वस्तुनिष्ठ प्रश्न |
1. अजैव घटक के अंतर्गत आते हैं –
(a) जीवाणु एवं विषाणु
(b) वायु, मृदा एवं जल
(c) मनुष्य एवं वायु
(d) हरे पौधे
2. जल जीवशाला किसके अंतर्गत आता है ?
(a) कृषि भूमि
(b) कृत्रिम पारिस्थतिक
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
3. अजैव अवयव के अंतर्गत कौन आते हैं ?
(a) भौतिक वातावरण
(b) पोषण
(c) जलवायु
(d) इनमें सभी
4. सूर्य के विकिरण ऊर्जा का ग्रहण कौन करता है ?
(a) अपघटक
(b) उपभोक्ता
(c) उत्पादक
(d) इनमें सभी
5. उत्पादक भोजन बनाने के लिए क्या करते हैं ?
(a) प्रकाश-संश्लेषण
(b) श्वसन
(c) वाष्पोत्सर्जन
(d) इनमें सभी
6. आहार जाल में, जीव अवस्थित होते हैं –
(a) एक पोषी स्तर पर
(b) दो पोषी स्तर पर
(c) एक से अधिक पोषी स्तर पर
(d) इनमें से कोई नहीं
7. ऊर्जा की मात्रा हर पोषी स्तर पर –
(a) बढ़ती जाती है
(b) घटती जाती है
(c) बढ़ या घट सकती है
(d) इनमें सभी
8. जैव आवर्धन का मुख्य कारण है –
(a) कीटनाशक का उपयोग
(b) उर्वरक का उपयोग
(c) पीड़कनाशक का उपयोग
(d) इनमें सभी
9. ऊर्जा का पिरामिड हमेशा ……………. होता है।
(a) स्लोपिंग
(b) व्युत्क्रमित
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
10. जैविक अवयव के अंतर्गत कौन आते हैं ?
(a) उत्पादक
(b) उपभोक्ता
(c) अपघटक
(d) इनमें सभी
11. निम्न में से कौन-से समूहों में केवल जैव निम्नीकरणीय पदार्थ हैं ?
(a) घास, पुष्प तथ लोहा
(b) घास, लकड़ी तथा प्लास्टिक
(c) फलों के छिलके केक एवं नीबू का रस
(d) केक, लकड़ी, घास तथा प्लास्टिक
12. अजैव तथा जैव घटकों से बनी दुनिया को क्या कहते हैं ?
(a) पर्यावरण
(b) जीवमंडल
(c) पारिस्थितिक तंत्र
(d) इकोलोजी
13. कचरा प्रबंधन से क्या लाभ हैं ?
(a) कचरों से होने वाली बीमारी से सुरक्षा
(b) प्रदूषण पर रोकथाम
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
14. पारिस्थितिक तंत्र के जैव घटकों में जीवाणु एवं कवकों को कहते हैं –
(a) अपघटनकर्ता
(b) अपमार्जक
(c) सूक्ष्म उपभोक्ता
(d) इनमें से सभी
15. प्राथमिक उपभोक्ता कहलाते हैं –
(a) शाकाहारी
(b) मांसाहारी
(c) सवाहारा
(d) अपघटक
16. निम्न में से कौन आहार श्रृंखला का निर्माण करते हैं –
(a) घास, गेहूँ तथा आम
(b) घास, बकरी तथा मानव
(c) बकरी, गाय तथा हाथी
(d) घास, मछली तथा बकरी
17. पारिस्थतिक तंत्र में संपादित होने वाली मूल क्रियाएँ हैं –
(a) जैव और अजैव वातावरण के बीच आदान-प्रदान
(b) अजैव पदार्थों का चक्रीय पथ द्वारा प्रवाह
(c) ऊर्जा प्रवाह
(d) इनमें सभी
18. ओजोन परत का अवक्षय के लिए मुख्य रूप से कौन जिम्मेदार हैं ?
(a) CO₂
(b) SO₂
(c) CFC
(d) NO₂
19. किसी पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा को ग्रहण करने वाले होते हैं –
(a) उत्पादक
(b) उपभोक्ता
(c) अपघटनकर्ता
(d) सूक्ष्म जीव
20. वन-पारिस्थितिक तंत्र में हिरण होते हैं –
(a) उत्पादक
(b) प्राथमिक उपभोक्ता
(c) द्वितीयक उपभोक्ता
(d) तृतीयक उपभोक्ता
21. निम्नलिखित में से कौन उत्पादक है ?
(a) सर्प
(b) मेढक
(c) ग्रासहॉपर
(d) घास
22. मैदानी पारिस्थिक तंत्र में तृतीयक उपभोक्ता है –
(a) हरा पौधा
(b) मेढक
(c) ग्रासहॉपर
(d) सर्प
23. किसी पारिस्थितिक तंत्र के जैव घटक होते हैं –
(a) प्रकाश एवं जल
(b) पौधे एवं मृदा
(c) हरे पौधे एवं जल
(d) पौधे, जानवर, मनुष्य एवं सूक्ष्मजीव
24. ओजोन के एक अणु में परमाणु की संख्या होगी ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
25. पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह होता है –
(a) एक दिशीय
(b) द्विदिशीय
(c) बहुदिशीय
(d) किसी भी दिशा में
26. निम्न में से कौन पर्यावरण-मित्र व्यवहार कहलाते हैं।
(a) बाजार जाते समय सामान के लिए कपड़े का थैला ले जाना
(b) कार्य समाप्त हो जाने पर लाइट तथा पंखे का स्विच बंद करना
(c) माँ द्वारा तुम्हें स्कूटर से विद्यालय छोड़ने के बजाय विद्यालय __ तक पैदल जाना
(d) उपर्युक्त सभी
27. सही आहारशृंखला है।
(a) चिड़िया→ साँप→ घास
(b) मछली → घास-→ गाय
(c) बकरी→घास→ हिरण
(d) घास-→ हिरण→ शेर
28. सूर्य के विकिरण ऊर्जा का ग्रहण किसी पारिस्थितिक तंत्र में किसके द्वारा किया जाता है ?
(a) उपभोक्ता
(b) अपघटक
(c) उत्पादक
(d) इनमें से कोई नहीं
29. इनमें से कौन अपमार्जक के उदाहरण है ?
(a) बकरी, घोड़ा, खरगोश
(b) बाघ, शेर, चीता
(c) बाज, कौआ, लोमड़ी, चील, सूक्ष्मजीव
(d) इनमें से कोई नहीं
30. एक आहारशृंखला में शाकाहारी से निर्माण होता है –
(a) प्रथम पोषी स्तर का
(b) द्वितीय पोषी स्तर का
(c) तृतीय पोषी स्तर का
(d) चतुर्थ पोषी स्तर का
31. 2001 की जनगणना के अनुसार भारत की आबादी है –
(a) 6 अरब
(b) 7 अरब
(c) 1 अरब के कुछ ज्यादा
(d) इनमें से कोई नहीं
32. प्रथम संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सम्मेलन (1972) कहाँ हुआ था ?
(a) मांट्रीयल
(b) स्टाँक होम
(c) जेनेवा
(d) एम्स्टर्डम
33. हरे पौधे अपने भोजन के लिए सौर ऊर्जा का कितना प्रतिशत उपयोग करते हैं ?
(a) 4%
(b) 2%
(c) 3%
(d) 1%
34. ओजोन है।
(a) एक गैस
(b) एक निलम्बन
(c) एक कोलायड
(d) इनमें से सभी
35. ग्लोबल वार्मिंग के लिए उत्तरदायी है।
(a) 0₂
(b) NH₃
(c) CO₂
(d) N₂
36. आप अपने को निम्न में से किस श्रेणी में रखेंगे ?
(a) शाकाहारी
(b) सर्वाहारी
(c) मांसाहारी
(d) स्वपोषी
37. निम्न में से कौन-सी दिन ‘अन्तर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस’ के रूप में मनाया जाता है ?
(a) 5 जून
(b) 22 अप्रैल
(c) 16 सितंबर
(d) 3 दिसंबर
38. जैवमंडल का अर्थ है –
(a) वायुमंडल
(b) जलमंडल
(c) स्थलमंडल
(d) इनमें से सभी
39. निम्न में कौन आहारशृंखला की कड़ियों के सही क्रम को दर्शाता है ?
(a) घास→ मेढक→ टिड्डा→ साँप→ बाज
(b) टिड्डा→ घास→ मेढक→ साँप→ बाज
(c) घास→टिड्डा→ मेढक→ साँप-→ बाज
(d) घास→ टिड्डा→ साँप→ मेढक→ बाज
40. ओजोन की मात्रा किस इकाई में नापी जाती है –
(a) रैडं
(b) लक्स
(c) डैबसन
(d) डेसीबेल