Wed. Oct 4th, 2023
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Youtube Channel Join Now
[ वर्णिका भाग 2 ] पाठ -3 माँ (kahani) OBJECTIVE QUESTION, Maa Kahani Objective Question 2023, माँ (kahani) ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन, Maa Kahani ka Question Answer, माँ (kahani) का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन, v2 Academy

[ वर्णिका भाग 2 ] पाठ -3 माँ (kahani) OBJECTIVE QUESTION


Join Telegram

1. ईश्वर पेटलीकर की प्रमुख कहानियों में से एक है।

(a) माँ
(b) नगर
(c) ढहते विश्वास
(d) दही वाली मंगम्मा

(a) माँ


2. ईश्वर पेटलीकर …………….. , के लोकप्रिय कथाकार है।

(a) असमिया
(b) तमिल
(c) कन्नड़
(d) गुजराती

(d) गुजराती


3. इनके साहित्य में गुजरात का समय और समाज एक नए आस्वादकता के साथ उपस्थित हैं।

(a) नये-पूराने मूल्य
(b) दर्शन
(c) कला
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी


4. “खून की सगाई” और “काला पानी” प्रसिद्ध उपन्यास है।

(a) सुजाता का
(b) ईश्वर पेटलीकर का
(c) श्रीनिवास का
(d) अमरकांत का

  (b) ईश्वर पेटलीकर का


5. मंगु जन्म से कैसी थी।

(a) दिमागी रूप से कमजोर
(b) बहुत चालाक थी
(c) बीमार रहती
(d) पागल व गूंगी

  (d) पागल व गूंगी


6. मंगु को पागल खाने कौन नहीं ले जाना चाहता था ?

(a) मुहल्ले के लोग
(b) उसकी माँ
(c) दादी
(d) पिता

(b) उसकी माँ 


7. मंगु के अलावा उसके कितने भाई-बहन थे ?

(a) एक बहन दो भाई
(b) दो बहन एक भाई
(c) केवल एक बहन
(d) सिर्फ एक भाई

(a) एक बहन दो भाई


8. मंगु से माँ का अधिकाधिक प्रेम देखकर किसको समस्या होती थी ?

(a) बड़े बेटे को
(b) छोटे बेटे को
(c) पुत्र वधुओं को
(d) दोनों बेटों को

(c) पुत्र वधुओं को


9. इस कथन को कौन कहता है- “मंगु को झूठा लाड़-लड़ाकर ही तुमने अधिक पागल बना दिया है।”

(a) पुत्री
(b) पुत्र वधुयें
(c) बड़ा बेटा
(d) छोटा बेटा

(a) पुत्री


Class 10th Hindi Maa Kahani Objective Question 2023

10. अस्पताल में रखने से पागलपन दूर होने का तो नहीं, पर मल-मूत्र और कपड़ों का ध्यान आएगा तो भी बहुत है।” यह कथन माँ से ……………. ने कहा।

(a) ‘छोटे बेटे
(b) बड़े बेटे
(c) पुत्र वधु
(d) पुत्री

(d) पुत्री .


11. माँ अस्पताल को ………….. की उपमा देती है।

(a) पागलखाना
(b) जेल
(c) गौशाला
(d) तबेले

  (c) गौशाला


12. माँ ने ज्योतिषी की बात सही क्यों मानी क्योंकि

(a) मंगु सही हो रही थी
(b) मंगु बोलने लगी थी
(c) मंगु स्वयं से हौज़ में पेशाब करने बैठी
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) मंगु स्वयं से हौज़ में पेशाब करने बैठी


13. कन्या विद्यालय में पढ़ने वाली ………. एक दिन पागल हो गई।

(a) रश्मि
(b) कुसुम
(c) लता
(d) कमु

(b) कुसुम


14. कुसुम का पागलपन ………… ठीक हो गया। अतः माँ को लोगों ने मंगु को हॉस्पिटल में डालने की सलाह देनी शुरू कर दी।

(a) एक महीने में
(b) तीन महीने में
(c) चार महीने में
(d) दो महीनों में

(d) दो महीनों में


15. मंगु को ………….. बाद भर्ती करना तय हुआ।

(a) एक सप्ताह
(b) दो सप्ताह
(c) तीन सप्ताह
(d) चार सप्ताह

(a) एक सप्ताह


16. हम इसे मुँह में कौर डालकर-डालकर खिलाएँगे” कथन किसका है।

(a) बेटों का
(b) पुत्र वधुओं का
(c) डॉक्टरों का
(d) परिचारिकाओ का

(d) परिचारिकाओ का 


17. माँ की माँग थी।

(a) मंगु का कमरा देखने की
(b) मंगु के साथ रहने की
(c) मंगु को अच्छा खाना देने की
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) मंगु का कमरा देखने की


18. माँ अस्पताल से ………….. घर लौटी, तब रात थी।

(a) 7 बजे
(b) 8 बजे
(c) पौने ग्यारह बजे
(d) 10 बजे

  (c) पौने ग्यारह बजे


19. सुबह उठकर, पुत्र ने देखा कि माँ

(a) अब व्याकुल नहीं थी ।
(b) मंगू के पास जाने को कह रही थी
(c) खाना बना रही थी।
(d) जोर-जोर से चिल्ला रही थी और पागल हो चुकी थी

  (d) जोर-जोर से चिल्ला रही थी और पागल हो चुकी थी


20. प्रस्तुत कहानी ‘माँ’ का गुजराती से हिंदी में अनुवाद किया ?

(a) गोविंद मिश्र
(b) गोपालदास नागर
(c) राजेन्द्र प्रसाद मिश्र
(d) राजेन्द्र प्रसाद मिश्र

(b) गोपालदास नागर


21. पगली मंगु को छाती से भी अलग नहीं करती’ किसने कहा ?

(a) पुत्री ने
(b) बेटों ने
(c) बहुओं ने
(d) पड़ोसियों ने

(c) बहुओं ने


माँ (kahani) का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

22. घर के लोग मंगु को अस्पताल में क्यों भर्ती करवाना चाहते थे ?

(a) मंगु की देखभाल सही से नहीं हो पाती थी
(b) मंगु ठीक हो सकती थी।
(c) मंगु से पीछा छुड़ाने के लिए
(d) माँ जी का बोझ कम करने के लिए

  (c) मंगु से पीछा छुड़ाने के लिए


23. माँ जी के प्रति कौन अन्याय करता था ?

(a) बेटी
(b) बेटे
(c) बहुएँ
(d) मंगु

  (c) बहुएँ


24. निःस्वार्थ से सगा हो, वही सच्चा ………….. होता है।

(a) दोस्त
(b) भाई
(c) सगा
(d) पिता

(c) सगा.


25. अक्सर मंगु का इलाज करने के लिए कौन आ जाते थे ?

(a) वैद्य जी
(b) डॉक्टर साहब
(c) शिलाजीत एवं हींग बेचने वाले
(d) पुरोहित

(c) शिलाजीत एवं हींग बेचने वाले


26. अगस्त महीने में मंगु के ठीक हो जाने की किसने संभावना व्यक्त की।

(a) डॉक्टर ने
(b) पुरोहित ने
(c) ज्योतिषी ने
(d) भाइयों ने

(c) ज्योतिषी ने


27. माँ मंगु को भर्ती करवाने के लिए तैयार हो गई क्योंकि-

(a) पड़ोस की लड़की अस्पताल में सही हो गई।
(b) परिवार वालों का दबाव था
(c) माँ को अस्पताल वालों पर विश्वास हो गया था
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी


28. माँ जी बीच रास्ते से ही मंगु को वापस लाना चाहती थीं क्यों ?

(a) उन्हें अस्पताल वालों पर विश्वास न रहा
(b) ट्रेन में मुसाफिरों की बातें सुनकर
(c) पुत्री से अलग नहीं होना चाहती थी
(d) इनमें से सभी

(b) ट्रेन में मुसाफिरों की बातें सुनकर


29. ‘ऐसी खाती-पीती सुखी लड़की को अस्पताल में रखेंगी’ कथन है ?

(a) डॉक्टर का
(b) नर्स का
(c) मुसाफिर का
(d) मरीज का

(c) मुसाफिर का


30. माँ को क्या बड़ी भूल लग रही थी ?

(a) मंगु को भर्ती करवाकर
(b) बेटे को पुत्र लिखकर
(c) अब तक मंगु को भर्ती न करवाकर
(d) इनमें से सभी

(b) बेटे को पुत्र लिखकर


31. माँ का पत्र मिलने पर पुत्र ने क्या किया ?

(a) बेटा तुरंत घर आ गया
(b) डॉक्टर से आर्डर ले आया
(c) मजिस्ट्रेट से आर्डर ले आया
(d) मंगु को भर्ती करवा आया

(c) मजिस्ट्रेट से आर्डर ले आया 


32. माँ को नींद नहीं आई क्योंकि

(a) मंगु बीमार थी
(b) मंगु सही होने लगी थी ।
(c) मंगु को भर्ती करवाना था
(d) बहुँओं से झगड़ा हुआ था

  (c) मंगु को भर्ती करवाना था


33. माँ जी को सुबह क्या विचार आया ?

(a) वैद्य जी से दिखाने का
(b) मंगु को ज्योतिषी को दिखाने का
(c) मंगु के साथ अस्पताल न जाने का
(d) इनमें से सभी

(c) मंगु के साथ अस्पताल न जाने का


34. माँ मंगु के साथ अस्पताल नहीं जाना चाहती थी क्योंकि

(a) वह मंगु से थक चुकी थी
(b) उसकी वहाँ कोई आवश्यकता नहीं थी
(c) बेटी का अलग होना उससे सहन नहीं होगा
(d) मंगु का रोना वह देख नहीं सकेगी

(c) बेटी का अलग होना उससे सहन नहीं होगा 


35. घर से निकलते समय माँ के दुख को देखकर किसका हृदय भर आया ?

(a) मंगु का
(b) बहुओं का
(c) बेटे का
(d) पड़ोसियों का

  (c) बेटे का


Maa Kahani Objective Question 2023

36. मंग को भर्ती करवाने के लिए कौन छुट्टी लेकर आया था ?

(a) बड़ी बहन
(b) जीजा
(c) भाई
(d) डॉक्टर

  (c) भाई


37. माँ जी को अस्पताल की परिचारिका कैसी लगी ?

(a) अच्छी
(b) भली
(c) दयालु
(d) क्रोधी

(c) दयालु


38. अस्पताल की परिचारिका के अनुसार मरीज की रात में कितनी बार जाँच होती है ?

(a) दो बार
(b) तीन बार
(c) चार-पाँच बार
(d) कई बार

(c) चार-पाँच बार


39. अस्पताल में उपद्रवी मरीज के साथ क्या होता था ?

(a) मार-पीट की जाती
(b) नींद की दवा दी जाती
(c) उन्हें भर्ती नहीं किया जाता
(d) उन्हें अलग रखा जाता था

(d) उन्हें अलग रखा जाता था


40. अस्पताल में मंगु की माँ ने क्या इच्छा प्रकट की ?

(a) अस्पताल देखने की
(b) कमरा देखने की
(c) साथ रहने की
(d) इनमें से सभी

(b) कमरा देखने की


41. मंगु और उसकी माँ के क्रंदन को लेखक ने कहा

(a) दीवारे भी आर्द्र हो उठी
(b) असहनीय क्रंदन था
(c) हृदय-विदारक
(d) भाव-विभोर

  (a) दीवारे भी आर्द्र हो उठी


42. पागलखाने के डाक्टर और नर्से किस चीज़ के अभ्यस्त थे ?

(a) इलाज करने के
(b) रिश्तेदारों के रूदन से
(c) मरीजों की देखभाल के
(d) इनमें से सभी

(b) रिश्तेदारों के रूदन से


43. मंगु को माँ से छुड़ाने के लिए नर्स ने क्या किया ?

(a) रूमाल फटकारकर ध्यान खींचा
(b) जबरदस्ती की
(c) डराया-धमकाया
(d) बेहोश कर दिया

(a) रूमाल फटकारकर ध्यान खींचा


44. अस्पताल के लोग दयालु थे फिर भी माँ जी को संदेह क्यों हो रहा था ?

(a) माँ जी को अंदर नहीं जाने दिया गया
(b) ट्रेन में अस्पताल के बारे में सुना था
(c) उन्हें किसी पर विश्वास नहीं था
(d) यह भ्रम मात्र था

(a) माँ जी को अंदर नहीं जाने दिया गया


45. मेट्रन ने क्या कहकर माँ जी को आश्वासन दिया ?

(a) आज से मैं उसकी माँ हूँ
(b) मंगु का पूरा ख्याल रखेगी
(c) आपको चिंता नहीं करना चाहिए
(d) आप विश्वास रखें मंगु की

(a) आज से मैं उसकी माँ हूँ


46. माँ ने खाना क्यों नहीं खाया ?

(a) माँ जी बीमार थी
(b) माँ जी थक गई थी।
(c) माँ जी को भूख नहीं थी
(d) माँ जी अत्यंत दु:खी थी

  (d) माँ जी अत्यंत दु:खी थी


47. माँ जी के वापस आने पर घर का माहौल कैसा था ?

(a) शांत
(b) निश्चिंत
(c) मृत्यु के अवसर जैसा
(d) इनमें से सभी

(c) मृत्यु के अवसर जैसा


48. मंगु के बड़े भाई को क्या महसूस हो रहा था ?

(a) माँ की वेदना
(b) माँ का दुःख
(c) माँ की पीड़ा
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी


49. बेटे ने क्या प्रतिज्ञा की ?

(a) मंगु को पालने की
(b) माँ जी को साथ रखने क
(c) मंगु को वापस लाने की
(d) घर छोड़कर जाने की

(a) मंगु को पालने की


50. माँ जी क्यों पागल हो गई ?

(a) भय के कारण
(b) मंगु के वियोग में
(c) अस्पताल जाने के कारण
(d) मंगु की मृत्यु के कारण

(b) मंगु के वियोग में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *