JEE Main 2023: Best College in Low Percentile | IITs / NITs में Admission

JEE MAIN 2023 best college in low percentile

दोस्तों मुझे लगता है कि आपका JEE MAIN का रिजल्ट अच्छा आया होगा। पर बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट है जिनका रिजल्ट अच्छा नहीं रहा है. उनके उम्मीद के मुताबिक उनका रिजल्ट नहीं आया। आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि जिंदगी बहुत ऐसे मौके देते हैं। आप कम से कम JEE MAIN की तैयारी करना तो सीख गए की तैयारी कैसे की जाती है। दोस्तों तो आगे और भी एग्जाम दोगे आप कभी ना कभी तो आपको अच्छा रिजल्ट मिलेगा ही। अगर आप तसल्ली के साथ और अपने फोकस के साथ अपनी चीजों के लिए हमेशा लड़ते रहे हैं तो यह टॉपिक उन स्टूडेंट के लिए है ड्रॉप नहीं लेना चाहते हैं। इस साल और कोई अच्छे कॉलेज से अपनी डिग्री लेना चाहते हैं तो यह टॉपिक उनके लिए बहुत जरूरी है जो ड्रॉप लेना चाहते हैं और किसी ना किसी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप यह टॉपिक लास्ट तक जरूर पढ़ें, इसमें सभी कॉलेज के बारे में बताया जाएगा जो आपको काउंसलिंग में मदद करेगा।
तो मैंने कुछ 8 NIT’s कॉलेजों के नाम लिखे हैं।
NIT’s
1.Raipur.                 5.Goa
2.Durgapur.           6.Agartala
3.Meghalaya.         7.Puducherry
4.Hamirpur.          8.Arunachal pradesh

Join Telegram

तो यह कुछ कॉलेजों के नाम लिखी हैं मैंने जिनकी थोड़ी कम %(presentile) आई है वह इन कॉलेज में एक बार जरूर जाएं जहां 50,000 के ऊपर Rank वाले कॉलेज हैं जिसकी आखिरी ब्रांच 50,000 के बाद भी हो सकता है ऐसे भी कुछ कॉलेज है जिनके अंदर टॉप ब्रांच है जो पहले ही भर ली जाती है 50,000 से ज्यादा Rank कि ये सारे कॉलेज है। इसमें से कुछ कॉलेज 1.5 लाख तक की भी होती है। आपकी रेंज भी 50000 से ऊपर है तो आप इसमें सबसे suitable branch अपने हिसाब से जो हो वह देखकर एक बार जरूर फील करने की कोशिश करें इनमें से कोई न कोई ब्रांच जरूर मिल जाएगा मुझे यकीन है कि वहां आपके हिसाब से कोई ना कोई ब्रांच जरूर मिल जाएगा। जबकि कई कॉलेज तो 15,000 से 1,00,000 तक की IIIT’s वाले कॉलेज चलती है। यह जितनी भी IIIT’s है, यह सभी नई है और इस IIIT’s के साथ बहुत अच्छा फायदा होता है।

दोस्तों ऐसे Latest update के लिए आप हमें फॉलो करें👇👇👇👇

JEE, NEET & CUET से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए Youtube चैनल को Subscribe कर लीजिए साथ हीं Telegram चैनल एवं Whatsapp Group से भी जुड़ जाए।

Click Here
Telegram Channel Link  Join Now
Whats’app Group Join Now

दोस्तों मैं आपको बताता हूं कि अगर आप थोड़ा सा Research orinted हो तो यहां पर रिसर्च बहुत अच्छी होती है और ये compratevily नई कॉलेज है यहां पे NITS के अंदर स्पष्ट आपके प्लेसमेंट बहुत अच्छे मिलने वाले हैं तो आप Research orianted हैं या फिर थोड़ी सी core branch में आना चाहते हैं।

Date Out, इसे जरूर पढ़ें👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

http://v2academy.com/how-to-get-personal-loan-online-in-only-5-minutes/

तो IT,CSIT, Electronic ये 8 जगहा इस कॉलेज है।
1. Chittor
2. Lucknow
3. Manipur
4. Pune
5. Nagpur
6. Kottayam
7. Ranchi
8. Tiruchirapalli

ये सब वह कॉलेज है जिसमें आपको 50000 से ऊपर तक rank मिल जाएगी जबकि हो सकता है इनमें से आपके वह ब्रांच ना मिल सके जो आप चाह रहे हो जो इनकी लास्ट राउंड की कटऑफ जाती है वह राउंड 1 लाख के आसपास जाती है।
अब हम चलते हैं दूसरे टॉपिक की तरफ जो कुछ other colleges भी हैं जिनको भी आप चुन सकते हैं इसके लिए एक भाग NIT’S और IIIT’S है इसे नोट करना सुनिश्चित करें। ये 6 कॉलेजेस है।
1. Amity university
2. ITM ,Meezut
3. Lovely professional university
4. Ponicherry engineering college
5. Tezpur university
6. Jaipur university

यह सभी 6 कॉलेजस IIIT’S और NIT’S है। तो आपको मैं छोटा सा मैसेज देना चाहता हूं कि आपकी जो Rank आई है और अगर आप ड्राप नहीं ले सकते हैं और आपके पास ड्राप का चांस है अगर आप 85% मतलब 50000 से ऊपर रैंक है तो आप 50000 से 1 लाख के बीच में है। मुझे लगता है कि आपको फिर से एक ड्रॉप के लिए जाना चाहिए क्योंकि जब आप एक अच्छे कॉलेज में पहुंच जाते हैं तो आपका कैरियर अच्छा हो जाता है। तो जिनके पास ड्रॉप लेने का मौका है वह ड्रॉप के बारे में सोचो और जिनके पास ड्रॉप लेने का मौका नहीं है वह कॉलेज में जाओ और शुरुआत से फर्स्ट ईयर से ही अपने work out करना स्टार्ट स्टार्ट कर दो अब वहां पर जाकर आपको भीड़ का हिस्सा नहीं बनना है आप लैंग्वेज जितना सीख सकते हैं उतना सीखें और आप अपने work out करें friends के साथ अच्छे रिलेशनशिप रखें. ताकि आप सब चीज में पार्टिसिपेट करें तो आपके प्लेसमेंट की बारी आये तो आप पीछे ना रहे जो गलतियां आपने पहले की है वह गलतियां दोबारा ना करें यहां से जो हमारी मिस्टेक थी जैसे हमने consestence से कभी कबार ले रखी वो आगे हमेंसा consestence रखेंगे. और किसी बात की फिक्र मत करो आपको यह फिक्र करने की जरूरत नहीं है. कि मैं IT में नहीं गया तो क्या हुआ NIT में नहीं गया तो क्या हुआ कोई फर्क नहीं पड़ता वास्तव में लंबे समय में मैं आपको लंबे समय से बता रहा हु की सबसे ज्यादा यह मैटर करता है कि आप दौड़े कितना देर यह जो रेस है ना दोस्तों यह छोटी सी रेस नहीं है यह लंबी रेस है लंबी रेस में दौड़ना ज्यादा पड़ेगा तो अभी से दौड़ना स्टार्ट कर दो आप लोग।

जो मैंने आप लोगों को कॉलेज बताया हैं सुनिश्चित करें कि अगर आप उनके श्रेणी रैंक में फॉलो कर रहे हैं तो आप बीच में है आप उनके बीच में है तो आप उन सब कॉलेजस को चुन सकते हैं।

Date Out, इसे जरूर पढ़ें👇👇

http://v2academy.com/how-to-get-personal-loan-online-in-only-5-minutes/

JEE Exam Important Links

Apply Online Click Here
Application Form Click Here
2023 Exam Date
Click Here
Official Website Click Here

दोस्तों ऐसे Latest update के लिए आप हमें फॉलो करें👇👇👇👇

JEE MAIN NEET से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए Youtube चैनल को Subscribe कर लीजिए साथ हीं Telegram चैनल एवं Whatsapp Group से भी जुड़ जाए।

Click Here
Telegram Channel Link  Join Now
Whats’app Group Join Now

Important, इसे जरूर पढ़ें👇👇

http://v2academy.com/how-to-get-personal-loan-online-in-only-5-minutes/

CBSE Board Datesheet 2023: CBSE 10th & 12th Timetable Download

IIT Patna होगा Super Computer से लैस, 20 करोड़ की कीमत | IIT Patna Latest News

Bihar Board 2023 Dummy Admit Card Download | Bihar Board 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *