वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. विदुर कौन था ?
(a) मंत्री
(b) राजा
(c) प्रजा
(d) असुरः
2. मुढ किस पर विश्वास करता है ?
(a) विश्वस्ते
(b) अविश्वस्ते
(c) मूर्खस्ते
(d) मनुष्यस्ते
3. उत्तम शान्ति कौन है ?
(a) क्षमा
(b) दया
(c) अक्षमा
(d) ईर्ष्या
4. कौन परम तृप्ति है ?
(a) अविद्या
(b) अवज्ञा
(c) विद्या
(d) मूर्खा
5. नरक के कितने द्वार हैं ?
(a) त्रिविधं
(b) चतुर्विधं
(c) पञ्च विधं
(d) षट् विधं
6. विद्या की रक्षा किस चीज से होती है ?
(a) सत्येन
(b) मृजया
(c) वृत्तेन
(d) योगेन
7. विनय किसको समाप्त करता है ?
(a) अकीर्ति
(b) कीर्ति
(c) शान्तिं
(d) अशान्ति
8. बिना बुलाए कौन प्रवेश कनता है ?
(a) नरः
(b) विद्वान्
(c) दानवः
(d) नराधमः
9. धर्म की रक्षा किस चीज से होती है ?
(a) सत्येन
(b) मृजया
(c) वृन्तेन
(d) योगेन
10. क्षमा किसको समाप्त करती है ?
(a) अक्रोधं
(b) क्रोधं
(c) नर
(d) देवं
11. नरक के तीन द्वार किसको नाश करता है ?
(a) आत्मनः
(b) दुरात्मनः
(c) परमात्मनः
(d) सृजनात्मनः
12. किसे छः दोषों को छोड़ देना चाहिए ?
(a) अपुरूषेण
(b) देवेन
(c) पुरूषण
(d) असुरेण
13. एक ही धर्म को क्या कहा जाता है ?
(a) श्रेयः
(b) अश्रेयः
(c) परिश्रमः
(d) कोई नहीं
14. स्त्रियाँ घर की क्या कही जाती हैं ?
(a) अश्रियः
(b) अप्रियः
(c) श्रियः
(d) कोई नहीं
15. कुल की रक्षा किस चीज से होती है ?
(a) सत्येन
(b) योगेन
(c) मृजया
(d) वृत्तेन
16. रूप की रक्षा किस चीज से होती है ?
(a) सत्येन
(b) योगेन
(c) मृजया
(d) वृत्तेन
17. ‘नीतिश्लोकाः’ पाठ कहाँ से संकलित है ?
(a) विदुरनीतेः
(b) चाणक्यनीतेः
(c) हितोपदेशेन
(d) मित्र लाभेन
18. विदुर से नीतिविषय प्रश्न कौन पूछते हैं ?
(a) पाण्डवः
(b) धृतराष्ट्र
(c) दुर्योधनः
(d) अर्जुनः
19. नीतिश्लोक के रचनाकार कौन हैं ?
(a) महात्मा विदुर
(b) महात्मा वाल्मीकि
(c) महर्षि वेद व्यास
(d) कालिदास
20. विदुर नीति से संकलित पाठ का नाम क्या है ?
(a) नीतिश्लोक
(b) भारत महिमा
(c) मंगलम
(d) मंदाकिनी वर्णन
21. प्रश्नोत्तर रूप में कौन ग्रन्थ है ?
(a) मनुस्मृति
(b) मेघदूत
(c) रामायण
(d) विदुरनीति
22. किस के प्रश्न का उत्तर विदुर देते हैं ?
(a) दुशासन
(b) कृष्ण
(c) अर्जुन
(d) धृतराष्ट्र
23. कौन सर्वश्रेष्ठ धन है ?
(a) धर्म
(b) अर्थ
(c) काम
(d) क्रोध
24. अपयश को कौन नष्ट करता है ?
(a) नम्रता
(b) पराक्रम
(c) क्षमा
(d) सद्व्यवहार
25. काम, क्रोध और लोभ किसके द्वार हैं ?
(a) स्वर्ग
(b) नरक
(c) पृथ्वी
(d) इनमें से कोई नहीं