Sat. Sep 30th, 2023
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Youtube Channel Join Now
(क).  पोषण
वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Join Telegram

1. इनमें कौन प्रकाश संश्लेषी अंगक है ?

(a) हरितलवक
(b) पत्ती
(c) स्टोमाटा
(d) जड़

  (a) हरितलवक  


2. स्वपोषी भोजन के लिए आवश्यक है –

(a) क्लोरोफिल
(b) सूर्य-प्रकाश
(c) HO एवं CO₂
(d) इनमें से सभी

  (d) इनमें से सभी   


3. ग्रसनी भाग है –

(a) मुखगुहा का
(b) आमाशय का
(c) छोटी आँत का
(d) बड़ी आँत का

  (a) मुखगुहा का  


4. इनमें किसके द्वारा अमीबा भोजन का अंतर्ग्रहण करता है ?

(a) कूटपाद
(b) परिवहन
(c) भोजन-रसधानी
(d) केंद्रक

  (a) कूटपाद  


5. प्रकाशसंश्लेषण-प्रक्रम में निम्नांकित में क्या नहीं होता है ?

(a) पानी का टूटना
(b) CO₂ का मुक्त होना
(c) O₂का मुक्त होना
(d) CO₂ का उपयोग होना

  (b) CO₂ का मुक्त होना  


6. पेप्सिन नामक एंजाइम भोजन के प्रोटीन को बदल देता है –

(a) पेप्टोन में
(b) ऐमीनो अम्ल में
(c) वसा अम्ल में
(d) ग्लुकोस में

  (a) पेप्टोन में  


7. वायुमंडल में CO₂ का कितना प्रतिशत विद्यमान है ?

(a) 0.3%
(b) 0.03%
(c) 0.003%
(d) 0.21%

  (b) 0.03%   


8. दंत-आस्थिक्षय का कारण है –

(a) मीठी चीज का खाना
(b) दाँतों की सफाई न करना
(c) बैक्टीरिया द्वारा अम्ल का निर्माण होना
(d) इनमें सभी

(d) इनमें सभी   


9. पैरामीशियम एवं अमीबा जैसे एककोशीय जीवों में पाई जानेवाली पोषण-विधि को क्या कहते हैं।

(a) स्वपोषण
(b) मृतजीवी
(c) परजीवी
(d) प्राणिसम

  (d) प्राणिसम   


10. मांसाहारी जंतुओं की छोटी आंत की लंबाई शाकाहारी जंतु की तुलना में –

(a) कम होती है
(b) अधिक होती है
(c) एकसमान होती है
(d) इनमें कोई नहीं

  (a) कम होती है  


11. वसा के पाचन में सहायक होता है।

(a) टाइलीन
(b) लाइपेज
(c) माल्टेज
(d) अमरबेल

  (b) लाइपेज  


12. ट्रिप्सिन नामक एंजाइम पाया जाता है –

(a) पिताशय में
(b) अग्न्याशयी रस में
(c) आंत्र-रस में
(d) जठर-रस में

  (b) अग्न्याशयी रस में   


13. छोटी आंत में भोजन के पाचन में निम्नलिखित किस रस की भूमिका होती है ?

(a) पित्त-रस
(b) अग्नाशयी रस
(c) आंत्र-रस
(d) इनमें सभी रस

(d) इनमें सभी रस    


14. मनुष्य में पाचन क्रिया का आरंभ होता है –

(a) मुखगुहा
(b) ग्रसनी से
(c) आमाशय से
(d) छोटी आँत से

  (a) मुखगुहा  


15. आहारनाल का सबसे लंबा भाग है ।

(a) ग्रसनी
(b) छोटी आँत
(c) आमाशय
(d) ग्रास नली

(b) छोटी आँत     


16. अमीबा अपना भोजन ग्रहण करता है –

(a) दाँत द्वारा
(b) भोजन-रसधानी द्वारा
(c) केंद्रक द्वारा
(d) कूटपाद द्वारा

  (d) कूटपाद द्वारा   


17. प्रकाश-संश्लेषण का मुख्य उत्पाद निम्न में कौन है ?

(a) CO₂
(b) H₂O
(c) ग्लूकोज
(d) इनमें से कोई नहीं

  (c) ग्लूकोज   


18. स्टोमेटा का मुख्य कार्य क्या है ?

(a) O₂का अवशोषण एवं CO₂ का निष्कासन
(b) CO₂ का निष्कासन एवं O₂ का अवशोषण
(c) जलवाष्प का निष्कासन
(d) इनमें सभी

  (d) इनमें सभी  


19. छोटे बच्चे में कुल कितने दाँत होते हैं ?

(a) 32
(b) 28
(c) 20
(d) 22

  (c) 20   


20. निम्न में कौन दंतसूत्र एक व्यस्क मनुष्य का है ?

(a)
(b)
(c)
(d)

  (a)   


21. विलाई का मुख्य कार्य क्या है ?

(a) भोज्य पदार्थ का पाचन
(b) पाचित भोज्य पदार्थ का अवशोषण
(c) भोज्य पदार्थ का रूपानांतरण
(d) अवशिष्ट पदार्थो का निष्कासन

  (b) पाचित भोज्य पदार्थ का अवशोषण   


22. स्टोमेटा के किस कोशिका में क्लोरोफिल पाया जाता है ?

(a) द्वार कोशिकाएँ
(b) सहायक कोशिका
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

  (a) द्वार कोशिकाएँ  


23. निम्न में परजीवी पादप का उदाहरण है –

(a) बैक्टीरिया
(b) कवक
(c) विषाणु
(d) कस्कूय

  (d) कस्कूय  


24. मृतजीवी पोषण में भोजन का पाचन कहाँ होता है ?

(a) कोशिका के बाहर
(b) कोशिका में
(c) पाचन तंत्र में
(d) इनमें सभी

    (a) कोशिका के बाहर 


25. निम्न में कौन एक जैव-उत्प्रेरक है ?

(a) वसा
(b) पाचन
(c) एंजाइम
(d) प्रोटीन

    (c) एंजाइम 


26. प्रकाश-संश्लेषण में O₂ की उत्पत्ति किससे होती है ?

(a) CO₂ से
(b) जल से
(c) CO₂ और जल दोनों से
(d) इनमें से कोई नहीं

  (d) इनमें से कोई नहीं   


27. मनुष्य के प्रत्येक जबड़े में कितने जोड़े दाँत होते हैं ?

(a) 8
(b) 16
(c) 32
(d) 4

  (a) 8  


28. इनमें से किस छिद्र के द्वारा ग्रसनी ग्रासनली से जुड़ा होता है ?

(a) निगलद्वार
(b) कंठद्वार
(c) मलद्वार
(d) इनमें कोई नहीं

    (a) निगलद्वार 


29. प्रकाश-संश्लेषण के द्वारा किसकी उत्पत्ति होती है ?

(a) प्रकाश की
(b) प्रोटीन की
(c) ग्लूकोज की
(d) वास की

  (c) ग्लूकोज की  


30. मनुष्य के लार में उपस्थित किण्वक कितने pH पर कार्य करता है ?

(a) 7.8 pH
(b) 4 pH
(c) 8.6 pH
(d) 6.8 pH

  (d) 6.8 pH   


31. मनुष्य के आहारनाल में प्रोटीन का पाचन कहाँ होता है ?

(a) यकृत में
(b) मुख गुहा में
(c) अमाशय में
(d) अमाशय एवं छोटी आँत में

  (d) अमाशय एवं छोटी आँत में   


32. सड़ी गली चीजों पर पोषित होने वाले पौधे क्या कहलाते हैं ?

(a) स्वपोषी
(b) मृतजीवी
(c) परपोषी
(d) परजीवी

    (b) मृतजीवी 


33. मनुष्य में कितने प्रकार के दाँत पाये जाते हैं ?

(a) एक प्रकार
(b) दो प्रकार
(c) तीन प्रकार
(d) चार प्रकार

    (d) चार प्रकार 


34. निम्न में से कौन-सा पंजाइम लार में पाया जाता है ?

(a) पेप्सिन
(b) टाइलिन
(c) ट्रिप्सिन
(d) काइमोट्रिप्सिन

  (b) टाइलिन   


35. वैसे पौधे जो पोषण के लिए सड़ी-गली चीजों पर आश्रित रहते हैं, वे क्या कहलाते हैं ?

(a) परजीवी
(b) मृतजीवी
(c) स्वपोषी
(d) परपोषी

    (b) मृतजीवी 


36. आमाशय में कौन-सा एंजाइम पाया जाता है ?

(a) एमाइलेज (टायलिन)
(b) लाइपेज
(c) ट्रिप्सिन
(d) पेप्सिन

    (d) पेप्सिन 


37. छाया में वृद्धि करने वाले पौधों को कहते हैं – ………….. ।

(a) सियोफाइट्स
(b) हेलियोफाइट्स
(c) एल्गी
(d) यूग्लीना

    (a) सियोफाइट्स 


38. शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन है ?

(a) यकृत
(b) अग्न्याशय
(c) अमाशय
(d) लार ग्रंथि

    (a) यकृत 


39. इनमें कौन प्रकाशसंश्लेषी अंगक है ?

(a) हरितलवक
(b) पत्ती
(c) स्टोमाटा
(d) जड़

    (a) हरितलवक


40. मनुष्य के मुख गुहा में कितने भेदक दाँत होते हैं ?

(a) 12
(b) 2
(c) 8
(d) 4

  (b) 2  


41. अक्ल दंत है –

(a) इनसाइजर
(b) कैनाइन
(c) प्रीमोलर
(d) मोलर

  (d) मोलर   


42. ग्रहणी इनमें से किसका भाग है ?

(a) मुखगुहा का
(b) आमाशय का
(c) बड़ी आँत का
(d) छोटी आँत का

  (d) छोटी आँत का  


43. प्रोटीन का अंततः अमीनो अम्ल में रूपांतरण कौन करता है ?

(a) पेप्सिन
(b) ट्रिप्सिन
(c) काइमोट्रिप्सिन
(d) एक्सोपेप्टाइडेज

    (d) एक्सोपेप्टाइडेज 


44. प्रकाश-संश्लेषण की प्रकाशीय प्रतिक्रिया हरित लवक के किस हिस्से में होती है ?

(a) ग्राना
(b) स्ट्रोमा
(c) बाहरी झिल्ली
(d) आंतरिक झिल्ली

    (a) ग्राना 


45. प्रकाश-संश्लेषण की अप्रकाशीय प्रतिक्रिया हरित लवक के किस हिस्से में होती है ?

(a) स्ट्रोमा
(b) ग्राना
(c) बाह्य झिल्ली
(d) आन्तरिक झिल्ली

    (a) स्ट्रोमा 


(ख).  श्वसन
वस्तुनिष्ठ प्रश्न

1. इनमें सामान्यत: किसका उपयोग कोशिका द्वारा ऊर्जा उत्पादन के  लिए होता है ?

(a) एमीनो अम्ल
(b) वसा अम्ल
(c) ग्लूकोस
(d) सूक्रोस

    (c) ग्लूकोस


2. ऊर्जा की मुद्रा किसे कहते हैं ?

(a) AMP
(b) ATP
(c) ADP
(d) ATT

    (b) ATP 


3. निम्न में कौन-सी बीमारी श्वसन से सम्बंधित है ?

(a) डायरिया
(b) टी०बी०
(c) एड्स
(d) कैंसर

    (b) टी०बी० 


4. श्वसन की कौन-सी क्रिया कोशिकाद्रव्य में होती है ?

(a) ग्लाइकोलिसिस
(b) क्रेब्स चक्र
(c) इ०टी०एस०
(d) इनमें सभी

  (a) ग्लाइकोलिसिस  


5. किण्वन के फलस्वरूप कितने ATP का निर्माण होता है ?

(a) 36
(b) 38
(c) 02
(d) 04

    (c) 02 


6. अवायवीय श्वसन कोशिका के किस भाग में हेता है ?

(a) माइटोकॉण्ड्रिया
(b) कोशिकाद्रव्य
(c) हरितलवक
(d) कोशिका झिल्ली

    (b) कोशिकाद्रव्य 


7. पौधो में गैसों का अदान-प्रदान किसके द्वारा होता है ?

(a) जड़
(b) रंध्र
(c) तना
(d) टहनी

    (b) रंध्र 


8. मनुष्य में श्वसन-वर्णक कहलाता है –

(a) क्लोरोफिल
(b) जेन्थोफिल
(c) कैरोटीन
(d) हीमोग्लोबीन

      (d) हीमोग्लोबीन


9. कोष्ठिकाओं में स्थित वायुमंडलीय हवा में ऑक्सीजन की प्रतिशत करीब होती है –

(a) 10%
(b) 21%
(c) 30%
(d) 14%

    (b) 21% 


10. श्वसन की क्रिया में खाद्य पदार्थ का क्या होता है ?

(a) संश्लेषण
(b) दहन
(c) परिवर्तन
(d) विघटन

    (d) विघटन 


11. मनुष्य का मुख्य श्वसन अंग क्या है ?

(a) ट्रैकिया
(b) नाक
(c) यकृत
(d) फेफड़ा

    (d) फेफड़ा 


12. पुराने जड़ों में श्वसन क्रिया सम्पन्न होती है ?

(a) वातरंध्रो द्वारा
(b) रंध्रो द्वारा
(c) मूलरोमो द्वारा
(d) इनमें सभी

    (a) वातरंध्रो द्वारा 


13. पायरूवेट के विखंडन से यह कार्बनडाइआक्साइड, जल तथा ऊर्जा देता है और यह क्रिया होती है –

(a) कोशिकाद्रव्य
(b) माइटोकॉन्ड्रिया
(c) हरितलवक
(d) केन्द्रक

    (b) माइटोकॉन्ड्रिया


14. हमारी पेशियों में क्रैम्प का मुख्य कारण क्या है ?

(a) एसिटिक अम्ल
(b) साइट्रिक अम्ल
(c) लैक्टिक अम्ल
(d) इनमें सभी

    (c) लैक्टिक अम्ल 


5. स्थलीय जीव श्वसन के लिए ऑक्सीजन का उपयोग कहाँ से करते हैं ?

(a) जलमंडल
(b) स्थलमंडल
(c) वायुमंडल
(d) इनमें से कोई नहीं

    (c) वायुमंडल 


16. पौधों में किस क्रिया के द्वारा बाहरी वातावरण से ऑक्सीजन कोशिकाओं को पहुँचता है ?

(a) विसरण
(b) किण्वन
(c) प्रकाशसंश्लेषण
(d) (a) तथा (b)

    (a) विसरण 


17. कोशिकीय श्वसन का वायवीय श्वसन अवस्था पूरा होता है –

(a) हरित लवक
(b) कोशिकाद्रव्य
(c) लाइसोसोम
(d) माइटोकॉण्ड्रिया

    (d) माइटोकॉण्ड्रिया 


18. झींगा एवं सीप जैसे जलीय जंतुओं में श्वसन क्रिया होती है।

(a) गिल्स द्वारा
(b) फेफड़ों द्वारा
(c) श्वास रंध्रो द्वारा
(d) त्वचा द्वारा

    (a) गिल्स द्वारा


19. निम्न में किसे कोशिकीय ईंधन कहा जाता है ?

(a) विटामिन
(b) खनिज लवण
(c) ग्लूकोस
(d) प्रोटीन

  (c) ग्लूकोस  


20. तिलचट्टा में कितने जोड़े श्वासरंध्र पाये जाते हैं ?

(a) 2
(b) 8
(c) 10
(d) 6

      (c) 10


21. कोशिका के किस भाग में अवायवीय श्वसन होती है ?

(a) कोशाद्रव्य
(b) माइटोकॉन्ड्रिया
(c) हरित लवक
(d) कोशिका झिल्ली

    (a) कोशाद्रव्य 


22. निःश्वास द्वारा निकली वायु में रहती है –

(a) CO₂
(b) O₂
(c) पायरूवेट
(d) नाइट्रोजन

    (a) CO₂   


23. पौधों में श्वसन क्रिया के अन्तर्गत ATP के टूटने से कितनी ऊर्जा मुक्त होती है ?

(a) 30.5 kJ/mol
(b) 305 kJ/mol
(c) 3.5 kJ/mol
(d) इनमें से कोई नहीं

    (d) इनमें से कोई नहीं   


24. बिना किसी अतिरिक्त प्रयास के मनुष्य कितनी हवा साँस में लेता-छोड़ता है ?

(a) 500 ml
(b) 1500 ml
(c) 3000 ml
(d) 4000 ml

    (a) 500 ml 


25. मनुष्य के ट्रैकिया में पाए जाते हैं –

(a) उपास्थि के बने पूर्ण वलय
(b) उपास्थि के बने अपूर्ण वलय
(c) क्यूटिकल के बने पूर्ण वलय
(d) क्यूटिकल के बने अपूर्ण वलय

  (b) उपास्थि के बने अपूर्ण वलय   


26. इनमें से कौन ध्वनि उत्पादक यंत्र है ?

(a) लैरिंक्स
(b) फैरिंक्स हो
(c) ट्रैकिया
(d) इनमें से कोई नहीं

  (a) लैरिंक्स  


27. फेफड़ा से, ऑक्सीजन को कोशिका में पहुँचाने का कार्य मूल रूप से ………………. करता है।

(a) रक्त
(b) हीमोग्लोबिन
(c) RBC
(d) WBC

    (b) हीमोग्लोबिन 


28. मनुष्यों में साँस लेने और छोड़ने की क्रिया को क्या कहा जाता है।

(a) श्वसन
(b) श्वासोच्छ्वास
(c) निश्वसन
(d) नि:श्वसन

    (b) श्वासोच्छ्वास 


29. ऊर्जा उत्पादन के लिए कोशिका प्रायः किसका उपयोग करती है ?

(a) ग्लूकोज
(b) अमीनो अम्ल
(c) वसा अम्ल
(d) सूक्रोज

  (a) ग्लूकोज  


30. अनॉक्सी-श्वसन में कुल कितना ए०टी०पी० बनता है ?

(a) 2 ए०टी०पी०
(b) 6 ए०टी०पी०
(c) 8 ए०टी०पी०
(d) 38 ए०टी०पी०

  (a) 2 ए०टी०पी०   


31. इनमें से कहाँ गैसीय आदान-प्रदान होता है ?

(a) नासिका
(b) स्वर यंत्र
(c) श्वसन नली
(d) वायुप्रकोष्ठ

  (d) वायुप्रकोष्ठ  


32. श्वसन क्रिया किस प्रकार की प्रतिक्रिया है ?

(a) संश्लेषण
(b) पाचन
(c) ऑक्सीकरण
(d) इनमें से कोई नहीं

  (c) ऑक्सीकरण  


33. तिलचट्टे में O₂ का परिवहन कैसे होता है ?

(a) ट्रैकिया के द्वारा
(b) रक्त के द्वारा
(c) होमोलिम्फ के द्वारा
(d) जल के द्वारा

  (a) ट्रैकिया के द्वारा  


34. हीमोग्लोबिन से जुटकर CO₂ क्या बनाता है ?

(a) ऑक्सी हीमोग्लोबिन
(b) कार्बोक्सी हीमोग्लोबिन
(c) कार्बामीनो हीमोग्लोबिन
(d) इनमें से कोई नहीं

    (c) कार्बामीनो हीमोग्लोबिन 


35. पौधों में श्वसन कैसे होता है ?

(a) जाइलम के द्वारा
(b) फ्लोएम के द्वारा
(c) स्टोमाटा के द्वारा
(d) क्लोराफिल के द्वारा

  (c) स्टोमाटा के द्वारा  


36. मनुष्य के फेफड़े कितने भागों में बँटे होते हैं ?

(a) दो
(b) चार
(c) पाँच
(d) छः

  (c) पाँच  


37. जलीय पौधा एवं जंतु श्वसन में ऑक्सीजन लेते हैं –

(a) जल में घुलनशील गैस से
(b) H₂O को तोड़कर O₂ से
(c) वायुमंडलीय O₂ से
(d) (a), (b) एवं (c) सभी से

  (a) जल में घुलनशील गैस से  


38. इनमें से कौन ऑक्सी-श्वसन नहीं कर सकता है ?

(a) लाल रक्तकण
(b) श्वेत रक्तकण
(c) हृदयक मांसपेशी
(d) इनमें से सभी

    (a) लाल रक्तकण 


39. प्रश्वास (inspiration) के समय डायफ्राम क्या करता है ?

(a) शिथिल हो जाता है
(b) संकुचित होता है
(c) विस्तारित हो जाता है
(d) इनमें से कोई नहीं

  (b) संकुचित होता है  


40. तिलचट्टे में श्वसन के लिए क्या पाए जाते हैं ?

(a) गलफड़े
(b) स्पाइरैकिल्स
(c) फेफड़े
(d) इनमें से सभी

  (b) स्पाइरैकिल्स  


(ग).  परिवहन 
वस्तुनिष्ठ प्रश्न

1. हृदय के वेश्मों का शिथिलन कहलाता है –

(a) सिस्टोल
(b) डायस्टोल
(c) हृदय संकुचन
(d) तालबद्ध संकुंचन

  (b) डायस्टोल   


2. पौधों में खाद्य पदार्थों का स्थानांतरण किस रूप में होता है ?

(a) ग्लूकोस
(b) सूक्रोस
(c) स्टार्च
(d) प्रोटीन

    (b) सूक्रोस 


3. पानी एवं घुलित खनिज का पौधों में स्थानांतरण होता है –

(a) जाइलम नलिकाओं द्वारा
(b) फ्लोएम द्वारा
(c) मृदतक द्वारा
(d) दृढ़ोतक द्वारा

    (a) जाइलम नलिकाओं द्वारा 


4. रक्त में हल्के पीले रंग के चिपचिपे द्रव को कहते हैं –

(a) प्लाज्मा
(b) सीरम
(c) लिंफ
(d) लसीका

    (a) प्लाज्मा 


5. रक्त का लाल रंग निम्नांकित में किस प्रोटीन की उपस्थिति के कारण होता है ?

(a) थ्रोम्बिन
(b) हीमोग्लोबिन
(c) फाइब्रिनोजेन
(d) हिपैरीन

    (b) हीमोग्लोबिन 


6. . फाइब्रिनोजनरहित प्लाज्मा को क्या कहते हैं ?

(a) सीरम
(b) लिंफ
(c) वद्य पदार्थ
(d) इनमें कोई नहीं

    (a) सीरम 


7. ऊतक- कोशिकाओं के बीच अवस्थित WBC सहित रक्त प्लाज्मा को कहते हैं।

(a) ऊतक द्रव
(b) लसीका
(c) लिंफ
(d) इनमें सभी

    (d) इनमें सभी 


8. यूग्लीना में पदार्थों के परिवहन हेतु निम्नांकित में कौन-सी प्रक्रिया उत्तरदायी होती है ?

(a) परासरण
(b) विसरण
(c) अवशोषण
(d) रसारोहण

    (b) विसरण 


9. निम्नांकित में कौन एक संवहन-बंडल का ऊतक नहीं है ?

(a) जाइलम
(b) पलोएम
(c) चालनी नलिकाएँ
(d) पैलीसेड

    (d) पैलीसेड 


10. फ्लोएम से खाद्य-पदार्थो का परिवहन पौधों में किस दिशा में होता है –

(a) केवल नीचे की ओर
(b) केवल ऊपर की ओर
(c) ऊपर और नीचे दोनों ओर
(d) इनमें कोई नहीं

  (c) ऊपर और नीचे दोनों ओर  


11. मानव-हदय में पाए जाते हैं।

(a) दो वेश्म
(b) तीन वेश्म
(c) चार वेश्म
(d) पाँच वेश्म

    (c) चार वेश्म 


12. एककोशिकीय शैवालों में जल का परिवहन होता है –

(a) परासरण द्वारा
(b) चालनी नलिकाओं द्वारा
(c) विसरण द्वारा
(d) जाइलम वाहिकाओं द्वारा

    (c) विसरण द्वारा 


13. रक्तचाप मापने के विशेष उपकरण को क्या कहते हैं ?

(a) स्फिग्मोमैनोमीटर
(b) लैक्टोमीटर
(c) स्टेथोस्कोप
(d) ऐमीटर

  (a) स्फिग्मोमैनोमीटर  


14. मानव-हृदय में निलय की संकुचन स्थिति को क्या कहते हैं ?

(a) शिथिलन
(b) सिस्टॉल
(c) डायस्टॉल
(d) धड़कन

  (b) सिस्टॉल  


15. वाष्पोत्सर्जन एक –

(a) शारीरिक प्रक्रिया है
(b) भौतिक प्रक्रिया है
(c) रासायनिक प्रक्रिया है
(d) पारिस्थितिक प्रक्रिया है

    (a) शारीरिक प्रक्रिया है 


16. निम्नलिखित में कौन जल-संवाहक ऊतक है ?

(a) जाइलम
(b) फ्लोएम
(c) चालनी नलिकाएँ
(d) मूलरोम

  (a) जाइलम  


17. पौधों में खाद्य-पदार्थों के स्थानांतरण की गति-पथ होती है।

(a) एकदिशीय
(b) द्विदिशीय
(c) बहुदिशीय
(d) इनमें कोई नहीं

    (b) द्विदिशीय   


18. पौधों के वायवीय भागों से जल का रंध्रो द्वारा वाष्प के रूप में निष्कासन की क्रिया कहलाती है –

(a) उत्सर्जन
(b) परासरण
(c) विसरण
(d) वाष्पोत्सर्जन

    (d) वाष्पोत्सर्जन 


19. पादप में जाइलम उत्तरदायी है –

(a) जल का वहन
(b) भोजन का वहन
(c) अमीनों अम्ल का वहन
(d) इनमें सभी

    (a) जल का वहन 


20. रक्त के लाल होने का मुख्य कारण इनमें से कौन है ?

(a) हीमोग्लोबिन की उपस्थिति
(b) थ्रॉम्बिन की उपस्थिति
(c) थ्रोम्बोप्लास्टिन का पाया जाना
(d) फाइब्रिन के कारण

    (a) हीमोग्लोबिन की उपस्थिति 


21. शुद्ध या ऑक्सीजनित रक्त को हृदय से शरीर के विभिन्न भागों में ले जानेवाली रक्त वाहिनियाँ कहलाती हैं –

(a) धमनियाँ
(b) शिराएँ
(c) अलिंद
(d) निलय

    (a) धमनियाँ 


22. Korofkoff Sound किस मशीन से सुना जाता है ?

(a) Sphygmomanometer
(b) Stethescope
(c) BP मशीन
(d) दोनों A + B

  (b) Stethescope   


23. इनमें से कौन-सा रक्तकण थक्का बनने में सहायक है ?

(a) लाल रक्तकण
(b) श्वेत रक्तकण
(c) थ्रॉम्बोसाइट
(d) इनमें से सभी

    (c) थ्रॉम्बोसाइट 


24. मनुष्य में हृदय गति का नियंत्रण कौन करता है ?

(a) तंत्रिका तंत्र
(b) SA-node
(c) AV-node
(d) सभी मिलकर

    (b) SA-node 


25. लाल रक्त कोशिका के हीमोग्लोबिन का एक अणु, ऑक्सीजन के कितने अणु के साथ संयोग कर सकता है ?

(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 8

  (c) 4   


26. मनुष्य में श्वेत रक्त कोशिकाओं की जीवन अवधि कितनी होती है ?

(a) 10 दिन से कम
(b) 20-30 दिन
(c) 2-3 महीना
(d) 4 महीना से अधिक

    (a) 10 दिन से कम 


27. मानव हृदय का औसत प्रकुंचन दाब है लगभग –

(a) 120 mm Hg
(b) 150 mm Hg
(c) 90 mm Hg
(d) इनमें से कोई नहीं

    (a) 120 mm Hg 


28. पौधों में पानी एवं घुलित खनिज लवणों का स्थानांतरण कैसे होता है ?

(a) फ्लोएम द्वारा
(b) जाइलम नलिकाओं द्वारा
(c) विसरण द्वारा
(d) जाइलम वाहिकाओं द्वारा

  (b) जाइलम नलिकाओं द्वारा  


29. फ्लोएम में भोजन का परिवहन किस दिशा में होता है ?

(a) पत्ते से जड़ की ओर
(b) जड़ से तना की ओर
(c) दोनों दिशाओ में
(d) इनमें से कोई नहीं

  (c) दोनों दिशाओ में  


30. हृदय के संकुचन को नियंत्रित करने के लिए पेसमेकर हृदय के किस भाग में पाया जाता है ?

(a) बायाँ आलिंद
(b) दायाँ आलिंद
(c) बायाँ निलय
(d) दायाँ निलय

  (a) बायाँ आलिंद  


31. मानव हृदय में कितने कोष्ठ होते हैं ?

(a) दो
(b) आठ
(c) एक
(d) चार

  (d) चार   


32. एक स्वस्थ मनुष्य का रक्त चाप होता है –

(a) 90/60
(b) 200/130
(c) 120/80
(d) 140/160

    (c) 120/80 


33. हृदय के …………….. में फेफड़ा से रक्त आता है।

(a) दायाँ आलिंद
(b) बायाँ आलिंद
(c) दायाँ निलय
(d) बायाँ निलय

  (b) बायाँ आलिंद   


34. जाइलम में जल का परिवहन किस दिशा में होता है ?

(a) पत्ते से जड़ की ओर
(b) जड़ से तना की ओर
(c) दोनों ओर
(d) इनमें से कोई नहीं

  (b) जड़ से तना की ओर   


35. पौधों में वाष्पोत्सर्जन किस भाग में होता है ?

(a) जड़
(b) तना
(c) पत्ता
(d) फूल

    (c) पत्ता 


36. शिराओं में रक्त का परिवहन किस दिशा में होता है ?

(a) शरीर के विभिन्न अंगों से हृदय की ओर
(b) हृदय से शरीर के विभिन्न अंगों की ओर
(c) हृदय की दीवार के अंदर ही
(d) एक अंग से दूसरे अंग में जिसमें हृदय शामिल नहीं है

  (a) शरीर के विभिन्न अंगों से हृदय की ओर  


37. प्लीहा के लिए निम्न विकल्पों में कौन सही है ?

(a) रक्त बैंक
(b) लाल रक्त कणिका का कब्रगाह
(c) दोनों
(d) कोई भी नहीं

    (c) दोनों 


38. इनमें से सबसे तेज़ हृदय धड़कन किसका होता है ?

(a) ह्वेल
(b) चूहा
(c) हाथी
(d) आदमी

  (b) चूहा  


(घ).  उत्सर्जन 
वस्तुनिष्ठ प्रश्न

1. जीवों में शरीर से नाइट्रोजनी अपशिष्ट पदार्थों का निष्कासन कहलाता है –

(a) स्वाशीकरण
(b) बहिष्करण
(c) उत्सर्जन
(d) जल-संतुलन

    (c) उत्सर्जन 


2. पक्षियों में वर्ण्य नाइट्रोजनी पदार्थों के रूप में निम्नलिखित में कौन-सा पदार्थ उत्सर्जित होता है ?

(a) यूरिया
(b) यूरिक अम्ल
(c) अमोनिया
(d) (a) एवं (b)

  (b) यूरिक अम्ल  


3. पादप अपशिष्ट संचित रहते हैं।

(a) पत्तियों में
(b) छाल में
(c) कोशिकीय रिक्तिकाओं में
(d) इनमें सभी में

  (d) इनमें सभी में   


4. मनुष्य में कौन उत्सर्जी अंग नही है ?

(a) यकृत
(b) वृक्क
(c) फेफड़ा
(d) अग्न्याशय

  (d) अग्न्याशय  


5. निम्नलिखित में किसमें विशेष उत्सर्जी अंग नहीं होता है ?

(a) कीट
(b) मानव
(c) अमीबा
(d) पक्षी

    (c) अमीबा 


6. वृक्क के रचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई को कहते हैं –

(a) नेफ्रॉन
(b) मूत्रवाहिनी
(c) जाइलम
(d) ग्लोमेरूलस

  (a) नेफ्रॉन   


7. हेनले का चाप पाई जाती है।

(a) वृक्क-धमनी में
(b) वृक्क-शिरा में
(c) मूत्राशय में
(d) नेफ्रॉन में

  (d) नेफ्रॉन में  


8. वोमैन-सुंपट में अवस्थित रक्त कोशिकाओं के जाल के घेरनेवाले रचना कहलाती है –

(a) वृक्क-नलिका
(b) वृक्क-शंकु
(c) ग्लोमेरूलस
(d) इनमें कोई नहीं

    (d) इनमें कोई नहीं 


9. बोमैन-सपुट एवं ग्लोमेरूलस के सम्मिलित रूप को क्या कहा जाता है –

(a) वृक्क-शंकु
(b) हेनले का चाप
(c) नेफ्रॉन
(d) मैलपीगियन कोष

    (c) नेफ्रॉन


10. मनुष्य के प्रत्येक वृक्क में वृक्क-नलिकाओं की लगभग संख्या होती है –

(a) 4 मिलियन
(b) 2 मिलियन
(c) एक मिलियन
(d) 8 मिलियन

    (c) एक मिलियन 


11. यूरिया रक्त में कहाँ से प्रवेश करती है ?

(a) फेफड़ा से
(b) यकृत से
(c) श्वास नलिका से
(d) वृक्क से

    (b) यकृत से 


12. अगर किसी कारण से किसी मनुष्य का एक वृक्क कार्य करना बंद कर दे तो उसका परिणाम क्या होगा।

(a) उत्सजेन बंद हो जाएगा
(b) दूसरे वृक्क से उत्सर्जन की क्रिया होगी
(c) मनुष्य की तुरंत मृत्यु हो जाएगी
(d) इनमें से कोई नहीं

  (b) दूसरे वृक्क से उत्सर्जन की क्रिया होगी  


13. रेजिन किस पौधे का उत्सर्जी पदार्थ है ?

(a) कनेर
(b) पीपल
(c) चीड़
(d) बबूल

    (c) चीड़ 


14. मूत्र का रंग पीला इसमें उपस्थित कौन-से पदार्थ के कारण होता है।

(a) यूरिया
(b) यूरिक अम्ल
(c) ऑरनीथिन
(d) यूरोक्रोम

  (d) यूरोक्रोम  


15. मूत्रवाहिनियों के मुख से मूत्रमार्ग के तिकोने क्षेत्र को क्या कहते हैं ?

(a) मूत्रवाहिनी की श्रेणी
(b) वृक्क शंकु
(c) मूत्राशय का ट्राइगोन
(d) इनमें कोई नहीं

  (c) मूत्राशय का ट्राइगोन  


16. एक डायलिसिस मशीन द्वारा रक्त के शुद्धीकरण की प्रक्रिया कहलाती है।

(a) डायलाइजर
(b) डायलाइसेट
(c) सेलोफेन
(d) हिमोडायलिसिस

  (d) हिमोडायलिसिस  


17. एक सामान्य मनुष्य के रक्त के 100 mL में यूरिया की मात्रा होती है –

(a) 2 mg
(b) 3 mg
(c) 10 mg
(d) 30 mg

(d) 30 mg    


18. निम्न विकल्पों में कौन युरिकोटेलिक नहीं है ?

(a) पक्षी
(b) साँप
(c) कीट
(d) अमीबा

  (d) अमीबा  


19. वृक्क के द्वारा शरीर में लवण और जल की मात्रा का नियंत्रण क्या कहलाता है ?

(a) उत्सर्जन
(b) ओस्मोरेगुलेशन
(c) मिक्चुरीसन
(d) पार्चुरीसन

  (b) ओस्मोरेगुलेशन  


20. प्लाज्मा छनने का काम नेफ्रॉन का कौन भाग करता है ?

(a) ग्लोमेरयुलस
(b) बोमैन कैप्सूल
(c) नेफ्रोस्टोम
(d) इनमें से कोई नहीं

  (b) बोमैन कैप्सूल   


21. निम्नलिखित में कौन एमीनो अम्ल के विखंडन से बनता है ?

(a) CO₂
(b) CO
(c) NH₃
(d) इनमें (b) और (c) दोनों

  (c) NH₃   


22. मनुष्य ………. जंतु है ?

(a) अमोनोटेलिक
(b) युरियोटेलिक
(c) यूरिकोटेलिक
(d) (a) एवं (c) दोनों

  (b) युरियोटेलिक   


23. रक्त में यूरिया की मात्रा बढ़ जाना क्या कहलाता है ?

(a) ओलिगुरिया
(b) एनुरिया
(c) यूरेमिया
(d) गलाइकोसुरिया

  (c) यूरेमिया   


24. मनुष्य के वृक्क में वृक्क नलिकाओं की कुल संख्या होती है –

(a) 4,00,00,00
(b) 2,00,00,00
(c) 8,00,00,00
(d) 1,00,00,00

  (b) 2,00,00,00  


25. फीता कृमि में किसके द्वारा उत्सर्जन होता है ?

(a) रिनेट कोशिकाएँ
(b) फ्लेम कोशिकाएँ
(c) सोलेनोसाइट्स
(d) नेफ्रीडिया

  (b) फ्लेम कोशिकाएँ  


26. मनुष्य में सामान्यतः मूत्राशय का कितना आयतन होने पर मूत्र त्याग आवश्यक हो जाता है ?

(a) 100-150 ml
(b) 150-250 ml
(c) 250-300 ml
(d) 500 से अधिक

  (c) 250-300 ml  


27. मनुष्य के वृक्क में मूत्र बनने में निम्न प्रक्रियाओं का सही क्रम दिये गये विकल्प में बातयें।
I. फिल्टरेशन
II. पुनरावशोषण
III. ट्यूबुलर श्रवण

(a) I, III, II
(b) II, I, III
(c) III, II,I
(d) I, II, III

  (d) I, II, III  


28. वृक्क किस जैव प्रक्रम का हिस्सा है ?

(a) उत्सर्जन
(b) श्वसन
(c) पोषण
(d) परिवहन

    (a) उत्सर्जन 


29. वृक्क कौन से जैव प्रक्रम का प्रमुख अंग है ?

(a) उत्सर्जन
(b) पोषण
(c) श्वसन
(d) परिवहन

  (a) उत्सर्जन   


30. डायबिटीज इंसीपीडस किस हॉर्मोन की कमी से होता है ?

(a) इंसुलीन
(b) भासोप्रेसिन
(c) ऑक्सीटोसिन
(d) इनमें से कोई नहीं

    (b) भासोप्रेसिन 


31. उत्सर्जन क्रिया में किन पदार्थों का निष्कासन होता है ?

(a) सोडियम और अन्य लवण
(b) यूरिया एवं नाइट्रोजन युक्त रसायन
(c) पित्त लवण एवं पित्त वर्णक
(d) इनमें से कोई नहीं

  (b) यूरिया एवं नाइट्रोजन युक्त रसायन  


32. वृक्क के मूत्र न बनाने की क्षमता को क्या कहते हैं ?

(a) डीएमिनेशन
(b) इन्ट्रोपी
(c) एनुरिया
(d) इनमें से कोई नहीं

  (c) एनुरिया  


33. इनमें से कौन-सा रक्त-प्लाज्मा से नहीं छनता है ?

(a) ग्लूकोज
(b) अमीनो अम्ल
(c) प्रोटीन
(d) यूरिया

  (c) प्रोटीन  


34. हीमोडायलिसिस में क्या नहीं होता है ?

(a) रक्त में प्रतिस्कंदक मिलाते हैं
(b) रक्त को 0° तक ठंढा करते हैं
(c) डायलाइजर आंशिक पारगम्य सेलोफोन का
(d) (a), (b) एवं (c) सभी बना होता है

  (d) (a), (b) एवं (c) सभी बना होता है  


35. प्लाज्मा के छनने की दर क्या है ?

(a) 1-1.5 ml/minute
(b) 120-125 ml/minute
(c) 250 ml/minute
(d) 300 ml/minute

  (b) 120-125 ml/minute   


36. किस उत्सर्जी पदार्थ को बाहर निकालने के लिए अधिक मात्रा में जल की आवश्यकता होती है ?

(a) अमोनिया
(b) यूरिया
(c) यूरिक अम्ल
(d) (b) एवं (c) दोनों

  (a) अमोनिया   


37. इनमें से किसे एंटीडाययूरेटिक हॉर्मोन कहा जाता है ?

(a) इंसुलिन
(b) भासो प्रेसिन
(c) ऑक्सी टोसिन
(d) एल्डोस्टेरोन

  (b) भासो प्रेसिन  


38. मनुष्य के उत्सर्जन अंग में मूत्रवाहिनी वृक्क के किस तल से लगा होता है ?

(a) अवतल तल
(b) उत्तल तल
(c) ऊपरी तल
(d) अधर तल

    (a) अवतल तल 


39. प्यूरीन के विखंडन से बनने वाला नाइट्रोजनी अपशिष्ट पदार्थ इनमें से कौन है ?

(a) एलेनट्वाएन
(b) यूरिक अम्ल
(c) यूरिया
(d) अमोनिया

    (b) यूरिक अम्ल 


40. अमोनिया का यूरिया में परिवर्तन शरीर में कहाँ होता है ?

(a) यकृत
(b) वृक्क
(c) प्लीहा
(d) आमाशय

    (a) यकृत 


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *