याशय ग्रंथि से किस हार्मोन का स्त्राव नहीं होता है ?

(a) ग्लूकागन
(b) इंसुलिन
(c) गैस्ट्रिन
(d) CT

    (d) CT 


44. मनुष्य में मादा जनन अंग से निम्न विकल्पों में किस हॉर्मोन का स्त्राव होता है ?

(a) एस्ट्रोजन
(b) प्रोजेस्टरॉन
(c) रिलैक्सिन
(d) TSH

  (d) TSH  


45. ग्वाइटर घेघा गलकंठ की उत्पत्ति कैसे होती है ?

(a) चीनी की कमी से
(b) आयोडीन की कमी से
(c) रक्त की कमी से
(d) मोटापा से

  (b) आयोडीन की कमी से  


46. मनुष्य में दुग्ध उत्पादन के लिए कौन-सा हॉर्मोन उत्तरदायी होता है ?

(a) कार्टिसॉल
(b) एस्ट्रोजेन
(c) प्रोलेक्टिन
(d) प्रोजेस्टेरॉन

    (c) प्रोलेक्टिन 


47. मनुष्य में कितने जोड़े स्पाइनल तंत्रिका पाये जाते हैं ?

(a) दस जोड़े
(b) बारह जोड़े
(c) इक्तीस जोड़े
(d) सैंतीस जोड़े

  (c) इक्तीस जोड़े  


48. कीटों के अचानक सामने से उड़कर आने पर पलकें बंद हो जाती हैं। यह कैसी प्रतिक्रिया है ?

(a) हमारी चेतना और चौकन्नापन के कारण
(b) साधारण प्रत्यावर्ती क्रिया
(c) परिस्थितिजन्य प्रत्यावर्ती क्रिया
(d) प्रशिक्षण और अभ्यास के कारण

    (b) साधारण प्रत्यावर्ती क्रिया 


49. पौधों के जड़ ………….. गुरुत्वानुवती होते हैं जबकि तना ……. गुरुत्वानुवती होता है।

(a) धनात्मक, ऋणात्मक
(b) धनात्मक, धनात्मक
(c) ऋणात्मक, धनात्मक
(d) ऋणात्मक, ऋणात्मक

    (a) धनात्मक, ऋणात्मक 


50. मनुष्य के मस्तिष्क में गाइरस पाया जाता है ………….. में

(a) कार्पोरा स्ट्रीयेटा
(b) ड्यूरोमेटर
(c) पैलियम
(d) सल्फर

  (c) पैलियम  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *