Class 10th Social Science (निर्माण उधोग) Objective Question Answer Matric Exam 2023, Nirman Udhyog Objective Question answer in hindi, निर्माण उधोग का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर, निर्माण उधोग प्रश्न उत्तर, निर्माण उधोग कक्षा 10 प्रश्न उत्तर PDF, V2 Academy
Class 10th Social Science Objective Question

Class 10th Social Science (निर्माण उधोग) Objective Question Answer Matric Exam 2023 || Nirman Udhyog Objective Question answer in hindi

दोस्तों अगर आप इस बार मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आप लोगों को सामाजिक विज्ञान 2023 का महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिया गया है जिसमें से आपको यहां पर कक्षा 10 भूगोल का निर्माण उधोग का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर यहां पर दिया गया है तथा निर्माण उधोग का सब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर पढ़ना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं और बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा देते इसकी तैयारी अच्छे से करना चाहते हैं तो सामाजिक विज्ञान का मॉडल पेपर तथा सामाजिक विज्ञान का ऑनलाइन टेस्ट भी इस वेबसाइट पर दिया गया है

Join Telegram

Class 10th Social Science (निर्माण उधोग) Objective Question Answer


1. इनमें से कौन औद्योगिक उपस्थिति का कारक नहीं है ?

(a) बाजार
(b) पूंजी
(c) जनसंख्या
(d) ऊर्जा

(c) जनसंख्या 


2. भारत में सबसे पहली लौह-इस्पात कंपनी कौन-सी है ?

(a) IISCO
(b) TISCO
(c) बोकारो स्टील सिटी।
(d) विश्वेश्वरैया लौह और इस्पात उद्योग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(b) TISCO


3. पहली आधुनिक सूती मिल मुम्बई में स्थापित की गई क्योंकि –

(a) मुम्बई एक पत्तन है
(b) यह कपास उत्पादक क्षेत्र के निकट स्थित है
(c) मुम्बई में पूंजी उपलब्ध थी
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी


4. निम्नलिखित में से कौन-सा उद्योग कृषि पर आधारित नहीं है ?

(b) सीमेंट
(c) चीनी
(d) जूट वस्त्र

(b) सीमेंट


5. हगली औद्योगिक प्रदेश का केन्द्र है ?

(a) कोलकाता-रिसड़ा
(b) कोलकाता-कोन्नागीर
(c) कोलकाता-मोदिनीपुर
(d) कोलकाता-हावड़ा

(a) कोलकाता-रिसड़ा


6. कौन-सा उद्योग सार्वजनिक क्षेत्र के अन्तर्गत आता है ?

(a) जे०के० सीमेंट उद्योग
(b) टाटा लौह और इस्पात
(c) बोकारो लौह इस्पात उद्योग
(d) रेमण्ड कृत्रिम वस्त्र उद्योग

(c) बोकारो लौह इस्पात उद्योग


7. इनमें से कौन उपभोक्ता उद्योग है ?

(a) पेट्रो-रसायन
(b) लौह-इस्पात
(c) चीनी-उद्योग
(d) चितरंजन लोकोमोटिव

(c) चीनी-उद्योग


8. निम्नलिखित में से कौन छोटे पैमाने का उद्योग है ?

(a) चीनी उद्योग
(b) कागज़ उद्योग
(c) खिलौना उद्योग
(d) विद्युत उपकरण उद्योग

(c) खिलौना उद्योग


9. भोपाल त्रासदी में किस गैस का रिसाव हुआ था ?

(a) कार्बन डाई ऑक्साइड
(b) कार्बन मोनो ऑक्साइड
(c) मिथाई आइसोसाइनाईट
(d) सल्फर डाई ऑक्साइड

(c) मिथाई आइसोसाइनाईट 


10. पहली सूती कपड़ा मिल की स्थापना मुम्बई में कब हुई ?

(a) 1854
(b) 1867
(c) 1864
(d) 1844

(a) 1854


11. जूट का पहला कारखाना कहाँ स्थापित हुआ ?

(a) मुम्बई
(b) मद्रास
(c) दिल्ली
(d) कलकत्ता

(d) कलकत्ता


12. भारत में उद्योगों का योजनाबद्ध विकास कब शुरू हुआ ?

(a) 1941
(b) 1991
(c) 1951
(d) 1985

(c) 1951


13. जब उद्योगों में दो या दो से अधिक व्यक्तियों का योगदान होता – है तो वह कहलाता है ?

(a) निजी उद्योग
(b) संयुक्त या सहकारी उद्योग
(c) मिश्रित उद्योग
(d) सरकारी उद्योग

(b) संयुक्त या सहकारी उद्योग 


14. कषि के बाद रोज़गार प्रदान करने वाला दूसरा सबसे बड़ा उद्योग है ?

(a) सूती वस्त्र उद्योग
(b) ऊन उद्योग
(c) जूट उद्योग
(d) रेशम उद्योग

(a) सूती वस्त्र उद्योग


15. सूती कपड़ों की महानगरी के रूप में जाना जाता है –

(a) दिल्ली
(b) अहमदाबाद
(c) मुम्बई
(d) मद्रास

(c) मुम्बई


16. निम्नलिखित में से ऊनी वस्त्र से संबंधित क्षेत्र नहीं है –

(a) कानपुर
(b) जयपुर 7
(c) पानीपत
(d) वर्धा

(d) वर्धा 


17. मिलान कीजिए –

स्थान
I. शाहजहाँपुर
II. औरंगाबाद
III. भिलाई
IV. गोरखपुर
V. देवारी .

उद्योग
A. सूती वस्त्र
B. ऊन
C. तांबा प्रगलन
D. लौह एवं इस्पात
E.चीनी

(a) I-B, II-A, III-D, IV-E, V-C
(b) I-B, II-A, III-C, IV-E, V-B
(c) I-D, II-C, III-B, IV-E, V-A
(d) I-A, II-B, III-D, IV-C, V-E

(a) I-B, II-A, III-D, IV-E, V-C


18. सिले-सिलाए वस्त्रों के निर्माण निर्यात संवर्द्धन हेतु एक पार्क “अपैरल पार्क” की स्थापना कहाँ हुई थी ?

(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र

(a) तमिलनाडु


निर्माण उधोग का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर

19. जूट संबंधी उत्पादन में भारत का स्थान विश्व में है –

(a) पहला
(b) तीसरा
(C) दूसरा
(d) चौथा

(a) पहला


20. पसमीना ऊन निकाला जाता है –

(a) ऊँट से
(b) भेड़ से
(c) खरगोश से
(d) बकरियों से

(d) बकरियों से


21. अंगूरा ऊन प्राप्त किया जाता है –

(a) ऊँट से
(b) खरगोश से
(c) भेड़ से
(d) बकरियों से

(b) खरगोश से


22. भारत में कितने प्रकार के रेशम बनते हैं –

(a) 2
(b)3
(c) 4
(d) 5

(c) 4


23. मानव निर्माण रेशा प्राप्त किया जाता है –

(a) लुगदी
(b) कोयला
(c) पेट्रोलियम
(d) सभी से

(d) सभी से


24. संसार में गन्ने का सबसे बड़ा उत्पादक देश है –

(a) भारत
(b) चीन
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) ब्रिटेन

(a) भारत


25. आधुनिक आधार पर चीनी उद्योग का विकास कहाँ से शुरू हुआ ?

(a) मुम्बई
(b) आगरा
(c) भोपाल
(d) सारण (बिहार)

(d) सारण (बिहार)


26. 2008 में देश में चालू मिलों की संख्या कितनी थी ?

(a) 600
(b) 615
(C) 630
(d) 700

(b) 615


27. भारत में लौह-इस्पात का पहला कारखाना स्थापित किया गया ?

(a) 1835
(b) 1839
(c) 1830
(d) 1840

(c) 1830 


28. मिलान कीजिए –

I. TISCO A. पश्चिम बंगाल
II. IISCO B. झारखण्ड
III. VISL C. कर्नाटक
IV. राउरकेला इस्पात संयंत्र D. उड़ीसा
V. वियजनगर इस्पात संयंत्र E. कर्नाटक

(a) I-B, II-A, III-C, IV-D, V-E
(b) I-B, II-A, III-C, IV-E, V-D
(c) I-B, II-C, III-A, IV-D, V-E
(d) I-A, II-B, III-C, IV-D, V-E

(a) I-B, II-A, III-C, IV-D, V-E


29. निम्नलिखित में से कौन-सा तटवर्ती लौह-इस्पात संयंत्र का उदाहरण है ?

(a) विशाखापट्टनम
(b) भिलाई
(c) सेलम
(d) बोकारो

(a) विशाखापट्टनम


30. भारत का बर्मिघम कहा जाता है –

(a) दुर्गापुर
(b) भद्रावती
(c) बोकारो
(d) जमशेदपुर

(d) जमशेदपुर 


31. भारत का दूसरा महत्वपूर्ण धातु उद्योग कौन-सा है ?

(a) लौह
(b) ताँबा
(c) एल्युमिनियम
(d) सोना

(c) एल्युमिनियम


32. भारत का पहला ताँबा प्रगलन संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया ?

(a) बिहार
(b) झारखण्ड
(c) उत्तरप्रदेश
(d) मध्यप्रदेश

(b) झारखण्ड 


33. भारत की सबसे पुरानी तांबे की खान कहाँ स्थित है ?

(a) राजस्थान
(b) बिहार
(c) कर्नाटक
(d) झारखण्ड

(a) राजस्थान


34. रासायनिक उद्योग में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान प्राप्त है ?

(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा

(c) तीसरा


35. भारत का पहला उर्वरक संयंत्र कब स्थापित हुआ ?

(a) 1900
(b) 1960
(c) 1908
(d) 1910

  (b) 1960


36. भारत का पहला सीमेंट संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया था ?

(a) जमशेदपुर
(b) आगरा
(c) गाज़ियाबाद
(d) चेन्नई

(d) चेन्नई


37. इलेक्ट्रॉनिक उद्योग की राजधानी किसे कहते हैं ?

(a) कानपुर
(b) बंगलौर
(c) रूढ़की
(d) अहमदाबाद

(b) बंगलौर


38. पिछले दो दशकों में GDP में विनिर्माण उद्योग का योगदान है –

(a) 17%
(b) 22%
(c) 10%
(d) 25%

(a) 17%


39. एक मनुष्य प्रतिदिन कितनी बार साँस लेता है ?

(a) 1000
(b) 10000
(c) 15000
(d) 23000

(d) 23000


40. भोपाल गैस त्रासदी की घटना कब हुई थी ?

(a) 3 दिसंबर 1984
(b) 3 दिसंबर 1994
(c) 3 दिसंबर 1974
(d) 3 दिसंबर 1969

(a) 3 दिसंबर 1984

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *