[ वर्णिका भाग 2 ] पाठ -2 ढहते विश्वास OBJECTIVE QUESTION
1. सातकोड़ी होता की निम्नलिखित में से प्रमुख रचना है।
(a) धरती कब तक घूमेगी
(b) ढहते विश्वास
(c) माँ .
(d) नगर
2. सातकोड़ी होता …………….. के प्रमुख कथाकार है।
(a) उड़ीया
(b) असमी
(c) मलयालम
(d) तेलुगु
3. होता जी का जन्म 29 अक्टूबर 1929 ई० में मयूरभंज, …..में हुआ था।
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) उड़ीसा
(d) आंध्र प्रदेश
4. पिछले कई दिनों से बारिश होती देख लक्ष्मी को लग रहा था कि
(a) फसल अच्छी होगी
(b) मौसम कुछ दिन सुहावना रहेगा
(c) गाँव में खुशहाली आयेगी
(d) इस बार बाढ़ आयेगी
5. लक्ष्मी का पति ………… नौकरी करके पैसे भेजता था।
(a) कलकत्ता
(b) दिल्ली
(c) मुम्बई
(d) मद्रास
6. ……….. के यहाँ काम कर लक्ष्मी कुछ पैसे कमा लेती थी।
(a) बगल की ऑन्टी
(b) डॉक्टर
(c) तहसीलदार
(d) मुनीम
7. तूफान के तुरन्त बाद गाँव में ………..
(a) बीमारियाँ फैल गई
(b) हल्कि बारिश होती रही
(c) बाढ़ आ गयी
(d) सूखा आ गया
8. किसान ………….. रोपनी करने का इन्तेज़ार कर रहे थे।
(a) धूप निकलने पर
(b) बारिश होने पर
(c)पानी सूखने तक
(d) मौसम साफ होने तक
9. लक्ष्मी के पूर्वज ……………. खेत छोड़ गये थे।
(a) एक बीघा
(b) दो बीघा
(c) तीन बीघा
(d) चार बीघा
Dahte Vishwash Objective Question 2023
10. …………. नदी के बाँध के नीचे लक्ष्मी का घर था।
(a) गंगा
(b) सुवर्ण रेखा
(c) देबी
(d) ब्रह्मणी
11………………. के फूल की तरह खिल-खिलाकर हँसते लोग सहसा मुरझा गये।
(a) गुलाब
(b) तुरई
(c) कमल
(d) चमेली
12. मनुष्य की आवाज़, उसके शब्द, कोलाहल सब ………… में दफन गये।
(a) वादियों
(b) मिट्टी
(c) पहाड़ियों
(d) रेत
13. इससे पहले की माँ शव को गोद में उठाये …………… वनभोज के लिए उन्हें घसीट ले जाते हैं।
(a) मगरमच्छ
(b) सियार
(c) तेंदुआ
(d) गीदड़
14. तूफान और सूखा में जिनकी ………… टूट चुकी थी, बाढ़ की धारा के आगे सीना तानने की ताकत उन्हें भगवान भी नहीं दे सकता।
(a) कमर
(b) हिम्मत
(c) आशा.
(d) इनमें से कोई नहीं
15. …………. ने आकर बताया कि महानदी का ऊपरी और निचला छोर दोनों पानी में डूब चुका है।
(a) सरपंच
(b) लक्ष्मण
(c) लक्ष्मी
(d) गुणनिधि
16. महानदी पर ……………… बना था जिसमें लक्ष्मी के ससुर की ___ मृत्यु हो गयी थी।
(a) दामोदर
(b) पागरा
(c) हीराकुंड बाँध
(d) भाखरा-नागल
17. “किनारा लाँधे बगैर चली जा हमारी हँसी-खुशी की दुनिया को और रेतिला मत बना”- यह कथन है।
(a) लक्ष्मी
(b) सरपंच
(c) लक्ष्मण
(d) गुणनिधि
18. ढहते विश्वास कहानी का अनुवाद किया ?
(a) अमृतराय
(b) राजेन्द्र प्रसाद मिश्र
(c) गोपालदास नागर
(d) बी०आर० नारायण
19. टूटे घर को सही करने के लिए लक्ष्मी ने क्या किया ?
(a) कर्ज लिया
(b) पति से पैसे मँगवाए
(c) किराए पर रहने लगी
(d) घर बेच दिया
20. लक्ष्मी के पति का नाम था ?
(a) करूणानिधि
(b) राम
(c) लक्ष्मण
(d) अच्युत
ढहते विश्वास का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
21. लक्ष्मी के पूर्वज कितनी जमीन छोडकर गए थे ?
(a) एक कट्टा
(b) एक बीघा
(c) एक एकड़
(d) दस बीघा
22. सूखा पड़ने से क्या हुआ ?
(a) खेती बर्बाद हो गई
(b) जानवर मर गए
(c) कुएँ सूख गए
(d) नदियाँ सूख गई
23. लगातार बारिश होने से किसकी संभावना बढ़ जाती है ?
(a) तूफान की
(b) सूखे की
(c) बाढ़ की
(d) चक्रवात की
24. लक्ष्मी को रात में नींद क्यों नहीं आ रही थी ?
(a) बाढ़ की चिंता थी
(b) उसकी संताने संकट में थी
(c) सूखा पड़ने की वजह से
(d) पति की कोई खबर नहीं
25. लक्ष्मी के सामने दलेई बाँध कब टूटा था ?
(a) दस वर्ष पहले
(b) दो वर्ष पहले
(c) बड़े बेटे के जन्म के समय
(d) जब वह दुल्हन बनकर गाँव आई थी
26. दलेई बाँध किस नदी पर बना था ?
(a) महानदी पर
(b) गण्डा नदी पर
(c) देबी नदी पर
(d) गंगा नदी पर
27. लक्ष्मी किन दिनों को भुला नहीं पाई ?
(a) विवाह के दिन
(b) अपने बचपन के दिन
(c) अपने अच्छे दिन
(d) बाढ़ के भयानक दिन
28. मनुष्य की विडंबना क्या है ?
(a) विधि के निर्देश मानना
(b) उसकी गरीबी
(c) कुछ न करना पाना
(d) बाढ़ को न रोक पाना
29. लक्ष्मी क्या देखकर सशंकित हो गई ?
(a) नदी का रौद्र रूप
(b) बारिश देखकर
(c) आसमान का रूख
(d) बाढ़
Dahte Vishwash ka Question Answer
30. गुणनिधि कौन था ?
(a) तहसीलदार का लड़का
(b) इंजीनियर
(c) पड़ोस का पढ़ाकू लड़का
(d) लक्ष्मी का पुत्र
31. अच्युत कौन था ?
(a) तहसीलदार
(b) सरपंच
(c) लक्ष्मी का पुत्र
(d) कटक का निवासी
32. गुणनिधि ने गाँव में क्या किया ?
(a) गाँव छोड़ने की सलाह दी
(b) सरकारी मदद का वादा किया
(c) दल का गठन किया
(d) गाँव वालों को सूचित किया
33. बाँध की निगरानी के लिए लक्ष्मी ने किसे भेजा ?
(a) अपने पति को
(b) अपने बड़े बेटे को
(c) गुणनिधि को
(d) इनमें सभी को
34. लड़कों का समूह रतजगा कहाँ कर रहा था ?
(a) महानदी पर
(b) देबी नदी पर
(c) दलेई बाँध पर
(d) हीराकुंड बाँध पर
35. लक्ष्मी की कितनी संताने थी ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
36. बाढ़ आने पर लोग भागकर कहाँ जा रहे थे ?
(a) टीले पर
(b) स्कूल में
(c) स्कूल की छत पर
(d) इनमें से सभी
37. ताड़ के पास रेत की बोरियाँ कौन डालने के लिए कह रहा था ?
(a) अच्युत
(b) गुणनिधि
(c) लक्ष्मी
(d) सरपंच
38. बाँध की निगरानी कौन कर रहा था ?
(a) गुणनिधि
(b) शंकरा
(c) चंदरा
(d) इनमें से सभी
39. पानी की धारा को रोकने के लिए लोगों ने क्या किया ?
(a) पत्थर डाले
(b) रेत की बोरियाँ डाली
(c) पत्थर और रेत की बोरियाँ डाली
(d) लोहे की बाड़ लगाई
40. देवी का थान कहाँ था ?
(a) दलेइ बाँध पर
(b) हीराकुंड बाँध पर
(c) बरगद के नीचे
(d) बरगद के ऊपर
41. अंत में लोगों को बचने के लिए किस पर भरोसा था ?
(a) वैष्णव माँ पर
(b) दुर्गा पर
(c) चंडेश्वरी पर
(d) लक्ष्मी पर
42. डूबते हुए लक्ष्मी किस पर चढ़ गई ?
(a) टीले पर
(b) स्कू ल की छत पर
(c) बरगद पर
(d) बाँध पर
43. नदी ने कौन-सा बाँध तोड़ दिया था ?
(a) दलेई बाँध
(b) हीराकुंड बाँध
(c) भाखड़ा-नांगल बाँध
(d) टिहरी बाँध
44. बाढ़ की विभीषिका को देखकर लोगों का किस पर से विश्वास उठ गया ?
(a) सरकार से
(b) सरपंच से
(c) देवी-देवताओं से
(d) स्वयं से
45. बाढ़ में लक्ष्मी ने क्या खोया ?
(a) संताने
(b) संपत्ति
(c) विश्वास
(d) इनमें से सभी
46. कथाकार ने कहानी का नाम ‘ढहते विश्वास’ रखा क्योंकि-
(a) इसमें बाढ़ से होने वाली हानि का चित्रण है।
(b) कहानी मानवीय जीवन की त्रासदी को दर्शाती है।
(c) कहानी बाढ़ के बाद मनुष्य के टूटते विश्वास को दर्शाती है।
(d) कहानी में बाँध टूटने का चित्रण है।
47. बाढ़ को रोकने के लिए गुणनिधि और दूसरे लोगों ने जो प्रयास किया, उसे आप क्या कहेंगे ?
(a) साहस
(b) दुस्साहस
(c) मूर्खता
(d) अज्ञानता
48. बाढ़ और सूखे की मार झेलते हुए भी लोगों ने गाँव नहीं छोड़ा क्योंकि –
(a) वहाँ रहना उनकी विवशता थी।
(b) उनके पास और कोई विकल्प नहीं था।
(c) लोगों को अपनी धरती से प्रेम था।
(d) वहाँ अन्न और मछलियों की पैदावार अधिक थी।
49. यदि आपका सामना बाढ़ से हो तो आप क्या करेंगे ?
(a) सरकार से मदद मांगेगे।
(b) बाँध बनाएँगे
(c) शहर चले जायेंगे
(d) बाढ़ रहने तक सुरक्षित स्थान पर रहेंगे
50. आपके राज्य बिहार में किस नदी में बाढ़ की संभावना रहती
(a) महानदी
(b) गंगा
(c) कर्मनाशा
(d) इनमें से सभी