Thu. Oct 5th, 2023
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Youtube Channel Join Now
Join Telegram

दोस्तों मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं और सामाजिक विज्ञान का सभी चैप्टर का प्रश्न उत्तर (Class 10th Social Science Objective & Subjective Question) पढ़ना चाहते हैं तो कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान का अर्थशास्त्र का राज्य एवं राष्ट्र की आय का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर (Rajya evam Rashtr ki Aay Objective Question Answer) नीचे दिया गया है और राज्य एवं राष्ट्र की आय का सब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस वेबसाइट पर मिल जाएगा और मैट्रिक परीक्षा 2023 में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो सामाजिक विज्ञान का ऑनलाइन टेस्ट तथा सामाजिक विज्ञान का मॉडल पेपर डाउनलोड करना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं-


1. सन् 2008-2009 के अनुसार भारत की औसत प्रति व्यक्ति आय है ?

(a) 22,553
(b) 25,494
(c) 6,610
(d) 54,850

(b) 25,494    


2. भारत में वित्तीय वर्ष कहा जाता है ?

(a) 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक
(b) 1 जुलाई से 30 जून तक
(c) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
(d) 1 सितंबर से 31 अगस्त तक

(c) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक    


3. भारत में किस राज्य का प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है ?

(a) बिहार
(b) पंजाब
(c) हरियाणा
(d) गोवा

  (d) गोवा   


4. बिहार के किस जिले की प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है ?

(a) पटना
(b) गया
(c) शिवहर
(d) नालंदा

(a) पटना    


5. उत्पादन एवं आय गणना विधि आर्थिक दृष्टिकोण से है।

(a) सहज
(b) वैज्ञानिक
(c) व्यवहारिक
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी    


6. आय वह माध्यम है जिसके द्वारा देश के ……………. आकलन किया जाता है।

(a) आर्थिक
(b) सामाजिक
(c) राजनीतिक
(d) सांस्कृतिक

(a) आर्थिक    


7. निम्नलिखित राज्यों में से आय के आधार पर समृद्ध मानी जायेगा।

(a) दिल्ली
(b) गोवा
(c) हरियाणा
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी    


8. निम्नलिखित में कौन-सा आय के आधार पर निचली श्रेणी का र राज्य माना जाता है ?

(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) बिहार
(d) महाराष्ट्र

(c) बिहार    


9. . 2009 के आँकडे के अनुसार उडीसा के बाद सबसे गरीब राज्य है ?

(c) केन्स
(a) झारखण्ड स्थिति का
(b) बिहार
(c) मध्यप्रदेश
(d) उत्तरप्रदेश बिहार की

  (b) बिहार   


10. बिहार की………………आबादी गरीबी रेखा के नीचे गुजर-बस करती है।

(a) 50%
(b) 45%
(c) 41.4%
(d) 60%

  (c) 41.4%   


11. गरीबी के कुचक्र की अवधारणा का प्रतिपादन किया था

(a) एडम् स्मिथ
(b) ब्राईट
(c) केन्स
(d) रैगनर नर्क्स

(d) रैगनर नर्क्स    


12. …………… राज्य की प्रति व्यक्ति आय पूरे देश में निम्नतर है।

(a) झारखंड
(b) बिहार
(c) उड़ीसा
(d) मध्यप्रदेश

(b) बिहार    


13. 2008 के आँकड़ों के अनुसार सर्वाधिक प्रतिव्यक्ति आय वाला राज्य था।

(a) चंडीगढ़
(c) दिल्ली
(b) गोवा
(d) उत्तरप्रदेश

(a) चंडीगढ़    


14. 2015 के आँकड़ों के अनुसार सर्वाधिक प्रतिव्यक्ति आय वाला राज्य ……

(a) चंडीगढ़
(b) गोवा
(c) दिल्ली
(d) उत्तर प्रदेश

  (b) गोवा   


15. वर्ष भर में किसी देश में अर्जित आय की कुल मात्रा को …. …… आय कहते हैं।

(a) राज्य
(b) व्यक्ति
(c) राष्ट्रीय
(d) क्षेत्रीय

(c) राष्ट्रीय  


16. प्रक्षेत्र का निर्माण होता है ?

(a) व्यक्तियों के समूह से
(b) राज्यों के समूह से
(C) देशों के समूह से
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) व्यक्तियों के समूह से    


17. कन्स (Keynes) का दिया हुआ फार्मला है

(a) C+ I = z
(b) Y+ I = C
(c) I = C+Y
(d) Y = C+I

(d) Y = C+I    


18. किसी देश में किसी दिए हुए वर्ष में वस्तुओं और सेवाओं की जो कुल मात्रा उत्पत्ति की जाती है, कहलाती है

(a) GDP
(b) GNP
(C) NNP
(d) PCI

(a) GDP    


19. भारत में सबसे पहले 1968 ई० में राष्ट्रीय आय का अनुमान …. ने लगाया था।

(a) गोखले
(c) महात्मा गाँधी
(b) दादा भाई नौरोजी
(d) पं० नेहरू

(c) महात्मा गाँधी  


20. दादा भाई नौरोजी की प्रमुख पुस्तक है-

(a) Poverty and India
(b) Poverty and Under British Rule in India
(c) India Under British Rule
(d) Poverty V/S India

(b) Poverty and Under British Rule in India  


21. दादा भाई नौरोजी ने प्रति व्यक्ति आर्थिक आय ………….. रूपये बताया था।

(a) 10 रूपये
(b) 30 रूपये
(c) 20 रूपये
(d) 40 रूपये

  (c) 20 रूपये   


22. प्रसिद्ध अर्थशास्त्री Dr. V.K.R. V. Rao द्वारा ………… के बीच में भारत का राष्ट्रीय आय का आँकड़ा सर्वाधिक प्रचलित था।

(a) 1920-1925
(b) 1925 – 1929
(c) 1929 – 1935
(d) 1935- 1940

(b) 1925 – 1929    


23. भारत सरकार ने 1949 ई० में …………….. की अध्यक्षता में राष्ट्रीय आय समिति का गठन किया।

(a) पी०सी० महालनोबिस
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) दादा भाई नौरोजी
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) पी०सी० महालनोबिस    


24. राष्ट्रीय आय समिति ने अपनी प्रथम रिपोर्ट ………….. में प्रस्तुत की थी।

(a) 1960
(b) 1951
(c) 1955
(d) 1958

  (b) 1951  


25. राष्ट्रीय आय के आँकड़ों को संकलन करने के लिए केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन की स्थापना ………… में हुई।

(a) 1952
(b) 1950
(c) 1954
(d) 1960

(c) 1954    


26. प्रति व्यक्ति आय निकालने.का सही फार्मूला है

(a) PCI=NI/TPC
(b) TPC=NI/PCI
(c) NI=PCL/TPC
(d) PCI=TPC/NI

  (a) PCI=NI/TPC   


27. राष्ट्रीय आय में देश की कुल जनसंख्या से भाग देने पर प्राप्त होता है

(a) GDP
(b) प्रति व्यक्ति आय
(c) GNP
(d) NNP

  (b) प्रति व्यक्ति आय   


28. राष्ट्रीय आय की गणना में प्रमुख कठिनाई है

(a) आँकड़ों को एकत्र करना
(b) मूल्य मापने में कठिनाई
(c) दोहरी गणना की संभावना
(d) इनमें से सभी

  (d) इनमें से सभी


29. विश्व विकास रिपोर्ट के अनुसार 2007 में भारत की प्रति 0 व्यक्ति आय ………….. डॉलर थी।

(a) 950
(b) 1000
(c) 1050
(d) 1200

(a) 950    


30. वर्तमान समय में बिहार में कुल …………… जिले हैं

(a) 40
(b) 38
(c) 45
(d) 25

(b) 38    


31. वर्तमान समय में कौन-सी पंचवर्षीय योजना विद्यमान हैं

(a) 10वीं
(b) 11वीं
(c) 12वीं.
(d) 13वीं

  (c) 12वीं.   


32. जब कोई व्यक्ति किसी प्रकार का शारीरिक या मानसिक कार्य करता है और उसके बदले जो पारिश्रमिक पाता है वह कहलाता है-

(a) व्यय
(b) बचत
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) आय

(d) आय    


33. गरीबी के कारणों में से एक है-

(a) अशिक्षा
(b) अधिक जनसंख्या
(C) अज्ञानता
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी    


34. C.S.O. की. सहायता करता है-

(a) NSSO
(b) WMO
(C) UNO
(d) UNESCO

  (a) NSSO   


35. देश के आय के मानक को निर्धारित करने वाली संस्था है

(a) CSO
(b) DES
(c) NSSO
(d) इनमें से कोई नहीं

  (b) DES   


36. निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय आय की धारणा का आयाम नहीं है।

(a) GDP
(b) GNP
(c) NNP
(d) CSO

(d) CSO    


37. 1948-49 में देश की कुल राष्ट्रीय आय थी ?

(a) 7000 करोड़
(b) 7500 करोड़
(c) 8650 करोड़
(d) 8000 करोड़

  (c) 8650 करोड़   


38. कुल GDP से खर्च घटाकर हमें प्राप्त होता है

(a) NNP
(b) GNP
(c) PCI
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) NNP    


39. राष्ट्रीय आय की गणना का आधार है

(a) उत्पादन
(b) आय
(c) व्यय
(d) इनमें से सभी

  (d) इनमें से सभी   


40. राष्ट्रीय आय समिती के अनुसार 1948-49 में प्रति व्यक्ति आय थी।

(a) 250.9
(c) 260
(b) 246.9
(d) 265

  (c) 260   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *