वस्तुनिष्ठ प्रश्न |
1. निम्नलिखित में कौन एकलिंगी पादप है ?
(a) सरसो
(b) गुड़हल
(c) पपीता
(d) मटर
2. निम्नलिखित में से कौन-सा जंतु उभयलिंगी है ?
(a) मानव
(b) कबूतर
(c) मेढक
(d) केंचुआ
3. एक प्ररूपी पुष्प के सबसे बाहरी पुष्पपत्र को कहते हैं –
(a) दलपुंज
(b) पुमंग
(c) जायांग
(d) परागकोष
4. जीव किस प्रक्रम द्वारा अपनी संख्या में वृद्धि करते हैं उसे कहा जाता है –
(a) जनन
(b) श्वसन
(c) प्रचलन
(d) उत्तेजनशीलता
5. यीस्ट में अलैंगिक जनन की विधि को क्या कहते ?
(a) मुकुलन
(b) विखंडन
(c) अपखंडन
(d) द्विखंडन
6. इनमें कौन अलैंगिक जनन की विधि है ?
(a) बीजाणु जनन
(b) मुकुलन
(c) विखंडन
(d) इनमें सभी
7. हाइड्रा में अलैंगिक जनन की विधि हैं –
(a) मुकुलन
(b) पुनर्जनन
(c) बीजाणु जनन
(d) विखंडन
8. नरयुग्मक और मादा युग्मक के संगलन को कहते हैं –
(a) किण्वन
(b) निषेचन
(c) अंकुरण
(d) परागण
9. निम्नलिखित जीवों में किसमें अलैंगिक जनन मुकुलन द्वारा होता है ?
(a) लेस्मानिया
(b) प्लाजमोडियम
(c) यीस्ट
(d) अमीबा
10. निम्नलिखित में कौन परिवार नियोजन साधनों में प्रयुक्त एक प्रभावी आय है ?
(a) कंडोम
(b) डायाफ्रॉम
(c) कॉपरटी एवं लूप
(d) इनमें सभी
11. अलैंगिक जनन मुकुलन द्वारा होता है –
(a) अमीबा
(b) यीस्ट
(c) प्लैजमोडियम
(d) लेस्मानिया
12. निम्न में कौन लैंगिक जनन संचारित रोग नहीं है ?
(a) एड्स
(b) सिफलिस
(c) गोनोरिया
(d) टाइफाइड
13. स्त्रियों के मासिक चक्र में एक परिपक्व अंडाणु किस दिन अंडाशय से बाहर निकलता है ?
(a) 28 वें दिन
(b) 20 वें दिन
(c) 14 वें दिन
(d) 30 वें दिन
14. किस प्रकार के जनन में जनक के शरीर से कलिका निकलती है ?
(a) मुकुलन
(b) अपखंडन
(c) विखंडन
(d) बीजाणुजनन में
15. परागकोश में होते हैं।
(a) बहादल
(b) अंडाशय
(c) अंडप
(d) परागकण
16. पुंकेसर के अग्रभाग को कहते हैं –
(a) वर्तिका
(b) वर्तिकाग्र
(c) परागकोश
(d) परागनली
17. निषेचन के फलस्वरूप अंडाशय की दीवारें बनाती हैं –
(a) फूल
(b) बीज
(c) फल
(d) भ्रूण
18. बीजांड की दीवारें मोटी होकर बनती हैं –
(a) फल
(b) बीजाकरण
(c) बीज
(d) भ्रूण
19. निम्नलिखित में कौन-सा केवल पुरूष जननांग में पाया जाता है ?
(a) फैलोपिअन नलिका
(b) शुक्रवाहिका
(c) लेबिया माइनोरा
(d) परिपक्व पुरक
20. निम्न में से कौन मानव में मादा जनन तंत्र का भाव नही है ?
(a) अंडाशय
(b) गर्भाशय
(c) शुक्रवाहिका
(d) डिबवाहिनी
21. घोंघा किस समुदाय का प्राणी है ?
(a) मोलस्का
(b) इकाइनोडर माटा
(c) प्रोटोकार्डाटा
(d) एनीलिडा
22. अलैंगिक जनन के समय कौन-सा विभाजन होता है ?
(a) समसूत्री
(b) असमसूत्री
(c) अर्द्धसूत्री
(d) (a) एवं (b) दोनों
23. पत्तियों द्वारा कायिक प्रवर्धन का उदाहरण है –
(a) आलू
(b) ब्रायोफाइलम
(c) प्याज
(d) गुलाब
24. ऊतक संवर्धन में पौधों का एक टुकड़ा एक असंगठित पिंड का निर्माण करता है कहलाता है –
(a) कैलस
(b) क्लोन
(c) पादपक
(d) इनमें सभी
25. गर्भपात भ्रूण किस अवस्था में सुरक्षित माना जाता है ?
(a) अंग निर्माण
(b) परिपक्व भ्रूण
(c) बलास्टुला
(d) इनमें सभी
26. निम्न में कौन जनन संचारित रोग में अंतर्गत आता है ?
(a) सिफलिस
(b) AIDS
(c) गोनोरिया
(d)इनमें सभी
27. मादा में निषेचन कहाँ होता है ?
(a) अंडाशय
(b) फैलोपिअन नलिका
(c) गर्भाशय
(d) योनि
28. लैंगिक जनन में मुख्य कोशिका विभाजन होता है –
(a) समसूत्री
(b) असमसूत्री
(c) अर्द्धसूत्री
(d) इनमें सभी
29. 45 वर्ष के करीब महिलाओं में मासिक स्त्राव बंद हो जाता है। इस अवस्था को क्या कहते हैं ?
(a) मीनोपॉज
(b) मीनार्च
(c) गर्भधारण
(d) प्रसव
30. न्यूटर फूल में …………….. होता है।
(a) स्त्रीकेसर
(b) पुंकेसर
(c) पुमंग या जायांग
(d) कुछ भी नहीं
31. हमारे रोगनिरोधी क्षमता को सबसे अधिक कौन प्रभावित करता है।
(a) सिफिलिस
(b) गोनोरिया
(c) एच०आई०वी०
(d) हिपैटाइटिस-बी
32. अण्डोत्सर्जन की क्रिया किस हॉर्मोन के कारण होती है ?
(a) एस्ट्रोजोन
(b) प्रोजेस्टेरॉन
(c) एफ०एस०एच०
(d) एल०एच०
33. स्त्रीकेसर के आधारीय भाग को कहते हैं।
(a) वर्तिका
(b) अंडाशय
(c) वर्तिकाग्र
(d) पुष्पासन
34. DNA का पूरा नाम क्या है ?
(a) डिऑक्सी रैनडम न्यूक्लिक एसिड
(b) डिऑक्सी राइजोम न्यूक्लिक एसिड
(c) डिऑक्सी राइबो न्यूक्लिक एसिड
(d) इनमें से कोई नहीं
35. डी०एन०ए० कहाँ पाया जाता है ?
(a) कोशिकाझिल्ली में
(b) कोशिका के केन्द्रक में
(c) कोशिकाद्रव्य में
(d) इनमें से कोई नहीं
36. NACO कौन-सी बीमारी के लिए जागरूकता उत्पन्न कराती है ?
(a) AIDS
(b) गोनोरिया
(c) हेपेटाइटिस बी
(d) सिफलिस
37. संतान उत्पत्ति (प्रसव क्रिया) का क्या नाम है ?
(a) एस्पाइरेशन
(b) पाचुरीसन
(c) लैक्टेशन
(d) मिक्युरीसन
38. कौन द्विलिंगी जन्तु है ?
(a) केंचुआ
(b) हाइड्रा
(c) फीता कृमि ।
(d) इनमें से सभी
39. मादा के गर्भ में पल रहे भ्रूण को समय के बहुत पहले ऑपरेशन विधि द्वारा योनि मार्ग से बाहर निकालने की प्रक्रिया क्या है ?
(a) सीजेरियन डिलेवरी
(b) MTP
(c) STP
(d) निषेचन
40. नर युग्मक तथा मादा युग्मक के संयोजन से बनता है।
(a) जाइगोट
(b) अंडाण
(c) शुक्राणु
(d) वीर्य
41. गर्भावस्था में किस हॉर्मोन की मात्रा सर्वाधिक रहती है ?
(a) एस्ट्रोजेन
(b) प्रोजेस्टेरॉन
(c) एफ०एस०एच०
(d) एल०एच
42. निम्नांकित में कौन-सा रोग लैंगिक जनन संचालित रोग की श्रेणी में नहीं आता है ?
(a) सिफलिस
(b) AIDS
(c) गोनोरिया
(d) मलेरिया
43. अलैंगिक प्रजनन किसके द्वारा होता है ?
(a) बीजाणु
(b) गैमीट
(c) ये दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
44. स्त्रियों में गर्भावस्था कितने दिनों की होती है ?
(a) आठ महीने
(b) नौ महीने
(c) नौ महीने दस दिन
(d) दस महीने
45. निषेचन की क्रिया किस जीव में मुख्यतः होती है ?
(a) अमीबा में
(b) यीस्ट में
(c) पुष्पी पादप एवं जंतुओं में
(d) इनमें कोई नहीं
46. वृषण में पायी जाने वाली नलियों को क्या कहते हैं ?
(a) मूत्र नलियाँ
(b) शुक्राणु जनन नलियाँ
(c) माल्पीजाई की नलियाँ
(d) नेफ्रीडिया
47. जिस संरचना के द्वारा गर्भ पोषण और ऑक्सीजन प्राप्त करता है – वह कहलाता है ।
(a) प्लेसेन्टा
(b) नाभिरज्जु
(c) गर्भाशय
(d) एन्डोमीट्रियम
48. अलैंगिक प्रजनन में ………………… नहीं होता है।
(a) समसूत्री विभाजन
(b) असमसूत्री विभाजन
(c) अर्द्धसूत्री विभाजन
(d) (a) एवं (b) दोनों
49. हाइड्रिला एवं बैलिसनेरिया में ……………… परागण होता है।
(a) हाइड्रोफीली
(b) एंटोमोफीली
(c) आर्निथोफीली
(d) किरॉप्टोफीली
50. पौधों में जनन अंग कहाँ पाए जाते हैं ?
(a) तना में
(b) जड़ में
(c) पुष्प में
(d) फल में