Class 10th Science Objective Question

Jiv Janan Kaise Karte Hai Question Answer Objective Matric Exam 2023 || जीव जनन कैसे करते हैं ( विज्ञान ) Class 10th Science Objective Question 2023

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

1. निम्नलिखित में कौन एकलिंगी पादप है ?

Join Telegram

(a) सरसो
(b) गुड़हल
(c) पपीता
(d) मटर

    (c) पपीता 


2. निम्नलिखित में से कौन-सा जंतु उभयलिंगी है ?

(a) मानव
(b) कबूतर
(c) मेढक
(d) केंचुआ

    (d) केंचुआ 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

3. एक प्ररूपी पुष्प के सबसे बाहरी पुष्पपत्र को कहते हैं –

(a) दलपुंज
(b) पुमंग
(c) जायांग
(d) परागकोष

    (c) जायांग 


4. जीव किस प्रक्रम द्वारा अपनी संख्या में वृद्धि करते हैं उसे कहा जाता है –

(a) जनन
(b) श्वसन
(c) प्रचलन
(d) उत्तेजनशीलता

    (a) जनन


5. यीस्ट में अलैंगिक जनन की विधि को क्या कहते ?

(a) मुकुलन
(b) विखंडन
(c) अपखंडन
(d) द्विखंडन

  (a) मुकुलन  


6. इनमें कौन अलैंगिक जनन की विधि है ?

(a) बीजाणु जनन
(b) मुकुलन
(c) विखंडन
(d) इनमें सभी

  (d) इनमें सभी   


7. हाइड्रा में अलैंगिक जनन की विधि हैं –

(a) मुकुलन
(b) पुनर्जनन
(c) बीजाणु जनन
(d) विखंडन

  (a) मुकुलन   


8. नरयुग्मक और मादा युग्मक के संगलन को कहते हैं –

(a) किण्वन
(b) निषेचन
(c) अंकुरण
(d) परागण

    (b) निषेचन 


9. निम्नलिखित जीवों में किसमें अलैंगिक जनन मुकुलन द्वारा होता है ?

(a) लेस्मानिया
(b) प्लाजमोडियम
(c) यीस्ट
(d) अमीबा

  (c) यीस्ट  


10. निम्नलिखित में कौन परिवार नियोजन साधनों में प्रयुक्त एक प्रभावी आय है ?

(a) कंडोम
(b) डायाफ्रॉम
(c) कॉपरटी एवं लूप
(d) इनमें सभी

  (d) इनमें सभी   


11. अलैंगिक जनन मुकुलन द्वारा होता है –

(a) अमीबा
(b) यीस्ट
(c) प्लैजमोडियम
(d) लेस्मानिया

    (b) यीस्ट 


12. निम्न में कौन लैंगिक जनन संचारित रोग नहीं है ?

(a) एड्स
(b) सिफलिस
(c) गोनोरिया
(d) टाइफाइड

  (d) टाइफाइड  


13. स्त्रियों के मासिक चक्र में एक परिपक्व अंडाणु किस दिन अंडाशय से बाहर निकलता है ?

(a) 28 वें दिन
(b) 20 वें दिन
(c) 14 वें दिन
(d) 30 वें दिन

  (c) 14 वें दिन   


14. किस प्रकार के जनन में जनक के शरीर से कलिका निकलती है ?

(a) मुकुलन
(b) अपखंडन
(c) विखंडन
(d) बीजाणुजनन में

    (a) मुकुलन 


15. परागकोश में होते हैं।

(a) बहादल
(b) अंडाशय
(c) अंडप
(d) परागकण

  (d) परागकण  


16. पुंकेसर के अग्रभाग को कहते हैं –

(a) वर्तिका
(b) वर्तिकाग्र
(c) परागकोश
(d) परागनली

    (c) परागकोश 


17. निषेचन के फलस्वरूप अंडाशय की दीवारें बनाती हैं –

(a) फूल
(b) बीज
(c) फल
(d) भ्रूण

  (c) फल  


18. बीजांड की दीवारें मोटी होकर बनती हैं –

(a) फल
(b) बीजाकरण
(c) बीज
(d) भ्रूण

  (b) बीजाकरण  


19. निम्नलिखित में कौन-सा केवल पुरूष जननांग में पाया जाता है ?

(a) फैलोपिअन नलिका
(b) शुक्रवाहिका
(c) लेबिया माइनोरा
(d) परिपक्व पुरक

    (b) शुक्रवाहिका 


20. निम्न में से कौन मानव में मादा जनन तंत्र का भाव नही है ?

(a) अंडाशय
(b) गर्भाशय
(c) शुक्रवाहिका
(d) डिबवाहिनी

    (c) शुक्रवाहिका 


21. घोंघा किस समुदाय का प्राणी है ?

(a) मोलस्का
(b) इकाइनोडर माटा
(c) प्रोटोकार्डाटा
(d) एनीलिडा

    (a) मोलस्का 


22. अलैंगिक जनन के समय कौन-सा विभाजन होता है ?

(a) समसूत्री
(b) असमसूत्री
(c) अर्द्धसूत्री
(d) (a) एवं (b) दोनों

    (d) (a) एवं (b) दोनों 


23. पत्तियों द्वारा कायिक प्रवर्धन का उदाहरण है –

(a) आलू
(b) ब्रायोफाइलम
(c) प्याज
(d) गुलाब

    (b) ब्रायोफाइलम 


24. ऊतक संवर्धन में पौधों का एक टुकड़ा एक असंगठित पिंड का निर्माण करता है कहलाता है –

(a) कैलस
(b) क्लोन
(c) पादपक
(d) इनमें सभी

  (a) कैलस   


25. गर्भपात भ्रूण किस अवस्था में सुरक्षित माना जाता है ?

(a) अंग निर्माण
(b) परिपक्व भ्रूण
(c) बलास्टुला
(d) इनमें सभी

(c) बलास्टुला    


26. निम्न में कौन जनन संचारित रोग में अंतर्गत आता है ?

(a) सिफलिस
(b) AIDS
(c) गोनोरिया
(d)इनमें सभी

  (d)इनमें सभी  


27. मादा में निषेचन कहाँ होता है ?

(a) अंडाशय
(b) फैलोपिअन नलिका
(c) गर्भाशय
(d) योनि

    (b) फैलोपिअन नलिका 


28. लैंगिक जनन में मुख्य कोशिका विभाजन होता है –

(a) समसूत्री
(b) असमसूत्री
(c) अर्द्धसूत्री
(d) इनमें सभी

    (c) अर्द्धसूत्री 


29. 45 वर्ष के करीब महिलाओं में मासिक स्त्राव बंद हो जाता है। इस अवस्था को क्या कहते हैं ?

(a) मीनोपॉज
(b) मीनार्च
(c) गर्भधारण
(d) प्रसव

    (a) मीनोपॉज 


30. न्यूटर फूल में …………….. होता है।

(a) स्त्रीकेसर
(b) पुंकेसर
(c) पुमंग या जायांग
(d) कुछ भी नहीं

    (d) कुछ भी नहीं


31. हमारे रोगनिरोधी क्षमता को सबसे अधिक कौन प्रभावित करता है।

(a) सिफिलिस
(b) गोनोरिया
(c) एच०आई०वी०
(d) हिपैटाइटिस-बी

  (c) एच०आई०वी०  


32. अण्डोत्सर्जन की क्रिया किस हॉर्मोन के कारण होती है ?

(a) एस्ट्रोजोन
(b) प्रोजेस्टेरॉन
(c) एफ०एस०एच०
(d) एल०एच०

  (d) एल०एच०  


33. स्त्रीकेसर के आधारीय भाग को कहते हैं।

(a) वर्तिका
(b) अंडाशय
(c) वर्तिकाग्र
(d) पुष्पासन

  (b) अंडाशय   


34. DNA का पूरा नाम क्या है ?

(a) डिऑक्सी रैनडम न्यूक्लिक एसिड
(b) डिऑक्सी राइजोम न्यूक्लिक एसिड
(c) डिऑक्सी राइबो न्यूक्लिक एसिड
(d) इनमें से कोई नहीं

  (c) डिऑक्सी राइबो न्यूक्लिक एसिड  


35. डी०एन०ए० कहाँ पाया जाता है ?

(a) कोशिकाझिल्ली में
(b) कोशिका के केन्द्रक में
(c) कोशिकाद्रव्य में
(d) इनमें से कोई नहीं

    (b) कोशिका के केन्द्रक में 


36. NACO कौन-सी बीमारी के लिए जागरूकता उत्पन्न कराती है ?

(a) AIDS
(b) गोनोरिया
(c) हेपेटाइटिस बी
(d) सिफलिस

  (a) AIDS   


37. संतान उत्पत्ति (प्रसव क्रिया) का क्या नाम है ?

(a) एस्पाइरेशन
(b) पाचुरीसन
(c) लैक्टेशन
(d) मिक्युरीसन

    (b) पाचुरीसन


38. कौन द्विलिंगी जन्तु है ?

(a) केंचुआ
(b) हाइड्रा
(c) फीता कृमि ।
(d) इनमें से सभी

    (d) इनमें से सभी 


39. मादा के गर्भ में पल रहे भ्रूण को समय के बहुत पहले ऑपरेशन विधि द्वारा योनि मार्ग से बाहर निकालने की प्रक्रिया क्या है ?

(a) सीजेरियन डिलेवरी
(b) MTP
(c) STP
(d) निषेचन

  (b) MTP  


40. नर युग्मक तथा मादा युग्मक के संयोजन से बनता है।

(a) जाइगोट
(b) अंडाण
(c) शुक्राणु
(d) वीर्य

  (a) जाइगोट  


41. गर्भावस्था में किस हॉर्मोन की मात्रा सर्वाधिक रहती है ?

(a) एस्ट्रोजेन
(b) प्रोजेस्टेरॉन
(c) एफ०एस०एच०
(d) एल०एच

  (b) प्रोजेस्टेरॉन  


42. निम्नांकित में कौन-सा रोग लैंगिक जनन संचालित रोग की श्रेणी में नहीं आता है ?

(a) सिफलिस
(b) AIDS
(c) गोनोरिया
(d) मलेरिया

  (d) मलेरिया  


43. अलैंगिक प्रजनन किसके द्वारा होता है ?

(a) बीजाणु
(b) गैमीट
(c) ये दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

    (a) बीजाणु 


44. स्त्रियों में गर्भावस्था कितने दिनों की होती है ?

(a) आठ महीने
(b) नौ महीने
(c) नौ महीने दस दिन
(d) दस महीने

    (c) नौ महीने दस दिन


45. निषेचन की क्रिया किस जीव में मुख्यतः होती है ?

(a) अमीबा में
(b) यीस्ट में
(c) पुष्पी पादप एवं जंतुओं में
(d) इनमें कोई नहीं

    (c) पुष्पी पादप एवं जंतुओं में 


46. वृषण में पायी जाने वाली नलियों को क्या कहते हैं ?

(a) मूत्र नलियाँ
(b) शुक्राणु जनन नलियाँ
(c) माल्पीजाई की नलियाँ
(d) नेफ्रीडिया

    (b) शुक्राणु जनन नलियाँ 


47. जिस संरचना के द्वारा गर्भ पोषण और ऑक्सीजन प्राप्त करता है – वह कहलाता है ।

(a) प्लेसेन्टा
(b) नाभिरज्जु
(c) गर्भाशय
(d) एन्डोमीट्रियम

    (a) प्लेसेन्टा 


48. अलैंगिक प्रजनन में ………………… नहीं होता है।

(a) समसूत्री विभाजन
(b) असमसूत्री विभाजन
(c) अर्द्धसूत्री विभाजन
(d) (a) एवं (b) दोनों

  (c) अर्द्धसूत्री विभाजन  


49. हाइड्रिला एवं बैलिसनेरिया में ……………… परागण होता है।

(a) हाइड्रोफीली
(b) एंटोमोफीली
(c) आर्निथोफीली
(d) किरॉप्टोफीली

  (a) हाइड्रोफीली  


50. पौधों में जनन अंग कहाँ पाए जाते हैं ?

(a) तना में
(b) जड़ में
(c) पुष्प में
(d) फल में

  (c) पुष्प में  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *