कक्षा-10 हिन्दी (गोधूलि भाग 2) विष के दाँत Objective Question Answer 2023 , Class 10th Hindi Vish ke Dant Objective Question Answer Pdf Download, विष के दाँत ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023, क्लास 10th हिंदी विष के दाँत ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन, विष के दाँत प्रश्न उत्तर, विष के दाँत ncert solutions, विष के दाँत pdf, V2 Academy
Class 10th Hindi Objective Question

कक्षा-10 हिन्दी (गोधूलि भाग 2) विष के दाँत Objective Question Answer 2023 || Class 10th Hindi Vish ke Dant Objective Question Answer Pdf Download

दोस्तों अगर आप लोग मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं और क्लास 10th हिंदी का ऑब्जेक्टिव तथा सब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर पढ़ना चाहते हैं तो यहां पर आप लोगों को विष के दाँत का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया गया है और मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी अच्छे से करना चाहते हैं तो आपको इस वेबसाइट पर क्लास टेंथ हिंदी का ऑनलाइन टेस्ट तथा क्लास टेंथ हिंदी का मॉडल पेपर भी दिया गया है जिससे आप लोग पढ़कर के मैट्रिक परीक्षा देने की तैयारी कर सकते हैं और विष के दाँत का सब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर भी पढ़ना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं

Join Telegram

कक्षा-10 हिन्दी (गोधूलि भाग 2) विष के दाँत Objective Question Answer 2023


1. “विष के दाँत” कहानी के लेखक/लेखिका हैं ।

(a) मैक्समूलर
(b) नलिन विलोचन शर्मा
(c) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(d) अमरकांत

(b) नलिन विलोचन शर्मा


2. नलिन विलोचन शर्मा संबंधित थे।

(a) पटना (बिहार)
(b) मुम्बई (महाराष्ट्र)
(c) वाराणसी (उ०प्र०)
(d) हरिद्वार (उत्तराखण्ड)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(a) पटना (बिहार)


3. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना ‘नलिन विलोचन शर्मा’ से संबंधित नहीं है ?

(a) मानदंड
(b) दृष्टिकोण
(c) शिक्षा और संस्कृति
(d) विष के दाँत

(c) शिक्षा और संस्कृति


4. नलिन विलोचन शर्मा प्रख्यात विद्वान थे।

(a) राजनीति के
(b) विधि के
(c) समाजशास्त्र के
(d) दर्शन और संस्कृति के

  (d) दर्शन और संस्कृति के


5. प्रयोगवाद का वास्तविक प्रारंभ किनकी कविता द्वारा माना जाता है ?

(a) नलिन विलोचन शर्मा
(b) महादेवी वर्मा
(c) रसखान
(d) समुमित्रानंदन पंत

  (a) नलिन विलोचन शर्मा


6. विष के दाँत कहानी निरूपित करती है।

(a) उच्च वर्ग को
(b) मध्यम वर्ग को
(c) सामान्य वर्ग को
(d) निम्न वर्ग को

  (b) मध्यम वर्ग को


7. नलिन विलोचन शर्मा की मृत्यु …………. में हुई थी।

(a) कलकत्ता
(b) मगहर
(c) पटना
(d) लरकाना

(c) पटना


8. नलिन विलोचन शर्मा एक ऐसी शैली के समर्थक थे ?

(a) आधुनिक
(b) परंपरागत
(c) मिश्रित
(d) इनमें से सभी

(a) आधुनिक


9. “विष के दाँत” कहानी की विशेषता/विशेषताएँ है/हैं।

(a) सामाजिक संदर्भ
(b) मनोवैज्ञानिक संदर्भ
(c) आर्थिक संदर्भ
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी


class 10th Hindi Vish ke Dant Objective Question Answer Pdf Download

10. “विष के दाँत” कहानी का आधार है ?

(a) मध्यवर्गीय अंतर्विरोध
(b) बेरोजगारी संबंधित
(c) गरीबी की समस्याएँ
(d) संस्कृति का अवसान

(a) मध्यवर्गीय अंतर्विरोध


11. कहानी में सेन साहब को दर्शाया गया है।

(a) मध्य वर्ग के रूप में
(b) निम्न वर्ग के रूप में
(c) सामान्य वर्ग के रूप में
(d) उच्च वर्ग के रूप में

(a) मध्य वर्ग के रूप में


12. सेन साहब की पाँच पुत्रियाँ थीं जो कि ………….. रहती थीं –

(a) स्वतंत्रता से
(b) कठपुतली जैसे
(c) उत्पीड़न से
(d) ज़ोर-ज़बरदस्ती से

(b) कठपुतली जैसे


13. सेन साहब अपनी लड़कियों और बेटे के बीच –

(a) बराबर सौहार्द रखते थे
(b) निष्पक्ष थे
(c) भेदभाव रखते थे
(d) लड़कियों के प्रति ज्यादा प्रेम रखते थे

(c) भेदभाव रखते थे


14. सेन साहब अपने बेटे खोखा को एक ………. बनाना चाहते थे।

(a) इंजीनियर
(b) इंस्पेक्टर
(c) डॉक्टर
(d) शिक्षक

(a) इंजीनियर


15. सेन साहब खोखा को स्कूल न भेजकर उसे ट्रेंड करने के लिये भेजते थे –

(a) व्यापारी के पास
(b) हॉस्पीटल में
(c) इंजीनियर के पास
(d) बढ़ई के पास

  (d) बढ़ई के पास


16. शोफर सेन साहब की गाड़ी छूने से किसे रोक रहा था ?

(a) खोखा को
(b) मदन को
(c) शेफाली को
(d) मदन की माँ को

(b) मदन को


17. मदन एक मामूली ………….. का बेटा था, जिसके बाएँ घुटना से खून बह रहा था।

(a) व्यापारी
(b) मूर्तिकार
(c) किरानी
(d) इंजीनियर

(c) किरानी


18. मोटर की पिछली बत्ती का लाल शीशा चकनाचूर हुआ था।

(a) मदन द्वारा
(b) शोफर द्वारा
(c) सेन साहब द्वारा
(d) खोखा द्वारा

(d) खोखा द्वारा


19. सेन साहब के हिसाब से खोखा ने शीशा क्यों तोड़ा ……..

(a) क्योंकि वह गुस्से में था
(b) वह देखना चाहता था अन्दर क्या है
(c) वह शरारती था
(d) गलती से टूट गया था

(b) वह देखना चाहता था अन्दर क्या है


क्लास 10th हिंदी विष के दाँत ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

20. किसकी गाड़ी की हवा निकाल दी गई थी ?

(a) मिस्टर सिंह की
(b) सेन साहब की
(c) पत्रकार की
(d) मुकर्जी साहब की

  (a) मिस्टर सिंह की


21. मिस्टर सिंह की गाड़ी की हवा किसने निकाली थी (संभवतः)

(a) मदन
(b) आरती
(c) काशू
(d) मदन की माँ

(c) काशू


22. मदन के पिता का क्या नाम था ?

(a) गिरधरलाल
(b) सेन साहब
(c) मुकर्जी साहब
(d) मिस्टर सिंह

(a) गिरधरलाल


23. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन माता सेन ने कहा था ?

(a) मदन आजकल बहुत शोख हो गया है
(b) खोखा की बराबरी करता है।
(c) देखा आप लोगों ने खोखा बड़ा शरारती हो गया है
(d) गिरधर खुद समझदार आदमी है

  (b) खोखा की बराबरी करता है।


24. खोखा का दूसरा नाम क्या था ?

(a) काशू
(b) राजू
(c) श्याम
(d) संजू

(a) काशू


25. सेन साहब ने गिरधर को नौकरी से क्यों निकाला ?

(a) मदन ने खोखा के दाँत तोड़ दिए थे
(b) गिरधर कामचोर था
(c) मदन ने सेन साहब की गाड़ी छुई
(d) सेन साहब ने दूसरा नौकर रख लिया

(a) मदन ने खोखा के दाँत तोड़ दिए थे


26. किसके संदर्भ में यह कहा गया कि-“हंस कौओं की जमात में शामिल होने के लिए ललक गया।

(a) खोखा
(b) मदन
(c) सेन साहब
(d) गिरधरलाल

  (a) खोखा


27. “ऐसे ही लड़के आगे चलकर चोर, गुण्डे और डाकू बनते हैं” यह किसने किससे कहा था ?

(a) गिरधरलाल ने अपने पुत्र से
(b) मिस्टर सिंह ने सेन साहब से
(c) सेन साहब ने गिरधरलाल से
(d) शोफर ने मदन की माँ से

  (c) सेन साहब ने गिरधरलाल से


28. “जा अपने बाबा की मोटर पर बैठ” यह कथन किसने कहा ?

(a) काशू ने
(b) मदन ने
(c) गिरधर ने
(d) शोफर ने

(b) मदन ने


29. मदन को गाड़ी छूने से कौन रोक रहा था ?

(a) गिरधरलाल
(b) सेनसाहब
(C) खोखा
(d) शोफर

(d) शोफर


विष के दाँत प्रश्न उत्तर

30. मदन अपने घर क्यों नहीं जाना चाहता है ?

(a) खोखा से लड़ाई की वजह से पिटने का डर था
(b) गिरधर ने उसे घर से निकाला था
(c) उसका घर में दम घुटता था
(d) वह गिरधरलाल से नाराज था

(a) खोखा से लड़ाई की वजह से पिटने का डर था


31. “शाबाश बेटा एक तेरा बाप है, और तूने तो, बे, खोखा के दो-दो दाँत तोड़ डाले। हा हा हा हा!” यह कथन किसने कहा और किससे ?

(a) गिरधर ने मदन से
(b) मदन ने शोफर से
(c) सेन साहब ने काशू से
(d) सेन साहब की पत्नी ने मदन से

(a) गिरधर ने मदन से 


32. “स्पेयर द रॉड ऐण्ड स्प्वायल द चाइल्ड” यह कथन किससे कहा था ?

(a) सेन साहब ने अपनी बीवी से
(b) सेन साहब ने गिरधरलाल से
(c) शोफर ने मदन की माँ से
(d) सेन साहब की बीवी ने मदन से

(a) सेन साहब ने अपनी बीवी से


33. सेन साहब की मोटर कैसे रंग की थी ?

(a) सफेद
(b) काली
(c) नीली
(d) नेवी ब्लू

(c) नीली


34. सेन साहब को मोटर का खतरा किससे नहीं था ?

(a) मदन से
(b) खोखा से
(c) अपनी बेटियों से
(d) मोहल्ले के लड़कों से

(c) अपनी बेटियों से


35. खोखा, सेन दंपत्ति के बुढ़ापे का क्या था ?

(a) साधन
(b) आँखों का तारा
(c) बुढ़ापे की लाठी
(d) बुढ़ापे का सहारा

(b) आँखों का तारा


36. सेन साहब के घर में कौन-सा भेद दिखाई पड़ता है ?

(a) जाति-भेद
(b) लिंग-भेद
(c) कर्म-भेद
(d) वर्ग-भेद

(b) लिंग-भेद


37. सेन साहब के घर के नियमों से कौन अपवाद था ?

(a) लड़कियाँ
(b) मिसेज सेन
(c) शोफर
(d) खोखा

  (d) खोखा


38. सेन साहब द्वारा खोखा को इंजीनियर बनाने की बात पर पत्रकार ने अपने बेटे को क्या बनाने के लिए कहा ?

(a) डॉक्टर
(b) अफसर
(c) बिजनेसमैन
(d) अँटिलमैन

(d) अँटिलमैन


39. सेन साहब किस के व्यंग्य से ऐंठकर रह गए ?

(a) गिरधरलाल के
(b) अपने रिश्तेदार के
(c) पत्रकार महोदय के
(d) इनमें से सभी

(c) पत्रकार महोदय के


विष के दाँत pdf

40. सेन साहब को देखकर मदन की माँ क्या हो गई ?

(a) रफूचक्कर
(b) चली गई।
(c) सहम गई
(d) झिझक गई

(c) सहम गई


41. किसके घुटने से खून निकल रहा था ?

(a) खोखा के
(b) मदन के
(c) गिरधर के
(d) शोफर के

  (b) मदन के


42. सेन साहब ने मदन के क्या बनने की भविष्यवाणी की थी ?

(a) इंजीनियर
(b) वकील
(c) चोर-डाकू
(d) बेईमान

  (c) चोर-डाकू


43. सेन साहब के अनुसार मदन को कैसे सुधारा जा सकता है ?

(a) लाड़-प्यार से
(b) मार-पीट से
(c) डॉट-फटकार से
(d) समझा-बुझाकर

  (b) मार-पीट से


44. खोखा बंगले से निकलकर कहाँ पहुँच गया ?

(a) बाजार में
(b) बगल वाली गली में
(c) कार के पास
(d) सड़क पर

(b) बगल वाली गली में


45. खोखा मदन से क्या मांग रहा था ?

(a) लटू
(b) गुल्ली-डंडा
(C) पतंग
(d) कंचे

(a) लटू 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *