वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. ‘कर्णस्य दान वीरता पाठ किसकी रचना है ?
(a) भासस्य
(b) कालिदासस्य
(c) अश्वघोषस्यं
(d) विदुरस्य
2. कर्ण की माता का नाम क्या था ?
(a) भासस्य(b) द्रौपदी
(c) उत्तरा
(d) मनदोदरी
3. कर्ण किस के पक्ष से युद्ध करता है ?
(a) पाण्डव पक्षतः
(b) कौरव पक्षतः
(c) अर्जुन पक्षतः
(d) युधिष्ठिर पक्षतः
4. कवच-कुंउल किसके रक्षक थे ?
(a) अर्जुनस्य
(b) नकुलस्य
(c) युधिष्ठिरस्य
(d) कर्णस्य
5. इन्द्र किसके शरीर से छल पूर्वक कवच कुण्डल ग्रहण कर लेता है ?
(a) कर्णस्य शरीरात्
(b) अर्जुनस्य शरीरात्
(c) नकुलस्य शरीरात्
(d) युधिष्ठिरस्त शरीरात्
6. ब्राहमण के रूप में कौन प्रवेश करता है ?
(a) ब्राहमणः
(b) शक्रः
(c) वक्र:
(d) चक्रः
7. कर्ण पहले क्या देना चाहता था ?
(a) सालंकारं गोसहस्त्रं
(b) बहुसहस्त्रं वाजिनाम्
(c) पृथिवीं
(d) अग्निष्टोमफलं
8. समय बीतने पर किस चीज का क्षय हो जाता है ?
(a) शिक्षा
(b) अशिक्षा
(c) मुर्खता
(d) नीचता
9. कर्ण किस देश का राजा था ?
(a) भग देशस्य
(b) अंगदेशस्य
(c) मगध देशस्य
(d) कुरूदेशस्य
10. कवच-कुण्ड सहर्ष कौन इन्द्र को दे देता है ?
(a) कर्णः
(b) अर्जुनः
(c) नकुलः
(d) दुर्योधनः
11: “सूर्येणैव” का सन्धि विच्छेद क्या होगा ?
(a) सुर्ये+णैव
(b) सूर्य+एव
(c) सूर्येण+एव
(d) सुर्येणै+व
12. ‘उपगम्य’ में कौन सा प्रत्यय लगा हुआ है ?
(a) कत
(b) कत्वा
(c) ल्यप्
(d) तुमुन्
13. ‘दीर्धायुः’ में कौन सा समास है ?
(a) कर्मधारय
(b) द्वन्द्व
(c) द्विगु
(d) बहुव्रीहि
14. भास के कितने नाटक पाये जाते हैं ?
(a) एकादश
(b) द्वादश
(c) त्रयोदश
(d) चतुर्दश
15. शक्र कौन था ?
(a) शिवः
(b) गणेशः
(c) इन्द्रः
(d) विष्णुः
16. शक्र किस रूप में प्रवेश करता है ?
(a) ब्रह्मणरूपेण
(b) नृपरूपेण
(c) देवरूपेण
(d) नृसिंहरूपेण
17. पृथ्वी देना कौन चाहता है ?
(a) शल्यः
(b) भासः
(c) शक्रः
(d) कर्णः
18. ‘अविहा अविहा’ किसके द्वारा कहा गया ?
(a) शक्रः
(b) कर्णः
(c) सूर्यः
(d) शल्यः
19. इन्द्र ग्रहण करता है ?
(a) पृथिवीं
(b) गजान्
(c) छोटकान्
(d) कवचकुण्डले
20. ‘पादपाः’ क्या हो जायेंगे ?
(a) क्षयं गच्छति
(b) शुष्यति
(c) निपतन्ति
(d) तिष्ठति
21. ‘कर्णस्य दानवीरता’ पाठ कहाँ से लिया गया है ?
(a) पुराण
(b) कर्णभार
(c) रामायण
(d) हितोपदेश
22. महत्तरां भिक्षां याचे- ऐसा किसने कहा ?
(a) शक्रः
(b) कर्णः
(c) शल्यः
(d) कृष्णः
23. सूर्य पुत्र कौन था ?
(a) भीमः
(b) अर्जुनः
(c) कर्णः
(d) युधिष्ठिरः
24. भास के कितने नाटक हैं ?
(a) 10
(b) 13
(c) 15
(d) 11
25. कर्ण किसके वक्ष में युद्ध करता है ?
(a) कौरव
(b) पाण्डव
(c) राम
(d) हनुमान
26. ब्राह्मण रूप में कौन प्रवेश किया ?
(a) इन्द्र
(b) विष्णु
(c) शिव
(d) नारद
27. कर्ण किस का पुत्र था ?
(a) कुन्ती
(b) कौशल्या
(c) कैकेयी
(d) शकुन्तला
28. कर्णभार नाटक किसकी रचना है ?
(a) भास
(b) कालिदास
(c) तुलसीदास
(d) मिथिलेश कुमारी मिश्रा