Class 10th Social Science (कृषि) Objective Question Answer Matric Exam 2023, Krishi Objective Question answer in hindi, कृषि का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर, कृषि प्रश्न उत्तर, कृषि कक्षा 10 प्रश्न उत्तर PDF, V2 Academy
Class 10th Social Science Objective Question

Class 10th Social Science (कृषि) Objective Question Answer Matric Exam 2023 || Krishi Objective Question answer in hindi

दोस्तों अगर आप इस बार मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आप लोगों को सामाजिक विज्ञान 2023 का महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिया गया है जिसमें से आपको यहां पर कक्षा 10 भूगोल का कृषि का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर यहां पर दिया गया है तथा कृषि का सब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर पढ़ना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं और बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा देते इसकी तैयारी अच्छे से करना चाहते हैं तो सामाजिक विज्ञान का मॉडल पेपर तथा सामाजिक विज्ञान का ऑनलाइन टेस्ट भी इस वेबसाइट पर दिया गया है

Join Telegram

Class 10th Social Science (कृषि) Objective Question Answer Matric Exam 2023


1. भारत में कौन-सी मिट्टी पायी जाती है

(a) लाल मिट्टी
(b) काली मिट्टी
(c) जलोढ़ मिट्टी
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी


2. भारत के अधिकांश भागों में वर्षा होती है

(a) 3 से 4 महीने
(b) 6 से 7 महीने
(c) सदैव होती है
(d) 2 महीने

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(a) 3 से 4 महीने


3. ………….. क्षेत्र में ही, जहाँ सिंचाई की सुविधा है, वहाँ साल में दो से अधिक फसल उगाई जाती है।

(a) 20%
(b) 14%
(c) 25%
(d) 305

(b) 14%


4. शुष्क खेती किसे कहते हैं ?

(a) जो नदी की सहायता से हो
(b) जो तालाब की सहायता से हो
(c) जो वर्षा की सहायता से हो
(d) जो कुएँ की सहायता से हो

(c) जो वर्षा की सहायता से हो 


5. भारत में कितने लोगों की जीविका कृषि आधारित है

(a) 2/3
(b) 1/3
(c) 1/2
(d) 1/4

(a) 2/3 


6. निम्नलिखित में से कच्चे माल का उदाहरण नहीं है।

(a) गन्ना
(b) कपास
(c) चीनी
(d) जूट

(c) चीनी


7. इनमें से किसमें भारत का प्रथम स्थान नहीं है

(a) चाय
(b) गन्ना
(c) मोटे अनाज
(d) चावल

(d) चावल


8. राष्ट्रीय आय का कितना प्रतिशत कृषि से प्राप्त होता है ?

(a) 10%
(b) 24%
(c) 40%
(d) 50%

(b) 24%


9.कृषि का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

(a) भोजन प्राप्त करना
(b) कच्चे माल उपलब्ध कराना
(c) निर्यात से विदेशी मुद्रा प्राप्त करना
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी


10. कृषि भूमि में कितने तरह की भूमि सम्मिलित होती है ?

(a) 4
(b) 5
(c) 3
(d) 6

(a) 4


11. मकई भारत के कितने प्रतिशत कृषिगत भूमि पर उगाया जाता

(a) 2
(b) 1
(c) 5
(d) 3.6

(d) 3.6


12. भारत की अधिकांश जलवायु कैसी है ?

(a) उपोष्ण कटिबंधीय
(b) उष्ण कटिबंधीय
(c) शीतोष्ण कटिबंधीय
(d) शीत कटिबंधीय

(b) उष्ण कटिबंधीय


13. “शुष्क भूमि” कृषि किसे कहते हैं

(a) 75 cm से कम वर्षा क्षेत्र में होने वाली कृषि को।
(b) 150 cm से कम वर्षा क्षेत्र में होने वाली कृषि को।
(c) 100 cm से कम वर्षा क्षेत्र में होने वाली कृषि को
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) 75 cm से कम वर्षा क्षेत्र में होने वाली कृषि को।


14. शस्य गहनता को प्रभावित करने वाले कारक कौन से हैं ?

(a) सिंचाई
(b) उर्वरक
(c) कीटनाशक
(d) सभी

(d) सभी


15. भारत के कितने प्रतिशत भाग पर वर्षाधीन कृषि होती है ?

(a) 20
(b) 30
(c) 35
(d) 38.67

(d) 38.67


16. परंपरागत तरीके से की जाने वाली खेती है

(a) गहन जीविका कृषि
(b) वाणिज्यिक कृषि
(c) प्रारंभिक जीविका कृषि
(d) आधुनिक कृषि

(c) प्रारंभिक जीविका कृषि 


17. झूम की खेती कहाँ होती है ?

(a) अरूणाचल
(b) उत्तरप्रदेश
(c) मेघालय
(d) कर्नाटक

(c) मेघालय


Krishi Objective Question answer in hindi

18. गहन जीविका कृषि की विशेषता है

(a) गहन जनसंख्या वाले क्षेत्र में की जाती है।
(b) परंपरागत कृषि कौशल का प्रयोग होता है।
(c) श्रम की अधिकता होती है
(d) इनमें से सभी।

(d) इनमें से सभी।


19. व्यापारिक कृषि की विशेषता नहीं है

(a) छिपी बेरोज़गारी
(b) व्यापार हेतु फसल उत्पादन
(c) आधुनिक कृषि तकनीक
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) छिपी बेरोज़गारी


20. व्यापारिक कृषि का उदाहरण है

(a) झूम
(b) रोपण
(c) दीपा
(d) पामलू

(b) रोपण


21. ऋतु संबंधित तीन फसलों का उदाहरण नहीं है

(a) रबी फसल
(b) खरीफ फसल
(c) मानसूनी फसल
(d) जायद फसल

(c) मानसूनी फसल


22. रबी फसल का उदाहरण नहीं है

(a) गेहूँ
(b) चना
(c) मटर
(d) खीरा

(d) खीरा 


23. रबी फसल के लिए समयावधि क्या है ?

(a) अक्टूबर से दिसम्बर
(b) दिसम्बर से फरवरी
(c) फरवरी से अप्रैल
(d) अप्रैल से अक्टूबर

(a) अक्टूबर से दिसम्बर


24. खरीफ फसल की मुख्य फसल कौन-सी है ?

(a) चना
(b) धान
(c) मटर
(d) गेहूँ

(b) धान 


25. 100 cm से अधिक वर्षा वाले क्षेत्रों में तथा 100 cm से कम वर्षा वाले क्षेत्रों में क्रमश: बोया जाता है-

(a) चावल व गेहूँ
(b) गेहूँ व चावल
(C) बाजरा व चना
(d) मटर व सरसों

(a) चावल व गेहूँ


26. चावल की कृषि हेतु कितने तापमान की ज़रूरत होती है –

(a) 5°C
(b) 15°C
(c) 24°C
(d) 40°C

(c) 24°C


27. विश्व का कितने प्रतिशत चावल क्षेत्र भारत में है –

(a) 10
(b) 12
(c) 15
(d) 22

(c) 15


28. चावल के बाद हमारे देश की दूसरी खाद्यान्न फसल कौन-सी है –

(a) मटर
(b) गेहूँ
(c) मटर
(d) बाजरा

(b) गेहूँ


29. हमारे देश में विश्व का कितना प्रतिशत गेहूँ उत्पादित होता है ?

(a) 10
(b) 15
(c) 20
(d) 25

(a) 10


30. गेहूँ उत्पादन के लिए अनुकूल नहीं है –

(a) जाड़े में बोया जाना
(b) 50-75 cm वार्षिक वर्षा
(c) 30 cm से ज़्यादा तापमान
(d) 100 cm से कम वर्षा वाले क्षेत्र

(c) 30 cm से ज़्यादा तापमान


31. 2003 के अनुसार भारत में विश्व की कितने प्रतिशत गाय है ?

(a) 18
(b) 14
(c) 20
(d) 25

(b) 14


32. कषि प्रदेश योजना” की शुरूआत कब हुई ?

(a) 1950 के दशक में
(b) 1940 के दशक में
(c) 1980 के दशक में
(d) 1990 के दशक में

(c) 1980 के दशक में


33. रबर का भारत में व्यवसायिक उत्पादन कब शुरू किया गया ?

(a) 1885
(b) 1887
(c) 1905
(d) 1902

(d) 1902


34. कपास को पक कर तैयार होने में कितना समय लगता है ?

(a) 2 महीने
(b) 6 से 8 महीने
(c) 4 महीने
(d) 8 से 10 महीने

(b) 6 से 8 महीने


35. देश में गेहूँ के कुल उत्पादन का कितना प्रतिशत पंजाब, हरियाणा व उत्तरप्रदेश से प्राप्त होता है –

(a) 2/3
(b) 1/3
(c) 1/4
(d) 3/4

(a) 2/3


36. निम्नलिखित में से मोटे अनाज का उदाहरण नहीं है –

(a) ज्वार
(b) बाजरा
(c) चावल
(d) रागी

(c) चावल 


37. भारत में चावल व गेहूँ के बाद सबसे प्रमुख खाद्य फसल कौन-सी है –

(a) बाजरा
(b) रागी
(c) मकई
(d) ज्वार

(d) ज्वार


38. बाजरा भारत की कुल कृषिगत भूमि के कितने प्रतिशत पर उगाया जाता है –

(a) 7%
(b) 10%
(c) 15%
(d) 2%

(a) 7%


39. रागी का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन-सा है ?

(a) उत्तरप्रदेश
(b) मध्यप्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) असम

(c) कर्नाटक

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *