Class 10th Sanskrit Objective Question

Bihar Board Sanskrit ( पाठ – 8 कर्मवीरकथा ) V.V.I Objective Question Paper 2023 | Matric Exam -2023

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Join Telegram

1. कर्मवीर कौन है ?

(a) रामप्रावेशरामः
(b) दीनेशराम
(c) सुरेशरामः
(d) शिक्षकः

  (a) रामप्रावेशरामः 


2. बिहार प्रान्त के दुर्गम भाग में कौन ग्राम है ?

(a) छोटन टोला
(b) शोभनटोला
(c) भीखन टोला
(d) मोहन टोला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

  (c) भीखन टोला


3. भीखन टोला ग्राम में शिक्षक ने किसे देखा ?

(a) पठनरतं बालकं
(b) खेलनरतं बालक
(c) खेलनरतं दलितबालकं
(d) कोई नहीं

  (c) खेलनरतं दलितबालकं 


4. कर्म वीर राम प्रवेश कहाँ उन्नत स्थान प्राप्त किया ?

(a) बिहार परीक्षायाम्
(b) स्नातक परीक्षायाम्
(c) केन्द्रीयलोकसेवा परीक्षायाम्
(d) प्रारम्भिक परीक्षायाम्

(c) केन्द्रीयलोकसेवा परीक्षायाम्  


5. रामप्रवश के ग्राम का नाम कया है ?

(a) छोटन टोला
(b) शोभन टोला
(c) भीखन टोला
(d) मोहन टोला

(c) भीखन टोला  


6. भीखन टोला देखने के लिए कौन आया ?

(a) शिक्षकः
(b) सैनिकः
(c) मनुष्यः
(d) व्यापारिक:

  (a) शिक्षकः


7. बालक किसकी शिक्षा से आकृष्त हुआ ?

(a) सैनिकस्य
(b) मनुष्यस्य
(c) शिक्षकस्य
(d) व्यापारिकस्य

(c) शिक्षकस्य  


8. स्नातक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर किसकी ख्याति को बढ़ाया ?

(a) स्वमहाविद्यालयस्य
(b) विद्यालयस्य
(c) ग्रमस्य
(d) लोकस्य

  (a) स्वमहाविद्यालयस्य 


9. उद्योगी पुरूष कया प्राप्त करते है ?

(a) लक्ष्मीः
(b) विद्या
(c) यशः
(d) कीर्तिः

(a) लक्ष्मीः   


10. भीखन टोला ग्राम कहाँ है ?

(a) बिहार राज्ये
(b) मध्यप्रदेशे
(c) गुजरात राज्ये
(d) महाराष्ट्र

(a) बिहार राज्ये  


11. प्राथमिक द्यिालय में कैसा शिक्षक आया ?

(a) प्राचीन दृष्टिसम्पन्नः
(b) नवीन दृष्टिसम्पन्नः
(c) सामान्य शिक्षकः
(d) असामान्य शिक्षक:

  (b) नवीन दृष्टिसम्पन्नः


12. शिक्षक किसको शिक्षा देना प्रारम्भ किया ?

(a) रामप्रवेशएंम
(b) दिनेशरामं
(c) सुरेशरामं
(d) महेशराम

(a) रामप्रवेशएंम  


13. साक्षात्कार में समिति सदस्य क्यों प्रसन्न हुए ?

(a) व्यापकेनज्ञानेन
(b) अज्ञानेन
(c) तादृश अपमानेन
(d) लघुज्ञानेन

  (a) व्यापकेनज्ञानेन


14. क्रर्मवीर कथा में किसकी कथा है ?

(a) दलित बालकस्य
(b) मोहनस्य
(c) रमेशस्य
(d) श्यामस्य

  (a) दलित बालकस्य 


15. ‘उपैति’ का विच्छेद क्या होगा ?

(a) उप+ऐति
(b) उप+एति
(c) उपे+एति
(d) उप+ इति

(b) उप+एति  


16. ‘कर्मवीरः’ में कौन सा समास लगा है ?

(a) तत्पुरूषः
(b) कर्मधारयः
(c) द्वन्द्वः
(d) नञ्

(a) तत्पुरूषः  


17. ‘कृतवान्’ में कौन सा प्रत्यय लगा है ?

(a) कत
(b) शानच्
(c) क्तिन्
(d) क्तवतु

  (d) क्तवतु 


18. कर्मवीर कथा समाज के किस वर्ग की कथा है ?

(a) धनी
(b) दलित
(c) कुलीन
(d) अल्पसंख्यक

  (b) दलित 


19. कर्मवीर कहाँ का रहने वाला था ?

(a) भीखन टोला
(b) जीवन टोला
(c) रामा टोला
(d) श्याम टोला

(a) भीखन टोला  


20. दलित पुरूष का नाम क्या था ?

(a) रामप्रवेश राम
(b) रामनरेश राम
(c) श्याम राम
(d) मोहन राम

(a) रामप्रवेश राम  


21. स्नातक परीक्षा में राम प्रवेश ने महाविद्यालय में कौन स्थान प्राप्त किया ?

(a) द्वितीय
(b) तृतीय
(c) प्रथम
(d) चतुर्थ

(c) प्रथम  


22. किस के अर्थाभाव में भी रामप्रवेश ने महाविद्यालय में प्रवेश पाया।

(a) माता के
(b) पिता के
(c) स्वयं के
(d) शिक्षक के

(b) पिता के  


23. कर्मवीर रामप्रवेश ने कहाँ उन्नत स्थान प्राप्त किया?

(a) घर में
(b) केन्द्रीय लोक सेवा परीक्षा में
(c) गाँव में
(d) स्कूल में

  (b) केन्द्रीय लोक सेवा परीक्षा में 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *