दोस्तों अगर आप बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं और सभी विषयों का क्वेश्चन आंसर (Class 10th All Chapter Objective & Subjective Question Answer) आप लोग पढ़ना चाहते हैं तो यहां पर आप लोगों को सभी विषय का बारीकी से सब्जेक्टिव तथा ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर यहां पर मिल जाएगा तथा यहां पर आप लोगों को क्लास 10th विज्ञान (Class 10th All Chapter Objective ) का फिजिक्स का मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर (Manav Netra Tatha Rangviranga Sansaar Objective Question Answer 2023) नीचे दिया गया है और मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार का सब्जेक्ट प्रश्न उत्तर (Manav Netra Tatha Rangviranga Sansaar Subjective Question Answer 2023) पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस वेबसाइट पर पढ़ने के लिए मिल जाएगा तथा मैट्रिक परीक्षा की तैयारी अच्छे से करना चाहते हैं और आने वाले परीक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो क्लास 10th साइंस का मॉडल पेपर तथा क्लास 10th साइंस का ऑनलाइन टेस्ट अवश्य दें-
(a) जरा दूरदृष्टिता
(b) समंजन
(c) निकट दृष्टि
(d) दीर्घ दृष्टि
(a) कॉर्निया
(b) परितारिका
(c) पुतली
(d) दृष्टिपटल
3. सामान्य दृष्टि के व्यस्क के लिए सुस्पष्ट दर्शन की न्यूनतम दूरी होती है, लगभग –
(a) 25 m
(b) 2.5 cm
(c) 25 cm
(d) 2.5 m
4. अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी में परिवर्तन किया जाता है –
(a) पुतली द्वारा
(b) दृष्टिपटल द्वारा
(c) पक्ष्माभी द्वारा
(d) परितारिका द्वारा
5. निम्न में से कौन सा कथन सत्य है ?
(a) चन्द्रमा पर खड़े अंतरिक्ष यात्री को आकाश काला प्रतीत होता है।
(b) सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य का आकार अण्डाकार दिखता है।
(c) सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य लाल दिखाई देता है
(d) सभी कथन सत्य हैं।
6. निम्न में से कौन सा कथन सत्य है ?
(a) 1Å (एंगस्ट्रम) का मान 10-¹⁰m होता है।
(b) श्वेत रंग या श्वेत प्रकाश सात रंगों के मेल से बना है।
(c) एक साधारण प्रिज्म 5 (पाँच) सतहों से घिरा होता है।
(d) सभी कथन सत्य हैं।
7. दूर-बिंदु एवं निकट-बिंदु के बीच की दूरी को क्या कहा जाता है ?
(a) दृष्टि-परास
(b) स्पष्ट दर्शन की न्यूनतम दूरी
(c) दूर-बिंदु
(d) इनमें से कोई नहीं
8. आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है –
(a) प्रकाश के अपवर्तन के कारण
(b) प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
(c) प्रकाश के परावर्तन के कारण
(d) इनमें से कोई नहीं
9. आँख में किसी वस्तु का प्रतिबिंब कौन-सी सतह पर बनाता है ?
(a) रेटिना पर
(b) पुतली पर
(c) रक्तक पटल पर
(d) कॉर्निया पर
10. नेत्र-लेंस में समायोजन की क्रिया होती है –
(a) आयरिस के द्वारा
(b) नेत्र लेंस द्वारा
(c) सिलियरी पेशियों द्वारा
(d) कॉर्निया द्वारा
11. किस कारण सूर्य वास्तविक सूर्योदय से लगभग 2 मिनट पूर्व दिखाई देने लगता है और वास्तविक सूर्योस्त के लगभग 2 मिनट पश्चात् तक दिखाई देते रहता है ?
(a) वायुमंडलीय अपवर्तन
(b) वायुमंडलीय परावर्तन
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नही
12. सूर्यास्त या सूर्योदय के समय सूर्य लाल दिखता है, क्योंकि –
(a) इस समय सूर्य ठंडा होता है।
(b) प्रकाश का प्रकीर्णन होता है।
(c) प्रकाश का विक्षेपण होता है।
(d) इस समय सूर्य गर्म होता है।
13. निम्न में से कौन सा कथन सत्य है ?
(a) नेत्रगोलक के लम्बा हो जाने के कारण निकट दृष्टि दोष होता है।
(b) नेत्रलेंस की फोकस दूरी कम हो जाने पर निकट दृष्टि दोष होता है।
(c) जो नेत्र दूर स्थित वस्तुओं को साफ नहीं देख सकता उस नेत्र में निकट दृष्टि दोष होता है।
(d) सभी कथन सत्य हैं।
14. निम्न में से कौन सा कथन सत्य है ?
(a) नेत्रगोलक के छोटा हो जाने के कारण दीर्घ दृष्टि दोष होता
(b) नेत्रलेंस की फोकस दूरी बढ़ जाने पर दीर्घ दृष्टि दोष होता है।
(c) जो नेत्र निकट स्थित वस्तुओं को साफ नहीं देख सकता उस नेत्र में दीर्घ दृष्टि दोष होता हैं।
(d) सभी कथन सत्य हैं।
15. सूर्य के श्वेत प्रकाश में वृक्षों की पत्तियाँ हरी नजर आती है, क्योंकि –
(a) पत्तियों का रंग हरा होता है
(b) हरे रंग की किरण का परावर्तन होता है
(c) देखने में भ्रम होता है
(d) इनमें से सभी
(a) दृक्-तंत्रिकाओं द्वारा
(b) सिलियरी पेशियों द्वारा
(c) पीत बिंदु द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
17. सामान्य आँख के रेटिना पर बनने वाला प्रतिबिंब –
(a) वास्तविक और सीधा होता है।
(b) आभासी और सीधा होता है।
(c) वास्तविक और उल्टा होता है।
(d) आभासी और उल्टा होता है।
18. इन्द्रधनुष का बनना किस परिघटना पर आधारित है ?
(a) प्रकाश का परावर्तन
(b) प्रकाश का अपवर्तन
(c)प्रकाश का वर्णविक्षेपण
(d) इनमें से कोई नहीं
19. चलचित्र में निम्नलिखित में से किसका उपयोग होता है ?
(a) दृष्टि निर्बाध
(b) समंजन
(c) सुस्पष्ट दृश्यता की अल्पतम दूरी
(d) द्विफोकल लेंस निकाय
(a) समंजन
(b) जरा-दूरदृष्टिता
(c) निकट-दृष्टि
(d) दीर्घ-दृष्टि
21. निम्न में से कौन सा कथन सत्य है ?
(a) प्रकाश के लाल रंग के लिए तरंगदैर्ध्य अधिकतम होता है।
(b) प्रकाश के बैगनी रंग के लिए तरंगदैर्ध्य न्यूनतम होता है।
(c) प्रिज्म में लाल रंग के किरण का विचलन सबसे कम होता
(d) सभी कथन सत्य हैं।
22. अवरक्त प्रकाश का तरंगदैर्ध्य होता है –
(a) 7500Å से अधिक
(b) 7500Å से कम
(c) 7000Å से कम
(d) इनमें से कोई नहीं
23. प्रकाश की तीव्रता के लिए उत्तरदायी होता है –
(a) छड़ तंतु
(b) कॉरॉयड
(c) दृढ़पटल
(d) नेत्रद्वार
(a) अवतल
(b) उत्तल
(c) समतल
(d) इनमें से कोई नहीं
25. निम्न में से कौन सा कथन सत्य है ?
(a) अबिंदुकता को दूर करने के लिए बेलनाकार लेंस का उपयोग किया जाता है।
(b) जरा-दूरदर्शिता का उपचार बाइफोकल लेंस से किया जाता
(c) दीर्घ दृष्टि दोष का उपचार उत्तल लेंस (अभिसारी लेंस) द्वारा किया जाता है।
(d) सभी कथन सत्य हैं।
26. स्पेक्ट्रम प्राप्त करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है –
(a) उत्तल दर्पण
(b) काँच की सिल्ली
(c) अवतल लेंस
(d) प्रिज्म
27. इन्द्रधनुष किस प्रकार का वर्णपट्ट है ?
(a) प्राकृतिक
(b) मानवनिर्मित
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
28. श्वेत प्रकाश के अवयवी रंगों के मिलने से किस प्रकाश का पुनर्निमाण होता है ?
(a) लाल रंग के प्रकाश का
(b) नीले रंग के प्रकाश का
(c) श्वेत प्रकाश का
(d) इनमें से कोई नहीं
29. निम्न में से कौन सा कथन सत्य है ?
(a) निकट दृष्टि दोष को दूर करने के लिए अवतल लेंस (अपसारी लेंस) द्वारा किया जाता है।
(b) द्वितीयक वर्गों की संख्या 3 है।
(c) कम प्रकाश में आँख की पुतली का आकार बढ़ता है।
(d) सभी कथन सत्य हैं।
30. आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करता है –
(a) पक्ष्माभी पेशियाँ
(b) पुतली
(c) लेंस
(d) परितारिका
31. श्वेत प्रकाश का उसके अवयवी वर्गों में विभाजन को कहते हैं –
(a) विक्षेपण (वर्ण विक्षेपण)
(b) प्रकीर्णन
(c) टिंडल प्रभाव
(d) वायुमंडलीय अपवर्तन
32. दृष्टि के लिए दो नेत्रों का दृष्टि क्षेत्र कितना डिग्री है ?
(a) 180°
(b) 360°
(c) 90°
(d) 60°
33. सामान्य नेत्र अधिकतम कितनी दूरी तक की वस्तुओं को स्पष्ट देख सकता है ?
(a) 25 m
(b) 2.5 cm
(c) 25 cm
(d) अनंत
34. निम्न में से कौन सा कथन सत्य है ?
(a) निकट दृष्टि दोष वाले व्यक्ति के चश्में में अवतल लेंस (अपसारी) होता है
(b) दीर्घ दृष्टि दोष वाले व्यक्ति के चश्में में उत्तल लेंस (अभिसारी) लगा होता है।
(c) प्रिज्म में बैगनी रंग (वर्ण) के किरण का विचलन सबसे अधिक होता है।
(d) सभी कथन सत्य हैं।
35. निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(a) समुद्र की गहराई का जल प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण हल्के नीले रंग का होता है।
(b) जब प्रकाश की किरण नेत्र में प्रवेश करती है, तो अधिकांश अपवर्तन कॉर्निया के बाहरी भाग से होता है।
(c) वायुमंडलीय अपवर्तन और वायु की गति के कारण तारे टिमटिमाते प्रतीत होते हैं।
(d) इनमें से सभी
36. एक व्यक्ति 2 m से दूर रखी वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख पाता है। इस कमी को जिस लेंस द्वारा दूर किया जाता है, उसकी शक्ति होती है –
(a) + 0.5D
(b) +0.2 D
(c) -0.5D
(d) -0.1D
37. वायुमंडलीय अपवर्तन का कारण निम्न में से कौन नहीं है ?
(a) बादल का सफेद दिखाई देना।
(b) सूर्योदय या सूर्यास्त का होना।
(c) सूर्य का आभासी प्रतिबिंब पृथ्वी के निकट बनता है।
(d) वास्तविक सूर्योदय से 2-मिनट पहले तथा वास्तविक सूर्यास्त
के 2-मिनट बाद तक सूर्य का दिखाई देना।
38. निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(a) आँख का काला भाग जहाँ से किसी भी रंग का प्रकाश परावर्तित नहीं होता है, पुतली कहलाता है।
(b) शंकु कोशिकाएँ प्रकाश के रंगों के लिए उत्तरदायी है।
(c) नेत्र लेंस की फोकस दूरी परिवर्तनशील है। ,
(d) सभी कथन सत्य हैं।
39. इन्द्रधनुष बनता है –
(a) सूर्य की दिशा में
(b) सूर्य की विपरीत दिशा में
(c) सूर्य के दाएँ भाग में
(d) सूर्य के बाएँ भाग में
40. नेत्र-बैंक निम्न में से किस बीमारी से मरने वाले का आँख स्वीकार नहीं करता है ?
(a) AIDS
(b) Malaria
(c) Heart Attack
(d) इनमें से सभी
42. आँख के पिछले भाग में पाए जाने वाले द्रव (तरल) पदार्थ को कहा जाता है –
(a) जेली द्रव
(b) विट्यिस ह्यूमर
(c) एक्वियस ह्यूमर
(d) इनमें से कोई नहीं
43. निम्न में से कौन सा कथन सत्य है ?
(a) प्रकाश एक पतली झिल्ली ‘कॉर्निया’ से होकर नेत्र में प्रवेश करता है।
(b) आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को परितारिका नियंत्रित करता है।
(c) परितारिका के बीच के छेद को पुतली कहते हैं।
(d) सभी कथन सत्य हैं।
44. वायुमंडल के सबसे ऊपरी परत में अंधेरा मालूम पड़ता हैं क्योंकि –
(a) धूलकणों की कमी से सूर्य प्रकाश का प्रकीर्णन नही हो पाता है
(b) ऊपर का वायु काफी हल्का होता है
(c) सूर्य की किरणें उस क्षेत्र तक नहीं पहुंच पाता है
(d) इनमें से कोई नहीं
45. जब प्रकाश की किरण एक सीसे के प्रिज्म से गुजर कर बाहर निकलता है, तो –
(a) ∠i+∠δ = ∠A+∠e
(b) ∠i+ ∠e = ∠A+∠δ
(c) ∠i+∠A =∠δ+∠e
(d) इनमें से कोई नहीं
46. चूजे के दूष्टिपटल में कौन-सी कोशिकाएँ नही होती है।
(a) संशलाका कोशिकाएँ
(b) शंकु कोशिकाएँ
(c) ऊपर दिए दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
47. निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(a) निकट दृष्टिदोष वाले आँख में दूर स्थित वस्तु का प्रतिबिंब रेटिना के सामने बन जाता है।
(b) दीर्घ दृष्टिदोष वाले आँख में निकट-स्थित वस्तु का प्रतिबिंब रेटिना के पीछे बना जाता है।
(c) सामान्य आँख में दूर या निकट स्थित वस्तु का प्रतिबिंब रेटिना पर ही बनता है।
(d) इनमें से सभी
48. जरा-दूरदूष्टिता क्यों उत्पन्न हो जाता है? क्योंकि –
(a) नेत्र का समंजन क्षमता घट जाती है
(b) पक्ष्माभी पेशियाँ धीरे-धीरे सबल हो जाती है
(c) नेत्र लेंस के लचीला पन बढ़ने लगता है
(d) सभी कथन सत्य है
49. कभी-कभी कुछ व्यक्तियों के नेत्र का क्रिस्टलीय लेंस दुधिया तथा धुंधला हो जाता है। इस स्थिति को क्या कहते है ?
(a) मोतियाबिंद
(b) अंधापन
(c) आँख की बड़ी बीमारी जिसका निवारण असंभव है
(d) दीर्घ दूष्टि दोष
50. कौन रंग है जिसका खतरे के सिग्नल में उपयोग होता है ?
(a) नीला रंग
(b) बैंगनी रंग
(c) लाल रंग
(d) पीला रंग