[ वर्णिका भाग 2 ] पाठ -4 नगर (Kahani) OBJECTIVE QUESTION
1. सुजाता का वास्तविक नाम है।
(a) एस० रंगराजन
(b) एस० सविता
(c) एस० रंगवती
(d) कुमारी रंगन
2. सुजाता जी का जन्म 3 मई ……………….. में चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ।
(a) 1920
(b) 1930
(c) 1935
(d) 1940
3. काडवेल के “तुलनात्मक व्याकरण” में लिखा है कि ………. पाडिय लोगों की दूसरी राजधानी है।
(a) वातापी
(b) बादामी
(c) तंजावुर
(d) मदुरै
4. यूनानी भाषा में मदुरै का उल्लेख ………. के रूप में मिलना है।
(a) मेदोरा
(b) मदुरा
(c) मदुरइ
(d) मथरा
5. “मथरा” शब्द का उल्लेख मदुरै के लिए मिलता है।
(a) यूनानी भाषा में
(b) रोमन में
(c) लैटिन में
(d) प्राचीन मानचित्र में
6. वल्लि अम्माल अपनी लड़की पाप्पाति के साथ ………….. बैठी प्रतीक्षा कर रही थी।
(a) रेलवे स्टेशन
(b) हॉस्पिटल
(c) पुस्तकालय
(d) बस स्टैण्ड
7. पाप्पाति लगभग ……………… , की थी।
(a) 8 वर्ष
(b) 10 वर्ष
(c) 12 वर्ष
(d) 15 वर्ष
8. पाप्पाति अस्पताल गयी थी क्योंकि उसे/उसका –
(a) सर में दर्द था
(b) पैर घायल था
(c) सर फटा था
(d) बुखार था
9. ऑप्थलमस्कोप से डॉक्टर ने पाप्पाति के ……का परीक्षण किया।
(a) आँख का
(b) नाक का
(c) मूंह का
(d) धड़कन का
10. वल्लि अम्माल परेशान थी क्योंकि –
(a) वह डेढ़ घण्टे से लड़की को छोड़कर अस्पताल में चक्कर लगा रही थी
(b) उन्हें अस्पताल की दुर्गन्ध बर्दाश्त नहीं हो रही थी
(c) पढ़ी लिखी न होने के कारण उन्हें कुछ समय नही आ रहा था
(d) इनमें से सभी
Class 10th Hindi Nagar ka Objective Question 2023
11. डॉक्टर ने पाप्पाति को कौन-से रोग से ग्रसिज बताया था।
(a) कॉरडियाक जाइटिस
(b) न्यूरोजाइटिस
(c) मेनिनजाइटिस
(d) डेंगू
12. वल्लि अम्माल को, पाप्पाति को लेकर एडमिट करने के लिए कब बुलाया गया।
(a) शाम को
(b) अगले दिन सुबह बजे 7:30 बजे
(c) दोपहर को
(d) एक घण्टे बाद
13. नगर कहानी के रचनाकार हैं।
(a) सातकोड़ी होता
(b) श्रीनिवास
(c) अमरकांत
(d) सुजाता
14. सुजाता जी ने पुलिस वाले को किसकी कमी से पीड़ित कहा ?
(a) आयोडीन
(b) प्रोटीन
(c) विटामिन
(d) कैल्शियम
15. पुलिस वाले के द्वारा वाहनों की गति नियंत्रित करते दृश्य में लेखक ने किस सिद्धांत की चर्चा की ?
(a) न्यूटन के सिद्धांत की
(b) फ्लेमिंग के सिद्धांत की
(c) मार्क्स के सिद्धांत की
(d) ब्राउनी के सिद्धांत की।
16. आपकी पाठ्य-पुस्तक के किस पाठ में काडवेल का नाम आया है ?
(a) परंपरा का मूल्यांकन
(b) शिक्षा और संस्कृति
(c) धरती कब तक घूमेगी
(d) नगर
17. ‘नगर’ कहानी में किसका जुलूस दिखाया गया ?
(a) मजदूरों का
(b) खादीधारी लोगों का
(c) बैंक कर्मियों का
(d) रेल कर्मियों का
18. पाप्पाति को शहर के बड़े अस्पताल में ले जाने के लिए किसने कहा था ?
(a) प्राइमरी हेल्थ सेंटर के डॉक्टर ने
(b) वैद्य ने
(c) हकीम ने
(d) बड़े मंदिर के पुजारी ने
19. वल्लि अम्माल कौन थी ?
(a) डॉक्टर
(b) नर्स
(c) पाप्पाति की माँ
(d) साध्वी
नगर (Kahani) का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
20. वल्लि अम्माल अपनी बेटी को अस्पताल कैसे ले गई ?
(a) बस से
(b) एम्बुलेंस से
(c) ट्रेन से
(d) बैलगाड़ी से
21. पाप्पाति स्ट्रेचर पर क्यों लेटी थी ?
(a) घायल थी
(b) बीमार थी
(c) मर गई थी
(d) बेहोश थी
22. पाप्पाति के हाथ कैसे थे ?
(a) दुबले-पतले
(b) सूजे हुए
(c) सुंदर
(d) सूखे हुए
23. बड़े डॉक्टर कहाँ से शिक्षा पाकर आए थे ?
(a) इंग्लैण्ड से
(b) रूस से
(c) जापान से
(d) विदेश से
24. पाप्पाति को किसने एडमिट करने के लिए कहा ?
(a) एम०डी० के छात्र ने
(b) डॉक्टर ने
(c) बड़े डॉक्टर ने
(d) वार्डन ने
25. नगर कहानी में धनशेखरन कौन था ?
(a) मरीज
(b) क्लर्क
(c) छोटा डॉक्टर
(d) बड़ा डॉक्टर
26. “अरे ओ हरामजादे! वह रजिस्टर उठा दे” कथन है ?
(a) बड़े डॉक्टर का
(b) छोटे डॉक्टर का
(c) श्रीनिवास का
(d) धनशेखरन का
27. श्रीनिवास के पूँछताछ के दौरान वल्लि अम्माल सही से जवाब नहीं दे रही थीं –
(a) वे बीमार थीं
(b) वे डर रहीं थी
(c) वे घबरा गई थी
(d) वे अशिक्षित थीं
28. श्रीनिवास ने वल्लि अम्माल को कहाँ भेज दिया था ?
(a) अस्पताल के बाहर
(b) डॉक्टर के पास
(c) नर्स के पास
(d) दूसरे सज्जन के पास
29. वल्लि अम्माल चिट लेकर दूसरे क्लर्क के पास क्यों नहीं जाना चाहती थीं ?
(a) उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था
(b) वे पढ़ नहीं सकती थीं
(c) पाप्पाति अकेली थी
(d) क्लर्क क्रोधी स्वभाव का था।
30 वल्लि अम्माल को किस पर गुस्सा आ रहा था ?
(a) श्रीनिवास पर
(b) डॉक्टर पर
(c) पाप्पाति पर
(d) मृत पति पर
31. वेतन की जाँच करने वाले बाबू ने चिट पर वल्लि अम्माल का कितना वेतन लिख दिया ?
(a) नब्बे रूपये
(b) एक सौ नब्बे रूपये
(c) छ: सौ रूपये
(d) एक हजार रूपये
Nagar ka Objective Question 2023
32. वल्लि अम्माल को बाबू ने कितने नम्बर कमरे में भेजा ?
(a) 42 नम्बर
(b) 48 नम्बर
(c) 49 नम्बर
(d) 50 नम्बर
33. पाप्पाति कितनी देर से अकेली थी ?
(a) आधा घण्टे से
(b) एक घण्टे से
(c) डेढ़ घण्टे से
(d) दो घण्टे से
34. अस्पताल वालों ने वल्लि अम्माल को क्या कहकर वापस चिट दे दी ?
(a) पैसे जमा कराओ
(b) डॉक्टर से दस्तखत करवाओ
(c) इंतजार करो
(d) जगह नहीं है
35. वल्लि अम्माल दौड़कर कहाँ पहुँचना चाहती थी ?
(a) पाप्पाति के पास
(b) 48 नंबर कमरे में
(c) डॉक्टर के पास
(d) बड़े डॉक्टर के पास
36. वल्लि अम्माल ने पाप्पाति तक पहुँचने के लिए किससे रास्ता पूँछा ?
(a) क्लर्क से
(b) नर्स से
(c) डॉक्टर से
(d) डॉक्टरानी से
37. बड़े डॉक्टर पाप्पाति के केस में दिलचस्पी ले रहे थे क्योंकि –
(a) उन्हें पाप्पाति से हमदर्दी थी
(b) वे नया प्रयोग करना चाहते थे
(c) पाप्पाति उनकी रिश्तेदार थी
(d) वे उसे जानते थे
38. पाप्पाति के एडमिट न किए जाने पर डॉक्टर साहब नाराज हो रहे थे क्योंकि –
(a) उनसे मेनिनजाइटिस का केस मिस हो गया
(b) वे दवाईयों के प्रयोग करने से वंचित हो गए
(c) मशहूर होने का मौका उनके हाथों से निकल गया
(d) इनमें से सभी
39. डॉक्टर साहब के लिए पाप्पाति क्या थी ?
(a) एक छोटी बच्ची
(b) एक रोगी
(c) एक रोचक केस
(d) इनमें से सभी
40. अस्पताल का वातावरण वल्लि अम्माल को कैसा लगा ?
(a) विषैला
(b) डरावना
(c) दूषित
(d) खतरनाक
41. वल्लि अम्माल पाप्पाति को लेकर गाँव वापस क्यों चली गई ?
(a) अस्पताल में जगह नहीं थी
(b) वल्लि अम्माल पाप्पाति को अकेला छोड़ना नहीं चाहती
(c) अस्पताल की व्यवस्थाएँ उसकी समझ से बाहर थी
(d) इनमें से सभी
42. गाँव आते समय वल्लि अम्माल ने पाप्पाति का इलाज किससे करवाने का विचार किया ?
(a) डॉक्टर से
(b) ओझा से
(c) हकीम से
(d) वैद्य से
43. घर जाकर वल्लि अम्माल ने पाप्पाति के माथे पर किस चीज़ का लेप लगाने का विचार किया ?
(a) हल्दी का
(b) चंदन का
(c) खड़िया का
(d) खडिया मिट्टी का
44. सुजाता ने कहानी का नाम नगर रखा क्योंकि –
(a) कहानी नगरों में फैली अव्यवस्था को दर्शाती है
(b) कहानी शहर में अशिक्षित वर्ग के लिए होने वाली कठिनाईयों को दर्शाती है
(c) कहानी शहरी जीवन के स्वार्थ और अकुशल व्यवहार को दर्शाती है
(d) इनमें से सभी
45. बड़े डॉक्टर ने पाप्पाति के विषय में सुबह तक क्या संभावना व्यक्त की ?
(a) वह मर जायेगी
(b) वह सही हो जाएगी
(C) वह फिर कभी सही नहीं हो पाएगी
(d) इनमें से कोई नहीं
46. वल्लि अम्माल के गाँव का नाम है ?
(a) केरल्लापुरम
(b) मदुरै
(c) मूनांडिप्पट्टि
(d) मच्छीपट्टी
47. वल्लि अम्माल ने किस मंदिर में रेजगारी चढ़ाने की मन्नत मांगी थी ?
(a) वैदीश्वरन मंदिर
(b) चंडीश्वर मंदिर
(c) नटराज मंदिर
(d) अय्यप्पा मंदिर
48. बड़े डॉक्टर ने पाप्पाति को एडमिट न करने पर किसे था ?
(a) छोटे डॉक्टर को
(b) धनशेखरन को
(c) मिरांडा को
(d) सभी को
49. बच्चे किस रोग की चिंता किए बिना मिट्टी में खेल रहे।
(a) हैजा
(b) लकवा
(c) टिटनेस
(d) एनिमियाँ