Wed. Oct 4th, 2023
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Youtube Channel Join Now
Asia Cup HKG vs PAK : कहीं पाकिस्तान को हराना दे हॉन्ग कोंग, (Today Match Prediction), asia cup 2022 schedule, asia cup 2022 pak vs hong kong, pak vs hong kong scorecard, pakistan vs hong kong live score, pakistan vs hong kong last match, pak vs hong kong match date,
Join Telegram

दोस्तों यहां हम बात करने वाले हैं एशिया कप 2022 के बारे में क्योंकि एशिया कप शुरू होने से पहले सब को क्या लगता था कि इंडिया पाकिस्तान का मैच कब होगा क्रिकेट के सबसे बड़ी राइवल्री इंडिया वर्सेस पाकिस्तान की होती है क्योंकि जब भी यह दोनों टीमें आमने सामने होती है तो लोगों में बहुत जुनून आ जाता है आज हम उसी के बारे में बात कर रहे हैं क्या टीम इंडिया फिर से पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेल पाएगी या नहीं खेल पाएगी क्योंकि इंडिया तो सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर चुका है अब बात रही पाकिस्तान की तो पाकिस्तान का अगला मैच हांगकांग के साथ है तो क्या लगता है आपको हांगकांग को हरा पाएगी पाकिस्तान की टीम या पाकिस्तान हांगकांग से हार जाएगी इसी के बारे में हम आप लोगों को बताने वाले हैं

क्या खेल पाएगा पाकिस्तान भारत के साथ मैच

दोस्तों माना तो जा रहा है कि जो संडे का मुकाबला है वह इंडिया वर्सेस पाकिस्तान का हो क्योंकि हांगकांग इतनी मजबूत टीम नहीं है जितनी पाकिस्तान की है पाकिस्तान की बेहतरीन बॉलिंग यूनिट और बल्लेबाजी की बात करें तो बाबर आजम और पकड़ जमान जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं और लास्ट में फिनिशर की भूमिका आसिफ अली निभाते हैं ऐसे में पाकिस्तान से यह उम्मीद नहीं है कि हांगकांग से यह मुकाबला हार जाए और जैसे ही पाकिस्तान हांगकांग को हरा देती है तो एक बार फिर से इंडिया वर्सेस पाकिस्तान का मुकाबला आप लोगों को देखने को मिलेगा

Asia Cup HKG vs PAK : कहीं पाकिस्तान को हराना दे हॉन्ग कोंग, (Today Match Prediction), asia cup 2022 schedule, asia cup 2022 pak vs hong kong, pak vs hong kong scorecard, pakistan vs hong kong live score, pakistan vs hong kong last match, pak vs hong kong match date,

क्या आज हॉन्ग कोंग पाकिस्तान को हरा पाएगी

आपको लगता है कि पाकिस्तान हांगकांग से क्यों हारेगा हांगकांग से हार ना कोई अजूबा नहीं है यह मानता हूं कि पाकिस्तान मजबूत टीम है लेकिन यह कंफर्म नहीं है कि हंड्रेड परसेंट यह मैच पाकिस्तान ही जीतेगा क्योंकि हांगकांग पाकिस्तान को हरा ना पाए ऐसा नामुमकिन भी नहीं है आज के इस आर्टिकल में यही बात आने वाले हैं कि हांगकांग आखिरकार पाकिस्तान को क्यों हराया पाएगा

Also Read :

Pakistan Vs Hong Kong Asia Cup 2022 : आज के मैच में कौन मारेगा बाजी पाकिस्तान या हांगकांग देखे पुरी रिपोर्ट – Click Here

Reason No 1 : पाकिस्तान हमेशा अपोजिशन के लेवल पर आकर मैच खेलता है

अगर आपने पाकिस्तान क्रिकेट को फॉलो किया है तो आपने ध्यान दिया होगा कि उनके मैसेज सबसे ज्यादा कांटे की टक्कर वाली होती है काकी पाकिस्तान की खुद की टीम एक वक्त पर बहुत मजबूत भी रही है और एक वक्त पर बहुत कमजोर भी रही है इस बीच पाकिस्तान ने कई बड़े टीमों के साथ मैच खेले हैं और ऐसी टीमों के साथ मैच खेले हैं जो बहुत कमजोर है लेकिन इन मैचों में अपने एक चीज तो नोटिस किए ही होंगे पाकिस्तान का अपने से कई गुना मजबूत टीम से जीत जाना पाकिस्तान को अपने से बहुत छोटी टीम से हार जाना यह बहुत नॉर्मल सी बात है अगर ऐसा ना भी हो तो एक कांटे की तो टककर होगा ही ऐसे में हांगकांग थोड़ा भी ठीक खेल गई तो पाकिस्तान को दिक्कत हो सकती है

Reason No 2 :  Hong Kong के कोच ट्रेंट जॉनसन

हम आपको बता दें कि हांगकांग के को ट्रेंट जॉनसन जो कि जुलाई 2019 में हांगकांग ने ऑस्ट्रेलिया में जन्म हुए और आयरलैंड के पूर्व कप्तान ट्रेंट जॉनसन को कोच बना दिया है आपको याद दिला दूं कि 2007 वर्ल्ड कप में जब आयरलैंड से हार कर पाकिस्तान बाहर हो गई थी उस वक्त आयरलैंड के कैप्टन ट्रेंट जॉनसन ही थे जॉनसन को उसके बाद क्रिकेट का जाइंट किलर कहा जाने लगा क्योंकि वह पाकिस्तान को हराकर आयरलैंड को अगले स्टेज में एंट्री की थी बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट में भी अपनी जगह बना ली थी और आज आयरलैंड एक फूल मेंबर नेशन है जिसके पास टेस्ट स्टेटस भी है इसका श्रेय ट्रेंट जॉनसन को जाता है जॉनसन एक बार ऑलरेडी पाकिस्तान को एक बहुत बड़ा झटका दे चुका है हो सकता है आज फिर से 440 वोल्ट का  झटका पाकिस्तान टीम को दे सकती है

Reason No 3 : हांगकांग का अभी तक का एशिया कप का सफर

क्वालीफायर में खेलते हुए हांगकांग ने बिना कोई मैच हार एशिया कप में अपनी जगह पक्की करी थी इस बीच उसने क्वालीफायर के सबसे मजबूत टीम और होस्ट यूएई को भी हराया था फिर जब इंडिया के खिलाफ हॉन्ग कोंग का मैच हुआ भारत की पारी के दौरान पहले 13 ओवर तक ऐसा लग रहा था कि हांगकांग 2018 एशिया कप में नहीं हो पाया वह पूरा करने आया है और आपको सच बताऊं तो हांगकांग केवल 40 रनों से इंडिया से हारा है अगर टारगेट 190 के जगह 170 के आस पास होता या यूं कहें हमारी टीम में सूर्यकुमार यादव ना होते तो मामला बहुत ज्यादा गंभीर हो सकता था क्योंकि जिस तरह से बाबा है आप और जीशान अली भारतीय बॉल रोको खेला उसी तरह से पाकिस्तान की तरफ से खेल गए तो पाकिस्तान की हार तय है

Also Read :

Breaking News : Ravindra Jadeja ruled of Asia Cup 2022, कौन होंगे रविंद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट – Click Here

(Hong Kong vs Pakistan match preview)

हालांकि अभी तक इन दोनों के बीच में जितने भी मैच हुए हैं सब एकतरफा हुए हैं हमको सकते हैं कि आज का मुकाबला देखने को मिल सकता है आपके हिसाब से क्या लगता है कि आज कौन बनेगा आज के मैच विनर तो दोस्तों हम बता दें कि मैच प्रिडिक्शन हम अपने व्हाट्सएप ग्रुप तथा टेलीग्राम ग्रुप पर देते हैं तथा फैंसी टीम भी आप लोगों को शेयर करते हैं ऐसे में आप हमारे ग्रुप से अवश्य जुड़े

Whatsapp Group
Join Telegram
Toaday Match Winner Click Here
Asia Cup Live Free Click Here

यह भी पढ़े : 

  1. Pakistan Vs Hong Kong Asia Cup 2022 : आज के मैच में कौन मारेगा बाजी पाकिस्तान या हांगकांग देखे पुरी रिपोर्ट

  2. Team Indian Squad For T20 World Cup 2022 : 13 नाम FINAL, इस दिन होगा SQUAD जारी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *