[ वर्णिका भाग 2 ] पाठ -5 धरती कब-तक घूमेगी OBJECTIVE QUESTION
1. “धरती कब-तक घूमेगी” के लेखक हैं –
(a) साँवर दइया
(b) सुजाता
(c) श्रीनिवास
(d) सातकोड़ी
2. दइया की कहानियों में …………… समाज गहरे अर्थबोध एवं विविध छटाओं के साथ उपस्थित हुआ है।
(a) उड़ीया
(b) राजस्थानी
(c) बंगाली
(d) गुजराती
3. धरती कब तक घूमेगी कहानी की मुख्य पात्र है।
(a) पाप्पाति
(b) लक्ष्मी
(c) सीता
(d) मंगम्मा
4. सीता क्या सोचकर उदास थी।
(a) उसे ढंग का खाना नहीं मिलता था
(b) उसके मन का खाना नहीं पकता था
(c) उसके पास पैसे नहीं होते थे
(d) उससे उसकी मन की बात पूछने वाला या बात करने वाला कोई नहीं था
5. “माँ को रखने का ठेका सिर्फ उसी ने तो नहीं ले रखा है” यह किसने कहा –
(a) बिज्जू ने
(b) नारायण ने
(c) बहू ने
(d) कैलास ने
6. उसकी बात सुनकर “बोला आप जैसा कहेंगे वैसा ही कर लेंगे”।
(a) बिज्जू
(b) नारायण
(c) कैलास
(d) रमेश
7. सीता अर्द्धविक्षिप्त सी क्या देख रही थी ?
(a) उसके घर में कितना सम्मान है
(b) उसके देख-रेख में कोई कमी नहीं है
(c) उसके दोनों बेटे उससे कितना प्यार करते हैं
(d) तीन-तीन बेटे होकर कोई दो वक्त की रोटी नहीं दे पा रहा
8. तीनों बेटों ने फैसला किया कि –
(a) माँ किसी एक बेटे के पास रहेगी
(b) माँ एक-एक वक्त तीनों तरफ खायेगी
(c) माँ एक-एक हफ्ते सबके पास रहेगी
(d) माँ तीनों तरफ एक-एक महीने रहेगी
9. कौन-सा कथन असत्य है।
(a) किसी ने सीता से यह नहीं पूछा वह क्या चाहती है
(b) सीता ने बच्चों के फैसले का विरोध किया
(c) माँ, बेटे और रोटी में रोटी महत्त्वपूर्ण रह गयी थी
(d) बिज्जू हमेशा चुप रहकर सबकी बात सुनता
Dharti Kab Tak Ghumegi Objective Question 2023
10. ……. के बाद माँ का बारी-बारी रहने की बात तय की गई।
(a) दशहरा
(b) होली
(c) दीवाली
(d) रक्षाबंधन
11. सीता को ………… खाते हुए फीकी लगी और गले में कौर जैसे फंस रही थी।
(a) बर्फी
(b) सब्जी
(C) लापसी
(d) दही
12. होली वाले दिन कैलास की पत्नी ने …………. बना रखा था।
(a) दाल का हलुआ
(b) लापसी
(c) बर्फी
(d) गाजर का हलुवा
13. रूचि हो तो कौर ज्यादा, अन्यथा …………. कौर कम –
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
14. एक घर छोड़कर, दूसरे घर सीता के आते जाते. ………… वर्ष व्यतीत हो गए।
(a) दो
(b) तीन
(c) पाँच
(d) छः
15. नारायण की पत्नी ने लड़के के जन्मदिन पर कटोरी में क्या भेजी ?
(a) गुलाब जामुन
(b) रसमलाई
(c) बर्फी
(d) सेवईयाँ
16. कथन किसका है- ‘अरे अपनी अमीरी दिखाने के लिए रसमलाई भेजी है।
(a) सीता
(b) पुष्मा
(c) भँवरी
(d) राधा
17. सीता ने कैलास के वहाँ रोटी बनाई थी क्योंकि –
(a) राधा बीमार थी
(b) राधा व कैलास बाहर थे
(c) कैलास माँ के हाथ ही रोटी खाता था
(d) बच्चों ने दादी के हाथ की रोटी माँगी थी
18. बच्चों को लेकर …………….. के बीच झगड़ा हुआ।
(a) पुष्पा और सीता
(b) सीता और राधा
(c) राधा और भंवरी
(d) सीता और भंवरी
19. ‘वे (सीता) तुम्हारी गुलामी करती फिरती है’ किसने कहा था।
(a) कैलास
(b) राधा
(c) पुष्पा
(d) भँवरी
Dharti Kab Tak Ghumegi ka Question Answer
20. सीता को महसूस होने लगा था कि –
(a) आकाश अनन्त नही है
(b) धरती लंबी चौड़ी नहीं है
(c) धरती सिकुड़ गयी है
(d) इनमें से सभी
21. ………. ने कहा कि यह बात अच्छी नहीं लगती कि माँ इधर-उधर लुढ़कती रहे।
(a) कैलास
(b) बिज्जू
(c) पुष्पा
(d) राधा
22. सीता को …………. रूपये हर महीना देना तय हुआ –
(a) 100-100
(b) 70-70
(c) 50-50
(d) 40-40
23. ………….. ने कहा “इधर-उधर लुढ़कने से तो अच्छा ही है अपनी जगह पड़ी तो रहेगी।”
(a) कैलास
(b) राधा
(c) पुष्पा
(d) बिज्जू
24. सीता क्या महसूस करती थी ?
(a) घुटन
(b) अड़चन
(c) भय
(d) अकेलापन
25. सीता की ओढ़नी कैसे रंग की थी ?
(a) काली
(b) सफेद
(c) केसरिया
(d) गुलाबी
26. सीता अपनी काली ओढ़ना देखकर रूआँसी क्यों हो गई ?
(a) उसके पास केवल एक ओढ़ना था
(b) उसे विधवा होने का एहसास हुआ
(c) उसकी जिंदगी गरीबी में कट रही थी
(d) उसके पास अच्छे कपड़े नहीं थे
27. सीता को तीनों बेटे क्या समझते थे ?
(a) केवल माँ
(b) कर्तव्य
(c) बोझ
(d) नौकरानी
28. बच्चे किसे फूटी आँख नहीं सुहाते थे ?
(a) बहुओं को अपने बच्चे
(b) बहुओं को दूसरे भाइयों के बच्चे
(c) सीता को पड़ोस के बच्चे
(d) बेटे को मोहल्ले के बच्चे
29. किस बात के लिए सीता से राय नहीं पूंछी गई ?
(a) दूसरे घर में रहने के लिए
(b) एक-एक माह तीनों बेटों के पास रहने के लिए
(c) बड़े बेटे के पास रहने के लिए
(d) छोटे बेटे के पास रहने के लिए
30. सीता को क्या फीकी लगी ?
(a) खीर
(b) चाय
(c) लपसी
(d) दलिया
31. किस विशेष दिन पर भी सीता उदास थी ?
(a) होली के दिन
(b) दीवाली के दिन
(c) पूजा के दिन
(d) यज्ञ के दिन
धरती कब-तक घूमेगी का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
32. सीता के बड़े लड़के का नाम है ?
(a) नारायण
(b) बिज्जू
(c) कैलास
(d) भोला
33. बड़ी बहू का नाम है।
(a) भंवरी
(b) पुष्पा
(c) मीरा
(d) राधा
34. नारायण की पत्नी का नाम है ?
(a) कमला
(b) भँवरी
(c) राधा
(d) पुष्पा
35. सीता के सबसे छोटे बेटे का क्या नाम है ?
(a) बिज्जू
(b) कैलास
(c) नारायण
(d) महेश
36. सीता की छोटी बहू का नाम है।
(a) कमला
(b) पुष्पा
(c) भँवरी
(d) राधा
37. ‘दाल का हलुआ आप ही के लिए बनाया है। खबर खाना’ कथन है ?
(a) राधा का
(b) पुष्पा का
(c) भंवरी का
(d) सीता का
38. ‘धरती कब तक घूमेगी’ कहानी में कितनी महिला पात्र हैं।
(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) छः
39. सीता के पोते-पोतियाँ कौन-सा खेल खेल रहे थे ?
(a) खो-खो
(b) गुल्ली -डंडा
(c) माई-माई रोटी दे
(d) पतंगबाजी
40. सीता अपने को क्या समझने लगी ?
(a) नौकरानी
(b) दासी
(c) भिखारिन
(d) कठपुतली
41. सीता को अलग रखने का प्रस्ताव किसका था ?
(a) बहू पुष्पा का
(b) कैलास का
(c) बिज्जू का
(d) नारायण का
42. “चाय तो हम पिलाते हैं। आगे भी पिलाते रहेंगे”. कहा ?
(a) कैलास
(b) राधा
(c) नारायण
(d) भँवरी
43. माँ को अलग रखने पर किसने कहा ‘जैसी आपकी मर्जी। मुझे तो मंजूर।
(a) कैलास
(b) नारायण
(c) बिज्जू
(d) राधा .
44. ………… ने कहा- ‘माँ से पूछ तो लेते।
(a) कैलास
(b) नारायण
(c) बिज्जू
(d) राधा
45. ………….. ने कहा- ‘जब बच्चे झगड़ रहे थे तो सास जी वहीं थी।
(a) कैलास
(b) पुष्पा
(c) भंवरी
(d) राधा
46. सीता को कौन-से दिन अच्छी तरह याद हैं ?
(a) चैत के दिन
(b) वैशाख के दिन
(c) फाल्गुन के दिन
(d) आषाढ़ के दिन
47. बेटे द्वारा सीता को अलग रखने के फैसले पर उसने क्या किया ?
(a) विरोध किया
(b) शांत रही
(c) रोने लगी
(d) तीनों बेटों को निहारा
48. सीता रोटी के बदले बेटों के घर में क्या करती थी ?
(a) झाडू-पोछा’
(b) बर्तन साफ
(c) कपड़े धोना
(d) इनमें से सभी
49. सीता घर से क्या लेकर निकली ?
(a) सूटकेस
(b) संदूक
(c) गठरी
(d) पोटली
50. हमेशा के लिए घर छोड़ने पर सीता को क्या लग रहा था ?
(a) आकाश अनन्त
(b) धरती विशाल है
(c) रास्ता बहुत चौड़ा है
(d) इनमें से सभी