दोस्तों अगर आप इस बार मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आप लोगों को सामाजिक विज्ञान 2023 का महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिया गया है जिसमें से आपको यहां पर कक्षा 10 भूगोल का मानचित्र अध्ययन का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर यहां पर दिया गया है तथा मानचित्र अध्ययन का सब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर पढ़ना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं और बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा देते इसकी तैयारी अच्छे से करना चाहते हैं तो सामाजिक विज्ञान का मॉडल पेपर तथा सामाजिक विज्ञान का ऑनलाइन टेस्ट भी इस वेबसाइट पर दिया गया है
Class 10th Social Science (मानचित्र अध्ययन) Objective Question Answer
1. उच्चावच प्रदर्शन के लिए हैश्यूर विधि का विकास किसने किया था ?
(a) गुटेनबर्ग
(b) लेहमान
(c) गिगर
(d) रिटर पर्वतीय
2. छायाकरण विधि में भू-आकृतियों पर किस दिशा से प्रकाश पड़ने की कल्पना की जाती है ?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) पूर्व-दक्षिण
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) दक्षिण-पश्चिम
3. छोटी, महीन एवं खंडित रेखाओं को ढाल की दिशा में खींचकर उच्चावच प्रदर्शन की विधि को क्या कहते हैं ?
(a) स्तर रंजन
(b) पर्वतीय छायाकरण
(c) हैश्यूर
(d) तल चिन्ह
4. तल चिन्ह की सहायता से किसी स्थान विशेष की मापी गई ऊँचाई को क्या कहते हैं ?
(a) स्थानिक ऊँचाई
(b) विशेष ऊँचाई
(c) समोच्य रेखा
(d) त्रिकोणमितीय स्टेशन
5. स्तर रंजन विधि के अंतर्गत मानचित्रों में नीले रंग से किस भाग को दिखाया जाता है ?
(a) पर्वत
(b) पठार
(c) मैदान
(d) जल
6. हैश्यूर विधि के अंतर्गत धरातल का जो भाग जितना अधिक ढलुवा होता है वह उतना ही …………….. दिखता है।
(a) काला
(b) नीला
(c) पीला
(d) लाल
7. तल चिन्ह के अंतर्गत ऊँचाई को प्रदर्शित करने के लिए ऊँचाई …………… किसी एक इकाई में लिखा जाता है ?
(a) मीटर या से०मी०
(b) इंच या फीट
(c) इंच या से०मी०
(d) मीटर या फीट
8. त्रिकोणमितीय स्टेशन में किस विधि का प्रयोग होता है ?
(a) आयत विधि
(b) त्रिभुजन विधि
(c) वर्ग विधि
(d) वृत्त विधि
9. स्तर रंजन मानचित्रों में मैदान को किस रंग से दिखाया जाता है ?
(a) हरे
(b) भूरे
(c) काले
(d) नारंगी
10. उच्चावच प्रदर्शन की सर्वश्रेष्ठ विधि माना गया है ?
(a) त्रिकोणमितीय स्टेशन
(b) हैश्यूर विधि
(c) समोच्च रेखाएँ
(d) तल चिन्ह
11. मानचित्र पर समोच्च रेखाओं को किस रंग से दिखाया जाता है ?
(a) काली
(b) लाल
(c) हरा
(d) बादामी
12. स्थल पर पायी जाने वाली वह आकृति कौन-सी है जिसका आधार काफी चौड़ा एवं शिखर काफी पतला या नुकीला होता है –
(a) पर्वत
(b) पठार
(c) झील
(d) घाटी
13. ज्वालामुखी से निर्मित पहाड़ी होती है –
(a) वृत्ताकार
(b) शंक्वाकार
(C) आयताकार
(d) इनमें से कोई नहीं
14. धरातल पर पायी जाने वाली V आकार की घाटी का निर्माण कैसे होता है ?
(a) वायु द्वारा
(b) ज्वालामुखी प्रक्रिया द्वारा
(c) नदी द्वारा
(d) भूकंप द्वारा
15. धरातल पर पायी जाने वाली वह आकृति कौन-सी है जिनका आधार व शिखर दोनों चौड़ा होता है –
(a) पर्वत
(b) मैदान
(c)आकार की घाटी
(d) पठार