Class 10th Social Science Objective Question

मुद्रा वचत एवं साख ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर 2023 || Class 10th Social Science Mudra Bachat Evam Sakh Objective Question Answer 2023

दोस्तों मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं और सामाजिक विज्ञान का सभी चैप्टर का प्रश्न उत्तर (Class 10th Social Science Objective & Subjective Question) पढ़ना चाहते हैं तो कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान का अर्थशास्त्र का मुद्रा वचत एवं साख का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर (Mudra Bachat Evam Sakh Objective Question Answer) नीचे दिया गया है और मुद्रा वचत एवं साख का सब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस वेबसाइट पर मिल जाएगा और मैट्रिक परीक्षा 2023 में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो सामाजिक विज्ञान का ऑनलाइन टेस्ट तथा सामाजिक विज्ञान का मॉडल पेपर डाउनलोड करना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं-

Join Telegram

Contents hide

1. मुद्रा निम्न क्रिया को प्रभावित करती है। “

(a) उत्पादन
(b) विनिमय
(c) वितरण
(d) इनमें से कोई नहीं

  (d) इनमें से कोई नहीं   


2. “आधुनिक क्षेत्र की प्रगति का श्रेय मुद्र को ही है” यह कथन है

(a) मार्शल
(b) ट्रेस्कॉट
(C) क्राउथर
(d) हार्टले विट्स

  (a) मार्शल   


3. “मुद्रा हमारी अर्थव्यवस्था का हृदय नहीं तो रक्त प्रवाह अवश्य है” यह कथन संबंधित है

(a) विट्स
(b) मार्शल
(c) ट्रेस्कॉट
(d) नैप

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(c) ट्रेस्कॉट    


4. आधुनिक अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानी जाती है

(a) बैंक
(b) मुद्रा
(c) बचत
(d) साख NC

  (b) मुद्रा   


5. 7 विनिमय के कितने स्वरूप हैं

(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच

  (a) दो


6. वस्तु विनिमय का संबंध है

(a) मुद्रा के लेन-देन से
(b) हुडियों के लेन-देन से
(c) वस्तु के आदान-प्रदान से
(d) इनमें से कोई नहीं

  (c) वस्तु के आदान-प्रदान से  


7. वस्तु विनिमय की विशेषता है

(a) दोहरा संयोग होता है।
(b) मूल्य का सामान्य मापक होता है
(c) मूल्य हस्तांतरण की सुविधा
(d) मूल्य संचय का अभाव

(d) मूल्य संचय का अभाव    


8 …………….. के अनुसार “जिस तरह यंत्रशस्त्र में चक्र, विज्ञान में अग्नि और राजनीतिशास्त्र में मत का स्थान है, वही स्थान मानव के आर्थिक जीवन में मुद्रा का है”

(a) विट्स
(b) क्राउथर
(c) सेलिगमैन
(d) नैप

(b) क्राउथर  


9. “मनुष्य के सभी आविष्कारों के मुद्रा का आविष्कार एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है” यह कथन है

(a) क्राउथर
(b) केन्स
(c) नैप
(d) मार्शल

(a) क्राउथर    


10. निम्न में से किस देश की मुद्रा रूपया नहीं है

(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) नेपाल
(d) रूस

(d) रूस    


11. निम्न में से दिनार संबंधित देश है

(a) इराक
(b) ईरान
(c) पाकिस्तान
(d) अफगानिस्तान

  (b) ईरान   


12. इंग्लैंड की मुद्रा निम्न में से है

(a) डॉलर
(b) क्रोना
(c) पॉण्ड
(d) दिनार

  (c) पॉण्ड  


13. निम्नलिखित में से कौन-सा मुद्रा कार्यों से संबंधित है

(a) विनिमय का माध्यम
(b) मूल्य का मापक
(c) मूल्य का संचय
(d) इनमें से सभी

  (d) इनमें से सभी   


14. आधुनिक व्यवसाय साख पत्र है।

(a) चेक
(b) ड्राफ्ट
(c) हुण्डी
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी  


15. “मुद्रा वह है जो मुद्रा का कार्य करती है” यह कथन है

(a) केन्स
(b) विट्स
(c) मार्शल
(d) क्राउचर

  (b) विट्स


16. “कोई भी वस्तु जो राज्य द्वारा मुद्रा घोषित की जाती है मुद्रा कहलाती है” यह प्रसिद्ध कथन कहा गया है-

(a) ट्रेस्कॉट द्वारा
(b) सेलिगमैन द्वारा
(c) नैप द्वारा
(d) पीगू द्वारा

  (c) नैप द्वारा   


17. आधुनिक व्यवसाय की रीढ़ है –

(a) साख या उधार
(b) विनिमय
(C) मुद्रा
(d) इनमें से कोई नहीं

  (a) साख या उधार


18. सही कथनों का मिलान करें-

विश्व मुद्राएँ
I. सिंगापुर . A. रूबल
II. स्वीडेन B. रियाल
III. ईरान C. दिनार
IV. ईराक D. क्रोना
V. रूस E. डॉलर

(a) I-E, II-D, III-B, IV-A, V-C
(b) I-A. II-D, III-B, IV-C, V-E
(c) I-E, II-D, III-B. IV-C, V-A
(d) I-E, II-C, III-B, IV-D, V-A

(c) I-E, II-D, III-B. IV-C, V-A  


19. प्लास्टिक मुद्रा का उदाहरण है-

(a) रूपया
(b) ए०टी०एम० तथा क्रेडिट कार्ड
(c) चेक
(d) ड्रॉफ्ट

(b) ए०टी०एम० तथा क्रेडिट कार्ड   


20. A.T.M. संक्षिप्त रूप है-

(a) Any Time Money
(b) Any Time Monetary
(c) Automated Teller Machine
(d) Automated Teller Monetary

  (c) Automated Teller Machine   


21. देश की सरकार द्वारा जो कागज़ का नोट प्रचलित किया जाता है वह कहलाता है

(a) पत्र मुद्रा
(b) प्लास्टिक मुद्रा
(c) हुण्डी
(d) ड्राफ्ट

(a) पत्र मुद्रा    


22. दो रूपये या इससे अधिक के सभी नोट चलाये जाते हैं-

(a) SBI GRT
(b) ग्रामीण बैंक द्वारा
(c) RBI GRT
(d) LIC द्वारा

  (c) RBI GRT  


23. 1 रूपये का नोट जारी किया जाता था

(a) SBI द्वारा
(b) RBI GRI
(c) यूनियन बैंक द्वारा
(d) केन्द्र सरकार द्वारा

(d) केन्द्र सरकार द्वारा    


24. अन्तर्राष्ट्रीय लेन-देन अधिकांशत: होता है-

(a) रूपये से
(b) डॉलर से
(c) दिनार से
(d) साख मुद्रा से

  (b) डॉलर से   


25. दंश का आन्तरिक व्यापार में प्रमुख भूमिका होती है-

(a) धातु मुद्रा की
(b) पत्र मुद्रा की
(c) चेक व हुण्डी की
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) चेक व हुण्डी की    


26.1 रूपये का पहला नोट कब प्रचलन में आया ?

(a) 1915
(b) 1917
(C) 1910
(d) 1012

  (b) 1917   


27. ATM एक ऐसी मशीन है जो अपनी सेवा दे सकती है

(a) 24 घण्टे
(b) 20 घण्टे
(c) 15 घण्टे
(d) 10 घण्ट

  (a) 24 घण्टे  


28. ATM से पैसे निकाले जाते हैं-

(a) हुण्डी द्वारा
(b) Debit Credit Card द्वारा
(c) चेक द्वारा
(d) ड्रॉपट तारा

  (b) Debit Credit Card द्वारा   


29. बचत निकालने का फार्मूला है

(a) Saving = Income-Consumption
(b) Income = Saving -Consumption
(c) Saving =Income/Consumption
(d) Saving =Consumption/Income

  (a) Saving = Income-Consumption   


30. वस्तुओं को कितने भागों में बाँटा जाता है

(a) 5
(b) 2
(c) 3
(d) 4

(b) 2    


31. कुल आय का वह भाग जो चालू वस्तुओं पर खर्च होता है उसे कहते हैं

(a) बचत
(b) आय
(c) अतिरिक्त
(d) उपभोग

(d) उपभोग  


32. आय तथा उपभोग का अंतर कहलाता है

(a) उपभोग
(b) आय
(C) बचत
(d) पारिश्रमिक

  (C) बचत   


33. “किसी व्यक्ति की बचत उसकी आय का वह भाग है जहाँ उपभोग की वस्तुओं पर व्यय नहीं की जाती है” यह कथन है

(a) क्राउथर
(b) नैप
(c) केन्स
(d) मार्शल

  (a) क्राउथर  


34. साख में दो पक्ष होते हैं- उनमें से हैं

(a) ऋणदाता
(b) ऋणी
(c) केवल का सही है
(d) (a) और (b) दोनों

  (d) (a) और (b) दोनों   


35. साख के मुख्य आधारों में से एक है-

(a) विश्वाः
(b) चरित्र
(c) चुकाने की क्षमता
(d) इनमें से सभी

  (d) इनमें से सभी   


36. सर्वाधिक प्रचलित साख पत्र है-

(a) चेक
(b) हुण्डी
(c) ड्रॉफ्ट
(d) इनमें से कोई नहीं

  (a) चेक  


37. निम्नलिखित में से साख का उदाहरण नहीं है-

(a) चेक
(b) हुण्डी
(c) ड्रॉफ्ट
(d) रेलवे टिकट

  (d) रेलवे टिकट   


38. मुद्रा के चार महान कार्यों में से एक है-

(a) माध्यम
(b) मापन
(C) संचय व भुगतान
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी    


39. मुद्रा का आधुनिक प्रारूप प्रचलित है-

(a) पेपर नोट
(b) सोने के सिक्क
(C) चाँदी के सिक्के
(d) कॉपर के सिक्के

  (a) पेपर नोट  


40. बैंक, बैंक में जमा गणियों का प्रयोग करता है-

(a) नई ब्रांच स्थापित करने में
(b) टैक्स जमा करने में
(C) लोन का प्रसार करने में
(d) लोन पर ब्याज देने में

 (C) लोन का प्रसार करने में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *