JEE Mains 2022
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी को हमारे इस नए आर्टिकल में इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि JEE Main 2022 में जिन बच्चों की एक लाख से ज्यादा रैंक आई है उनको कौन-कौन सी गवर्नमेंट कॉलेज मिल सकते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं ऐसे कॉलेज जिनमें UPCET 2022 जो काउंसलिंग है उसके आधार पर एडमिशन होंगे और हम सारी कैटेगरी के बारे में बताने वाले हैं चाहे वह जनरल केटेगरी हो EWS केटेगरी हो या SC कैटेगरी हो या ST कैटेगरी हो और आपके जो रैंक है वह एक लाख से ज्यादा आई है जिससे आप लोग CRL रैंक भी कह सकते हैं इस आर्टिकल में हम चार से पांच कॉलेज की बात करने वाले हैं अगर आपका रैंक एक लाख से ज्यादा है तो आपको इस कॉलेज में CSE भी मिल जाएगी, IT भी मिल जाएगी, ECE भी मिल जाएगी, CIVIL भी मिल जाएगी, Mechanical भी मिल जाएगी और Lower Branches और जिस भी कॉलेज के बारे में बताने वाला हूं वह पूरी गवर्नमेंट कॉलेज है
Colleges Above 1 Lakh Rank
- REC College (Azamgarh, Banda, Sonbhadra, Kannauj)
- AITH Kanpur
- Faculty Of Engineering Agra
- IERT Allahabad
- Dr. Rammanohar Lohiya University, Ayodhya
♦ Low Percentile वाले बच्चों को ये Government College मिल सकते है |
1. REC College (Azamgarh, Banda, Sonbhadra, Kannauj) : अगर हम पहला कॉलेज की बात करें तो REC College है जिसका काफी अलग-अलग ब्रांच हैं Azamgarh, Banda, Sonbhadra, Kannauj इसके अलावा एक दो और भी ब्रांचेस है अगर आपको CSE चाहिए तो 1 Lakh रैंक के ऊपर यहां पर आपको CSE, IT और भी जितनी ब्रांचेस है उसको इस कॉलेज में मिल जाती है
यह भी पढ़े :
ICC WORLD CUP 2022 : जीतना है WC तो इन 6 मैच में कर लो ये काम ! | 5 Problems Team India Needs To Fix Before T20 World Cup 2022 |
2. AITH Kanpur : उसके बाद आपको सेकंड ऑप्शन है AITH Kanpur जिसको Ambedkar Institute of Technology for Handicapped भी बोलते हैं हम आपको एक बात और बता दे कि इसके नाम में हैंडीकैपड है तो इसका मतलब यह नहीं कि सिर्फ यह इंस्टिट्यूट हैंडीकैप के लिए है यहां भी और भी सारे कोटा के सारे बच्चे जाते हैं हां एक बात है हैंडीकैप के लिए इस कॉलेज में थोड़ा सा रिजर्वेशन है अगर आपका रहेंगे एक लाख से ज्यादा है तो आप इस कॉलेज को भी चुज कर सकते हैं
3. Faculty Of Engineering Agra : यहां पर भी आपको एक लाख से ज्यादा रैंक है तो आपको एडमिशन मिल जाएगा CSE और IT ब्रांचेस में
4. IERT Allahabad : नंबर चौथा पर आता है IERT Allahabad इस कॉलेज में भी आपको एक लाख से ज्यादा रैंक पर एडमिशन मिल जाएगा कोई भी ब्रांच हो CSE हो या IT ब्रांच हो सभी में आपको इस कॉलेज में एडमिशन मिल जाएगा
5. Dr. Rammanohar Lohiya University, Ayodhya : यहां पर भी काफी अच्छे यूनिवर्सिटी है यहां पर भी आपको अच्छी CS बगैरा और भी ब्रांचेस मिल जाएगी अगर आपका रैंक एक लाख से ज्यादा है
लेकिन इन कॉलेजस में एडमिशन लेने के लिए आपको UPCET लेकिन इस बार इसका नाम कर दिया है UPTET काउंसलिंग में आपको पार्टिसिपेट करना होगा अगर इन कॉलेज में आपको एडमिशन करवाना है तो मेरा मानना यह है कि अगर आपका रैंक एक लाख से ज्यादा है या एक लाख रैंक के आसपास है तो आपको इस काउंसलिंग में पार्टिसिपेट करना चाहिए बिकॉज आपको जैसा के अंदर नो डाउट पार्टिसिपेट करेंगे ही करेंगे लेकिन इसमें भी आपको जरूर पार्टिसिपेट करना चाहिए
JoSSA Counselling Full Support : वैसे विद्यार्थी जो अभी तक जोसा काउंसलिंग में भाग नहीं लिया या उन विद्यार्थी को अच्छे गाइडलाइंस नहीं मिले हैं तो हम आप लोगों को बता दें कि भी टू एकेडमी के तरफ से जोसा काउंसलिंग करवाया जा रहा है हमारी टीम आपके रैंक के अनुसार आपको बेहतर कॉलेज दिलवाएंगे अगर आप लोगों को काउंसलिंग में भाग लेना तो आप लोग नीचे दिए गए फॉर्म को अवश्य भर दें तब आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप दिखा टेलीग्राम ग्रुप के साथ ही जुड़ सकते हैं वहां पर ही आपको हर एक अपडेट जेईई मेन तथा जेई एडवांस संबंधित आपको मिलता रहेगा
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |
Important Documents Details | ![]() |
Counselling Apply Now | ![]() |
Also Read :