धातु एवं अधातु Objective Question Answer 2023 For Matric Exam Bihar Board, Class 10th Science Dhatu Evam Adhatu Question Answer 2023
Class 10th Science Objective Question

धातु एवं अधातु Objective Question Answer 2023 For Matric Exam Bihar Board || Class 10th Science Dhatu Evam Adhatu Question Answer 2023

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Join Telegram

1. निम्नलिखित में से कौन-से युगल विस्थापन अभिक्रिया प्रदर्शित करता है ?

(a) NaCl विलयन एवं कॉपर धातु
(b) MgCl₂ विलयन एवं एल्युमिनियम धातु
(c) FeSO₄ विलयन एवं सिल्वर धातु
(d) AgNO₃ विलयन एवं कॉपर धातु

    (d) AgNO₃ विलयन एवं कॉपर धातु 


2. नोहे के फ्राईंग पैन को जंग से बचाने के लिए निम्न में से कौन-सी विधि उपयुक्त है ?

(a) ग्रीज़ लगाकर
(b) पेंट लगाकर की
(c) जिंक की परत लगाकर
(d) इनमें से सभी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

    (c) जिंक की परत लगाकर 


3. कोई धातु ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर उच्च गलनांक वाला यौगिक निर्मित करती है। यह यौगिक जल में विलेय है। यह तत्त्व क्या हो सकता है ?

(a) कैल्सियम
(b) कार्बन
(c) सिलिकॉन
(d) लोहा

(a) कैल्सियम    


4. खाद्य पदार्थों के डिब्बों पर जिंक की बजाए टिन का लेप होता है- क्योंकि –

(a) टिन की अपेक्षा जिंक महंगा हैं।
(b) टिन की अपेक्षा जिंक का गलनांक अधिक है।
(c) टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है।
(d) टिन की अपेक्षा जिंक कम अभिक्रियाशील है।

  (c) टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है।  


5. धातुएँ विद्युत की होती है –

(a) कुचालक तथा सुचालक
(b) कुचालक
(c) सुचालक
(d) इनमें से कोई नहीं

    (c) सुचालक 


6. कौन-सा तत्त्व कमरे के ताप पर द्रव है ?

(a) मर्करी
(b) चाँदी
(c) सोडियम
(d) सोना

  (a) मर्करी   


7. शुद्ध सोना कितने कैरेट का होता है ?

(a) 21
(b) 22
(c) 23
(d) 24

    (d) 24 


8. कौन-सी धात ठंडे या गर्म जल से क्रिया नहीं करती ?

(a) Na
(b) Ca
(c) Mg
(d) Fe

    (d) Fe 


9. सक्रियता श्रेणी में सबसे अधिक अभिक्रियाशील धातु कौन-सी है ?

(a) Na
(b) Mg
(c) Au
(d) K

  (d) K   


10. तीन तत्वों X, Y और Z का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है – X(2,8); Y(2, 8, 7); Z(2, 8, 2)
इनमें से कौन-सा सही है ?

(a) X धात है
(b) Y धातु है
(c) Z अधातु है
(d) Y अधात है और Z धातु है।

    (d) Y अधात है और Z धातु है।


11. धातुएँ प्रायः कौन-सा गुण प्रदर्शित नहीं करती ?

(a) तन्यता
(b) आघातवर्ध्यता
(c) ध्वनि उत्पन्न करना
(d) धूसरता

  (d) धूसरता  


12. कौन-सी अधातु द्रव अवस्था में होती है ?

(a) कार्बन
(b) ब्रोमीन
(c) फॉस्फोरस
(d) सल्फर

  (b) ब्रोमीन   


13. कौन-सी धातुएँ मुक्त अवस्था में प्रकृति में पाई जाती हैं ?

I. Cu
II. Au
III. Zn
IV. Ag

(a) I तथा II
(b) II तथा III
(c) II तथा IV
(d) III तथा IV

(c) II तथा IV    


14. पीतल किन-किन धातुओं की मिश्रधातु है ?

(a) कॉपर तथा लोहे की
(b) कॉपर तथा जस्ते की
(c) कॉपर तथा मरकरी की
(d) कॉपर तथा सोने की

    (b) कॉपर तथा जस्ते की 


15. किसकी पर्णिकाएँ मिठाई आदि के ऊपर लगाई जाती है।

(a) एल्युमिनियम
(b) सोना
(c) चाँदी
(d) आयरन

  (c) चाँदी  


16.धातुओं को पीटकर चादरें बनाने में गुणधर्म को क्या कहते हैं ?

(a) तन्यता
(b) समाव्यवता
(c) आघातवर्ध्यता
(d) इनमें से सभी

  (c) आघातवर्ध्यता  


17. यदि कोई भी धातु पारद है तो इसके मिश्रधातु को क्या कहते हैं ?

(a) अमलगम
(b) सोल्डर
(c) काँसा
(d) इनमें से सभी

    (a) अमलगम 


18. कौन-सी धातु अति सक्रिय, जल के प्रति क्रियाशील और वायु में खुली रखने योग्य नहीं है ?

(a) Mg
(b) Na
(c) P
(d) Ca

  (b) Na   


19. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु को चाकू से काटा जा सकता है ?

(a) लीथियम
(b) सोडियम
(c) पोटैशियम
(d) इनमें से सभी

    (d) इनमें से सभी 


20. लोहे को जिंक से लेपित करने की प्रक्रिया को कहते हैं ?

(a) यशदलेपन
(b) जस्तीकरण
(c) गैल्वेनीकरण
(d) इनमें से सभी

  (d) इनमें से सभी   


21. ताँबा और जिंक के मिश्र धातु को क्या कहते हैं ?

(a) पीतल
(b) कांसा
(c) टाँका
(d) स्टील

  (a) पीतल  


22. कौन-सा अधातु विद्युत का सुचालक है ?

(a) सल्फर
(b) ग्रेफाइट
(c) क्लोरीन
(d) फास्फोरस

  (b) ग्रेफाइट  


23. निम्न में से कौन-सी धातु अम्ल और क्षार दोनों से अभिक्रिया करती है ?

(a) Cu
(b) Ag
(c) Fe
(d) Zn

  (d) Zn   


24. निम्न में से कौन कॉपर के अयस्क है ?

(a) क्यूप्राइट
(b) बॉक्साइट
(c) सिनेबार
(d) कैलामाइन

  (a) क्यूप्राइट  


25. सर्वोत्तम विद्युत चालक धातु है –

(a) लोहा
(b) सोना
(c) ताँबा
(d) एल्युमिनियम

  (c) ताँबा   


26. निम्न में से कौन उभयधर्मी ऑक्साइड है ?

(a) Fe₂O₃
(b) Al₂O₃
(c) P₂O₅
(d) N₂O

  (b) Al₂O₃  


27. एल्युमिनियम के प्रमुख अयस्क का नाम है –

(a) बॉक्साइट
(b) हेमेटाइट
(c) कैलामाइन
(d) इनमें से कोई नहीं

  (a) बॉक्साइट  


28. निम्न में से किस धातु को केरोसिन में डुबाकर रखते हैं ?

(a) सोडियम
(b) मैग्नीशियम
(c) सल्फर
(d) लेड

  (a) सोडियम   


29. सिनाबार अयस्क है –

(a) जस्ता का
(b) एलुमिनियम का
(c) पारद का
(d) कैल्सियम का

  (c) पारद का  


30. हेमेटाइट किसका अयस्क है ?

(a) Cu
(b) Fe
(c) S
(d) Si

  (b) Fe   


31. द्रव अवस्था में पायी जाने वाली धातु है –

(a) पारा
(b) ब्रोमीन
(c) सोडियम
(d) लीथियम

  (a) पारा  


32. सिलिका क्या है ?

(a) धातु
(b) अधातु
(c) उपधातु
(d) इनमें से कोई नहीं

    (c) उपधातु 


33. निम्न में किस धातु का उपयोग खाना पकाने के बर्तन बनाने के लिए होता है ?

(a) सोडियम
(b) पारा
(c) कैल्सियम
(d) एल्युमिनियम

  (d) एल्युमिनियम   


34. सबसे ठोस प्राकृतिक पदार्थ है –

(a) सोना
(b) चाँदी
(c) लोहा
(d) हीरा

    (d) हीरा 


35. अयस्क से चुम्बकीय अशुद्धियों को दूर करने की प्रयुक्त विधि

(a) हाथ से चुनने की विधि
(b) फेन-प्लवन विधि
(c) गुरूत्व पृथक्करण विधि
(d) चुम्बकीय पृथक्करण विधि

  (d) चुम्बकीय पृथक्करण विधि  


36. बॉक्साइट निम्न में से किस धातु के अयस्क है ?

(a) मैग्नीशियम
(b) सोडियम
(c) एल्युमिनियम
(d) पोटैशियम

    (c) एल्युमिनियम 


37. निम्न में से किस धातु का विस्थापन उसके लवण के विलयन से लोहा द्वारा होता है ?

(a) तांबा
(b) कैल्सियम
(c) सोडियम
(d) मैग्नीशियम

  (a) तांबा  


38. सोना को गलाने के लिए निम्न में किसका उपयोग किया जाता है ?

(a) तनु नाइट्रिक अम्ल
(b) सान्द्र सल्फ्यूरिक अम्ल
(c) अम्लराज
(d) सान्द्र नाइट्रिक अम्ल

  (c) अम्लराज  


39. अम्लराज (aqua regia) में सान्द्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल और सान्द्र नाइट्रिक अम्ल किस अनुपात में उपस्थित रहते हैं ?

(a) 2 : 1
(b) 2 : 2
(c) 3 : 1
(d) 3 : 2

  (c) 3 : 1  


40. पारा और एक अन्य धातु के मिश्रधातु को कहते हैं –

(a) अमलगम
(b) पीतल
(c) सोल्डर
(d) काँसा

  (a) अमलगम   


41. एल्युमिनियम पर उसके ऑक्साइड की मोटी परत बनाने की क्रिया को कहते हैं –

(a) क्रोमियम लेपन
(b) मिश्रात्वन
(c) यशद लेपन
(d) ऐनोडीकरण

  (d) ऐनोडीकरण  


42. N₂ अणु में सह-संयोजक बंधनों की संख्या है –

(a) 4
(b) 3
(c) 2
(d) एक भी नहीं

  (c) 2  


43. निम्न में कौन आयनिक यौगिक हैं ?

(a) CO₂
(b) CH₄
(c) NaCl
(d) CCl₄

  (c) NaCl   


44. निम्न में कौन-सी धातु ठंडे जल के साथ काफी तेजी से अभिक्रिया करके विस्फोटक आवाज उत्पन्न करती है ?

(a) चाँदी
(b) लोहा
(c) एल्युमिनियम
(d) पोटैशियम

  (d) पोटैशियम  


45. अधातुओं के ऑक्साइड होते हैं –

(a) अम्लीय
(b) क्षारकीय
(c) उदासीन
(d) इनमें से कोई नहीं

  (a) अम्लीय  


46. इनमें से कौन इलेक्ट्रॉन त्यागकर धनायन का निर्माण करता है ?

(a) अधातु
(b) धातु
(c) मिश्रधातु
(d) इनमें से कोई नहीं

  (b) धातु  


47. इनमें से कौन इलेक्ट्रॉन ग्रहण कर ऋणायन बनाता है ?

(a) अधातु
(b) धातु
(c) मिश्रधातु
(d) इनमें से कोई नहीं

  (a) अधातु   


48. इनमें से किस अधातु में धातु की तरह चमक पाई जाती है ?

(a) I
(b) Cl
(c) P
(d) S

  (a) I  


49. अमोनिया गैस है –

(a) अम्लीय
(b) क्षारकीय
(c) उदासीन
(d) इनमें से सभी

  (b) क्षारकीय  


50. जंग का सूत्र है –

(a) Fe₃O₄
(b) Fe₂O₃
(c) Feo
(d) Fe₂O₃.xH₂O

    (d) Fe₂O₃.xH₂O 


51. हेबर विधि में N, तथा H, के संयोग से प्राप्त होता है –

(a) N₂H₄
(b) HN₃
(c) NH₃
(d) HNO₃

  (c) NH₃   


52. सोडियम, H₂ से अभिक्रिया कर बनाता है –

(a) NaOH
(b) NaH
(c) नवजात H
(d) इनमें से सभी

  (b) NaH  


53. क्रायोलाइट अयस्क है –

(a) Al का
(b) Fe का
(c) Na का ₂₃₄₅
(d) इनमें से सभी का

  (a) Al का   


54. सोडियम जल से अभिक्रिया कर देता है –

(a) H₂
(b) O₂
(c) H₂O₂
(d) इनमें से कोई नहीं

  (a) H₂  


55. मैग्नेलियम मिश्रधातु में कौन-कौन से धातु मिश्रित रहते हैं ?

(a) Cu तथा Al
(b) Al तथा Mg
(C) Cu तथा Mg
(d) इनमें से कोई नहीं

    (b) Al तथा Mg 


56. निम्न में से कौन जल से अभिक्रिया नहीं करता है ?

(a) Ca
(b) Na
(c) K
(d) Au

  (d) Au  


57. सल्फाइड अयस्कों को साधारणतः निम्न में से किस विधि द्वारा समृद्ध किया जाता है ?

(a) द्रवचालित धुलाई
(b) फेन प्लवन प्रक्रम
(c) विद्युत-चुम्बकीय पृथक्करण
(d) इनमें से सभी

  (b) फेन प्लवन प्रक्रम   


58. लोहा, निकेल और क्रोमियम के मिश्रधातु को कहते हैं –

(a) टाँका
(b) जर्मन सिल्वर
(c) डयूरेलियम
(d) स्टेनलेस स्टील

  (d) स्टेनलेस स्टील   


59. ताँबा और टिन के मिश्रधातु को क्या कहते हैं ?

(a) पीतल
(b) काँसा
(c) टाँका
(d) स्टील

  (b) काँसा   


60. उच्च गलनांक वाली अधातु है –

(a) हीरा
(b) ग्रेफाइट
(c) आर्गन
(d) क्लोरीन

(a) हीरा  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *