[ वर्णिका भाग 2 ] पाठ -1 दही वाली मंगम्मा OBJECTIVE QUESTION, Dahi Wali Mangamma Objective Question 2023, दही वाली मंगम्मा ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन, Dahi wali mangamma ka Question Answer, दही वाली मंगम्मा का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन, v2 Academy
Class 10th Hindi Objective Question

[ वर्णिका भाग 2 ] पाठ -1 दही वाली मंगम्मा OBJECTIVE QUESTION || Dahi Wali Mangamma Objective Question 2023

[ वर्णिका भाग 2 ] पाठ -1 दही वाली मंगम्मा OBJECTIVE QUESTION


1. दही वाली मंगम्मा कहानी के लेखक हैं।

Join Telegram

(a) सातकोड़ी होता
(b) सुजाता
(c) ईश्वर पेटलीकर
(d) श्रीनिवास

(d) श्रीनिवास


2. श्री निवास जी का जन्म 6 जून 1891 ई० में कोलार में हुआ था।

(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) आंध्रा प्रदेश

(b) कर्नाटक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

3. साहित्य अकादमी ने उनके कहानी संकलन “सण्णा कथेगल” को सन् ………….. में पुरस्कृत किया।

(a) 1968
(b) 1970
(c) 1972
(d) 1975

(a) 1968


4. श्रीनिवास ………… साहित्य के सर्वाधिक प्रतिष्ठित रचनाकारों में एक है।

(a) तमिल
(b) असमी
(c) कन्नड़
(d) तेलगु

(c) कन्नड़ 


5. दूसरे शहरों में रोज़ आकर दही देना और महीने के बाद पैसे लेने लको …………. कहते हैं।

(a) बारी
(b) उगाही
(c) समहती
(d) ग्रहणता

(a) बारी 


6. मंगम्मा ………….. के पास किसी गाँव में रहती थी।

(a) रायचूर
(b) अवलूर
(c) बादामी
(d) उदुपी

(b) अवलूर 


7. मंगम्मा ने गाढ़ा-गाढ़ा दही निकालकर ………… हाथ पर रख दिया।

(a) मालकिन के
(b) अपनी बहू के
(c) अपने बेटे के
(d) लेखक के बच्चे के

(d) उदुपी


8. मंगम्मा क्यों उदास थी।

(a) उसकी दही नहीं बिकी थी
(b) उसको घर जाने में देर हो रही थी
(c) उसकी बहू ने उसे सुनाया था
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) उसकी बहू ने उसे सुनाया था


9. मंगम्मा को उसकी बहू ने सुनाया था क्योंकि

(a) मंगम्मा ने बच्चे को पीटने पर उसे रोका था
(b) मंगम्मा घर देर से आई
(c) मंगम्मा ने अपने पोते को पीटा था
(d) मंगम्मा ने बहू से खाना बनाने को कहा था

(a) मंगम्मा ने बच्चे को पीटने पर उसे रोका था 


10. मंगम्मा दही बेचकर पहुँची तो उसने देखा कि

(a) बहू के आँखों में लड़ाई को लेकर शर्मिन्दगी थी
(b) बेटे के आँखों में लड़ाई को लेकर शर्मिन्दगी थी
(c) बेटा बहू घर छोड़कर जा रहे थे
(d) बेटे बहू ने मंगम्मा को अलग कर दिया था

(d) बेटे बहू ने मंगम्मा को अलग कर दिया था 


11. “शादी के बाद बेटा कभी अपना रहता है” कथन किसने किससे कहा

(a) पति ने अपनी बीवी से
(b) मंगम्मा ने बहू से
(c) मंगम्मा ने माँ जी से
(d) माँ जी ने मंगम्मा से

(c) मंगम्मा ने माँ जी से 


12. मंगम्मा ने माँ जी से मखमल की कीमत पूछी क्योंकि ।

(a) वह बहू के लिये लेना चाहती थी
(b) पोते के लिए लेना चाहती थी
(c) खुद के लिए ब्लाउज सिलवाना चाहती थी
(d) अपने बेटे को देना चाहती थी

(c) खुद के लिए ब्लाउज सिलवाना चाहती थी 


13. मंगम्मा किसके डर से माँ जी के पास पैसे रखवाना चाहती थी।

(a) बहू
(b) रंगप्पा
(c) बेटा
(d) पोता

(b) रंगप्पा 


14. कौवे द्वारा मिठाई लेकर भाग जाने से मंगम्मा ने क्या सोचा।

(a) आज का दिन अच्छा जायेगा
(b) किसी के साथ बुरा होगा
(c) उसकी जान को खतरा होगा
(d) कोई अच्छी खबर मिलेगी

(c) उसकी जान को खतरा होगा 


Dahi Wali Mangamma Objective Question 2023

15. मंगम्मा को कैसी लालसा थी।

(a) बेटा चाहिए
(b) बहू चाहिए
(c) पोता चाहिए
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी 


16. रंगप्पा द्वारा परेशान होने के बावजूद मंगम्मा अपने बेटे से शिकायत नहीं करना चाहती थी क्योंकि

(a) उसे डर था उसकी बहू उसे जाति से बाहर कर देगी
(b) उसे डर था उसका बेटा उसे ही डाटेगा
(c) उसका बेटा उस पर भरोसा नहीं करता
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) उसे डर था उसकी बहू उसे जाति से बाहर कर देगी 


17. माँ जी को मंगम्मा ने समाचार दिया कि

(a) उसका पोता उसके पास आ गया
(b) उसका बेटा उसने अपने साथ में रख लिया
(c) उसकी बहू उसे जानने-मानने लगी
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) उसका पोता उसके पास आ गया


18. पोता कहाँ जाने की ज़िद कर रहा था।

(a)दादी के साथ बेंगलुरू
(b) दादी के साथ मद्रास
(c)दादी के साथ उसके गाँव
(d) दादी के साथ मुम्बई

(a)दादी के साथ बेंगलुरू 


19. मंगम्मा अपने बहू-बेटे के साथ रहने लगी।

(a) बहू-बेटे के माँफी माँगने पर
(b) माँ जी के कहने पर
(c) अपने पोते के कहने पर
(d) अपनी इच्छा से

(a) बहू-बेटे के माँफी माँगने पर 


20. मंगम्मा और बहू की लडाई कैसी थी ?

(a) ईर्ष्या की
(b) स्वभाव न मिलने की
(c) शोषण की
(d) स्वतंत्रता की होड़ की

(d) स्वतंत्रता की होड़ की 


21. श्रीनिवास जी का पूरा नाम क्या है ?

(a) वेंकटेश अय्यप्पा
(b) श्रीनिवास अय्यर
(c) मास्ती वेंकटेश अय्यंगार
(d) राजपल्ली श्रीनिवास अय्यंगार

(c) मास्ती वेंकटेश अय्यंगार 


22. ‘दही वाली मंगम्मा’ कहानी किस भाषा से अनुदित है ?

(a) उड़िया
(b) कन्नड़
(c) तमिल
(d) गुजराती

(b) कन्नड़


दही वाली मंगम्मा ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

23. ‘दही वाली मंगम्मा’ किस तरह की कहानी है ?

(a) सामाजिक
(b) मनोवैज्ञानिक
(c) पारिवारिक
(d) प्रगतिशील

(c) पारिवारिक 


24. मंगम्मा गाँव वापस जाते समय किसके घर जाती थी ?

(a) रंगप्पा के घर
(b) लेखक के घर
(c) पड़ोसी के घर
(d) कहीं नहीं

(b) लेखक के घर 


25. मंगम्मा अक्सर लेखक के घर क्या खाती थी ?

(a) तंबाकू
(b) दही
(c) भोजन
(d) पान-सुपारी

(d) पान-सुपारी 


26. मंगम्मा अपना सुख-दुख किसे सुनाती थी ?

(a) लेखक की बहू को
(b) लेखक को
(c) लेखक के बेटे को
(d) पड़ोसी को

(b) लेखक को


27. कहानी में लेखक किस पात्र के रूप में मौजूद है ?

(a) दर्शक के रूप में
(b) मालकिन के
(c) मंगम्मा की पड़ोसी
(d) माँ जी के

(c) मंगम्मा की पड़ोसी


28. ‘मर्दो का मन बड़ा चंचल होता है’ कथन किसका है ?

(a) कथावाचक
(b) मगंम्मा
(c) बहू
(d) बेटा

(b) मगंम्मा 


29. मंगम्मा का झगड़ा किससे हुआ ?

(a) बहू से
(b) बेटे से
(c) रंगप्पा से
(d) (a) तथा (b)

(a) बहू से


Dahi wali mangamma ka Question Answer

30. मंगम्मा को किससे शिकायत थी ?

(a) लेखक से
(b) बेटे से
(c) बहू से
(d) रंगप्पा से

(b) बेटे से


31. मंगम्मा को घर से अलग किसने किया ?

(a) बहू ने
(b) बेटे ने
(c) रंगप्पा ने
(d) किसी ने नहीं

(a) बहू ने 


32. नंजम्मा, मंगम्मा की कौन थी ?

(a) मालकिन
(b) पड़ोसी
(c) सहेली
(d) बहू

(d) बहू 


33. क्या बात है अम्मा, एकदम मखमल की जाकिट ही पहन ली’ किसने कहा?

(a) गाँव के लड़के ने
(b) बेटे ने
(c) बहू ने
(d) पड़ोसी ने

(a) गाँव के लड़के ने


34. मंगम्मा लेखक के पास क्या रखना चाहती थी ?

(a) जेवर
(b) पैसे
(c) सामान
(d) इनमें से सभी

(b) पैसे 


35. रंगप्पा कौन था?

(a) अफसर
(b) जमींदार
(c) आवारा
(d) मंगम्मा का रिश्तेदार

(c) आवारा 


36. ‘अब तो घरवाला भी नहीं, ऊपर से बुढ़िया भी हो गई हो’ कथन है।

(a) बहू का
(b) बेटे का
(c) पड़ोसी का
(d) रंगप्पा का

(a) बहू का 


37. ‘आज के जमाने में भला कौन सुखी है’ किसने कहा ?

(a) बहू ने
(b) रंगप्पा ने
(c) कथावाचक ने
(d) बेटे ने

(b) रंगप्पा ने


38. मंगम्मा किसके लिए जेवर बनवाती रहती थी ?

(a) अपने लिए
(b) रिश्तेदारों के लिए
(c) बहू के लिए
(d) सभी के लिए

(c) बहू के लिए


39. माँ जी मंगम्मा के पैसे रखने को क्यों टाल रही थीं ?

(a) मंगम्मा झगड़ालू थी
(b) पैसा रखना अच्छा नहीं होता है
(c) यह भारी जिम्मेदारी थी
(d) बैंक में खाता नहीं था

(c) यह भारी जिम्मेदारी थी


40. प्रस्तुत कहानी में पात्रों की कितनी संख्या है ?

(a) पाँच
(b) छः
(c) सात
(d) आठ

(d) आठ


41. मंगम्मा कैसी स्त्री थी ?

(a) झगड़ालू
(b) सहज एवं भीरू
(c) चालाक
(d) महत्वाकांक्षी

(b) सहज एवं भीरू 


दही वाली मंगम्मा का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

42. रंगप्पा के हाथ पकड़ने पर मंगम्मा ने बेटे से नहीं कहा क्योंकि

(a) बेटा उसे ही डांटता
(b) वह बदनाम हो जाती
(c) बहू जाति से बाहर कर देगी
(d) बेटे से कोई मतलब नहीं था

(c) बहू जाति से बाहर कर देगी


43. बहू ने मंगम्मा से झगड़ा समीप्त कर दिया क्योंकि

(a) उसे अपनी गलती का एहसास हो गया
(b) मंगम्मा से बहू को सहानुभूति हो गई।
(c) गाँव में सबने दबाव डाला था
(d) उसे लगा कि सास सारा पैसा दे डालेगी

(d) उसे लगा कि सास सारा पैसा दे डालेगी


44. दही बेचने का काम बह ने ले लिया क्योंकि

(a) मंगम्मा बूढ़ी हो चली थी।
(b) मंगम्मा का घर में रहना जरूरी था
(c) बहू चाहती थी कि मंगम्मा आराम करे
(d) बहू चाहती थी कि पैसे उसके पास रहें

(d) बहू चाहती थी कि पैसे उसके पास रहें


45. एक दिन सास बहू दोनों कहाँ गई ?

(a) रामेश्वरम्
(b) शहर
(c) माँ जी के घर
(d) रिश्तेदार के यहाँ

(c) माँ जी के घर


46. ‘यह नाटक चलता ही रहता है’ कहानीकार ने क्यों कहा ?

(a) मंगम्मा का बहू से झगड़ा चलता रहता है
(b) गाँव में झगड़े होते रहते हैं
(c) सास-बहू के झगड़े आम हैं
(d) इनमें से सभी

(c) सास-बहू के झगड़े आम हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *