Class 10th Social Science Objective Question

हमारी वित्तीय संस्थायें ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर 2023 || Class 10th Social Science Hamari Vitiye Sansthayen Objective Question Answer 2023

दोस्तों मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं और सामाजिक विज्ञान का सभी चैप्टर का प्रश्न उत्तर (Class 10th Social Science Objective & Subjective Question) पढ़ना चाहते हैं तो कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान का अर्थशास्त्र का हमारी वित्तीय संस्थायें का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर (Hamari Vitiye Sansthayen Objective Question Answer) नीचे दिया गया है और हमारी वित्तीय संस्थायें का सब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस वेबसाइट पर मिल जाएगा और मैट्रिक परीक्षा 2023 में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो सामाजिक विज्ञान का ऑनलाइन टेस्ट तथा सामाजिक विज्ञान का मॉडल पेपर डाउनलोड करना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं-

Join Telegram

Contents hide

1. गैर-संस्थागत वित्त प्रदान करने वाला सबसे लोकप्रिय साधन है-

(a) देशी बैंकर
(b) महाजन
(c) व्यापारी
(d) सहकारी बैंक

(b) महाजन    


2. इनमें से कौन संस्थागत वित्त का साधन है-

(a) सेठ-साहुकार
(b) रिश्तेदार
(c) व्यावसायिक बैंक
(d) महाजन

(c) व्यावसायिक बैंक    


3. भारत में केन्द्रीय बैंक कौन हैं ?

(a) रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया
(b) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(c) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(d) पंजाब नेशनल बैंक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(a) रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया    


4. राज्य में कार्यरत केन्द्रीय सहकारी बैंक की संख्या कितनी है-

(a) 50
(b) 75
(c) 35
(d) 25

(d) 25    


5. दीर्घकालीन ऋण प्रदान करने वाली संस्था कौन-सी है-

(a) कृषक महाजन
(b) भूमि विकास बैंक
(c) प्राथमिक कृषि साख समिति
(d) इनमें से कोई नहीं

  (b) भूमि विकास बैंक   


6. भारत की वित्तीय राजधानी किस शहर को कहा जाता है

(a) मुंबई
(b) दिल्ली
(c) पटना
(d) बंग्लोर

(a) मुंबई    


7. सहकारिता प्रांतीय सरकारों का हस्तांतरित विषय कब बनी ?

(a) 1929 ई०
(b) 1919 ई०
(c) 1918 ई०
(d) 1914 ई०

  (b) 1919 ई०   


8. देश में अभी कार्यरत क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की संख्या है-

(a) 190
(b) 192
(c) 199
(d) 196

(d) 196    


9. व्यावसायिक बैंक का राष्ट्रीकण कब किया गया

(a) 1966 ई०
(b) 1980 ई०
(c) 1969 ई०
(d) 1975 ई०

(c) 1969 ई०    


10. संपोषित वित्तीय संस्थाओं के उदाहरण है

(a) इलाहबाद बैंक
(b) पंजाब नेशनल बैंक
(c) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी    


11. वित्तीय संस्थाएँ कितने प्रकार की होती हैं-

(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच

  (a) दो   


12. राष्ट्रीय वित्तीय संस्था के महत्वपूर्ण अंग होते हैं

(a) 3
(b) 4
(c) 2
(d) 5

  (c) 2   


13. संगठित बैंकिंग प्रणाली का उदाहरण हैं

(a) केन्द्रीय बैंक
(b) वाणिज्य बैंक
(c) सहकारी बैंक
(d) इनमें से सभी

  (d) इनमें से सभी   


14. देश का मेरूदंड माना जाता है

(a) सामाजिक संस्था को
(b) वित्तीय संस्था को
(c) सांस्कृतिक संस्था को
(d) राजनीतिक संस्था को

  (b) वित्तीय संस्था को   


15. पूँजी बाजार का प्रधान क्षेत्र कहलाता है-

(a) दलाल स्ट्रीट
(b) स्टॉक मार्केट
(c) एक्सचेंज मार्केट
(d) स्टॉक मार्केट

(a) दलाल स्ट्रीट    


16. बिहार राज्य की अर्थव्यवस्था आधारित है-

(a) उद्योग पर
(b) व्यापार पर
(c) कृषि पर
(d) बैंकिंग पर

  (c) कृषि पर   


17. बिहार की वित्तीय संस्थाएँ कमजोर होने का कारण है-

(a) अर्थव्यवस्था में कृषि की प्रधानता
(b) अवसंरचना का अभाव
(c) छोटे एवं सीमांत किसान होना
(d) इनमें से सभी

  (d) इनमें से सभी   


18. निम्न में से गैर-संस्थागत संस्था का उदाहरण नहीं है-

(a) महाजन
(b) सहकारी बैंक
(c) व्यापारी
(d) रिश्तेदार

  (b) सहकारी बैंक  


19. निम्न में से संस्थागत वित्तीय संस्था का उदाहरण नहीं है-

(a) प्राथमिक सहकारी समिति
(b) व्यावसायिक बैंक
(c) नाबार्ड एवं सहकारी बैंक
(d) व्यापारी व सेठ

  (d) व्यापारी व सेठ   


20. गैर-संस्थागत स्रोत से ग्रामीण, क्षेत्रों में ऋण देने की कुल मात्रा प्रतिशत में है

(a) 48
(b) 50
(c) 55
(d) 60

  (a) 48   


21. मिलान कीजिए

. भारत के ग्रामीण परिवारों में साख के स्रोत (2003)
I. भूस्वामी A. 25%
II. व्यापारी B. 27%
III. व्यावसायिक बैंक C. 3%
IV. सहकारी समितियाँ D. 7%
V. रिश्तेदार व दोस्त E. 30%

(a) I-E, II-C, III-A, IV-B, V-D (b) I-E, II-D, III-A, IV-B, V-C (c) I-E, II-C, III-B, IV-A, V-D (d) I-E, II-B, III-A, IV-C, V-D
. (b) 50

  (a) I-E, II-C, III-A, IV-B, V-D   


22. 2001 में व्यावसायिक बैंकों द्वारा बिहार में कृषि साख थी-

(a) 548.300
(b) 242.00
(c) 35.00
(d) 450.00

(a) 548.300    


23. देश में बैंकों पर सामाजिक नियंत्रण की नीति लाग की

(a) 1920 में
(b) 1990 में
(C) 1968 में
(d) 1992 में

  (C) 1968 में   


24. सहकारी बैंकों द्वारा बिहार के किसानों को ऋण की सविधा उपलब्ध करायी जाती है

(a) अल्पकालीन
(b) मध्यकालीन
(c) दीर्घकालीन
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी  


25. प्राथमिक सहकारी समिति की स्थापना की गयी थी-

(a) कृषि क्षेत्र की मध्यकालीक ऋण हेतु
(b) कृषि क्षेत्र की अल्पकालीक ऋण हेतु
(c) कृषि क्षेत्र की दीर्घकालीक ऋण हेतु
(d) उद्योग क्षेत्र के मध्यकालीक ऋण हेतु

(b) कृषि क्षेत्र की अल्पकालीक ऋण हेतु    


26. बिहार में 6842 प्राथमिक सहकारी कृषि साख समितियाँ कार्यरत है-

(a) 10वीं पाँच वर्षीय योजना के अनुसार
(b) 7वीं पाँच वर्षीय योजना के अनुसार
(c) 15वीं पाँच वर्षीय योजना के अनुसार
(d) इनमें से कोई नहीं

  (a) 10वीं पाँच वर्षीय योजना के अनुसार   


27. भमि बंधक बैंक खोले जाने का उद्देश्य था-

(a) उद्योगपतियों का ऋण देना
(b) व्यापारियों को ऋण देना
(c) सरकार को ऋण देना
(d) किसानों को ऋण देना

(d) किसानों को ऋण देना    


28. भमि विकास बैंक को एक अन्य नाम से जाना जाता है-

a) भूमि अधिग्रहण बैंक
(b) भूमि सहकारिता बैंक
(c) भूमि बंधन बैंक
(d) भूमि सहभागिता बैंक

  (c) भूमि बंधन बैंक


29. भूमि विकास बैंक द्वारा किसानों को ऋण दिया जाता है-

(a) 5-10 वर्षों हेतु
(b) 15-20 वर्षों हेतु
(c) 20-5 वर्षों हेतु
(d) 1-5 वर्षों हेतु

(b) 15-20 वर्षों हेतु    


30. व्यावसायिक बैंकों द्वारा 2000-01 के मध्य बिहार किसानों को कृषि साख की सुविधा प्रदान की गयी थी-

(a) 44%

(b)50%

(c) 60%
(d) 20%

  (a) 44%   


31. छोटे किसान, कमजोर वर्ग व कारीगर हेतु क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना की गई थी-

(a) 1970 ई० में
(b) 1980 ई० में
(c) 1985 ई० में
(d) 1975 ई० में

  (d) 1975 ई० में   


32. NABARD बैंक समर्पित है …

(a) शहरी विकास हेतु
(b) ग्रामीण विकास हेतु
(c) औद्योगिक विकास हेतु
(d) इनमें से कोई नहीं

  (b) ग्रामीण विकास हेतु   


33. व्यावसायिक बैंक का कार्य नहीं है-

(a) जमा राशि को स्वीकार करना
(b) ऋण प्रदान करना
(c) मुद्रा का प्रचलन करना
(d) ऐजेंसी संबंधी कार्य

(c) मुद्रा का प्रचलन करना    


34. – व्यक्ति अपनी इच्छानुसार रूपये जमा कर सकता है व निकाल सकता है-

(a) चालू जमा
(b) संचयी जमा
(c) स्थायी जमा
(d) आवर्ती जमा

  (a) चालू जमा   


35. इस प्रकार के खाते में ग्राहक जब चाहे पैसे जमा कर सकता है परन्तु रूपया निकालने का अधिकार सीमित होता है

(a) चालू जमा
(b) आवती जमा
(c) संचयी जमा,
(d) स्थायी जमा

  (c) संचयी जमा,   


36. अल्पकालीन ऋण दिया जाता है-

(a) कैवल एक दिन के लिए
(b) केवल दो दिन के लिए
(c) दो सप्ताह के लिए .
(d) 1 दिन से लेकर समाह के लिए

  (d) 1 दिन से लेकर समाह के लिए


37. सहकारिता साख समिति विधान पारित हुआ था-

(a) 1904 में
(b) 1905 में
(c) 1900 में
(d) 1019 में

  (a) 1904 में   


38. मेक्लेगन समिति की नियुक्ति की गई थी-

(a) 1919 में
(b) 1904 में
(c) 1905 में
(d) 1914 में

(d) 1914 में    


39. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना की गई थी-

(a) 1930 में
(b) 1935 में
(c) 1940 में
(d) 1945 में

  (b) 1935 में   


40. स्वयं सहायता समूह अनौपचारिक व्यक्तियों का ग्रुप होता है जिसमें लोग होते हैं

(a) 15 से 20 लोग
(b) 20-50 लोग
(c) 60 से 70 लोग
(d) 50 से ज्यादा कितने भी

  (a) 15 से 20 लोग   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *