India Playing 11 For T20 World Cup 2022
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे नए आर्टिकल में इस आर्टिकल में महा मजबूत प्लेइंग इलेवन के बारे में आखिरकार T20 वर्ल्ड कप जो कि आस्ट्रेलिया में होने वाली है। उसका प्लेइंग इलेवन कैसी होने वाली है इसके बारे में हम पूरी तरीके से डिस्कस करने वाले हैं क्योंकि इससे मजबूत टीम आपको देखने को नहीं मिल सकती है ऐसा असर लगाया जा रहा है कि इंडिया की सबसे बेस्ट Playing XI यही रहने वाली है।
ICC Men’s T20 World Cup 2022
Dates | 12 October – 7 November 2022 |
Administrator(s) | International Cricket Council |
Cricket format | Twenty20 International |
Tournament format(s) | Group stage and knockout |
Host(s) | Australia |
India Best Strongest Playing XI For T20 World Cup
दोस्तों इसमें देखने वाली बात यह है कि टॉप 4 हमारा जो है वह फिक्स तो मैं आपका समय ज्यादा वेस्ट नहीं करने वाला हूं, रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ओपन करने के लिए आएंगे तथा तीसरे नंबर पर विराट कोहली जोकि विराट कोहली के लिए नंबर तीन बेस्ट पोजीशन है और नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव खेलने वाले हैं यहां पर आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा एशिया कप में विराट कोहली का बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा है ओपन करते हुए विराट कोहली ने शतक भी जड़ा है तो फिर क्यों नहीं विराट कोहली ओपन कर सकते हैं देखिए दोस्तों जब इंटरव्यू में केएल राहुल से यह पूछा गया कि विराट कोहली को ओपन करने के बारे में तो केएल राहुल हंसते हुए जवाब दिया कि क्या मैं अपनी जॉब छोड़ दूं इसका अर्थ बिल्कुल साफ है कि रोहित शर्मा के साथ-साथ केएल राहुल ही ओपन करने वाले हैं जो कि सही भी है।
यह भी पढ़े :
ICC WORLD CUP 2022 : जीतना है WC तो इन 6 मैच में कर लो ये काम ! | 5 Problems Team India Needs To Fix Before T20 World Cup 2022 |
उसके बाद नंबर चार पर इंडिया के बेहतरीन प्लेयर में से एक सूर्यकुमार यादव खेलने वाले हैं मैं हार्दिक पांड्या को जगा देना चाहता हूं क्योंकि हार्दिक पांड्या T20 वर्ल्ड कप के लिहाज से बहुत ही मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर में से एक हैं इसलिए नंबर पांच पर हार्दिक पंड्या को खिलाना चाहिए क्योंकि जो अच्छे प्लेयर होते हैं उन्हें ज्यादा गेंद खेलने का मौका दिया जाए क्योंकि खेलने का मौका नहीं मिलेगा तो आप कैसे बताएंगे कि कोई भी प्लेयर अच्छा है।
मेरी टीम में सिक्स नंबर पर दिनेश कार्तिक का नाम आता है अब आप सोचेंगे कि क्या ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया में खिलाया जा सकता है देखिए मैं यह नहीं मानता हूं क्योंकि दोस्तों ऋषभ पंत का अभी उनका बल्ला कुछ खास नहीं बोला है इसलिए मैं 16 से 20 ओवर में दिनेश कार्तिक को खिलाना चाहता हूं और दिनेश कार्तिक फास्ट बॉलर को बहुत अच्छे तरीके से खेलते हैं इसलिए मैं नंबर 6 पर दिनेश कार्तिक को खिलाना चाहता हूं तथा नंबर 7 पर रविंद्र जडेजा के लाइक यू लाइक रिप्लेसमेंट के रूप में अक्सर पटेल को मौका देना चाहिए।
नंबर आठ पर हर्शल पटेल तो खेलने ही खेलने वाले हैं क्योंकि नंबर आठ पर आकर के बल्ले से भी ज्यादा कंट्रीब्यूट कर सकते हैं और बॉलिंग तो आपने आईपीएल में देखा ही होगा कि हर्शल पटेल क्या चीज है उनके Slower Ball के आगे सभी बल्लेबाज का हाल बेहाल हो जाता है उसके बाद नंबर 9 पर भुवनेश्वर कुमार तथा नंबर 10 पर जसप्रीत बुमराह होंगे क्योंकि हमारी बेस्ट प्लेइंग इलेवन जा रही हो और उसमें है जसप्रीत बुमराह का नाम ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता है और नंबर 11 पर भारत के बेहतरीन लेग स्पिनर यूज़वेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होना चाहिए।
Playing XI T20 WORLD CUP 2022
- Rohit Sharma
- K L Rahul
- Virat Kohli
- Suryakumar Yadav
- Hardik Pandya
- Dinesh Karthik
- Akshar Patel
- Harshal Patel
- Bhuvneshwar Kumar
- Jasprit Bumrah
- Yuzvendra Chahal
दोस्तों मेरे को लगता है कि वर्ल्ड कप के लिए सबसे बेस्ट प्लेइंग इलेवन के बारे में मैंने आपको ऊपर बता दिया है आपको क्या लगता है कि इससे भी ज्यादा बेस्ट लाइन लेवल है हो सकती है तो आप कमेंट करके अवश्य बता सकते हैं।
Cricket Match Live Prediction Group |
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |
Match Prediction Group | Click Here |
Disny+ Hotstar Subscription Free | Click Here |