गदर 2 मूवी रिलीज क्यों नही होगी :- सनी देओल और अमीषा पटेल के रोमांस सीन को लेकर बहुत बड़ी हंगामा हुई। गुरुद्वारे में रोमांस वीडियो बनाते हुए पकड़े गए और वीडियो वायरल हुआ।
आज के इस आर्टिकल में हम विस्तारपूर्वक बताएंगे कि गदर 2 मूवी में क्या विवाद हुआ और क्या यह फिल्म रिलीज होगी या नहीं यह सारी जानकारी इस लेख मे दी गई है, कृपया ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़े।
गुरुद्वारे में रोमांस सीन के साथ पकड़े गए सनी और अमीषा।
गदर 2 मूवी रिलीज होने से पहले ही हंगामा मच गई क्योंकि यह सीन वास्तविकता में ठेस पहुंचा रही है सभी के भावनाओं को , लेकिन अब यह मूवी रिलीज होगी या नहीं इसकी जानकारी भी हम आगे नीचे देंगे।
SPGC के महासचिव गुरुचरण सिंह ग्रेवाल ने गदर2 फिल्म को किया फ्लॉप।
महासचिव ने यह कहा कि सनी देओल सीख होते हुए भी इस तरह का रोमांटिक से गुरुद्वारा में शूटिंग कर रहे थे । दोनों की ऐसी शूटिंग सच में निंदा करने योग्य थी क्योंकि वह गुरुद्वारे में थे। उन्हें यह समझना चाहिए कि गुरुद्वारा की मर्यादा है उसे पार नहीं करना चाहिए और सभी सिख धर्म भावनाओं को समझना चाहिए।
गदर2 मूवी शूटिंग के दौरान गुरुद्वारे में सनी देओल और अमीषा पटेल को गाना में रोमांस का सीन करने को कहा, जिसने सनी देओल एक्टर और अमीषा पटेल दोनों काफी रोमांस के साथ एक्टिंग कर रहे थे। सनी और अमीषा बाहों में बाहें डाल कर सीन क्रिएट कर रहे थे।
उसी दरमियान एक्टर बा गुरदासपुर से सांसद सनी देओल की आने वाली फिल्म गदर 2 में विवाद शुरू हुआ। गुरुद्वारा के अध्यक्ष एसजीपीसी को गदर 2 के सीन पर करवाई करने को कहें। डायरेक्टर ने उनके सामने गुजारिश की लेकिन SGPC का मन नहीं बदला।
और तो और सोशल मीडिया से जानकारी है आ रहे कि इस फिल्म का यह सीन गुरुद्वारे मे शूटिंग की जा रही थी जिससे गुरु चरण सिंह ग्रेवाल को बहुत ठेस पहुंची।
गुरुचरण सिंह ग्रेवाल महासचिव एसजीपीसी ने साफ साफ कर दिया कि हमें इससे हमारे आस्था को ठेस पहुंची है, इसलिए हमें इस फिल्म डायरेक्टर सहित सनी देओल पर भी कार्रवाई करवानी चाहिए।
गदर2 मूवी रिलीज होगी या नहीं इसकी पल-पल जानकारी हमारे द्वारा बनाए गए ग्रुप में सभी अपडेट किया जाता है तो हमारे ग्रुप को ज्वाइन कर आप गदर2 मूवी को देख भी सकते हैं क्योंकि वहां पर हम रिलीज होते ही अपलोड कर देंगे।
Whatsapp Group | Join Now |
Telegram Group | Click Here |
गदर 2 मूवी को लेकर हिमाचल में भी हुआ था बवाल।
गदर2 मूवी के शूटिंग के दौरान हिमाचल के पालमपुर गांव भल वेद के एक घर में फिल्म की शूटिंग की जा रहे थे उस घर की शूटिंग की कीमत 56 लाख का वादा करके उनको 10 दिन की शूटिंग का पैसा मात्र ₹11000 दे दिया।
मकान मालिक का कहना था कि हमारे सारे घर में शूटिंग हुई थी जबकि हमें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा जिससे हम सोचे हमें अच्छी खासी यह किराय का पैसों में दे देंगे।
यह क्लिक करके अवश्य पढे :-
- Gadar 2 Movie Released : Download Now | गदर 2 मूवी released, डाउनलोड करे एक click में
- Gadar 2 Movie Release Date Announced : गदर 2 मूवी में सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा, सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी
आवश्यक सूचना
हमारे द्वारा इस आर्टिकल में बताई गई सारी जानकारी सोशल मीडिया से उठाई गई है। अगर यह बात आपको ठेस पहुंचाई है तो हमें माफ कर दीजिएगा ।
लेख को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।